रसायन विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 11 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – अपचयोपचय अभिक्रियाएं यहाँ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो रसायन विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहाँ अपचयोपचय अभिक्रियाएं के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 8 – अपचयोपचय अभिक्रियाएं के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
श्रोत – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्
कक्षा: 11
विषय: रसायन विज्ञान
अध्याय: यूनिट 8 – अपचयोपचय अभिक्रियाएं
कक्षा 11 रसायन विज्ञान के यूनिट 8 – अपचयोपचय अभिक्रियाएं के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहाँ प्राप्त करें।
1. निम्नलिखित में से कौन-सी अभिक्रिया अपचयोपचय (रेडाॅक्स) अभिक्रिया का उदाहरण नहीं है?
(i) CuO + H₂→ Cu + H₂O
(ii) Fe₂O₃ + 3CO → 2Fe + 3CO₂
(iii) 2K + F₂→ 2KF
(iv) BaCl₂ + H₂SO₄→ BaSO₄ + 2HCl
2. Eθ का मान जितना अधिक धनात्मक होता है स्पीशीज़ की अपचित होने की प्रवृत्ति उतनी ही अधिक होती है। निम्नलिखित रेडाॅक्स युगलों के मानक इलैक्ट्रोड विभव के आधार पर ज्ञात कीजिए कि इनमें से कौन-सा प्रबलतम आॅक्सीकरण कर्मक है?
Eθ मान – Fe³⁺ / Fe²⁺ = + 0.77; I₂(s)/I⁻= + 0.54;
Cu²⁺/ Cu = + 0.34; Ag⁺/Ag = + 0.80V
(i) Fe³⁺
(ii) I₂(s)
(iii) Cu²⁺
(iv) Ag⁺
3. कुछ रेडाॅक्स युगलों के Eθ मान नीचे दिए गए हैं। इनके आधार पर सही विकल्प का चयन कीजिए।
Eθ मान – Br₂/Br⁻= + 1.90; Ag⁺ /Ag(s) = + 0.80
Cu²⁺/Cu(s) = + 0.34; I₂(s)/I⁻= + 0.54
(i) Cu से Br⁻ का अपचयन होगा
(ii) Cu से Ag का अपचयन होगा
(iii) Cu से I⁻ का अपचयन होगा
(iv) Cu से Br₂ का अपचयन होगा
4. मानक इलैक्ट्रोड विभव का प्रयोग कर, वह युगल ज्ञात कीजिए जिनके मध्य रेडाॅक्स अभिक्रिया संभव नहीं है?
Eθ मान – Fe³⁺ / Fe²⁺ = + 0.77; I₂(s)/I⁻= + 0.54;
Cu²⁺/ Cu = + 0.34; Ag⁺/Ag = + 0.80V
(i) Fe³⁺ तथा I⁻
(ii) Ag⁺ तथा Cu
(iii) Fe³⁺ तथा Cu
(iv) Ag तथा Fe³⁺
5. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में, थायोसल्पेफट आयोडीन और ब्रोमीन के साथ अलग-अलग प्रकार से क्रिया करता है-

निम्नलिखित अभिक्रियाओं में, थायोसल्फेट आयोडीन और ब्रोमीन के साथ अलग-अलग प्रकार से क्रिया करता है-
(i) आयोडीन की तुलना में ब्रोमीन प्रबल आॅक्सीकारक है।
(ii) आयोडीन की तुलना में ब्रोमीन दुर्बल आॅक्सीकारक है।
(iii) इन अभिक्रियाओं में थायोसल्फेट का ब्रोमीन द्वारा आॅक्सीकरण और आयोडीन द्वारा अपचयन होता है।
(iv) फ्लोरिन की अपने सभी यौगिकों में आॅक्सीकरण संख्या – 1 होती है
6. यौगिक में किसी तत्व की आॅक्सीकरण संख्या किन्हीं नियमों के आधार पर ज्ञात की जाती है। इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा नियम सही नहीं है?
(i) हाइड्रोजन की आॅक्सीकरण संख्या सदैव +1 होती है।
(ii) यौगिक में सभी आॅक्सीकरण संख्याओं का बीजीय योग शून्य होता है।
(iii) किसी भी तत्व की मुक्त या असंयोजित अवस्था में आॅक्सीकरण संख्या शून्य होती है।
(iv) फ्लोरिन की अपने सभी यौगिकों में आॅक्सीकरण संख्या -1 होती है।
7. निम्नलिखित यौगिकों में से किसमें कोई तत्व दो आॅक्सीकरण अवस्थाएँ दर्शाता है?
(i) NH₂OH
(ii) NH₄NO₃
(iii) N₂H₄
(iv) N₃H
8. निम्नलिखित में से कौन-सी व्यवस्था, केंद्रीय परमाणु की बढ़ती आॅक्सीकरण संख्या को दर्शाती है?

9. किसी तत्व द्वारा प्रदर्शित अधिकतम आॅक्सीकरण संख्या उसके बाह्य इलेक्ट्राॅनिक विन्यास पर निर्भर करती है। तत्व का निम्नलिखित में से कौन-सा बाह्य इलेक्ट्राॅनिक विन्यास, अधिकतम आॅक्सीकरण संख्या दर्शाएगा?
(i) 3d¹4s²
(ii) 3d³4s₂
(iii) 3d⁵4s¹
(iv) 3d⁵4s²
10. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से असमानुपातन अभिक्रिया को पहचानिए।
(i) CH₄ + 2O₂→ CO₂ + 2H₂O
(ii) CH₄ + 4Cl₂→ CCl₄ + 4HCl
(iii) 2F₂ + 2OH⁻→ 2F⁻+ OF₂+ H₂O
(iv) 2NO₂ + 2OH⁻→ NO₂⁻+ NO₃⁻+ H₂O
11. निम्नलिखित तत्वों में से कौन-सा असमानुपातन की प्रवृत्ति प्रदर्शित नहीं करता?
(i) Cl
(ii) Br
(iii) F
(iv) I
निम्नलिखित प्रश्नों में दो या इससे अधिक विकल्प सही हो सकते हैं।
12. निम्नलिखित अपघटन अभिक्रिया में कौन-सा/कौन-से कथन सही नहीं है/हैं?
2KClO₃ → 2KCl + 3O₂
(i) पोटैशियम का आॅक्सीकरण हो रहा है।
(ii) क्लोरीन का आॅक्सीकरण हो रहा है।
(iii) आॅक्सीजन अपचित हो रही है।
(iv) किसी भी स्पीशीज़ का न तो आॅक्सीकरण हो रहा है न ही अपचयन।
13. निम्नलिखित अभिक्रिया के संबंध में सही कथन बताइए-
Zn + 2HCl → ZnCl₂ + H₂
(i) जिंक, आॅक्सीकारक के रूप में क्रिया कर रहा है।
(ii) क्लोरीन, अपचायक के रूप में क्रिया कर रही है।
(iii) हाइड्रोजन आयन, आॅक्सीकारक के रूप में क्रिया कर रहा है।
(iv) जिंक, अपचायक के रूप में क्रिया कर रहा है।
14. किसी तत्व के द्वारा विभिन्न आॅक्सीकरण संख्याओं का दर्शाया जाना, उसके परमाणु के बाह्य कक्षकीय विन्यास से भी सम्बंधित है। अपने यौगिकों में निम्नलिखित बाह्यतम इलेक्ट्राॅनिक विन्यास वाले कौन-से परमाणु, एक से अधिक आॅक्सीकरण संख्या दर्शाएँगे?
(i) 3s¹
(ii) 3d¹4s²
(iii) 3d²4s²
(iv) 3s₂3p³
15. निम्नलिखित अभिक्रिया के संदर्भ में सही कथन बताइए-
P₄ + 3OH⁻+ 3H₂O → PH₃ + 3H₂PO₂⁻
(i) फॉस्फोरस का केवल अपचयन हो रहा है।
(ii) फॉस्फोरस का केवल ऑक्सीकरण हो रहा है।
(iii) फॉस्फोरस का ऑक्सीकरण तथा अपचयन दोनों हो रहा है।
(iv) हाइड्रोजन का न तो आॅक्सीकरण हो रहा है न ही अपचयन।
16. मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड से संयोजित किए जाने पर निम्नलिखित में से कौन-से इलैक्ट्रोड, ऐनोड के रूप में कार्य करेंगे?

17. अभिक्रिया , Cl₂ (g) + 2OH⁻ (aq)→ ClO⁻ (aq) + Cl⁻(aq) + H₂O (l) विरंजन प्रक्रम को निरूपित करती है। अभिक्रिया में उस स्पीशीज़ को पहचानिए और उसका नाम बताइए जो पदार्थ को आॅक्सीकरण द्वारा विरंजित करती है।
18. अम्लीय माध्यम में MnO₄²⁻ की असमानुपातन अभिक्रिया होती है परन्तु MnO₄⁻ की नहीं होती। कारण बताइए।
19. PbO और PbO₂ की HCl के साथ निम्नलिखित अभिक्रिया होती है।-
2PbO + 4HCl→ 2PbCl₂ + 2H₂O
PbO₂ + 4HCl→ PbCl₂ + Cl₂ + 2H₂O
इन यौगिकों की अभिक्रियाशीलता में अंतर क्यों हैं ?
20. नाइट्रिक अम्ल आॅक्सीकरण कर्मक है और PbO के साथ अभिक्रिया करता है परन्तु PbO₂ के साथ अभिक्रिया नहीं करता। समझाइए क्यों?
21. निम्नलिखित अभिक्रियाओं का संतुलित समीकरण लिखिए-
(i) अम्लीय माध्यम में परमैंगनेट आयन (MnO₄⁻) सल्फर डाइआॅक्साइड गैस के साथ Mn²⁺तथा हाइड्रोजनसल्फेट आयन देता है ;
(आयन इलेक्ट्राॅन विधि द्वारा संतुलित कीजिए)
(ii) द्रव हाइड्रैजीन (N₂H₄) क्षारकीय माध्यम में क्लोरेट आयन (ClO₃⁻) के साथ नाइट्रिक आॅक्साइड गैस और गैसीय अवस्था में क्लोराइड आयन देता है;
(आॅक्सीकरण संख्या विधि द्वारा संतुलित कीजिए)
(iii) गैसीय अवस्था में डाइक्लोरीन हेप्टाॅक्साइड (Cl₂O₇) अम्लीय माध्यम में हाइड्रोजन पराॅक्साइड के जलीय विलयन के साथ संयोग करके क्लोराइट आयन(ClO₂⁻) और आॅक्सीजन गैस देता है ;
(आयन इलेक्ट्राॅन विधि द्वारा संतुलित कीजिए)
22. निम्नलिखित स्पीशीज़ में फॉस्फोरस की आॅक्सीकरण संख्या परिकलित कीजिए-

23. निम्नलिखित यौगिकों में प्रत्येक सल्फर परमाणु की आॅक्सीकरण संख्या परिकलित कीजिए-
(क) Na₂S₂O₃ (ख) Na₂S₄O₆ (ग) Na₂SO₃ (घ) Na₂SO₄
24. आॅक्सीकरण संख्या विधि द्वारा निम्नलिखित समीकरणों को संतुलित कीजिए-

25. निम्नलिखित अभिव्रिफयाओं में से अपचयोपचय अभिक्रियाएँ पहचानिए तथा इनमें आॅक्सीकरण कर्मकों और अपचयन कर्मकों की पहचान कीजिए-
(i) 3HCl(aq) + HNO₃ (aq) → Cl₂ (g) + NOCl (g) + 2H₂O (l)
(ii) HgCl₂ (aq) + 2KI (aq)→ HgI₂ (s) + 2KCl (aq)
(iii) Fe₂O₃ (s) + 3CO (g)→∆ 2Fe (s) + 3CO₂ (g)
(iv) PCl₃ (l) + 3H₂O (l) → 3HCl (aq) + H₃PO₃ (aq)
(v) 4NH₃ + 3O₂ (g) → 2N₂ (g) + 6H₂O (g)
26. निम्नलिखित आयनिक समीकरणों को संतुलित कीजिए-

27. केंद्रीय परमाणुओं की आॅक्सीकरण अवस्थाओं के लिए काॅलम-I को काॅलम-II के साथ सुमेलित कीजिए।

28. काॅलम-I के मदों को काॅलम-II में दिए सार्थक मदों के साथ सुमेलित कीजिये।
काॅलम-I
(i) धन आवेश युक्त आयन
(ii) उदासीन अणु में सभी परमाणुओं की आॅक्सीकरण संख्याओं का योग
(iii) हाइड्रोजन आयन (H⁺) की ऑक्सीकरण संख्या
(iv) NaF में फ्लोरिन की ऑक्सीकरण संख्या
(v) ऋण आवेश युक्त आयन
काॅलम-II
(a) +7
(b) -1
(c) +1
(d) 0
(e) धनायन
(f) ऋणायन
निम्नलिखित प्रश्नों में अभिकथन (A) और तर्क (R) के कथन दिए हैं। प्रत्येक प्रश्न के नीचे लिखे विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए।
29. अभिकथन (A) – हैलोजनों में फ्लोरिन सर्वोत्तम आॅक्सीकारक है।
तर्क (R) – फ्लोरिन सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मक परमाणु है।
(i) A और R दोनों सही हैं एवं R, A की सही तर्क है।
(ii) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A के सही तर्क नहीं है।
(iii) A सही है परन्तु R गलत है।
(iv) A और R दोनों गलत है।
30. अभिकथन (A) – पोटैशियम परमैंगनेट और पोटैशियम आयोडाइड के मध्य अभिक्रिया में, परमैंगनेट आयन आॅक्सीकरण कर्मक का कार्य करता है।
तर्क (R) – अभिक्रिया में मैंगनीज की आॅक्सीकरण अवस्था +2 से +7 में परिवर्तित होती है।
(i) A और R दोनों सही हैं एवं R, A की सही तर्क है।
(ii) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A के सही तर्क नहीं है।
(iii) A सही है परन्तु R गलत है।
(iv) A और R दोनों गलत है।
31. अभिकथन (A) – हाइड्रोजन पराॅक्साइड का जल और आॅक्सीजन में अपघटन, असमानुपातन अभिक्रिया का उदाहरण है।
तर्क (R) – पराॅक्साइड की आॅक्सीजन, –1 आॅक्सीकरण अवस्था में है जो O₂ में शून्य आॅक्सीकरण अवस्था में और H₂O में –2 आॅक्सीकरण अवस्था में परिवर्तित हो जाती है।
(i) A और R दोनों सही हैं एवं R, A की सही तर्क है।
(ii) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A के सही तर्क नहीं है।
(iii) A सही है परन्तु R गलत है।
(iv) A और R दोनों गलत है।
32. अभिकथन (A) – रेडॉक्स युगल ऑक्सीकरण या अपचयन अर्ध सेल में निहित पदार्थ के ऑक्सीकृत या अपचित रूप का संयोजन होता है।

(i) A और R दोनों सही हैं एवं R, A की सही तर्क है।
(ii) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A के सही तर्क नहीं है।
(iii) A सही है परन्तु R गलत है।
(iv) A और R दोनों गलत है।
33. इलेक्ट्राॅन अन्तरण के आधार पर रेडाॅक्स अभिक्रियाओं की व्याख्या कीजिए। समुचित उदाहरण भी दीजिए।
34. मानक इलेक्ट्रोड विभव मानों के आधार पर बताइए कि निम्नलिखित में से कौन-सी अभिक्रिया घटित होगी? (Eθ के मान के लिए पाठ्यपुस्तक का अवलोकन कीजिए)।
(i) Cu + Zn²⁺→ Cu²⁺ + Zn
(ii) Mg + Fe²⁺→ Mg²⁺ + Fe
(iii) Br₂ + 2Cl⁻→ Cl₂ + 2Br⁻
(iv) Fe + Cd²⁺→ Cd + Fe²⁺
35. फ्लोरिन असमानुपातन अभिक्रिया क्यों नहीं दर्शाती ?
36. प्रश्न 34 में (i) से (iv) तक अभिक्रियाओं में रेडॉक्स युगल की पहचान कीजिये।
37. निम्नलिखित यौगिकों में क्लोरीन की आॅक्सीकरण संख्या बताइए एवं यौगिकों को क्लोरीन की बढ़ती हुई आॅक्सीकरण संख्या के अनुसार क्रमबद्ध कीजिए।
NaClO₄, NaClO₃, NaClO, KClO₂, Cl₂O₇, ClO₃, Cl₂O, NaCl, Cl₂ , ClO₂
कौन-सी आॅक्सीकरण अवस्था उपरोक्त में से किसी भी यौगिक में उपस्थित नहीं है?
38. अपचायक/आॅक्सीकारक की किसी विलयन में प्रबलता ज्ञात करने के लिए किस विधि का उपयोग कर सकते हैं? एक उदाहरण की सहायता से समझाइए।
कक्षा 11 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – अपचयोपचय अभिक्रियाएं
यूनिट 8 – अपचयोपचय अभिक्रियाएं के प्रश्नों के उत्तर यहाँ से प्राप्त करें
1. (iv)
2. (iv)
3. (iv)
4. (iv)
5. (i)
6. (i)
7. (ii)
8. (i)
9. (iv)
10. (iv)
11. (iii)
12. (i), (iv)
13. (iii), (iv)
14. (iii), (iv)
15. (iii), (iv)
16. (i), (ii)
17. हाइपोक्लोराइट आयन
18. MnO₄⁻ में Mn अपनी उच्चतम आॅक्सीकरण अवस्था अर्थात् +7 में है। अतः इसका असमानुपातन नहीं होता। MnO₄²⁻ का असमानुपातन निम्न प्रकार से होता है।

19. 2PbO + 4HCl → 2PbCl₂ + 2H₂O (अम्ल – क्षारक अभिक्रिया)
PbO₂ + 4HCl → PbCl₂ + Cl₂ + 2H₂O (रेडॉक्स अभिक्रिया)
(संकेत : लेड के आॅक्साइडों में लेड की आॅक्सीकरण संख्या ज्ञात करें।)
20. PbO क्षारकीय आॅक्साइड है और HNO₃ एवं PbO के मध्य सामान्य अम्ल-क्षारक अभिक्रिया होती है। दूसरी ओर PbO₂ में लेड की आॅक्सीकरण अवस्था +4 है और इसका अधिक आॅक्सीकरण
संभव नहीं है। इसलिए कोई अभिक्रिया नहीं होती। अतः PbO₂ निष्क्रिय रहता है, HNO₃ के साथ
केवल PbO अभिक्रिया करता है।
2PbO + 4HNO₃ → 2Pb(NO₃) + 2H₂O (अम्ल – क्षारक अभिक्रिया)
22. (क) +3, (ख) +5
23. (क) +2 (ख) +5, 0, 0, +5 (ग) +4 (घ) +6
औचित्य: प्रत्येक आयन की लूइस संरचना लिखिए, तत्पश्चात् अलग-अलग विद्युत् ऋणात्मकता वाले परमाणुओं के मध्य साझेदारी के इलेक्ट्राॅन युगल को अधिक विद्युत् ऋणात्मकता वाले परमाणु को प्रदान करें और एक ही तत्व के परमाणुओं के मध्य साझेदारी वाले इलेक्ट्राॅन युगल के इलेक्ट्राॅनों को बराबर बाँट दें। अब प्रत्येक परमाणु को प्राप्त इलेक्ट्राॅनों की संख्या की गणना करें। उदासीन परमाणु पर इलेक्ट्राॅनों की संख्या और गणना से परमाणु को प्राप्त इलेक्ट्राॅनों की संख्या के मध्य अन्तर ज्ञात करें। यह अन्तर आक्सीकरण संख्या है। यदि परमाणु को प्राप्त इलेक्ट्राॅनों की संख्या उदासीन परमाणु पर उपस्थित इलेक्ट्राॅनों की संख्या से अधिक हो तो आॅक्सीकरण संख्या ऋणात्मक होगी। यदि परमाणु को प्राप्त इलेक्ट्राॅनों की संख्या उदासीन परमाणु पर उपस्थित इलेक्ट्राॅनों की संख्या से कम होगी तो आॅक्सीकरण संख्या धनात्मक होगी।

27. (i)→ (d)
(ii)→ (e)
(iii) → (c)
(iv)→(a)
28. (i)→ (e)
(ii) → (d)
(iii) → (c)
(iv) → (b)
(v) → (f)
29. (ii)
30. (iii)
31. (i)
32. (ii)
इस पेज पर दिए गए कक्षा 11 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – अपचयोपचय अभिक्रियाएं की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.