• अगलासेम
  • स्कूल
  • एडमिशन
  • करियर
  • कटऑफ
  • न्यूज़
  • हिन्दी
  • ऑनलाइन टेस्ट
  • Docs
  • ATSE
aglasem
  • स्कूल बोर्ड
    • स्टेट बोर्ड्स
      • सीबीएसई
        • 12 वीं परीक्षा पैटर्न
        • 10 वीं परीक्षा पैटर्न
    • ओपन स्कूल
    • स्कॉलरशिप्स
    • स्कूल एडमिशन
    • नोट्स
  • प्रवेश परीक्षा
  • एडमिशन
    • बीएड
    • डीएलएड
    • आईटीआई
  • सरकारी नौकरी
    • रेलवे भर्ती
    • बैंक भर्ती
    • टीचर भर्ती
    • पुलिस भर्ती
    • UPSC
    • SSC
  • तैयारी
  • फीचर
  • भाषण निबंध
  • एनसीईआरटी
    • एनसीईआरटी की पुस्तकें
    • एनसीईआरटी समाधान
    • एनसीईआरटी प्रश्न उत्तर
    • नोट्स
No Result
View All Result
  • स्कूल बोर्ड
    • स्टेट बोर्ड्स
      • सीबीएसई
        • 12 वीं परीक्षा पैटर्न
        • 10 वीं परीक्षा पैटर्न
    • ओपन स्कूल
    • स्कॉलरशिप्स
    • स्कूल एडमिशन
    • नोट्स
  • प्रवेश परीक्षा
  • एडमिशन
    • बीएड
    • डीएलएड
    • आईटीआई
  • सरकारी नौकरी
    • रेलवे भर्ती
    • बैंक भर्ती
    • टीचर भर्ती
    • पुलिस भर्ती
    • UPSC
    • SSC
  • तैयारी
  • फीचर
  • भाषण निबंध
  • एनसीईआरटी
    • एनसीईआरटी की पुस्तकें
    • एनसीईआरटी समाधान
    • एनसीईआरटी प्रश्न उत्तर
    • नोट्स
No Result
View All Result
aglasem
No Result
View All Result

Home » स्कूल बोर्ड » 6th Class » कक्षा 6 गणित के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – बीजगणित

कक्षा 6 गणित के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – बीजगणित

by Amit Yadav
November 7, 2019
in 6th Class
Reading Time: 8min read
0
aglasem hindi
Share on FacebookShare on Twitter

गणित विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 6 गणित के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – बीजगणित यहाँ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो गणित विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहाँ बीजगणित के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 7 – बीजगणित के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।

श्रोत – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् 
कक्षा: 6
विषय: गणित 
अध्याय: यूनिट 7 – बीजगणित

कक्षा 6 गणित के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – बीजगणित

Subscribe For Latest Updates

कक्षा 6 गणित विषय के यूनिट 7- बीजगणित के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहाँ प्राप्त करें।

(A) मुख्य अवधरणाएँ एवं परिणाम

  • चर शब्द का अर्थ है कोई वस्तु जो विचरण कर एके अर्थात् बदल (या परिवर्तित हो) सके। एक चर का मान निश्चित नहीं होता। हम एक संख्या को निरूपित करने के लिए चर का प्रयोग करते हैं तथा इसे किसी अक्षर जैसे l, m, n, p, x, y, z इत्यादि से व्यक्त करते हैं।
  • एक चर किसी भी व्यावहारिक स्थिति में संबंध् को व्यक्त करने तथा ज्यामिति, बीजगणित इत्यादि के अनेक सामान्य नियमों और गुणों को व्यक्त करने में हमें समर्थ बनाता है।
  • एक चर और समता के चिन्ह (=) वाला व्यंजक एक समीकरण कहलाता है।
  • चर का वह मान जो एक समीकरण को संतुष्ट करता है उस समीकरण का एक हल कहलाता है।

(B) हल-उदाहरण

Indian Talent Olympiad Click Here
Indian Talent Olympiad - Apply Now!!

उदाहरण 1ः 4A बराबर है

(A) 4 + a (B) 4 × a
(C) a × a × a × a (D) 4 ÷ a

हल : सही उत्तर (B) है।

उदाहरण 2ः संख्या x के तीन गुने से 8 अधिक को निम्नलिखित रूप में निरूपित किया
जा सकता है।

(A) 8 + x + 3 (B) 3 x – 8 (C) 3 x + 8 (D) 8 x + 3

हल : सही उत्तर (C) है।

उदाहरण 3ः निम्नलिखित में से कौन एक समीकरण है ?

(A) x + 7 (B) 2y +3 = 7 (C) 2p < 10 (D) 12x

हल : सही उत्तर (B) है।

कथन को सत्य बनाने के लिए रिक्त स्थानों को भरिए।

उदाहरण 4ः 50 में से y के 7 गुने घटाने को ________रूप में व्यक्त किया जा सकता है।

हल : 50 – 7y

उदाहरण 5ः सत्य या असत्य बताइए –

x = 5, समीकरण 3 – x = 8 का एक हल है।

हल : असत्य

उदाहरण 6 से 8 में दिए कथनों को व्यंजक रूप में लिखिए।

उदाहरण 6ः किसी संख्या के तिगुने में से 13 घटाना।
हल: मान लीजिए कि संख्या x है।
इस संख्या का तिगुना 3x है।
इसमें से 13 घटाने पर प्राप्त व्यंजक 3x – 13 है।

उदाहरण 7ः मेघा की आयु (वर्षों में) अपनी पुत्री की आयु के पाँच गुने से 2 अधिक है।
हल : मान लीजिए कि पुत्री की आयु m वर्ष है।
m का पाँच गुना 5m है।
5m से 2 अधिक व्यंजक 5m+2 है।

उदाहरण 8ः अनघा, सुशांत और फैज़ल एक पहाड़ी की चोटी तक पहुँचने के लिए सीढियाँ चढ़ रहे हैं। अनघा सीढ़ी p पर है। सुशांत अनघा से 10 सीढ़ियाँ
आगे है तथा फैज़ल उससे 6 सीढ़ियाँ पीछे है। सुशांत और फैज़ल कौन-सी सीढ़ियों पर हैं? पहाड़ी की चोटी तक पहुँचने के लिए कुल सीढ़ियों की
संख्या अनघा की सीढ़ी के 8 गुने से 3 कम है। p का प्रयोग करते हुए, सीढ़ियों की कुल संख्या को व्यक्त कीजिए।
हल : अनघा सीढ़ी p पर है।
सुशांत अनघा से 10 सीढ़ियाँ आगे है। अतः वह = p + 10 सीढ़ी पर है।

फैज़ल अनघा से 6 सीढ़ियाँ पीछे है। अतः वह = p – 6 वीं सीढ़ी पर है।
p का 8 गुना = 8 p
8 p से 3 कम = 8 p – 3
अतः सीढ़ियों की वुफल संख्या = 8 p – 3

उदाहरण 9 और 10 में व्यंजकों को कथनों में परिवर्तित कर उन्हें साधारण भाषा में बदलिए।

उदाहरण 9ः एक पेंसिल का मूल्य x रु है तथा एक पेन का मूल्य 6x रु है।
हल : एक पेन का मूल्य एक पेंसिल के मूल्य का 6 गुना है।


उदाहरण 10 : मनिषा की आयु z वर्ष है। उसके चाचा की आयु 5z वर्ष है तथा उसकी
चाची की आयु (5z – 4) वर्ष है।
हल : मनिषा के चाचा की आयु मनिषा की आयु की पाँच गुनी है तथा उसकी
चाची उसके चाचा से 4 वर्ष छोटी है।

(C) प्रश्नावली

प्रश्न 1 से 23 में दिए हुए चार विकल्पों में से केवल एक ही सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. यदि एक माचिस की डिब्बी में 50 तीली हों, तो माचिस की ऐसी द डिब्बियों वेफ लिए
आवश्यक तीलियों की संख्या है –

(A) 50 + n (B) 50n (C) 50 ÷ n (D) 12 – n

2. अमूल्य की वर्तमान आयु x वर्ष है। 5 वर्ष पहले उसकी आयु थी –

(A) (5 – x ) वर्ष (B) (5 + x ) वर्ष (C) (x – 5) वर्ष (D) (5 ÷ x ) वर्ष

3. निम्नलिखित में से कौन 6 × x निरूपित करता है –

(A) 6 x (B) x/6
(C) 6 + x (D) 6 – x

4. निम्नलिखित में से कौन एक समीकरण है?

(A) x + 1 (B) x – 1 (C) x – 1 = 0 (D) x + 1 > 0

5. यदि x का मान 2 हो, तो x + 10 का मान है –

(A) 20 (B) 12 (C) 5 (D) 8

6. यदि एक समषड्भुज का परिमाप x मीटर है, तो उसकी प्रत्येक भुजा की लम्बाई है –

(A) (x + 6) मीटर (B) (x ÷ 6) मीटर
(C) (x – 6) मीटर (D) (6 ÷ x ) मीटर

7. किस समीकरण का एक हल x = 2 है?

(A) x + 2 = 5 (B) x – 2 = 0 (C) 2x + 1 = 0 (D) x + 3 = 6

8. किन्हीं दो पूर्णांकों x और y के लिए, निम्नलिखित में से किससे पता चलता है कि योग
की संक्रिया क्रम-विनिमेय है?

(A) x + y = y + x (B) x + y > x (C) x – y = y – x (D) x ×y = y × x

9. किस समीकरण का पूर्णांकों में कोई हल नहीं है?

(A) x + 1 = 1 (B) x – 1 = 3 (C) 2x + 1 = 6 (D) 1 – x = 5

10. बीजगणित में, a×b का अर्थ ab है, परंतु अकंगणित में 3ₓ5 बराबर है –

(A) 35 के (B) 53 के (C) 15 के (D) 8 के

11. बीजगणित में अक्षर व्यक्त करते हैं –

(A) ज्ञात राशियाँ (B) अज्ञात राशियाँ
(B) निश्चित संख्याएँ (D) इनमें से कोई नही

12. ‘चर’ से तात्पर्य है कि –

(A) यह विभिन्न मान ले सकता है (B) इसका निश्चित मान है
(C) यह विभिन्न मान नहीं ले सकता (D) यह केवल तीन मान ले सकता है

13. 10 – x का अर्थ है –

(A) 10 को x बार घटाया गया है (B) x को 10 बार घटाया गया है

(C) x को 10 में से घटाया गया है (D) 10 को x में से घटाया गया है

14. सावित्री के पास x रु थे। उसने 1000 रु परचून की वस्तुओं पर, 500 रु कपड़ों पर और 400 रु शिक्षा पर व्यय किए तथा उसे 200 रु एक उपहार के रूप में प्राप्त हुए। उसके पास कितनी राशि शेष रही?

(A) x – 1700 (B) x – 1900 (C) x + 200 (D) x – 2100

15. नीचे दी आकृति में, त्रिभुज का परिमाप है –

(A) 2x + y (B) x + 2y (C) x + y (D) 2x – y

16. भुजा x वाले वर्ग का क्षेत्रफल है –

(A) x ₓ x (B) 4x (C) x + x (D) 4 + x

17. x को 2 से गुणा करने और फिर उसे 3 में से घटाने के लिए व्यंजक है –

(A) 2x – 3 (B) 2x + 3 (C) 3 – 2x (D) 3x – 2

18. q/2 = 3 का हल है –

(A) 6 (B) 8 (C) 3 (D) 2

19. x – 4 = – 2 का हल है –

(A) 6 (B) 2 (C) – 6 (D) – 2

20. 4/2 = 2 व्यक्त करता है एक –

(A) संख्यात्मक समीकरण (B) बीजीय व्यंजक
(C) एक चर वाली समीकरण (D) असत्य कथन

21. कांता के बाॅक्स में p पेंसिल हैं। वह इस बाॅक्स में q पेंसिलें और रख लेती है। अब उसके पास कुल पेंसिलें हैं –

(A) p + q (B) pq (C) p –q (D) p/q

22. समीकरण 4x = 16, x के निम्नलिखित मान से संतुष्ट होती है –

(A) 4 (B) 2 (C) 12 (D) –12

23. मैं एक संख्या सोचता हूँ। इसमें 13 जोड़ने पर पर मुझे 27 प्राप्त होता है। इसके लिए
समीकरण है –

(A) x – 27 = 13 (B) x – 13 = 27
(C) x + 27 =13 (D) x + 13 = 27

प्रश्न 24 से 30 में रिक्त स्थानों को भरिए, जिससे कथन सत्य हो जाएंः

24. 40km प्रति घंटा की अचर चाल से h घंटे में तय की गई दूरी (km में) _________ है।
25. p kg आलू 70 रु में खरीदे गए 1 kg आलू का मूल्य (रु में) __________ है।
26. एक आॅटो रिक्शा पहले 1 किलोमीटर का किराया 10 रुपये तथा इसके बाद 8 रुपये प्रति किलोमीटर लेता है। इस दर से d किलोमीटर दूरी का किराया _________होगा।
27. यदि 7x + 4 = 25 है, तो ग का मान __________है।
28. समीकरण 3x + 7 = –20 का हल ________है।
29. कथन‘x, y से 7’ अधिक है को व्यंजक ___________से निरूपित किया जा सकता है।
30. कथन ‘‘संख्या x की तीन गुने से 8 अधिक’’ को व्यंजक __________से निरूपित किया जा सकता है।
31. 2 रु प्रति पेंसिल की दर से x रु में खरीदी जाने वाली पेंसिलों की संख्या ___________है।
32. w सप्ताहों में दिनों की संख्या __________है।
33. r रुपये प्रति मास की दर से वार्षिक वेतन तथा 200 रुपये दिवाली बोनस मिल कर आय ___________है।
34. दहाई के अंक t और इकाई के अंक u वाली दो अंकों की संख्या __________है।
35. समीकरण 2p + 8 = 18 में प्रयुक्त चर ___________है।
36. x मीटर = __________ सेंटीमीटर

37. p लीटर त्= _________ मिलीमीटर
38. r रुपये = ________ पैसे
39. यदि रमनदीप की वर्तमान आयु n वर्ष है, तो 70 वर्ष के बाद उसकी आयु _________होगी।
40. यदि मैं 100 रुपये में से f रुपये व्यय कर दूँ, तो मेरे पास रुपये __________शेष रहेंगे।

प्रश्न 41 से 55 में, बताइए कि कौन-सा कथन सत्य है तथा कौन-सा असत्यः

41. 0, समीकरण x + 1 = 0 का हल है।
42. समीकरण x + 1 = 0 और 2x + 2 = 0 के हल समान हैं।

43. यदि m एक पूर्ण संख्या है, तो 2m संख्या 2 का एक गुणज व्यक्त करती है।
44. पूर्णांक x का योज्य प्रतिलोम 2x है।
45. यदि x एक ऋणात्मक पूर्णांक है, तो -x एक धनात्मक पूर्णांक है।
46. (2x – 5) > 11 एक समीकरण है।
47. एक समीकरण में, बायां पक्ष और दायां पक्ष बराबर होते हैं।
48. समीकरण 7k – 7 = 7 में, चर 7 है।
49. समीकरण 2a – 1 = 5 का एक हल है a = 3
50. नयी दिल्ली और भोपाल के बीच की दूरी एक चर नहीं है।
51. t मिनट 60t सैकेडों के बराबर हैं।
52. समीकरण 3x + 2 = 20 का एक हल है, x = 5
53. ‘‘किसी संख्या के एक-तिहाई को स्वयं उसी में जोड़ने पर 8 प्राप्त होता है’’ को
x/3+8 = x रूप में व्यक्त किया जा सकता है।
54. दो बहनों लीला और यामिनी की आयु का अंतर एक चर है।

55. एक बिंदु से होकर खींची जा सकने वाली रेखाओं की संख्या एक चर है।

प्रश्न 56 से 74 में यदि आवश्यक हो तो, अज्ञात (चर) के लिए कोई अक्षर (x, y, z, p x, y, z, p इत्यादि) चुनिए तथा संगत व्यंजक लिखिएः

56. किसी संख्या के दोगुने से एक अधिक।
57. वर्तमान तापमान x°C से 20°C कम तापमान।
58. एक पूर्णांक का परवर्ती।
59. एक समबाहु त्रिभुज का परिमाप, यदि उसकी भुजा m है।
60. लंबाई k इकाई और चैड़ाई n इकाई वाले आयत का क्षेत्रफल।
61. उमर अपनी माँ की सहायता अपनी बहन द्वारा की गई सहायता से 1 घंटा अधिक करता है।
62. दो क्रमागत विषम पूर्णांक।

63. दो क्रमागत सम पूर्णांक।
64. 5 का गुणज।
65. एक भिन्न का हर उसके अंश से 1 अधिक है।
66. माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई एम्पायर स्टेट भवन की ऊंचाई की 20 गुना है।
67. यदि एक अभ्यास-पुस्तिका का मूल्य p रु है तथा एक पेंसिल का मूल्य 3 रु है, तो 2
अभ्यास पुस्तिकाओं और 1 पेंसिल का कुल मूल्य।
68. z को -3 से गुणा किया जाता है और गुणनफल को 13 में से घटाया जाता है।
69. p को 11 से भाग कर परिणाम को 10 में जोड़ा जाता है।
70. 3 के x गुने को सबसे छोटी प्राकृत संख्या में जोड़ा जाता है।
71. दो अंकों की सबसे छोटी संख्या में से q का 6 गुना घटाया जाता है।
72. दो समीकरण लिखिए जिनका हल 2 हो।
73. एक समीकरण लिखिए, जिसका हल 0 हो।
74. एक समीकरण लिखिए, जिसका हल एक पूर्ण संख्या न हो।

प्रश्न 75 से 84 में व्यंजकों को कथनों में परिवर्तित कर, दिए हुए कथनों को मिलाकर
साधारण भाषा में बदलिएः

75. एक पेंसिल का मुल्य p रु है तथा एक पेन का मूल्य 5p रु है।
76. लीला ने प्रधनमंत्राी राहत कोष में y रु दान में दिए। लीला के पास अब (y + 10,000) रु बचे।
77. कार्तिक की आयु n वर्ष है। उसके पिता की आयु 7n वर्ष है।
78. दिल्ली में किसी दिन अधिकतम तापमान p°C था। उस दिन न्यूनतम तापमानu (p –10)°C था।
79. पिछले वर्ष जाॅन ने t पौधे लगाए। उसी वर्ष उसके मित्र जय ने (2t + 10) पौधे लगाए।
80. शरद पहले एक दिन में चाय के p कप पिया करता था। कुछ स्वास्थ्य समस्या के कारण, अब वह एक दिन में चाय के p – 5 कप पीता है।
81. पिछले वर्ष विद्यालय बीच में ही छोड़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या p थी। इस वर्ष विद्यालय बीच में ही छोड़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या p – 30 है।

82. पिछले महीने पेट्रोल का मूल्य p रु प्रति लीटर था। इस समय पैट्रोल का मूल्य (p – 5) रु प्रति लीटर है।
83. वर्ष 2005 में श्री खादर का मासिक वेतन P रु था। वर्ष 2006 में उनका मासिक वेतन (P + 1000) रु था।
84. पिछले वर्ष एक स्कूल में लड़कियों की संख्या g थी। इस वर्ष उस स्कूल में लड़कियों की संख्या 3g + 10 है।

85. x का एक चर के रूप में प्रयोग करते हुए निम्नलिखित में से प्रत्येक कथन को एक समीकरण में रूपांतरित कीजिए –
(a) एक संख्या के दोगुने में से 13 घटाने पर 3 प्राप्त होता है।
(b) एक संख्या का 1/5 उस संख्या से 5 कम है।
(c) किसी संख्या का दो-तिहाई 12 है।
(d) किसी संख्या के दोगुने में 9 जोड़ने पर 13 प्राप्त होता है।
(e) किसी संख्या के एक-तिहाई में से 1 घटाने पर 1 प्राप्त होता है।

86. निम्नलिखित कथनों में से प्रत्येक का एक समीकरण के रूप में अनुवाद कीजिए –
(a) एक समबाहु त्रिभुज का परिमाप (p) उसकी एक भुजा (a) का तीन गुना है।
(b) एक वृत्त का व्यास (d) उसकी त्रिज्या (r) का दोगुना है।
(c) किसी वस्तु का विक्रय मूल्य (s) उस वस्तु के क्रय मूल्य (c) और लाभ (p) के योग के बराबर होता है।
(d) मिश्रधन (a) मूलधन (p) और ब्याज (i) के योग के बराबर होता है।

87. कार्तिक की वर्तमान आयु x वर्ष है। उसके सम्बन्धियों की आयु को दर्शाने वाली निम्नलिखित सारणी को पूरा कीजिए –

स्थिति (साधारण भाषा में व्यक्त)व्यंजक
(i) उसका भाई उससे 2 वर्ष छोटा है।
(ii) उसके पिता की आयु उसकी आयु से 35 वर्ष अधिक है।
(iii) उसकी माँ की आयु उसके पिता की आयु से 3 वर्ष कम है।
(iv) उसके दादा जी की आयु उसकी आयु की 8 गुनी है।
_________
_________
_________
_________

88. यदि m एक पूर्ण संख्या है और 5 से छोटी है, तो सारणी को पूरा कीजिए तथा सारणी के निरीक्षण द्वारा, समीकरण 2m – 5 = – 1 का हल ज्ञात कीजिए –

m
2m –5

89. p विद्यार्थियों की एक कक्षा ने पिकनिक पर जाने की योजना बनाई और प्रति विद्यार्थी 50 रु एकत्रित किए गए। इसमें से 1800 रु परिवहन हेतु अग्रिम राशि के लिए दिए गए। भोजन के लिए, उनके पास कितनी धनराशि शेष रही?

90. किसी गाँव में वर्षा का पानी संग्रहित करने की लिए 8 जल की टंकियां है। एक विशेष दिन, प्रति टंकी x लीटर पानी संग्रहित किया गया। यदि इनमें से एक टंकी में 100 लीटर पानी पहले से था, तो उस दिन वर्षा का कुल कितना पानी टंकियों में संग्रहित हुआ?

91. (m) cm माप की भुजा वाले वर्ग का क्षेत्रापफल क्या है?

92. किसी त्रिभुज का परिमाप सूत्र P = a + b + c द्वारा ज्ञात किया जाता है, जहाँ a, b और c त्रिभुज की भुजाएँ हैं। इस सूत्र द्वारा व्यक्त नियम को शब्दों में लिखिए।
93. किसी आयत का परिमाप सूत्र P = 2 ( l + w) ज्ञात किया जाता है, जहाँ l और w आयत की लंबाई और चैड़ाई हैं। इस सूत्र द्वारा व्यक्त नियम को शब्दों में लिखिए।
94. अपने पिछले जन्मदिन पर मेरा भार 40kg था। यदि एक वर्ष में मेरा भार m kg बढ़ जाता है तो मेरा वर्तमान भार क्या है?

95. एक बुलेटिन बोर्ड की लंबाई और चैड़ाई क्रमशः r cm और t cm हैं।
(i) इस बोर्ड का फ्रेम बनानेके लिए, एल्यूमीनियम की पट्टी की कितनी लंबाई
(सेंटीमीटर में) की आवश्यकता होगी, यदि उचित रूप से इसे लगाने के लिए 10cm अतिरिक्त पट्टी की आवश्यकता पड़ती है?
(ii) यदि एक बोर्ड की मरम्मत करने के लिए x कीलों की आवश्यकता है, तो ऐसे 15 बोर्ड बनाने के लिए कितनी कीलों की आवश्यकता होगी?
(iii) बोर्ड के किनारों को ढकने के लिए, प्रति बोर्ड 500 वर्ग सेंटीमीटर अतिरिक्त कपड़े की आवश्यकता होती है। 8 ऐसे बोर्ड़ों को ढकने के लिए कपड़े के कितने क्षेत्रफल
की आवश्यकता होगी?
(iv) 23 बोर्ड़ों के लिए कुल कितना व्यय होगा, यदि बढ़ई x रु प्रति बोर्ड मज़दूरी लेता है।

96. सुनीता की आयु उसकी माँ की आयु की आधी है। उनकी आयु
(i) 4 वर्ष के बाद क्या होगी?
(iii) 3 वर्ष पहले क्या थी?

97. स्तम्भ I की वस्तुओं का स्तंभ II की वस्तुओं से सुमेलन कीजिए –
स्तंभ I स्तंभ II
(i) एक चतुर्भुज के कोनों की संख्या (A) =
(ii) समीकरण 2p + 3 = 5 में चर (B) अचर
(iii) समीकरण x + 2 = 3 का हल (C) + 1
(iv) समीकरण 2p + 3 = 5 का हल (D) – 1
(v) समीकरण में प्रयुक्त होने वाला चिन्ह (E) p (F) x

(D) क्रियाकलाप

उत्तरमाला अध्याय – 7 (बीजगणित)

इस पेज पर दिए गए कक्षा 6 गणित के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – बीजगणित की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।

कक्षा 6 गणित प्रश्न उत्तर

To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.

Tags: कक्षा 6कक्षा 6 गणितकक्षा 6 प्रश्न उत्तरएनसीईआरटी

Related Posts

aglasem hindi
6th Class

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 (JNVST 2021) : एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि

कक्षा 6 के एनसीईआरटी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
6th Class

कक्षा 6 के एनसीईआरटी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 12 (NCERT Solution Class 12)
6th Class

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 (NCERT Solution Class 6)

aglasem hindi
6th Class

कक्षा 6 एनसीईआरटी हिंदी (दूर्वा) अध्याय 16 शिलांग से फोन

Next Post
aglasem hindi

कक्षा 11 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – अपचयोपचय अभिक्रियाएं

Discussion about this post

Registrations Open!!

Indian Talent Olympiad Click Here
Indian Talent Olympiad - Apply Now!!

Top Three

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021 (NREGA Job Card List 2021) : राज्यों के अनुसार जॉब कार्ड लिस्ट

aglasem hindi

राजस्थान स्टेट ओपन रिजल्ट 2020 | RSOS Result 2020 : 10 वीं और 12 वीं ओपन परीक्षा परिणाम जारी

aglasem hindi

यूपी एनएचएम भर्ती 2018 (UP NHM Recruitment 2018) : 1163 पदों के निकले आवेदन, जानकारियां यहां से प्राप्त करें

  • Disclaimer
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • Contact

© 2019 aglasem.com

No Result
View All Result
  • स्कूल बोर्ड
    • स्टेट बोर्ड्स
      • सीबीएसई
    • ओपन स्कूल
    • स्कॉलरशिप्स
    • स्कूल एडमिशन
    • नोट्स
  • प्रवेश परीक्षा
  • एडमिशन
    • बीएड
    • डीएलएड
    • आईटीआई
  • सरकारी नौकरी
    • रेलवे भर्ती
    • बैंक भर्ती
    • टीचर भर्ती
    • पुलिस भर्ती
    • UPSC
    • SSC
  • तैयारी
  • फीचर
  • भाषण निबंध
  • एनसीईआरटी
    • एनसीईआरटी की पुस्तकें
    • एनसीईआरटी समाधान
    • एनसीईआरटी प्रश्न उत्तर
    • नोट्स

© 2019 aglasem.com

Indian Talent Olympiad Click Here
Indian Talent Olympiad - Apply Now!!