रसायन विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 11 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – p – ब्लॉक तत्व यहाँ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो रसायन विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहाँ p – ब्लॉक तत्व के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 11 – p – ब्लॉक तत्व के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
श्रोत – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्
कक्षा: 11
विषय: रसायन विज्ञान
अध्याय: यूनिट 11 – p – ब्लॉक तत्व
कक्षा 11 रसायन विज्ञान के यूनिट 11 – p – ब्लॉक तत्व के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहाँ प्राप्त करें।
1.ताप के वृहत् परास में द्रव अवस्था में रहने वाला वह तत्व जिसका उपयोग उच्च ताप को मापने में किया जा सकता है, कौन-सा है?
(i) B
(ii) Al
(iii) Ga
(iv) In
2. निम्नलिखित में से कौन-सा लूइस अम्ल है ?
(i) AlCl₃
(ii) MgCl₂
(iii) CaCl₂
(iv) BaCl₂
3. केंद्रीय परमाणु के कक्षकों के संकरण के प्रकार की जानकारी से संकुल स्पीशीज़ की ज्यामिति को समझा जा सकता है। [B(OH)₄]⁻ में केंद्रीय परमाणु के कक्षकों का संकरण एवं संकुल स्पीशीज़ की ज्यामिति क्रमशः हैं-
(i) sp³, चतुष्फल
(ii) sp³, समतल वर्ग
(iii) sp³d². अष्टफलकीय
(iv) dsp², समतलवर्ग
4. निम्नलिखित में से कौन-सा आॅक्साइड अम्लीय है?
(i) B₂O₃
(ii) Al₂O₃
(iii) Ga₂O₃
(iv) In₂O₃
5. उच्चतम उपसहसंयोजक संख्या का होना केंद्रीय परमाणु में रिक्त कक्षकों की उपलब्ध्ता पर निर्भर करता है। MF₆³⁻ में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व सम्भवतः केंद्रीय परमाणु नहीं हो सकता?
(i) B
(ii) Al
(iii) Ga
(iv) In
6. बोरिक अम्ल एक अम्ल है क्योंकि-
(i) इसके अणु में प्रतिस्थापनीय H⁺ आयन होता है।
(ii) प्रोटाॅन देता है।
(iii) इसका अणु जल से OH⁻ लेकर प्रोटाॅन निकाल देता है।
(iv) इसका अणु जल के अणु के प्रोटान से संयोग करता है।
7. शृंखलन, अर्थात समान परमाणुओं का बंधन परमाणुओं के आमाप एवं उनके इलेक्ट्राॅनिक विन्यास पर निर्भर करता है। वर्ग 14 के तत्वों में शृंखलन की प्रवृत्ति का क्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(i) C > Si > Ge > Sn
(ii) C >> Si > Ge ≈ Sn
(iii) Si > C > Sn > Ge
(iv) Ge > Sn > Si > C
8. सिलिकन की सिलिकोनों जैसे बहुलक बनाने की प्रबल प्रवृत्ति होती है। सिलिकोन बहुलक की शृंखला की लम्बाई को _______ मिलाकर नियंत्रित किया जा सकता है –
(i) MeSiCl₃
(ii) Me₂SiCl₂
(iii) Me₃SiCl
(iv) Me₄Si
9. वर्ग 13 के तत्वों की आयनन एन्थैल्पी (∆ᵢH₁ kJ mol⁻¹) का क्रम कौन सा है ?
(i) B > Al > Ga > In > Tl
(ii) B < Al < Ga < In < Tl
(iii) B < Al > Ga < In > Tl
(iv) B > Al < Ga > In < Tl
10. डाइबोरेन की संरचना में-
(i) 4 अंतस्थ हाइड्रोजन परमाणु एक ही समतल में होते हैं और बोराॅन परमाणु इस समतल के लंबवत समतल में होते हैं।
(ii) 2 बोराॅन परमाणु और चार अंतस्थ हाइड्रोजन एक ही समतल में उपस्थित होते हैं और 2 सेतु
हाइड्रोजन इसवेफ लम्बवत् समतल में होते हैं।
(iii) 4 सेतु हाइड्रोजन परमाणु और बोराॅन परमाणु एक ही समतल में होते हैं और दो अंतस्थ हाइड्रोजन
परमाणु समतल के लम्बवत् समतल में होते हैं।
(iv) सभी परमाणु एक ही समतल में होते हैं।
11. बोराॅन का एक यौगिक X उच्च ताप पर NH₃ के साथ अभिक्रिया करके दूसरा यौगिक Y देता है जिसे गरम करने पर अकार्बनिक बेन्जीन बनती है। यौगिक X को BF₃ की लीथियम ऐलुमिनियम हाइड्राइड से अभिक्रिया द्वारा बनाया जा सकता है। X और Y यौगिकों को क्रमशः किन सूत्रों से दर्शाया जा सकता है-
(i) B₂H₆, B₃N₃H₆
(ii) B₂O₃, B₃N₃H₆
(iii) BF₃, B₃N₃H₆
(iv) B₃N₃H₆, B₂H₆
12. क़्वार्टज़ का दाबविद्युत् बनाने के लिए बहुतायत में उपयोग होता है इसमें _________होता है।
(i) Pb
(ii) Si
(iii) Ti
(iv) Sn
13. सामान्यतः सर्वाधिक उपयोग में आने वाला अपचायक है-
(i) AlCl₃
(ii) PbCl₂
(iii) SnCl₄
(iv) SnCl₂
14. शुष्क बर्फ है –
(i) ठोस NH₃
(ii) ठोस SO₂
(iii) ठोस CO₂
(iv) ठोस N₂
15. सीमेंट में, जो कि भवन निर्माण के लिए महत्वपूर्ण पदार्थ है, कईं तत्वों के आॅक्साइडों का मिश्रण होता है। कैल्सियम, आयरन और सल्फर के अलावा किस (किन) वर्ग (वर्गों) के तत्वों के आॅक्साइड इस मिश्रण में होते हैं?
(i) वर्ग 2
(ii) वर्ग 2, 13 और 14
(iii) वर्ग 2 और 13
(iv) वर्ग 2 और 14
निम्नलिखित प्रश्नों में दो या इससे अधिक विकल्प सही हो सकते हैं।
16. Al की तुलना में Ga की त्रिज्या छोटी होने का कारण है ________
(i) d और f कक्षकों के स्क्रीन (आवरण) प्रभाव का कम होना
(ii) नाभिकीय आवेश का बढ़ना
(iii) उच्च कक्षकों की उपस्थिति
(iv) उच्च परमाणु क्रमांक
17. CO₂ के रैखिक आकर का कारण है _________
(i) कार्बन का संकरण sp³ होना।
(ii) कार्बन का संकरण sp होना।
(iii) कार्बन और आॅक्सीजन के बीच में आबंधन pπ – pπ का होना।
(iv) कार्बन का संकरण sp² होना।
18. कार्बसिलिकोनों के बहुलकन में Me₃SiCl का उपयोग करते हैं क्योंकि-
(i) Me₃SiCl को मिलाने से कार्बसिलिकोन की शृंखला को नियंत्रित किया जा सकता है।
(ii) Me₃SiCl सिलिकोन बहुलक के अंतिम सिरे को अवरुद्ध कर देता है।
(iii) Me₃SiCl बहुलक की गुणवत्ता और लब्धि में सुधार करता है।
(iv) बहुलकन के समय Me₃SiCl उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है।
19. निम्नलिखित कथनों में से कौन-से कथन सत्य हैं?
(i) फुलेरीनों में झूलता बंध होते हैं।
(ii) फुलेरीन पंजर जैसे अणु होते हैं।
(iii) ग्रैफ़ाइट कार्बन का सर्वाधिक कठोर अपररूप है।
(iv) ग्रैफ़ाइट सर्पणशील और मुलायम होता है और इसलिए इसका उपयोग मशीनों में शुष्क स्नेहक वेफ
रूप में होता है।
20. निम्नलिखित कथनों में से कौन-से कथन सत्य हैं। चित्र 11.1 के आधार पर उत्तर दीजिए-

(i) दो सेतु हाइड्रोजन परमाणु और दो बोराॅन परमाणु एक समतल में होते हैं।
(ii) छः B-H आबंधों में से दो B-H आबंधों का 3 केंद्र 2 इलेक्ट्रान आबंध के रूप में वर्णन किया जा सकता है।
(iii) छः B-H आबंधों में से चार B-H आबंधों का 3 केंद्र 2 इलेक्ट्रान आबंध के रूप में वर्णन किया जा सकता है।
(iv) चार अंतस्थ B-H आबंध को केंद्रीय- दो इलेक्ट्रॉन नियमित आबंध होते हैं।
21. नीचे दी गई संरचनाओं में से कार्बन डाइआॅक्साइड की सही अनुनादी संरचनाएँ पहचानिए-
(i) O – C ≡ O
(ii) O = C = O
(iii) ⁻O ≡ C – O⁺
(iv) ⁻O – C ≡ O⁺
22. BCl₃.NH₃ और AlCl₃ (द्वितय) की संरचना बनाइये।
23. जल में बोरिक अम्ल की प्रकृति की व्याख्या लूइस अम्ल की भाँति कीजिए।
24. हाइड्रोजन आबंधन दर्शाते हुए अम्ल की संरचना लिखिए। जल में कौन सी स्पीशीज़ उपस्थित होती है। इस स्पीशीज़ में बोरोन किस संकरण में है?
25. निम्नलिखित यौगिक लूइस अम्ल की भाँति व्यवहार क्यों करते हैं, व्याख्या कीजिए?
(i) BCl₃
(ii) AlCl₃
26. निम्नलिखित के कारण दीजिए-
(i) CCl₄ जल में अमिश्रणीय होता है जबकि SiCl₄ शीघ्रता से जलअपघटित हो जाता है।
(ii) सिलिकन की तुलना में कार्बन की शृंखलन प्रवृत्ति प्रबल होती है।
27. निम्नलिखित की व्याख्या कीजिए-
(i) CO₂ गैस है जबकि SiO₂ एक ठोस है।
(ii) सिलिकन SiF₆²⁻ आयन बनाता है जबकि इसके समकक्ष कार्बन का फ्लुओरो यौगिक ज्ञात नहीं है।
28. परमाणु क्रमांक बढ़ने के साथ वर्ग 13 में +1 तथा वर्ग 14 में +2 आॅक्सीकरण अवस्था अधिक स्थायी हो जाती है। व्याख्या कीजिए।
29. कार्बन और सिलिकन दोनों वर्ग 14 से सम्बंधित हैं। परन्तु उनके डाइआॅक्साइडों, यानी कार्बन डाइआॅक्साइड और सिलिकन डाइआॅक्साइड के मध्य में स्टाॅइकियोमीट्री समानता होने पर भी उनकी संरचनाएँ भिन्न होती हैं। समीक्षा कीजिए।
30. सिलिकाॅन डाइआॅक्साइड के त्रिविम जाल में से यदि कुछ सिलिकन परमाणुओं को त्रिसंयसोजक परमाणु प्रतिस्थापित कर दें तो सम्पूर्ण संरचना पर कौन-सा आवेश होगा?
31.

32. ऐलुमिनियम, खनिज अम्लों और जलीय क्षारों में विलेय होता है और इस प्रकार उभयध्र्मी लक्षण दर्शाता है। एक परखनली में ऐलुमिनियम पन्नी के एक टुकड़े की तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल या तनु सोडियम हाइड्राॅक्साइड से अभिक्रिया करवाने और जलती हुई माचिस की तीली को परखनली के मुख के पास लाने पर पटाखा फटने जैसी आवाज, हाइड्रोजन गैस निकलने का संकेत करती है। जब यही क्रिया सांद्र नाइट्रिक अम्ल के साथ दोहराई जाती है तो अभिक्रिया नहीं होती। कारण की व्याख्या कीजिए।
33. निम्नलिखित की व्याख्या कीजिए-
(i) ऐलुमिनियम की तुलना में गैलियम की आयनन एन्थैल्पी उच्च होती है।
(ii) बोराॅन का अस्तित्व B³⁺ आयन के रूप में नहीं होता।
(iii) ऐलुमिनियम [AlF₆]³⁻ आयन बनाता है लेकिन बोराॅन [BF₆]³⁻ आयन नहीं बनाता।
(iv) PbX₄ की तुलना PbX₂ अधिक स्थायी होता है।
(v) Pb⁴⁺ एक आॅक्सीकरण कर्मक है लेकिन Sn²⁺ एक अपचयन कर्मक है।


36. काॅलम-I में दिए गए तत्वों को काॅलम-II में दिए गए गुणधर्मों से सुमेलित कीजिये।
काॅलम-I
(i) BF₄⁻
(ii) AlCl₃
(iii) SnO
(iv) PbO₂
काॅलम-II
(a) केंद्रीय परमाणु की आॅक्सीकरण अवस्था +4 है।
(b) प्रबल आॅक्सीकरण कर्मक
(c) लूइस अम्ल
(d) अध्कि आॅक्सीकृत हो सकता है
(e) चतुष्फलीय आकार
37. काॅलम-I में दिए गए तत्वों को काॅलम-II में दिए गए गुणधर्मों से सुमेलित कीजिये।
काॅलम-I
(i) डाइबोरेन
(ii) गैलियम
(iii) बोरेक्स
(iv) एलुमिनोसिलिकेट
(v) क्वार्ट्ज़
काॅलम-II
(a) धातुओं में टाँका लगाने के लिए गालक के रूप में उपयोग होता है।
(b) सिलिका का क्रिस्टलित रूप
(c) केलाबंध (Banana Bond)
(d) निम्न गलनांक और उच्च क्वथनांक, उच्च ताप मापन में उपयोग
(e) पेट्रोकेमिकल उद्योगों में उत्प्रेरक की तरह प्रयुक्त होता है।
38. काॅलम-I में दिए गए तत्वों को काॅलम-II में दिए गए गुणधर्मों से सुमेलित कीजिये।

निम्नलिखित प्रश्नों में अभिकथन (A) और तर्क (R) के कथन दिए हैं। प्रत्येक प्रश्न के नीचे लिखे विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए।
39. अभिकथन (A) – यदि सिलिकन डाइआॅक्साइड के त्रिविमीय जाल में ऐलुमिनियम के कुछ परमाणु सिलिकन का स्थान ले लें तो संरचना पर ऋणात्मक आवेश आ जाता है।
तर्क (R) – ऐलुमिनियम ट्राइवेलेंट है जबकि सिलिकन टेट्रावेलेंट है।
(i) A और R दोनों सही हैं एवं R, A की सही व्याख्या है।
(ii) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A के सही व्याख्या नहीं है।
(iii) A और R दोनों सही नहीं है। A सही है परन्तु R गलत है।
(iv) A सही नहीं है परन्तु R सही है।
40. अभिकथन (A) – सिलिकोन जलप्रतिकर्षी प्रकृति के होते हैं।
तर्क (R) – सिलिकोन, कार्बसिलिकन बहुलक होते हैं, जिनमें (–R₂SiO–) इकाई पुनरावर्त होती है।
(i) A और R दोनों सही हैं एवं R, A की सही व्याख्या है।
(ii) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A के सही व्याख्या नहीं है।
(iii) A और R दोनों सही नहीं है। A सही है परन्तु R गलत है।
(iv) A सही नहीं है परन्तु R सही है।
41. वर्ग 13 और 14 के तत्वों के निम्नलिखित गुणधर्मों की सामान्य प्रवृत्तियों का वर्णन कीजिए।
(i) परमाणु अामाप
(ii) आयनन एन्थैल्पी
(iii) धात्विक अभिलक्षण
(iv) ऑक्सीकरण अवस्था
(v) हैलाइडों की प्रकृति
42. निम्नलिखित प्रेक्षणों का कारण बताइए-

43. बोरेक्स के जलीय विलयन को हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से अम्लीकृत करने पर सफ़ेद क्रिस्टलीय ठोस बनता है जो कि स्पर्श में साबुन जैसा होता है। यह ठोस अम्लीय है या क्षारीय? व्याख्या कीजिए।
44. नीचे यौगिकों के तीन युगल दिए गए हैं। प्रत्येक युगल में वह यौगिक चुनिए जिसमें ग्रुप 13 का तत्व अधिक स्थायी आॅक्सीकरण अवस्था में होगा। चयन का कारण बताइए और आबंधन की प्रकृति को भी स्पष्ट कीजिए।

45. BCl₃ एकलक वेफ रूप में होता है जबकि AlCl₃ का हैलोजन सेतु द्वारा द्वितयन हो जाता है कारण बताइए? AlCl₃ की द्वितय संरचना का वर्णन भी कजिए।
46. बोराॅन फ्रलुओराइड BF₃ की तरह विद्यमान होता है परन्तु बोराॅन हाइड्राइड, BH₃ के रूप में नहीं पाया जाता, कारण बताइए। यह किस रूप में मिलता है। इसकी संरचना की व्याख्या कीजिए।
47. (i) सिलिकोन क्या होते हैं? सिलिकोनों के उपयोग दीजिए।
(ii) बोरेन क्या होते हैं? डाइबोरेन के विरचन हेतु रासायनिक समीकरण दीजिए।
48. बोराॅन का यौगिक (A)] NMe₃ से अभिक्रिया करके एक योगोत्पाद (B) देता है। यौगिक A जल अपघटन द्वारा यौगिक(C) और हाइड्रोजन गैस देता है। यौगिक (C) एक अम्ल है। A, B और C यौगिकों
को पहचानिए। इसमें निहित अभिक्रियाएँ दीजिए।
49. वर्ग 13 का एक अधातु तत्व, जो बुलेटप्रूफ जैकेट बनाने में उपयोग किया जाता है, काले रंग का अत्यधिक कठोर ठोस है। यह कई अपररूपों में पाया जाता है और इसका गलनांक असमान्य रूप से उच्च होता है। इसका ट्राइफ्रलुओराइड अमोनिया के प्रति लूइस अम्ल के समान व्यवहार करता है। इसकी अधिकतम सहसंयोजकता चार होती है। तत्व को पहचानिए और अमोनिया के साथ इसके ट्राइफ्रलुओराइड की अभिक्रिया लिखिए। व्याख्या कीजिए कि ट्राइफ्रलुओराइड लूइस अम्ल के समान व्यवहार क्यों करता है?
50. एक टेट्रावेलेंट तत्व आॅक्सीजन के साथ मोनोक्साइड और डाइआॅक्साइड बनाता है। जब गर्म तत्व (1273 K) के उपर से वायु प्रवाहित की जाती है तो प्रोड्यूसर गैस प्राप्त होती है। तत्व का मोनोक्साइड एक शक्तिशाली अपचयन कर्मक है। यह फेरिक आॅक्साइड को आयरन में अपचित कर देता है। तत्व को पहचानिए और इसके मोनोक्साइड एवं डाइआॅक्साइड के सूत्र लिखिए। प्रोड्यूसर गैस बनने और फेरिक फेरिक आॅक्साइड के मोनोक्साइड द्वारा अपचित होने की रासायनिक समीकरण लिखिए।
कक्षा 11 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – p – ब्लॉक तत्व
यूनिट 11 – p – ब्लॉक तत्व के प्रश्नों के उत्तर यहाँ से प्राप्त करें
1. (iii)
2. (i)
3. (i)
4. (i)
5. (i)
6. (iii)
7. (ii)
8. (iii)
9. (iv)
10. (ii)
11. (i)
12. (ii)
13. (iv)
14. (iii)
15. (ii)
16. (i), (ii)
17. (ii), (iii)
18. (i), (ii)
19. (ii), (iv)
20. (i), (ii), (iv)
21. (ii), (iv)
23.

24. जल में [B(OH)₄]⁻ स्पीशीज़ उपस्थित होती है। बोराॅन का संकरण sp³ है।
25. केंद्रीय धातु परमाणु के अष्टक अपूर्ण होने के कारण BCl₃ और AlCl₃ इलेक्ट्राॅन न्यून होते हैं। इसलिए ये लूइस अम्ल की तरह व्यवहार करते हैं।
26. CCl₄ प्रकृति में सहसंयोजक होता है इसलिए जल में अविलेय है। SiCl₄ जल में विलेय है क्योंकि SiCl₄ में Si परमाणु जल अणु के आॅक्सीजन परमाणु से एकाकी इलेक्ट्राॅन युगल लेकर उसे अपने d- कक्षकों में व्यवस्थित कर देता है।

30. ऋणात्मक
32. [संकेत: सांद्र HNO₃, ऐलुमिनियम की सतह पर रक्षात्मक आॅक्साइड परत बनाकर इसे निष्क्रीय कर देता है।


36. (i) → (e)
(ii) → (c)
(iii) → (d)
(iv) → (b)
37. (i) → (c)
(ii) → (d)
(iii) → (a)
(iv) → (e)
(v)→ (b)
38. (i)→ (b),
(ii) → (c),
(iii) → (b),
(iv) → (a)
(v)→(b)
(vi)→(c)
39. (i)
40. (ii)
45. [संकेत: बोराॅन में d-कक्षक अनुपस्थित होते हैं।]

इस पेज पर दिए गए कक्षा 11 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – p – ब्लॉक तत्व की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.