रसायन विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 11 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – s – ब्लॉक तत्व यहाँ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो रसायन विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहाँ s – ब्लॉक तत्व के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 10 – s – ब्लॉक तत्व के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
श्रोत – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्
कक्षा: 11
विषय: रसायन विज्ञान
अध्याय: यूनिट 10 – s – ब्लॉक तत्व
कक्षा 11 रसायन विज्ञान के यूनिट 10 – s – ब्लॉक तत्व के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहाँ प्राप्त करें।
1. क्षारीय धातुओं का गलनांक कम होता है। यदि कक्ष ताप 30°C तक बढ़ जाए तो निम्नलिखित में से किस क्षार धातु के पिघलने की संभावना होगी?
(i) Na
(ii) K
(iii) Rb
(iv) Cs
2. क्षारीय धतुएँ जल से प्रबल अभिक्रिया कर हाइड्राॅक्साइड और डाइहाइड्रोजन बनाती हैं। निम्नलिखित से कौन-सा क्षारीय धातु, जल से सबसे कम उग्र अभिक्रिया करती है?
(i) Li
(ii) Na
(iii) K
(iv) Cs
3. धातुओं की अपचयन शक्ति विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है। जलीय विलयन में Li को प्रबलतम अपचायक बनाने वाले कारक को सुझाइए।
(i) ऊर्ध्वपातन एन्थैल्पी
(ii) आयनन एन्थैल्पी
(iii) जलयोजन एन्थैल्पी
(iv) इलेक्ट्रान लब्धि एन्थैल्पी
4. गरम करने पर धातु कार्बोनेट अपघटित होकर धातु आॅक्साइड तथा कार्बन डाइआॅक्साइड देते हैं। वह कौन-सा धातु कार्बोनेट है जो तापन पर सबसे अधिक स्थायी रहता है।
(i) MgCO₃
(ii) CaCO₃
(iii) SrCO₃
(iv) BaCO₃
5. नीचे दिए गए कार्बोनेटों में से कौन-सा कार्बोनेट वायु में अस्थायी होता है और जिसे अपघटन से बचाने के लिए CO₂ के परिमंडल में रखा जाता है।
(i) BeCO₃
(ii) MgCO₃
(iii) CaCO₃
(iv) BaCO₃
6. धातुएँ क्षारकीय हाइड्राक्साइड बनाती हैं। निम्नलिखित धातु हाइड्राक्साइडों में से कौन-सा सबसे कम क्षारकीय है?
(i) Mg(OH)₂
(ii) Ca(OH)₂
(iii) Sr(OH)₂
(iv) Ba(OH)₂
7. वर्ग 2 के कुछ धातुओं के हैलाइड सहसंयोजक होते हैं तथा कार्बनिक विलायकों में विलेय होते हैं। निम्नलिखित धातु हैलाइडों में से कौन-सा एथेनाॅल में विलेय है?
(i) BeCl₂
(ii) MgCl₂
(iii) CaCl₂
(iv) SrCl₂
8. क्षार धातुओं में आयनन एन्थैल्पी का घटता क्रम है-
(i) Na > Li > K > Rb
(ii) Rb < Na < K < Li
(iii) Li > Na > K > Rb
(iv) K < Li < Na < Rb
9. धातु हाइड्राइडों की विलेयता उनकी प्रकृति, जालक एन्थैल्पी और अलग-अलग आयनों की जलयोजन एन्थैल्पी पर निर्भर करती है। क्षार धातुओं के फ्लोराइडों में से LiF की जल में सबसे कम विलेयता का कारण है-
(i) लिथियम फ्लोराइडों की आयनिक प्रकृति
(ii) उच्च जालक एन्थैल्पी
(iii) लिथियम आयन की उच्च जलयोजन एन्थैल्पी
(iv) लिथियम परमाणु की कम आयनन एन्थैल्पी
10. उभयधर्मी हाइड्राॅक्साइड क्षार और अम्ल दोनों से अभिक्रिया करते हैं। वर्ग 2 का निम्नलिखित में से कौन-सा धातु हाइड्राॅक्साइड, सोडियम हाइड्राॅक्साइड में विलेय होता है?
(i) Be(OH)₂
(ii) Mg(OH)₂
(iii) Ca(OH)₂
(iv) Ba(OH)₂
11. सोडियम कार्बोनेट के संश्लेषण में Ca(OH)₂ को NH₄Cl के साथ अभिकृत कर के अमोनिया को पुनः प्राप्त किया जाता है। इस प्रक्रम में प्राप्त होने वाला उपोत्पाद है –
(i) CaCl₂
(ii) NaCl
(iii) NaOH
(iv) NaHCO₃
12. सोडियम को द्रव अमोनिया में घोलने से गहरे नीले रंग का विलयन प्राप्त होता है। विलयन के रंग का कारण है-
(i) अमोनियम इलेक्ट्रान
(ii) सोडियम आयन
(iii) सोडियम एमाइड
(iv) अमोनियम सोडियम आयन
13. सीमेंट में जिप्सम मिलाने से –
(i) सीमेंट का आदृढ़न समय कम हो जाता है।
(ii) सीमेंट का आदृढ़न समय बढ़ जाता है।
(iii) सीमेंट का रंग हल्का हो जाता है।
(iv) पृष्ठ का रंग चमकने लगता है।
14. पूर्णदग्ध (dead burnt) प्लास्टर ________ होता है।
(i) CaSO⁴
(ii) CaSO₄. 1 / 2 H2O
(iii) CaSO₄.H₂O
(iv) CaSO₄.2H₂O
15. जल में बुझे चुने के निलंबन को कहते हैं –
(i) चूने का पानी
(ii) बिना बुझा चूना
(iii) दूधिया चूना
(iv) बुझे छूने का जलीय विलयन
16. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व, डाइहाइड्रोजन के साथ सीधे गरम करने पर हाइड्राइड नहीं बनाता?
(i) Be
(ii) Mg
(iii) Sr
(iv) Ba
17. सोडाएश का सूत्र है –
(i) Na₂CO₃.10H₂O
(ii) Na₂CO₃.2H₂O
(iii) Na2CO3.H₂O
(iv) Na₂CO₃
18. कौन-सा पदार्थ गरम करने पर ईंट जैसी लाल ज्वाला देता है तथा गरम करने पर विघटित होकर ऑक्सीजन एवं भूरी गैस देता है ?
(i) मैग्नीशियम नाइट्रेट
(ii) कैल्सियम नाइट्रेट
(iii) बेरियम नाइट्रेट
(iv) स्ट्रॉन्शियम नाइट्रेट
19. Ca(OH)₂ के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा तत्व है –
(i) इसका उपयोग विरंजक चूर्ण बनाने में होता है।
(ii) यह एक हल्का नीला ठोस है।
(iii) इसमें विसंक्रामी गुण नहीं होता।
(iv) इसका उपयोग सीमेंट बनाने में होता है।
20. रासायनिक पदार्थ A का उपयोग धोने का सोडा बनाते समय अमोनिया को पुनः प्राप्त करने के लिए होता है। जब A के जलीय विलयन में CO₂ के बुलबुले प्रवाहित किए जाते हैं तो यह दूधिया हो जाता है। विसंक्रामक गुण के कारण इसका उपयोग सफेदी में किया जाता है। A का रासायनिक सूत्र क्या है?
(i) Ca (HCO₃)₂
(ii) CaO
(iii) Ca(OH)₂
(iv) CaCO₃
21. क्षारीय मृदा धातुओं के हैलाइडो, के हाइड्रेटों यानी CaCl₂.6H₂O, BaCl₂.2H₂O तथा SrCl₂.6H₂O का तापन द्वारा निर्जलीकरण किया जा सकता है। वायुमंडल में रखने पर यह गीले हो जाते हैं। इन हैलाइडों के लिए निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है।
(i) निर्जलन कर्मक के रूप में कार्य करते हैं।
(ii) वायु से नमी को सोख सकते हैं।
(iii) हाइड्रेट बनाने की प्रवृत्ति कैल्सियम से बेरियम की ओर कम होती है।
(iv) उपर्युक्त सभी
निम्नलिखित प्रश्नों में दो या इससे अधिक विकल्प सही हो सकते हैं।
22. धात्विक तत्वों का उनके मानक इलेक्ट्रोड विभव, संगलन एन्थैल्पी, परमाणु आमाप आदि के द्वारा वर्णन किया जाता है। क्षार धातुओं को निम्नलिखित में से कौन-से गुणधर्मों के द्वारा अभिलक्षणित किया जाता है?
(i) उच्च क्वथनांक
(ii) उच्च ऋणात्मक मानक इलेक्ट्रोड विभव
(iii) उच्च घनत्व
(iv) बड़ा परमाणवीय आकार
23. सोडियम के बहुत से यौगिकों का उपयोग उद्योगों में होता है। निम्नलिखित में से कौन-से यौगिकों का उपयोग वस्त्र उद्योग में होता है?
(i) Na₂CO₃
(ii) NaHCO₃
(iii) NaOH
(iv) NaCl
24. निम्नलिखित में से कौन-से यौगिक जल में सरलता से घुल जाते हैं?
(i) BeSO₄
(ii) MgSO₄
(iii) BaSO₄
(iv) SrSO₄
25. जियोलाइट में, जो कि जलयोजित सोडियम ऐलुमिनियम सिलिकेट होता है, कठोर जल मिलने पर सोडियम आयनों का विनिमय निम्नलिखित में से किन/किस आयन/आयनों द्वारा होता है?
(i) H⁺ आयन
(ii) Mg²⁺ आयन
(iii) Ca²⁺ आयन
(iv)SO₄²⁻आयन
26. निम्नलिखित में से क्षारीय मृदा धातुओं के हैलाइडों के सही सूत्र पहचानिए-
(i) BaCl₂.2H₂O
(ii) BaCl₂.4H₂O
(iii) CaCl₂.6H₂O
(iv) SrCl₂.4H₂O
27. निम्नलिखित में से सही कथनों को चुनिए-
(i) धतु वेफ पृष्ठ पर एक आॅक्साइड की परत उपस्थित होने वेफ कारण बेरिलियम, अम्लों से शीघ्रता से अभिक्रिया नहीं करता।
(ii) बेरिलियम सल्फेट जल में सरलता से विलेय है क्योंकि Be²⁺ की उच्च जलयोजित एन्थैल्पी,
जालक एन्थैल्पी कारक से अधिक होती है।
(iii) बेरिलियम चार से अधिक उपसहसंयोजक संख्या प्रदर्शित करता है।
(iv) बेरिलियम आॅक्साइड परिशुद्धतः अम्लीय प्रकृति का होता है।
28. लीथियम के असंगत व्यवहार के लिए निम्नलिखित में से कौन-से कारण सही हैं-
(i) परमाणु का असाधारण छोटा आमाप
(ii) इसकी उच्च ध्रुवण शक्ति
(iii) इसकी उच्च जलयोजन मात्रा
(iv) असाधारण रूप से कम आयनन एन्थैल्पी
29. जलीय विलयन में लीथियम की प्रबल अपचायी शक्ति किस कारण होती है?
30. क्षार धातु वायु में गरम करने पर विभिन्न आॅक्साइड बनाते हैं। Li, Na और K के विभिन्न आॅक्साइड कौन-से हैं?
31. निम्नलिखित अभिक्रियाओं को पूर्ण कीजिए-

32. लीथियम कुछ गुणधर्मों में मैग्नीशियम के समान है। ऐसे दो गुणधर्मों को बताइए तथा इस समानता वेफ कारण दीजिए।
33. वर्ग 2 के एक ऐसे तत्व का नाम बताइए जो एक उभयधर्मी आॅक्साइड तथा जल में विलेय सल्फेट बनाता है।
34. निम्नलिखित की प्रवृत्ति की विवेचना कीजिए-
(i) वर्ग 2 के तत्वों के कार्बोनेटों का तापीय स्थायित्व।
(ii) वर्ग 2 के तत्वों के आॅक्साइडों की प्रकृति तथा उनकी विलेयता।
35. BeSO₄ तथा MgSO₄ सरलता से जल में विलेय क्यों होते हैं जबकि CaSO₄ , SrSO₄ तथा BaSO₄ अविलेय होते हैं।
36. सभी क्षार धातुओं के यौगिक जल में आसानी से घुल जाते हैं परन्तु लीथियम के यौगिक कार्बनिक विलायकों में अधिक विलेय होते हैं। व्याख्या कीजिए।
37. क्या सॉल्वे प्रक्रम से हम (NH₄)₂CO₃ युक्त विलयन में NaCl मिलकर सीधे ही सोडियम कार्बोनेट प्राप्त कर सकते हैं। व्याख्या कीजिये।
38. O₂⁻ आयन की लूइस संरचना लिखिए और इसमें प्रत्येक आॅक्सीजन परमाणु की आॅक्सीकरण संख्या ज्ञात कीजिए। इस आयन में आॅक्सीजन की औसत आॅक्सीकरण संख्या क्या है?
39. बेरिलियम और मैग्नीशियम ज्वाला-परीक्षण में ज्वाला को रंग प्रदान क्यों नहीं करते?
40. BeCl₂ की संरचना ठोस एवं गैसीय अवस्था में क्या होती है?
निम्नलिखित प्रश्नों में काॅलम-I एवं काॅलम-II के एक से अधिक मद सुमेलित किए जा सकते हैं।
41. काॅलम-I में दिए गए तत्वों को काॅलम-II में दिए गए गुणधर्मों से सुमेलित कीजिये।
काॅलम-I
(i) Li
(ii) Na
(iii) Ca
(iv) Ba
काॅलम-II
(a) अविलेय सल्फेट
(b) प्रबलतम एकाम्लिक क्षारक
(c) क्षार धातुओं में सर्वाधिक ऋणात्मक Eθ मान
(d) अविलेय ऑक्सैलेट
(e) बाह्यतम इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 6s² है
42. काॅलम-I में दिए गए यौगिकों को काॅलम-II में दिए गए उपयोगों से सुमेलित कीजिये।
काॅलम-I
(i) CaCO₃
(ii) Ca(OH)₂
(iii) CaO
(iv) CaSO₄
काॅलम-II
(a) दंतचिकित्सा, अलंकरण कार्य
(b) कॉस्टिक सोडा से सोडियम कार्बोनेट के निर्माण में उपयोग होता है
(c) उच्च गुणवत्ता वाले कागज़ को बनाने में
(d) सफेदी में उपयोग होता है
43. काॅलम-I में लिखे तत्वों का सुमेलन काॅलम-II में लिखे ज्वाला को इनके द्वारा प्रदान किए जाने वाले रंग से कीजिए।
काॅलम-I
(i) Cs
(ii) Na
(iii) K
(iv) Ca
(v) Sr
(vi) Ba
काॅलम-II
(a) सेब जैसा हरा
(b) बैंगनी
(c) ईंट जैसा लाल
(d) पीला
(e) किरमिजी लाल
(f) नीला
निम्नलिखित प्रश्नों में अभिकथन (A) और तर्क (R) के कथन दिए हैं। प्रत्येक प्रश्न के नीचे लिखे विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए।
44. अभिकथन (A) – गरम करने पर लीथियम कार्बोनेट आसानी से अपघटित होकर लीथिमय आॅक्साइड और CO₂ बनता है।
तर्क (R) – छोटा आमाप होने के कारण लीथियम बड़े कार्बोनेट आयन का ध्रुवण करके अधिक स्थायी Li₂O और CO₂ देता है।
(i) A और R दोनों सही हैं एवं R, A की सही व्याख्या है।
(ii) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A के सही व्याख्या नहीं है।
(iii) A और R दोनों सही नहीं है। A सही है परन्तु R गलत है।
(iv) A सही नहीं है परन्तु R सही है।
45. अभिकथन (A) – बेरिलियम कार्बोनेट को कार्बन डाइआॅक्साइड के परिमंडल में रखा जाता है।
तर्क (R) – यह अस्थायी होता है और विघटित होकर बेरिलियम आॅक्साइड और कार्बन
डाइआॅक्साइड देता है।
(i) A और R दोनों सही हैं एवं R, A की सही व्याख्या है।
(ii) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A के सही व्याख्या नहीं है।
(iii) A और R दोनों सही नहीं है। A सही है परन्तु R गलत है।
(iv) A सही नहीं है परन्तु R सही है।
46. s- ब्लाॅक के तत्वों को उनके बड़े परमाणु आमाप, कम आयनन एन्थैल्पी, अपरिवर्ती +1 आॅक्सीकरण अवस्था और उनके आॅक्सोलवणों की विलेयता से अभिलक्षणित किया जाता है। इन लक्षणों के आधार पर उनके आॅक्साइडों, हैलाइडों और आॅक्सोलवणों की प्रकृति का वर्णन कीजिए।
47. निम्नलिखित गुणधर्मों के संदर्भ में क्षार एवं क्षारीय मृदा धातुओं का तुलनात्मक विवरण दीजिए-
(i) आयनिक/सहसंयोजक यौगिक बनाने की प्रवृत्ति
(ii) आॅक्साइडों की प्रकृति और उनकी जल में विलेयता
(iii) आॅक्सोलवणों का बनाना
(iv) आॅक्सोलवणों की विलेयता
(v) आॅक्सोलवणों का तापीय स्थायित्व
48. जब वर्ग 1 के एक धातु को अमोनिया में घोला गया तो निम्नलिखित प्रेक्षण प्राप्त हुए-
(i) प्रारंभ में नीले रंग का विलयन प्राप्त हुआ।
(ii) विलयन को सांद्रित करने पर नीला रंग, कांस्य रंग में परिवर्तित हो गया।
नीले रंग के विलयन की व्याख्या आप किस प्रकार करेंगे? विलयन को कुछ समय तक रखने पर बनने वाले उत्पाद का नाम दीजिए।
49. क्षार धातुओं के पराॅक्साइड और सुपरआॅक्साइड की विलेयता, वर्ग में नीचे की ओर जाने पर बढ़ती है। कारण सहित व्याख्या कीजिए।
50. जब कैल्सियम के एक यौगिक (A) में जल मिलाया जाता है तो विलयन में यौगिक (B) बनता है। जब इस विलयन में कार्बन डाइआॅक्साइड प्रवाहित करते हैं तो यौगिक (C) बनने के कारण इसका रंग दूधिया हो जाता है। यदि इस विलयन में अधिक कार्बन डाइआॅक्साइड प्रवाहित करते हैं तो यौगिक (D) बनने के कारण विलयन का दूधियापन अदृश्य हो जाता है। यौगिकों ।A, B, C और D की पहचान कीजिए। अंतिम चरण में दूधियापन क्यों अदृश्य हो जाता है? व्याख्या दीजिए।
51. लीथियम हाइड्राइड को दूसरे महत्वपूर्ण हाइड्राइड बनाने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। बेरीलियम हाइड्राइड इनमें से एक है। लीथियम हाइड्राइड से प्रारम्भ करके बेरीलियम हाइड्राइड प्राप्त करने के एक पथ का सुझाव दीजिए। इस प्रक्रम के रासायनिक समीकरण लिखिए।
52. वर्ग 2 का एक तत्व एक सहसंयोजी आॅक्साइड बनाता है जो उभयधर्मी प्रकृति का है और जल में घुलकर उभयधर्मी हाइड्राॅक्साइड बनाता है। तत्व को पहचानिए और इसके हाइड्राॅक्साइड की किसी क्षार और किसी अम्ल के साथ अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण लिखिए।
53. वर्ग 1 के एक तत्व के आयन तंत्रिका संकेतों और शर्करा एवं ऐमीनो अम्लों के कोशिकाओं के भीतर अन्तरण में भाग लेते हैं। यह तत्व ज्वाला परीक्षण में ज्वाला को पीला रंग प्रदान करता है और आॅक्सीजन के साथ आॅक्साइड एवं पराॅक्साइड बनाता है। तत्व को पहचानिए और इसके पराॅक्साइड बनने को प्रदर्शित करने के लिए रासायनिक समीकरण लिखिए। यह तत्व ज्वाला को रंग क्यों प्रदान करता है?
कक्षा 11 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – s – ब्लॉक तत्व
यूनिट 10 – s – ब्लॉक तत्व के प्रश्नों के उत्तर यहाँ से प्राप्त करें
1. (iv)
2. (i)
3. (iii)
4. (iv)
5. (i)
6. (i)
7. (i)
8. (iii)
9. (ii)
10. (i)
11. (i)
12. (i)
13. (ii)
14. (ii)
15. (iii)
16. (i)
17. (iv)
18. (ii)
19. (i)
20. (iii)
21. (iv)
22. (ii), (iv)
23. (i), (iii)
24. (i), (ii)
25. (ii), (iii)
26. (i), (iii)
27. (i), (ii)
28. (i), (ii)
31.

41. (i)→ (c)
(ii)→ (b),
(iii)→(d),
(iv)→(a), (e)
42. (i)→ (c),
(ii) → (d),
(iii) → (b),
(iv) → (a)
43. (i)→ (f),
(ii) → (d),
(iii) → (b),
(iv) → (c)
(v)→ (e),
(vi) → (a)
44. (i)
45. (i)
50.

51. 8 LiH + Al₂Cl₆ → 2LiAlH₄ + 6 LiCl
LiAlH₄ + 2BeCl₂→ 2BeH₂ + LiCl + AlCl₃
52. यह तत्व बेरिलियम है।
53. यह तत्व सोडियम है।
इस पेज पर दिए गए कक्षा 11 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – s – ब्लॉक तत्व की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.
Discussion about this post