• अगलासेम
  • स्कूल
  • एडमिशन
  • करियर
  • न्यूज़
  • हिन्दी
  • ऑनलाइन टेस्ट
  • Docs
  • ATSE
aglasem
  • स्कूल बोर्ड
    • स्टेट बोर्ड्स
      • सीबीएसई
        • 12 वीं परीक्षा पैटर्न
        • 10 वीं परीक्षा पैटर्न
    • ओपन स्कूल
    • स्कॉलरशिप्स
    • स्कूल एडमिशन
    • नोट्स
  • प्रवेश परीक्षा
  • एडमिशन
    • बीएड
    • डीएलएड
    • आईटीआई
  • सरकारी नौकरी
    • रेलवे भर्ती
    • बैंक भर्ती
    • टीचर भर्ती
    • पुलिस भर्ती
    • UPSC
    • SSC
  • तैयारी
  • फीचर
  • भाषण निबंध
  • एनसीईआरटी
    • एनसीईआरटी की पुस्तकें
    • एनसीईआरटी समाधान
    • एनसीईआरटी प्रश्न उत्तर
    • नोट्स
No Result
View All Result
  • स्कूल बोर्ड
    • स्टेट बोर्ड्स
      • सीबीएसई
        • 12 वीं परीक्षा पैटर्न
        • 10 वीं परीक्षा पैटर्न
    • ओपन स्कूल
    • स्कॉलरशिप्स
    • स्कूल एडमिशन
    • नोट्स
  • प्रवेश परीक्षा
  • एडमिशन
    • बीएड
    • डीएलएड
    • आईटीआई
  • सरकारी नौकरी
    • रेलवे भर्ती
    • बैंक भर्ती
    • टीचर भर्ती
    • पुलिस भर्ती
    • UPSC
    • SSC
  • तैयारी
  • फीचर
  • भाषण निबंध
  • एनसीईआरटी
    • एनसीईआरटी की पुस्तकें
    • एनसीईआरटी समाधान
    • एनसीईआरटी प्रश्न उत्तर
    • नोट्स
No Result
View All Result
aglasem
No Result
View All Result

Home » स्कूल बोर्ड » 12th Class » कक्षा 12 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – ऐमीन

कक्षा 12 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – ऐमीन

by शुभम गुप्ता
December 5, 2019
in 12th Class
Reading Time: 12 mins read
0
aglasem hindi

रसायन विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 12 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – ऐमीन यहाँ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो रसायन विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहाँ ऐमीन के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 13 – ऐमीन के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।

श्रोत: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्
कक्षा: 12
विषय: रसायन विज्ञान 
अध्याय: यूनिट 13 – ऐमीन

कक्षा 12 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – ऐमीन

Subscribe For Latest Updates

कक्षा 12 रसायन विज्ञान विषय के यूनिट 13 – ऐमीन के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहाँ प्राप्त करें।

I. बहुविकल्प प्रश्न (प्ररूप-I)

1 निम्नलिखित में से कौन-सा 3° ऐमीन है।

(i) 1-मेथिलसाइक्लोहेक्सिलऐमीन
(ii) ट्राइएथिलऐमीन
(iii) tert-ब्यूटिलऐमीन
(iv) N-मेथिलऐनिलीन

2. CH₂==CHCH₂NHCH₃ का सही IUPAC नाम क्या है।

(i) ऐलिलमेथिलऐमीन
(ii) 2-ऐमीनो-4-पेन्टीन
(iii) 4-ऐमीनोपन्ट-1-ईन
(iv) N-मेथिलप्रोप-2-ईन-एमीन

3. जलीय विलयन में निम्नलिखित में से प्रबलतम क्षार है ____________।

(i) CH₃NH₂
(ii) NCCH₂NH₂
(iii) (CH₃)₂NH
(iv) C₆H₅NHCH₃

4. निम्नलिखित में से कौन-सा दुर्बलतम ब्रंस्टेद क्षार है।

5. बेन्जिलऐमीन का निम्नलिखित अभिक्रिया के अनुसार एल्किलन किया जा सकता है-
C₆H₅CH₂NH₂R—X → C₆H₅CH₂NHR
SN1 क्रियाविधि में निम्नलिखित में से कौन-सा ऐल्किलहैलाइड इसके लिए सर्वाधिक उपयुक्त होगा।

(i) CH₃Br
(ii) C₆H₅Br
(iii) C₆H₅CH₂Br
(iv) C₂H₅Br

6. ऐरिल नाइट्रो यौगिक को अपचयन के द्वारा ऐमीन में परिवर्तन करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा अभिकर्मक अच्छा चयन नहीं होगा।

(i) H₂ (आधिक्य) / Pt
(ii) ईथर में LiAlH₄
(iii) Fe और HC
(iv) Sn और HCl

7. ऐल्किलहैलाइड से कार्बन श्र्ंखला में CH₂ समूह जोड़ते हुए 1° ऐमीन का विरचन करने के लिए वह अभिकर्मक जो नाइट्रोजन के स्रोत की तरह प्रयुक्त होता है।

(i) सोडियम ऐमाइड, NaNH₂
(ii) सोडियम ऐजाइड, NaN₃
(iii) पोटैशियम सायनाइड, KCN
(iv) पोटैशियम थैलिमाइड, C₆H₄(CO)₂ N⁻K⁺

8. ऐमीन के गैब्रिएल संश्लेषण के लिए नाइट्रोजन का स्रोत है ___________ ।

(i) सोडियम ऐजाइड, NaN₃
(ii) सोडियम नाइट्राइट, NaNO₂
(iii) पोटेशियम सायनाइड, KCN
(iv) पोटेशियम थैलिमाइड, C₆H₄(CO)₂ N⁻K⁺

9. अभिकर्मकों के दिए हुए समूह में से 2° ऐमीन बनाने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है ___________ ।

(i) 2° R—Br + NH₃
(ii) 2° R—Br + NaCN के पश्चात H₂/Pt
(iii) 1° R—NH₂ + RCHO के पश्चात H₂/Pt
(iv) 1° R—Br (2 mol) + पोटेशियम थैलिमाइड के पश्चात H₃O⁺ / तापन

10. 2-फेनिलप्रोपेनेमाइड को 2-फेनिलप्रोपेनेमीन में परिवर्तन करने के लिए सर्वोत्तम अभिकर्मक है ___________ ।

(i) आधिक्य में H₂
(ii) जलीय NaOH में Br₂
(iii) लाल फॉस्फोरस की उपस्थिति में आयोडीन
(iv) ईथर में LiAlH₄

11. 2-फेनिलप्रोपेनेमाइड को 1-फेनिलएथेनेमीन में परिवर्तन करने के लिए सर्वोत्तम अभिकर्मक है ___________ ।

(i) आधिक्य में H₂/Pt
(ii) NaOH/Br₂
(iii) NaBH₄/मेथेनॉल
(iv) LiAlH₄/ईथर

12. हॉमान ब्रोमेमाइड निम्नीकरण अभिक्रिया ___________ द्वारा प्रदर्शित की जाती है।

(i) ArNH₂
(ii) ArCONH₂
(iii) ArNO₂
(iv) ArCH₂NH₂

13. निम्नलिखित यौगिकों की क्षार प्रबलता के बढ़ने का सही क्रम है ___________ ।

(i) II < III < I
(ii) III < I < II
(iii) III < II < I
(iv) II < I < III

14. मेथिलऐमीन HNO₂ से अभिक्रिया द्वारा बनाती है ___________ ।

(i) CH₃—O—N== O
(ii) CH₃—O—CH₃
(iii) CH₃OH
(iv) CH₃CHO

15. मेथिलऐमीन की नाइट्रस अम्ल के साथ अभिक्रिया में निकलने वाली गैस है ___________ ।

(i) NH₃
(ii) N₂
(iii) H₂
(iv) C₂H₆

16. सांद्र H₂SO₄ और सांद्र HNO₃ के मिश्रण द्वारा बेन्जीन की नाइट्रोकरण अभिक्रिया में बनने वाली स्पीशीज जो अभिक्रिया को प्रारंभ करती है वह ___________ है।

(i) NO₂
(ii) NO⁺
(iii) NO⁺₂
(iv) NO⁻₂

17. ऐरोमेटिक नाइट्रोयौगिक का Fe और HCl द्वारा अपचयन देता है ___________।

(i) ऐरोमेटिक ऑक्सिम
(ii) ऐरोमेटिक हाइड्रोकार्बन
(iii) ऐरोमेटिक प्राथमिक ऐसीन
(iv) ऐरोमेटिक ऐमाइड

18. तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के प्रति सर्वाधिक क्रियाशील ऐमीन है ___________।

19. प्राथमिक ऐमीन के साथ अभिक्रिया से अम्ल ऐनहाइड्राइड देते हैं ___________।

(i) ऐमाइड
(ii) इमाइड
(iii) द्वितीयक ऐमीन
(iv) इमीन

20. अभिक्रिया ArN⁺₂Cl⁻ Cu/HCl ArCl + N₂ + CuCl का नाम है ___________।

(i) सैंडमायर अभिक्रिया
(ii) गाटरमान अभिक्रिया
(iii) क्लेजन अभिक्रिया
(iv) कार्बिलऐमीन अभिक्रिया

21. श्रृंख्ला में कार्बन परमाणओं की संख्या अपरिवर्तित रखते हुए ऐल्किलहैलाइडों से प्राथमिक ऐमीन बनाने की सर्वोत्तम विधि है ___________।

(i) हॉफमान ब्रोमेमाइड अभिक्रिया
(ii) ग्रैब्रिएल थैलिमाइड संश्लेषण
(iii) सैंडमायर अभिक्रिया
(iv) NH₃ के साथ अभिक्रिया

22. बेन्जीन डाइएजोनियम क्लोराइड के साथ निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक ऐजो युग्मन नहीं करेगा।

(i) ऐनिलीन
(ii) फीनॉल
(iii) ऐनिसॉल
(iv) नाइट्रोबेन्जीन

23. निम्नलिखित यौगिकों में से कौन-सा सर्वाधिक दुर्बल ब्रंस्टेद क्षार है।

24. निम्नलिखित ऐमीनों में से कौन-सा प्रबलतम ब्रंस्टेद क्षार है।

25. निम्नलिखित स्पीशीज की घटती हुई क्षारकीय प्रबलता का सही क्रम है ___________।

26. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वाधिक वाष्पशील होना चाहिए।

(i) II
(ii) IV
(iii) I
(iv) III

27. ऐमीनों के संश्लेषण की निम्नलिखित विधियों में से कौन-सी विधि से ऐमीन की कार्बन श्रृंख्ला में उतने ही परमाणु रहेंगे जितने कि अभिकर्मक में होंगे।

(i) नाइट्राइल की LiAlH₄ के साथ अभिक्रिया।
(ii) एमाइड की LiAlH₄ के साथ अभिक्रिया के पश्चात जल से क्रिया।
(iii) ऐल्किल हैलाइड को थैलिमाइड के पोटेशियम लवण के साथ गरम करने के पश्चात जल अपघटन करके।
(iv) ऐमाइड की सोडियम हाइड्रॉक्साइड के विलयन में ब्रोमीन से अभिक्रिया द्वारा।

II. बहुविकल्प प्रश्न (प्ररुप-II)

नोट – निम्नलिखित प्रश्नों में दो या इससे अधिक विकल्प सही हो सकते हैं।

28. निम्नलिखित में से कौन-से यौगिक सैंडमायर अभिक्रिया द्वारा नहीं बनाए जा सकते।

(i) क्लोरोबेन्जीन
(ii) ब्रोमोबेन्जीन
(iii) आयोडोबेन्जीन
(iv) फ्लुओरोबेन्जीन

29. निम्नलिखित में से कौन-सा अभिकर्मक नाइट्रोबेन्जीन के अपचयन से ऐनिलीन देगा।

(i) Sn/HCl
(ii) Fe/HCl
(iii) H₂⁻Pd
(iv) Sn/NH₄OH

30. कार्बिलऐमीन परीक्षण में निम्नलिखित में से कौन-सी स्पीशीज भागीदार होती है।

(i) R—NC
(ii) CHCl₃
(iii) COCl₂
(iv) NaNO₂ + HCl

31. बेन्जीनडाइऐजोनियम क्लोराइड को बेन्जीम में परिवर्तित करने के लिए कौन-से अभिकर्मक प्रयुक्त किए जा सकते हैं।

(i) SnCl₂/HCl
(ii) CH₃CH₂OH
(iii) H₃PO₂
(iv) LiAlH₄

32. निम्नलिखित अभिक्रिया के उत्पाद हैं ________।

33. ऐनिलीन के ब्रोमीनन में भाग लेने वाले ऐरीनियम आयन हैं ________।

34. निम्नलिखित ऐमीनों में से कौन-सी ग्रैबिएल संश्लेषण द्वारा विरचित की जा सकती है।

(i) आइसोब्यूटिलऐमीन
(ii) 2-फेनिलएथिलऐमीन
(iii) N-मेथिलबेन्जिलनऐमीन
(iv) ऐनिलीन

35. निम्नलिखित में से कौन-सी अभिक्रियाएँ सही हैं।

36. निम्नलिखित अभिक्रिया अवस्थाओं में से ऐनिलीन जिसके द्वारा p-नाइट्रो व्युत्पन्न मुख्य उत्पाद के रुप में देती है।

(i) ऐसिटिल क्लोराइड/पिरीडीन तत्पश्चात् सांद्र H₂SO₄ + सांद्र HNO₃ के साथ अभिक्रिया।
(ii) ऐसीटिक ऐनहाइड्राइड/पिरीडीन तत्पश्चात् सांद्र H₂SO₄ + सांद्र HNO₃ के साथ अभिक्रिया।
(iii) तनु HCl तत्पश्चात सांद्र H₂SO₄ + सांद्र HNO₃ के साथ अभिक्रिया।
(iv) सांद्र HNO₃ + सांद्र H₂SO₄ के साथ अभिक्रिया।

37. निम्नलिखित में से कौन-सी अभिक्रियाएँ इलेक्ट्रॉनरागी ऐरोमेटिक प्रतिस्थापन हैं।

(i) ऐसीटेनेलाइड का ब्रोमीनन।
(ii) ऐरिलडाइऐजोनियम लवण की युग्मन अभिक्रिया।
(iii) ऐनिलीन का डाइऐजोकरण।
(iv) ऐनिलीन का ऐसिलन।

III. लघु उत्तर प्रश्न

38. बेन्जीन के नाइट्रोकरण में प्रयुक्त होने वाले नाइट्रोकरण मिश्रण में HNO₃ की क्या भूमिका है।

39. नाइट्रोकरण करने से पहले एनिलीन के —NH₂ समूह का ऐसीटिलन क्यों किया जाता है।

40. C₆H₅CH₂NH₂ की HNO₂ के साथ अभिक्रिया से कौन-सा उत्पाद बनेगा।

41. नाइट्राइल को प्राथमिक ऐमीन में परिवर्तित करने के लिए कौन-सा अभिकर्मक सर्वोत्तम होता है।

42. निम्नलिखित अभिक्रिया में ‘A’ की संरचना लिखिए।

43. हिंसबर्ग अभिकर्मक क्या है।

44. बेन्जीन डाइऐजोनियम क्लोराइड को भंडारित नहीं किया जाता और बनाने के बाद तुरंत प्रयोग में ले लिया जाता है। क्यों।

45. ऐनिलन के –NH₂ समूह के ऐसीटिलन से उसका क्रियाशीलता बढ़ाने का प्रभाव कम क्यों हो जाता है।

46. स्पष्ट कीजिए कि MeNH₂; MeOH से अधिक प्रबल क्षार क्यों होता है।

47. ऐमीनों की ऐसीलन अभिक्रिया में पिरिडीन की भूमिका क्या होती है।

48. ऐरिल डाइऐजोनियम क्लोराइड की ऐनिलीन के साथ युग्मन अभिक्रिया किन अवस्थाओं में (अम्लीय अथवा क्षारकीय) की जाती है।

49. CS₂ जैसे अध्रुवीय विलायक में ऐनिलीन की ब्रोमीन के साथ अभिक्रिया में बनने वाले उत्पाद की प्रागुक्ति कीजिए।

50. निम्नलिखित यौगिकों को बढ़ते हुए द्विध्रुव आघूर्ण के क्रम में लिखिए।
CH₃CH₂CH₃, CH₃CH₂NH₂, CH₃CH₂OH

51. यौगिक ऐलिल ऐमीन की संरचना और IUPAC नाम लिखिए।

53. C₆H₅SOCl से अभिक्रिया करके C₃H₉N अणुसूत्र वाली एक ऐमीन (Z) क्षारक में अविलेय ठोस देती है। (Z) को पहचानिए।

54. एक प्राथमिक ऐमीन RNH₂ की CH₃—X से अभिक्रिया द्वारा एक द्वितीयक ऐमीन R—NH—CH₃ प्राप्त की जा सकती है परन्तु इसका नुकसान यह है कि इसमें 3° ऐमीन और चतुष्क ऐमीन अतिरिक्त उत्पाद भी बनते हैं। क्यों आप ऐसी विधि का सुझाव दे सकते हैं जिसमें RNH₂ केवल 2° एमीन बनाए।

55. निम्नलिखित अभिक्रिया को पूरा कीजिए।

56. ऐनिलीन जलीय HCl में घुलनशील क्यों होती है।

57. एक ऐसे पथ का सुझाव दीजिए जिससे निम्नलिखित परिवर्तन किया जा सके।

58. निम्नलिखित अभिक्रिया में A और B को पहचानिए।

59. आप निम्नलिखित परिवर्तन कैसे करेंगे।

(i) टॉलूईन → p – टॉलूडीन
(ii) p-टॉलूडीन डाइऐजोनियम क्लोराइड → p-टॉलूइक अम्ल

60. निम्नलिखित परिवर्तन लिखिए।

(i) नाइट्रोबेन्जीन →ऐसीटेनिलाइड, और
(ii) ऐसीटेनिलाइड →p-नाइट्रोऐनिलीन

61. एक विलयन में p-टॉलूइन डाइऐजीनियम क्लोराइड और p-नाइट्रोफेनिल डाइऐजोनियम क्लोराइड में से प्रत्येक का 1 g mol उपस्थित है। इसमें फीनॉल का 1 g mol क्षारकीय विलयम मिलाया जाता है। मुख्य उत्पाद की प्रागुक्ति कीजिए। अपने उत्तर का स्पष्टीकरण लिखिए।

62. निम्नलिखित परिवर्तन आप कैसे करेंगे।

63. निम्नलिखित परिवर्तन आप कैसे करेंगे।

64. निम्नलिखित परिवर्तन आप कैसे करेंगे।

65. निम्नलिखित परिवर्तनों को आप कैसे करेंगे।

IV. सुमेलन प्ररुप प्रश्न

नोट – निम्नलिखित प्रश्नों में कॉलम I एवं कॉलम II के मदों को सुमेलित कीजिए।

66. कॉलम I में दी गई अभिक्रियाओं को कॉलम II में दिए गए कथनों से सुमेलित कीजिए।

कॉलम I

(i) अमोनी अपघटन
(ii) गैब्रिएल थैलिमाइड संश्लेषण
(iii) हॉफमान ब्रोमेमाइड अभिक्रिया
(iv) कार्बिलऐमीन अभिक्रिया

कॉलम II

(a) कम कार्बन परमाणु युक्त ऐमीन
(b) प्राथमिक ऐमीनों के संसूचन के लिए परीक्षण
(c) थैलिमाइड की KOH और R—X से अभिक्रिया
(d) ऐल्किलहैलाइडों की NH₃ से अभिक्रिया

67. कॉलम I में दिए यौगिकों को कॉलम II में दिए मदों से सुमेलित कीजिए।

कॉलम I

(i) बेन्जीन सल्फोनिल क्लोराइड
(ii) सल्फैनिलिक अम्ल
(iii) ऐल्किन डाइऐजोनियम लवण
(iv) ऐरिल डाइऐजोनियम लवण

कॉलम II

(a) ज्विटर आयन
(b) हिंसबर्ग अभिकर्मक
(c) रंजक
(d) ऐल्कोहॉलों में परिवर्तन

V. अभिकथन एवं तर्क प्ररुप प्रश्न

नोट – निम्नलिखित प्रश्नों में अभिकथन और तर्क के कथन दिए हैं। निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(i) अभिकथन और तर्क दोनों ही गलत कथन हैं।
(ii) अभिकथन और तर्क दोनों सही कथन हैं परन्तु तर्क अभिकथन का स्पष्टीकरण नहीं है।
(iii) अभिकथन सही है परन्तु तर्क गलत कथन है।
(iv) अभिकथन और तर्क दोनों सही हैं और तर्क अभिकथन का सही स्पष्टीकरण है।
(v) अभिकथन गलत है परन्तु तर्क सही कथन है।

68. अभिकथन – ऐमीनों के ऐसिलन से एकल प्रतिस्थापन उत्पाद बनते हैं जबकि ऐमीनों के ऐल्किलन से बहुप्रतिस्थापन उत्पाद बनते हैं।
तर्क – ऐसिल समूह अन्य ऐसिल समूहों के पहुंचने में त्रिविमीय बाधा डालता है।

69. अभिकथन – प्राथमिक ऐमीन हॉफमान ब्रोमेमाइड अभिक्रिया देते हैं।
तर्क – प्राथमिक ऐमीन द्वितीयक ऐमीनों से अधिक क्षारकीय होते हैं।

70. अभिकथन – N एथिलऐमीन सल्फोनेमाइड क्षारक में घुलनशील होता है।
तर्क – सल्फोनेमाइड में नाइट्रोजन में जुड़ी हाइड्रोजन अत्यन्त अम्लीय होती है।

71. अभिकथन – N, N डाइएथिलबेन्जीन सल्फोनेमाइड क्षार में अघुलनशील होता है।
तर्क – नाइट्रोजन परमाणु से जुड़ा सल्फोनिल समहू इलेक्ट्रॉनअपनयक समूह होता है।

72. अभिकथन – नाइट्रो यौगिकों के लौह छीलन, HCl और भाप की उपस्थिति में अपचयन के लिए कम HCl की अावश्यकता होती है।
तर्क – अभिक्रिया में बना FeCl₂ जल अपघटन द्वारा HCl देता है।

73. अभिकथन – ऐरोमेटिक 1° ऐमीनों को गैब्रिएल थैलिमाइड संश्लेषण द्वारा विरचित किया जा सकता है।
तर्क – ऐरिलहैलाइड, थैलिमाइड द्वारा बने ऋणायन के साथ नाभिकरागी प्रतिस्थापन क्रिया देते हैं।

74. अभिकथन – ऐसिटेनिलाइड ऐनिलीन की तुलना में से कम क्षारकीय होता है।
तर्क – ऐसीलन से ऐनिलीन की नाइट्रोजन पर इलेक्ट्रॉन का घनत्व कम हो जाता है।

VI. दीर्घ उत्तर प्रश्न

75. एक हाइड्रोकार्बन ‘A’ (C₄H₆) HCl से अभिक्रिया द्वारा यौगिक ‘B’ (C₄H₉Cl) देता है, जो 1 mol NH₃ से अभिक्रिया द्वारा यौगिक ‘C’(C₄H₁₁N) देता है। यौगिक ‘C’, NaNO₂ और HCl से अभिक्रिया के पश्चात जल से अभिक्रिया द्वारा ध्रुवण घूर्णक ऐल्कोहॉल ‘D’ होता है। ‘A’ के ओजोनी अपघटन से 2 mol ऐसीटेल्डिहाइड बनता है। ‘A’ से ‘D’ तक यौगिकों को पहचानिए। निहित अभिक्रियाओं को स्पष्ट कीजिए।

76. एक रंगहीन यौगिक ‘A’ (C₆H₇N) जल में बहुत कम घुलनशील है और खनिज अम्ल के साथ अभिक्रिया से जल में विलेय एक यौगिक ‘B’ देता है। यौगिक ‘A’, CHCl₃ और ऐल्कोहॉली पोटेश से अभिक्रिया कर ‘C’ बनने के कारण दुर्गध देता है। यौगिक ‘A’ की बेन्जीन सल्फोनिल क्लोराइड से अभिक्रिया यौगिक ‘D’ देता है जो क्षारक में घुलनशील है । NaNO₂ और HCl, के साथ अभिक्रिया से यौगिक ‘A’ यौगिक ‘E’ देता है जो क्षारकीय माध्यम में फीनॉल के साथ अभिक्रिया करके एक नारंगी रंग का रंजक ‘F’ बनाता है। ‘A’ से ‘F’ तक यौगिकों को पहचानिए।

77. निम्नलिखित अभिक्रिया क्रम में अभिकर्मक अथवा उत्पाद की प्रागुक्ति कीजिए।

कक्षा 12 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – ऐमीन

यूनिट 13 – ऐमीन के प्रश्नों के उत्तर यहाँ से प्राप्त करें।

I. बहुविकल्प प्रश्न (प्ररुप-I)

1. (ii) 2. (iv) 3. (iii) 4. (i) 5. (iii) 6. (ii) 7. (iii) 8. (iv) 9. (iii) 10. (iv) 11. (ii) 12. (ii) 13. (iv) 14. (iii) 15. (ii) 16. (iii) 17. (iii) 18. (ii) 19. (i) 20. (ii) 21. (ii) 22. (iv) 23. (iii) 24. (iv) 25. (i) 26. (ii) 27. (iii)

II. बहुविकल्प प्रश्न (प्ररुप-II) 

28. (iii), (iv) 29. (i), (ii), (iii) 30. (i), (ii) 31. (ii), (iii) 32. (i), (ii) 33. (i), (ii), (iii) 34. (i), (ii) 35. (i), (iii) 36. (i), (ii) 37. (i), (ii)

III. लघु उत्तर प्रश्न

38. नाइट्रोकरण मिश्रण में HNO₃ एक क्षार का काम करता है और इलेक्ट्रॉनरागी, NO⁺₂ उपलब्ध कराता है।

39. एन.सी.ई.आर.टी. की कक्षा 12 की पाठ्यपुस्तक देखें।

40. C₆H₅CH₂OH

41. नाइट्राइलों का सोडियम/ऐल्कोहॉल अथवा LiAlH₄ द्वारा अपचयन प्राथमिक ऐमीन देता है।

43. बेन्जीन सल्फोनिलक्लोराइड

44. बेन्जीन डाइऐजोनियम क्लोराइड बहुत अस्थायी होता है।

45. एन.सी.ई.आर.टी.की कक्षा 12 की पाठ्यपुस्तक देखें।

46. नाइट्रोजन ऑक्सीजन से कम विद्युतऋणात्मक होती है इसलिए नाइट्रोजन का एकल इलेक्ट्रॉन युगल दान देने के लिए आसानी से उपलब्ध हो जाता है अतः MeNH₂, MeOH से अधिक क्षारकीय होता है।

47. पिरिडीन और दूसरे क्षार अतिरिक्त उत्पाद यानी HCl निकालने के लिए प्रयुक्त होते हैं।

48. अभिक्रिया मृदु क्षारकीय अवस्थाओं में की जाती है।

49. 2-ब्रोमोऐनिलीन और 4-ब्रोमोऐनिलीन का मिश्रण बनता है।

50. CH₃CH₂CH₃ < CH₃CH₂NH₂ < CH₃CH₂OH

51. CH₂==CH—CH₂—NH₂, प्रोप-2-ईन-1-ऐमीन

52. N, N-डाइमेथिलबेन्जीनेमीन

53. Z एक ऐलिफेटिक ऐमीन है जो क्षार में अविलेय ठोस देती है। इसका अर्थ है कि C₅H₈SO₂Cl से अभिक्रिया में ऐसा उत्पाद बनना चाहिए जिसमें नाइट्रोजन पर कोई भी प्रतिस्थापनीय हाइड्रोजन न हो। दूसरे शब्दों में ऐमीन द्वितीयक ऐमीन होनी चाहिए यानी Z, एथिलमेथिलऐमीन है।

केवल 1° ऐमीन कार्बिलऐमीन अभिक्रिया देती है जिसमें NH₂ समूह के नाइट्रोजन से कार्बन के माध्यम से जुड़े दो हाइड्रोजन परमाणुओं का प्रतिस्थापन होता है। उत्प्रेरकीय अपचयन से आइसोसायनाड, मेथिल समूह युक्त द्वितीयक ऐमीन देता है।

55. अभिक्रिया में फीनॉलों का ऐजो-युग्मन होता है। मृदु क्षारकीय अवस्थाओं में फीनॉल भाग ऐजो-युग्मन में सम्मिलित होता है और फीनॉल की पेरा स्थिति पर अध्यासित होता है।

56. ऐनिलीन, ऐनिलीनियम क्लोराइड लवण बनाती है जो जल में घुलनशील होता है।

61. यह अभिक्रिया इलेक्ट्रॉनरागी ऐरोमेटिक प्रतिस्थापन का उदाहरण है। क्षारकीय माध्यम में फीनॉल फीनॉक्साइड आयन उत्पन्न करता है जो फीनॉल से अधिक इलेक्ट्रॉन संपन्न होता है। अतः इलेक्ट्रॉनरागी आक्रमण के लिए अधिक सक्रिय होता है। इस अभिक्रिया में ऐरिलडाइऐजोनियम धनायन इलेक्ट्रॉनरागी है। इलेक्ट्रॉनरागी जितना अधिक प्रबल होता है, अभिक्रिया उतनी ही द्रुत होती है। p-नाइट्रोफेनिलडाइऐजोनियम धनायन, p-टॉलूइन डाइऐजोनियम धनायन से अधिक प्रबल होता है इसलिए यह फीनॉल से वरीयता से युग्मित होता है।

IV. सुमेलन प्ररुप प्रश्न 

66. (i)→ (d), (ii)→ (c), (iii)→(d), (iv)→(b) 67. (i)→ (b) (ii) → (a), (iii) → (d), (iv) → (c)

V. अभिकथन एवं तर्क प्ररूप प्रश्न 

68. (iii) 69. (iii) 70. (iv) 71. (ii) 72. (iv) 73. (i) 74. (iv)

VI. दीर्घ उत्तर प्रश्न

इस पेज पर दिए गए कक्षा 12 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्ने उत्तर – ऐमीन की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षाि में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।

कक्षा 12 रसायन विज्ञान

To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.

Tags: कक्षा 12कक्षा 12 रसायन विज्ञानकक्षा 12 प्रश्न उत्तरएनसीईआरटी

Related Posts

aglasem hindi
12th Class

सीबीएसई 12वीं डेट शीट 2022 | CBSE टाइम टेबल 2022 : टर्म-2 परीक्षा टाइम टेबल घोषित

12th Class

आईएससी टाइम टेबल 2022 | ISC 12वीं टाइम टेबल : (जारी) यहाँ से प्राप्त करें डेट शीट

राजस्थान बोर्ड
12th Class

राजस्थान बोर्ड 2022 कक्षा 12 मॉडल प्रश्न पत्र संस्कृत साहित्य

राजस्थान बोर्ड
12th Class

राजस्थान बोर्ड 2022 कक्षा 12 मॉडल प्रश्न पत्र संगीत

Next Post
aglasem hindi

कक्षा 8 गणित के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – राशियों की तुलना

अपने विचार बताएं। Cancel reply

Top Three

aglasem hindi

राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2022 | RBSE 8th Result 2022 : यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे

indian states cm and governor

भारत के राज्यों के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल

aglasem hindi

इग्नू एडमिशन 2022 (IGNOU Admission 2022) : जुलाई 2022 सत्र के लिए 11 जून से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

  • Disclaimer
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • Contact

© 2019 aglasem.com

No Result
View All Result
  • स्कूल बोर्ड
    • स्टेट बोर्ड्स
      • सीबीएसई
    • ओपन स्कूल
    • स्कॉलरशिप्स
    • स्कूल एडमिशन
    • नोट्स
  • प्रवेश परीक्षा
  • एडमिशन
    • बीएड
    • डीएलएड
    • आईटीआई
  • सरकारी नौकरी
    • रेलवे भर्ती
    • बैंक भर्ती
    • टीचर भर्ती
    • पुलिस भर्ती
    • UPSC
    • SSC
  • तैयारी
  • फीचर
  • भाषण निबंध
  • एनसीईआरटी
    • एनसीईआरटी की पुस्तकें
    • एनसीईआरटी समाधान
    • एनसीईआरटी प्रश्न उत्तर
    • नोट्स

© 2019 aglasem.com

NIMS University 2022 Admission Apply Now!!