रसायन विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 12 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – ऐल्कोहॉल, फीनॉल एवं ईथर यहाँ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो रसायन विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहाँ ऐल्कोहॉल, फीनॉल एवं ईथर के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 11 – ऐल्कोहॉल, फीनॉल एवं ईथर के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
श्रोत: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्
कक्षा: 12
विषय: रसायन विज्ञान
अध्याय: यूनिट 11 – ऐल्कोहॉल, फीनॉल एवं ईथर
कक्षा 12 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – ऐल्कोहॉल, फीनॉल एवं ईथर
कक्षा 12 रसायन विज्ञान विषय के यूनिट 11 – ऐल्कोहॉल, फीनॉल एवं ईथर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहाँ प्राप्त करें।
I. बहुविकल्प प्रश्न (प्ररूप-I)
1 टॉलूईऩ के सूर्य के प्रकाश में मोनोक्लोरीनन के पश्चात जलीय NaOH द्वारा अपघटन से ___________ बनेगा।
(i) o-क्रीसॉल
(ii) m-क्रीसॉल
(iii) 2,4-डाइहाइड्रॉक्सीटॉलूईन
(iv) बेन्जिल ऐल्कोहॉल
2. अणु सूत्र C₄H₁₀O वाली कितनी ऐल्कोहॉल प्रकृति मे्ं काइरल होंगी।
(i) 1
(ii) 2
(iii) 3
(iv) 4
3. निम्नलिखित अभिक्रिया में ऐल्कोहॉलो को क्रियाशीलता का कौन-सा क्रम सही है।
R—OH + HCl ZnCl₂ R—Cl + H₂O
(i) 1° > 2° > 3°
(ii) 1° < 2° > 3°
(iii) 3° > 2° > 1°
(iv) 3° > 1° > 2°
4. CH₃CH₂OH को CH₃CHO में ___________ द्वारा परिवर्तित किया जा सकता है।
(i) उत्प्रेरकीय हाइड्रोजनन
(ii) LiAlH₄ से अभिक्रिया
(iii) पिरिडिनियम क्लोरोक्रोमेट से अभिक्रिया
(iv) KMnO₄ से अभिक्रिया
5. ऐल्किन हैलाइडों को ऐल्कोहॉलों में परिवर्तित करने की प्रक्रिया में ___________ निहित होती है।
(i) योगज अभिक्रिया
(ii) प्रतिस्थापन अभिक्रिया
(iii) विहाइड्रोहैलोजनन अभिक्रिया
(iv) पुनर्विन्यास अभिक्रिया
6. निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक ऐरोमेटिक ऐल्कोहॉल है।

(i) A, B, C, D
(ii) A, D
(iii) B, C
(iv) A
7. निम्नलिखित यौगिक का IUPAC नाम दीजिए।

(i) 2-क्लोरो-5-हाइड्रॉक्सीहेक्सेन
(ii) 2-हाइड्रॉक्सी-5-क्लोरोहेक्सेन
(iii) 5-क्लोरोहेक्सेन-2-ऑल
(iv) 2-क्लोरोहेक्सेन-5-ऑल
8. m-क्रीसॉल का IUPAC नाम है ___________।
(i) 3-मेथिलफीनॉल
(ii) 3-क्लोरोफीनॉल
(iii) 3-मेथॉक्सीफीनॉल
(iv) बेन्जीन-1,3-डाइऑल
9. यौगिक CH₃-CH-OCH₃ IUPAC नाम है ___________।
CH₃
(i) 1-मेथॉक्सी-1-मेथिलएथेन
(ii) 2-मेथॉक्सी-2-मेथिलएथेन
(iii) 2-मेथॉक्सीप्रोपेन
(iv) आइसोप्रोपिलमेथिल ईथर
10. निम्नलिखित में से कौन-सी स्पीशीज प्रबलतन क्षार की तरह कार्य कर सकती है।

11. निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक सोडियम हाइड्रॉक्साइड के जलीय विलयन के साथ अभिक्रिया करेगा।
(i) C₆H₅OH
(ii) C₆H₅CH₂OH
(iii) (CH₃)₃COH
(iv) C₂H₅OH
12. फीनॉल _________ से कम अम्लीय है।
(i) एथेनॉल
(ii) o-नाइट्रोफीनॉल
(iii) o-मेथिलफीनॉल
(iv) o-मेथॉक्सीफीनॉल
13. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकतम अम्लीय है।
(i) बेन्जिल ऐल्कोहॉल
(ii) साइक्लोहेक्सेनॉल
(iii) फीनॉल
(iv) m-क्लोरोफीनॉल

(i) e > d > b > a > c
(ii) b > d > a > c > e
(iii) d > e > c > b > a
(iv) e > d > c > b > a
15. निम्नलिखित यौगिकों की HBr/HCl के साथ बढ़ती हुई क्रियाशीलता के सही क्रम पर निशान लगाइए।

(i) a < b < c
(ii) b < a < c
(iii) b < c < a
(iv) c < b < a
16. निम्नलिखित यौगिकों को बढ़ते हुए क्वथनांक के क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
प्रोपेन-1-ऑल, ब्यूटेन-1-ऑल, ब्यूटेन-2-ऑल, पेन्टेन-1-ऑल
(i) प्रोपेन-1-ऑल, ब्यूटेन-2-ऑल, ब्यूटेन-1-ऑल, पेन्टेन-1-ऑल
(ii) प्रोपेन-1-ऑल, ब्यूटेन-1-ऑल, ब्यूटेन-2-ऑल, पेन्टेन-1-ऑल
(iii) प्रोपेन-1-ऑल, ब्यूटेन-2-ऑल, ब्यूटेन-1-ऑल, पेन्टेन-1-ऑल
(iv) प्रोपेन-1-ऑल, ब्यूटेन-1-ऑल, ब्यूटेन-2-ऑल, पेन्टेन-1-ऑल
II. बहुविकल्प प्रश्न (प्ररूप-II)
नोट – निम्नलिखित प्रश्नों में दो या इससे अधिक विकल्प सही हो सकते हैं।
17. निम्नलिखित में से कौन-से RCHO को RCH₂OH में परिवर्तित करने के लिए प्रयुक्त होते हैं।
(i) H₂/Pd
(ii) LiAlH₄
(iii) NaBH₄
(iv) RMgX के साथ अभिक्रिया के पश्चात जल अपघटन
18. निम्नलिखित में से किन क्रियाओं में फीनॉल प्राप्त होगा।

19. प्राथमिक ऐल्कोहॉलों की ऐल्डिहाइडों में ऑक्सीकृत करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-से अभिकर्मक प्रयुक्त होते हैं।
(i) निर्जलीय माध्यम में CrO₃
(ii) अम्लीय माध्यम मेें KMnO₄
(iii) पिरीडिनियम क्लोरोक्रोमेट
(iv) Cu की उपस्थिति में 573K पर तापन
20. फीनॉल और ऐथेनॉल में ___________ के साथ अभिक्रिया द्वारा विभेद किया जा सकता है।
(i) Br₂/जल
(ii) Na
(iii) उदासीन FeCl₃
(iv) उपरोक्त सभी
21. निम्नलिखित में से कौन-से बेन्जिलिक ऐल्कोहॉल है।
(i) C₆H₅—CH₂—CH₂OH
(ii) C₆H₅—CH₂OH
(iii) C₆H₅—CH—OH
CH₃
(iv) C₆H₅—CH₂—CH—OH
CH₃
III. लघु उत्तर प्रश्न
22. ग्लिसरॉल की संरचना और IUPAC नाम क्या है।

23. निम्नलिखित यौगिकों के IUPAC नाम लिखिए।
(क) CH₃—CH—CH—CH—CH—CH₃
∣ ∣ ∣ ∣
CH₃ OH C₂H₅ OH
24. निम्नलिखित यौगिक का IUPAC नाम लिखिए।
CH₃—CH₂—C≕C—OH
∣ ∣
CH₃ CH₂OH
25. ऐल्कोहॉलों के जल में विलयन के लिए उत्तरादायी कारकों के नाम लिखिए।
26. विकृत ऐल्कोहॉल क्या होती है।
27. निम्नलिखित परिवर्तन के लिए एक अभिकर्मक का सुझाव दीजिए।

28. ऐथेनॉल और 2-क्लोरोऐथेनॉल में से कौन-सा अधिक अम्लीय है और क्यों।
29. ऐथेनॉल के ऐथेनैल में परिवर्तन के लिए एक अभिकर्मक का सुझाव दीजिए।
30. ऐथेनॉल के ऐथेनॉइक अम्ल में परिवर्तन के लिए एक अभिकर्मक का सुझाव दीजिए।
31. o-नाइट्रोफीनॉल और p-नाइट्रोफीनॉल में से कौन-सा अधिक वाष्पशील है। स्पष्ट कीजिए।
32. o-नाइट्रोफीनॉल और o-क्रीसॉल में से कौन-सा अधिक अम्लीय है।
33. फीनॉल को ब्रोमीन जल से अभिकृत करने पर श्वेत अवक्षेप प्राप्त होता है। बनने वाले यौगिक का नाम और संरचना लिखिए।
34. निम्नलिखित यौगिकों को अम्लता के बढ़ते हुए क्रम में व्यवस्थित कीजिए और उपयुक्त स्पष्टीकरण लिखिए।
फीनॉल, o-नाइट्रोफीनॉल, o-क्रीसॉल
35. ऐल्कोहॉल, सक्रिय धातु, उदाहरणार्थ Na, K इत्यादि से अभिक्रिया करके संगत ऐल्कॉक्साइड बनाती है। सोडियम धातु की प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयकर ऐल्कोहॉलों के प्रति घटती हुई अभिक्रिया के क्रम को लिखिए।
36. बेन्जीम डाइजोनियम क्लोराइड को जल के साथ गरम करने से क्या होता है।
37. निम्नलिखित यौगिकों को घटती हुई अम्लता के क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
H₂O, ROH, HC CH
38. एथेनॉल के सूक्रोस से किणवन द्वारा विरचन में प्रयुक्त होने वाले एन्जाइम का नाम निहित अभिक्रियाएँ लिखिए।
39. प्रोपेन-2-ओन को तृतीयक-ब्युटिल ऐल्कोहॉल में कैसे परिवर्तित किया जा सकता है।
40. C₄H₁₀O अणुसूत्र वाली ऐल्कोहॉलों के समावयवों की संरचनाएँ लिखिए। इनमें से कौन-सी ध्रुवण घूर्णकता प्रदर्शित करती है।
41. स्पष्ट कीजिए कि फीनॉलों का OH समूह ऐल्कोहॉलों के OH समूह के अधिक मजबूती से क्यों आबंधित रहता है।
42. स्पष्ट कीजिए कि फीनॉलों में नाभिकरागी प्रतिस्थापन अभिक्रियाएँ सामान्यतः बहुत अधिक क्यों नहीं होती।
43. ऐल्कीनों के ऐल्कोहॉलों से विरचन में ऐल्कीन के कार्बन परमाणु पर इलेक्ट्रॉनरागी आक्रमण होता है। इसकी क्रियाविधि स्पष्ट कीजिए।
44. स्पष्ट कीजिए कि क्यों O==C==O अध्रुवीय होता है जबकि R—O—R ध्रुवीय होता है।
45. ऐल्कोहॉलों के तीनों वर्गों की सांद्र HCl और ZnCl₂ (ल्यूकास अभिकर्मक) के साथ अभिक्रियाशीलता अलग-अलग क्यों है।
46. फीनॉल को ऐस्पिरिन में परिवर्तित करने के चरणों को लिखिए।
47. नाइट्रोकरण ऐरोमेटिक इलेक्ट्रॉनरागी प्रतिस्थापन का एक उदाहरण है और इसकी दर बेन्जीन वलय पर पहले से ही उपस्थित समूह पर निर्भर करती है। बेन्जीन और फीनॉल में से कौन-सा अधिक आसानी से नाइट्रोकृत होगा और क्यों।
48. कोल्बे अभिक्रिया में फीनॉल के स्थान पर फीनॉक्साइड आयन की अभिक्रिया कार्बन डाइऑक्साइड के साथ की जाती है। क्यों।
49. फीनॉल का द्विध्रुव अघूर्ण मेथेनॉल से कम क्यों होता है।
50. ईथरों को विलियम्सन संश्लेषण द्वारा प्राप्त किया जा सकता है जिसमें ऐल्किल हैलाइडों को सोडियम ऐल्कॉक्साइड से अभिकृत किया जाता है। इस विधि से डाइ-टर्शरी-ब्युटिल ईथर नहीं बनाई जा सकती। स्पष्ट कीजिए क्यों।
51. ऐल्कोहॉलों में C—O—H आबंध कोण चतुष्फलकीय कोण से थोड़ा सा कम होता है जबकि ईथर में C—O—C आबंध कोण थोड़ा सा अधिक होता है। क्यों।
52. स्पष्ट कीजिए कि कम द्रव्यमान की ऐल्कोहॉल जल में घुलनशील क्यों होती है।
53. स्पष्ट कीजिए कि p-नाइट्रोफीनॉल, फीनॉल से अधिक अम्लीय क्यों होती है।
54. स्पष्ट कीजिए कि संगत अणु द्रव्यमान की ऐल्कोहॉलों और ईथरों का क्वथनांक भिन्न क्यों होता है।
55. मेथेनॉल की तुलना में फीनॉल का कार्बन-ऑक्सीजन आबंध थोड़ा-सा अधिक प्रबल क्यों होता है।
56. जल, एथेनॉल और फीनॉल को अम्ल प्रबलता के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए और अपने उत्तर का कारण लिखिए।
IV. सुमेलन प्ररुप प्रश्न
नोट – निम्नलिखित प्रश्नों में कॉलम I और कॉलम II को मदों को सुमेलित कीजिए।
57. कॉलम I में दी गई यौगिकों की संरचनाओं को कॉलम II में दिए गए उनके नामों से सुमेलित कीजिए।



58. कॉलम I में दिए गए प्रारंभिक यौगिकों की HI से अभिक्रिया में बनने वाले कॉलम II में दिए गए उत्पादों से सुमेलन कीजिए।


59. कॉलम I और कॉलम II के मदों को सुमेलित कीजिए-
कॉलम I
(i) कार इंजन में प्रयुक्त होने वाला प्रतिहिम
(ii) सुगंध में प्रयुक्त होने वाला विलायक
(iii) पिक्रिक अम्ल का प्रारंभन पदार्थ
(iv) काष्ठ स्पिरिट
(v) फीनॉलिक समूह के संसूचन के लिए प्रयुक्त अभिकर्मक
(vi) साबुन उद्योग का अतिरिक्त उत्पाद जो कांतिवर्धकों में प्रयुक्त होता है
कॉलम II
(a) उदासीन फेरिक क्लोराइड
(b) ग्लिसरॉल
(c) मेथेनॉल
(d) फीनॉल
(e) एथेलीनग्लाइकॉल
(f) एथेनॉल
60. कॉलम I और कॉलम II के मदों को सुमेलित कीजिए-
कॉलम I
(i) मेथेनॉल
(ii) कोल्बे अभिक्रिया
(iii) विलियम्सन संश्लेषण
(iv) 2° ऐल्कोहॉल का कीटोन में परिवर्तन
(v) राइमर-टीमन अभिक्रिया
(vi) किणवन
कॉलम II
(a) फीनॉल का o-हाइड्रॉक्सीसैलिसिलिक
(b) एथिल ऐल्कोहॉल
(c) फीनॉल का सैलिसिलऐल्डिहाइड में परिवरर्तन
(d) काष्ठ स्पिरिट
(e) 573K पर तप्त कॉपर
(f) ऐल्किल हैलाइड की सोडियम ऐल्कॉक्साइड के साथ अभिक्रिया
V. अभिकथन एवं तर्क प्ररुप प्रश्न
नोट – निम्नलिखित प्रश्नों में अभिकथन के पश्चात तर्क का कथन दिया है। निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए।
(i) अभिकथन और तर्क दोनों सही है और तर्क अभिकथन का सही स्पष्टीकरण है।
(ii) अभिकथन और तर्क दोनों ही गलत कथन है।
(iii) अभिकथन सही है परन्तु तर्क गलत कथन है।
(iv) अभिकथन गलत है परन्तु तर्क सही कथन है।
(v) अभिकथन और तर्क दोनों सही कथन हैं परन्तु तर्क अभिकथन का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
61. अभिकथन – अम्लीय माध्यम में ब्यूट-1-ईन पर जल का योगज ब्युटेन-1-ऑल देता है।
तर्क – अम्लीय माध्यम में जल की योगज अभिक्रिया प्राथमिक कार्बनधनायन के बनने के द्वारा आगे बढ़ती है।
62. अभिकथन – पेरा-नाइट्रोफीनॉल, फीनॉल से अधिक अम्लीय होती है।
तर्क – नाइट्रो समूह अनुनाद द्वारा फीनॉक्साइड आयन के ऋण आवेश का परिक्षेपण करके इसे स्थायित्व प्रदान करने में सहायता करता है।
63. अभिकथन – यौगिक CH₃-CH-O-CH₂-CH₂-CH₃ का IUPAC नाम 2-एथॉक्सी-2-मेथिलएथेन हैं।
तर्क – IUPAC नामकरण में ईथर को हाइड्रोकार्बनों का व्युत्पन्न माना जाता है जिसमें हाइड्रोजन परमाणु —OR अथवा —OAr समूह द्वारा प्रतिस्थापित होता है। [जहाँ R = ऐल्किल समूह और Ar = ऐरिल समहू]
64. अभिकथन – ईथरों में आबंध कोण चतुष्फलकीय कोण से थोड़ा सा कम होता है।
तर्क – दो स्थूल (—R) समूहों के मध्य प्रतिकर्षण होता है।
65. अभिकथन – ऐल्कोहॉलों और ईथरों के क्वथनांक उच्च होते हैं।
तर्क – वे अंतरा आण्विक हाइड्रोजन आबंध बना सकते हैं।
66. अभिकथन – बेन्जीन के ब्रोमिनन की भांति ही फीनॉल का ब्रोमिनन भी लूईस अम्ल की उपस्थिति में किया जाता है।
तर्क – लूईस अम्ल ब्रोमीन अणु का ध्रुवित कर देता है।
67. अभिकथन – o-नाइट्रोफीनॉल m- और p-समावयवियों की अपेक्षा जल में कम घुलनशील होता है।
तर्क – m- और p-नाइ्ट्रोफीनॉल संगुणित अणुओं के रूप में उपस्थित होते हैं।
68. अभिकथन – एथेनॉल फीनॉल की तुलना में दुर्बल अम्ल होता है।
तर्क – सौडियम एथॉक्साइड को एथेनॉल की जलीय NaOH से अभिक्रिया द्वारा विरचित किया जा सकता है।
69. अभिकथन – कार्ब डाइसल्फाइड माध्यम में 273K पर फीनॉल ब्रोमीन से अभिक्रिया द्वारा 2,4,6–ट्राइब्रोमोफीनॉल बनाता है।
तर्क – ब्रोमीन कार्बन डाइसल्फाइड विलयन में ध्रवित हो जाती है।
70. अभिकथन – सांद्र HNO₃ और सांद्र H₂SO₄ अम्लों के मिश्रण से नाइट्रोकरण में फीनॉल o-और p-नाइट्रोफीनॉल देता है।
तर्क – फीनॉल में —OH समूह o–, p– निर्देशक होता है।
VI. दीर्घ उत्तर प्रश्न
71. HI की मेथॉक्सीबेन्जीन से अभिक्रिया की क्रियाविधि लिखिए।
72. (क) फीनॉल के औद्योगिक उत्पादन में प्रयुक्त होने वाले प्रारंभिक पदार्थ का नाम लिखिए।
(ख) फीनॉल के जलीय और निर्जलीय माध्यम में ब्रोमीनन की संपूर्ण अभिक्रिया लिखिए।
(ग) स्पष्ट कीजिए कि फीनॉल के ब्रोमीनन में लूईस अम्ल की आवश्यकता क्यों नहीं होती।
73. फीनॉल को एस्पिरिन में कैसे परिवर्तित किया जा सकता है।
74. अपनी जानकारी के किसी यौगिक के औद्योगिक उत्पादन की ऐसी विधि का विवरण दीजिए जिसमें एक जैव उत्प्रेरक प्रयुक्त होता है।
कक्षा 12 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – ऐल्कोहॉल, फीनॉल एवं ईथर
यूनिट 11 – ऐल्कोहॉल, फीनॉल एवं ईथर के प्रश्नों के उत्तर यहाँ से प्राप्त करें।
I. बहुविकल्प प्रश्न (प्ररूप-I)
1. (iv) 2. (i) 3. (iii) 4. (iii) 5. (ii) 6. (iii) 7. (iii) 8. (i) 9. (iii) 10. (ii) 11. (i) 12. (ii) 13. (iv) 14. (ii) 15. (iii) 16. (i)
II. बहुविकल्प प्रश्न (प्ररुप-II)
17. (i), (ii) , (iii) 18. (i), (ii), (iii) 19. (i), (iii), (iv) 20. (i), (iii) 21. (ii), (iii)
III. लघु उत्तर प्रश्न

23. (क) 3-एथिल-5-मेथिलहेक्सेन-2, 4-डाइऑल (ख) 1-मेथ़ॉक्सी-3-नाइट्रोसाइक्लोहेक्सेन
24. 3-मेथिलपेन्ट-2-ईन-1,2-डाइऑल
25. (1) हाइड्रोजन आबंधन (ii) ऐल्किन/ऐरिल समूह का आकार
26. जब ऐल्कोहॉल को कुछ कॉपर सल्फेट और पिरीडिन मिलाकर पीने के लिए अनुपयुक्त बना दिया जाता है तो उसे विकृत एल्कोहॉल कहते हैं।
27. CrO₃, पिरीडन और HCl (पिरीडिनियमक्लोरोक्रोमेट)
28. 2-क्लोरोऐथेनॉल, क्लोरीन परमाणु के – I प्रभाव के कारण।
29. CrO₃, पिरीडीन और HCl (पिरीडिनियमक्लोरोक्रोमेट)
30. (i) कोई भी प्रबल ऑक्सीकरण कर्मक, उदाहरणार्थ अम्लीकृत KMnO₄ अथवा K₂Cr₂O₇।
31. o-नाइट्रोफीनॉल [संकेत – o-नाइट्रोफीनॉल में आन्तरआणिवक हाइड्रोजन आवंधन है और p-नाइट्रोफीनॉल में अन्तराआणिवक हाइड्रोजन आबंधन है।]
32. o-नाइट्रोफीनॉल [संकेत – CH₃-समूह इलेक्ट्रॉन अपनयक होता है।]

34. अम्लता का बढ़ता हुआ क्रम- o-क्रीसॉल < फीनॉल < o नाइट्रोफीनॉक [संकेत – प्रतिस्थापित फीनॉलों में इलेक्ट्रॉन अपनयक समूहों की उपस्थिति फीनॉल की अम्ल प्रबलता बढ़ा देती है जबकि इलेक्ट्रॉन विमोचित करने वाले समूह फीनॉल की अम्ल प्रबलता घटाते हैं।]
35. सोडियम धातु की अभिक्रिया का घटता हुआ क्रम है-
1° > 2° > 3°
36. संकेत – यह फीनॉल देता है।
37. संकेत – H₂O > ROH > HC CH
38. एन.सी.ई.आर.टी. की कक्षा 12 की पाठ्यपुस्तक देखें।
39. संकेत – ग्रीनियार अभिकर्मक का उपयोग करके।
40. एन.सी.ई.आर.टी. की कक्षा 12 की पाठ्यपुस्तक देखें।
41. एन.सी.ई.आर.टी. की कक्षा 12 की पाठ्यपुस्तक देखें।
42. एन.सी.ई.आर.टी. की कक्षा 12 की पाठ्यपुस्तक देखें।
43. एन.सी.ई.आर.टी. की कक्षा 12 की पाठ्यपुस्तक देखें।
44. एन.सी.ई.आर.टी. की कक्षा 12 की पाठ्यपुस्तक देखें।
45. ऐल्कोहॉल सांद्र HCl और ZnCl₂ (ल्यूकास अभिकर्मक) के साथ अभिक्रिया से कार्बधनायन बनाती है। कार्बधनायन जितना स्थायी होता है अभिक्रिया उतनी ही द्रुत होती है।

47. फीनॉल, बेन्जीन से अधिक आसानी से नाइट्रोकृत होता है क्योंकि फीनॉल में —OH समूह की उपस्थिति बेन्जीन वलय की ऑर्थों और पेरा स्थितियों पर +R प्रभाव द्वारा इलेक्ट्रॉन घनत्व बढ़ा देती है। नाइट्रोकरण अभिक्रिया इलेक्ट्रॉनरागी प्रतिस्थापन होने के कारण उस स्थान पर अधिक आसानी से होती है जहाँ इलेक्ट्रॉन घनत्व अधिक होता है।
48. फीनॉक्साइड आयन फीनॉल की तुलना में इलेक्ट्रॉनरागी ऐरोमेटिक प्रतिस्थापन के प्रति अधिक क्रियाशील होता है अतः इसमें कार्बन डाइऑक्साइड द्वारा जो एक दुर्बल इलेक्ट्रॉनरागी है, इलेक्ट्रॉनरागी प्रतिस्थापन होता है।
49. फीनॉल में बेन्जीन वलय के इलेक्ट्रॉन अपनयक प्रभाव के कारण C—O आबंध कम ध्रुवीय होता है जबकि मेथेनॉल में —CH₃ समूह के इलेक्ट्रॉन विमोचक प्रभाव के कारण C—O आबंध अधिक ध्रवीय होता है।
50. tert-ब्यूटिल हैलाइडों में प्रतिस्थापन के स्थान पर निराकरण अधिक वरीयता प्राप्त करता है अतः केवल ऐल्कीन अभिक्रिया उत्पाद होता है और ईथर नहीं बनती।

51. एन.सी.ई.आर.टी. की कक्षा 12 की पाठ्यपुस्तक देखें।
52. एन.सी.ई.आर.टी. की कक्षा 12 की पाठ्यपुस्तक देखें।
53. एन.सी.ई.आर.टी. की कक्षा 12 की पाठ्यपुस्तक देखें।
54. एन.सी.ई.आर.टी. की कक्षा 12 की पाठ्यपुस्तक देखें।
55. ऐसा इसलिए होता है कि –
(i) फीनॉलों में, ऑक्सीजन पर उपस्थित इलेक्ट्रॉन युगल और ऐरोमेटिक वलय के संयुग्मन में होने के कारण कार्बन-ऑक्सीजन आबंध आंशिक द्विआबंध गुण प्राप्त कर लेता है।
(ii) फीनॉल में, ऑक्सीजन sp² संकरित कार्बन परमाणु से जुड़ा होता है जबकि मेथेनॉल में यह sp³ संकरित कार्बन परमाणु से जुड़ा होता है। ऑक्सीजन और sp² संकरित कार्बन के मध्य बना आबंध sp³ संकरित कार्बन और ऑक्सीजन के मध्य बने कार्बन की तुलना में अधिक स्थायी होता है।
56. अम्लता का बढ़ता हुआ क्रम है – ऐथेनॉल < जल < फीनॉल। फीनॉल में से प्रोटॉन के निकलने से प्राप्त हुआ फीनॉक्साइड आयन अनुनाद द्वारा स्थायित्व प्राप्त कर लेता है जबकि एथेनॉल में से प्रोटॉन के निकलने से प्राप्त एथॉक्साइड आयन, —C₂H₅ समूह के ‘+I’ प्रभाव के कारण अस्थायी होता है। इसलिए फीनॉल ऐथेनॉल से प्रबल अम्ल होती है। दूसरी ओर, एथेनॉल जल से दुर्बल अम्ल होती है क्योंकि इलेक्ट्रॉन विमोचक —C₂H₅ समूह ऑक्सीकरण पर इलेक्ट्रॉन घनत्व बढ़ा देता है अतः एथेनॉल के O—H आबंध की ध्रवता कम होती है। जिसके कारण अम्ल प्रबलता कम हो जाती है अतः अम्ल प्रबलता उपरोक्त क्रम में बढ़ती है।
IV. सुमेलन प्ररुप प्रश्न
57. (i)→ (d) (ii) → (c) (iii) → (f) (iv) → (a) (v) → (g) (vi) → (b)
58. (i)→ (d) (ii) → (e) (iii) → (b) (iv) → (a)
59. (i)→ (e) (ii) → (f) (iii) → (d) (iv) → (c) (v)→ (a) (vi)→ (b)
60. (i)→ (d) (ii) → (a) (iii) → (f) (iv) → (e) (v)→ (c) (vi)→ (b )
V. अभिकथन एवं तर्क प्ररुप प्रश्न
61. (ii) 62. (i) 63. (iv) 64. (iv) 65. (ii) 66. (iv) 67. (v) 68. (iii) 69. (ii) 70. (iv)
VI. दीर्घ उत्तर प्रश्न
71. एन.सी.ई.आर.टी. की कक्षा 12 की पाठ्यपुस्तक देखें।
72. एन.सी.ई.आर.टी. की कक्षा 12 की पाठ्यपुस्तक देखें।
73. एन.सी.ई.आर.टी. की कक्षा 12 की पाठ्यपुस्तक देखें।
74. एन.सी.ई.आर.टी. की कक्षा 12 की पाठ्यपुस्तक देखें।
इस पेज पर दिए गए कक्षा 12 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्ने उत्तर – हैलोऐल्केन तथा हैलोऐरीन की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षाि में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.
Discussion about this post