• अगलासेम
  • स्कूल
  • एडमिशन
  • करियर
  • न्यूज़
  • हिन्दी
  • ऑनलाइन टेस्ट
  • Docs
  • ATSE
aglasem
  • स्कूल बोर्ड
    • स्टेट बोर्ड्स
      • सीबीएसई
        • 12 वीं परीक्षा पैटर्न
        • 10 वीं परीक्षा पैटर्न
    • ओपन स्कूल
    • स्कॉलरशिप्स
    • स्कूल एडमिशन
    • नोट्स
  • प्रवेश परीक्षा
  • एडमिशन
    • बीएड
    • डीएलएड
    • आईटीआई
  • सरकारी नौकरी
    • रेलवे भर्ती
    • बैंक भर्ती
    • टीचर भर्ती
    • पुलिस भर्ती
    • UPSC
    • SSC
  • तैयारी
  • फीचर
  • भाषण निबंध
  • एनसीईआरटी
    • एनसीईआरटी की पुस्तकें
    • एनसीईआरटी समाधान
    • एनसीईआरटी प्रश्न उत्तर
    • नोट्स
No Result
View All Result
  • स्कूल बोर्ड
    • स्टेट बोर्ड्स
      • सीबीएसई
        • 12 वीं परीक्षा पैटर्न
        • 10 वीं परीक्षा पैटर्न
    • ओपन स्कूल
    • स्कॉलरशिप्स
    • स्कूल एडमिशन
    • नोट्स
  • प्रवेश परीक्षा
  • एडमिशन
    • बीएड
    • डीएलएड
    • आईटीआई
  • सरकारी नौकरी
    • रेलवे भर्ती
    • बैंक भर्ती
    • टीचर भर्ती
    • पुलिस भर्ती
    • UPSC
    • SSC
  • तैयारी
  • फीचर
  • भाषण निबंध
  • एनसीईआरटी
    • एनसीईआरटी की पुस्तकें
    • एनसीईआरटी समाधान
    • एनसीईआरटी प्रश्न उत्तर
    • नोट्स
No Result
View All Result
aglasem
No Result
View All Result

Home » स्कूल बोर्ड » 8th Class » कक्षा 8 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- दहन और ज्वाला

कक्षा 8 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- दहन और ज्वाला

by Preeti Kumari
November 18, 2019
in 8th Class
Reading Time: 7 mins read
0
aglasem hindi

विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 8 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – दहन और ज्वाला यहाँ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहाँ   दहन और ज्वाला के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 6 –   दहन और ज्वाला के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।

श्रोत – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् 
कक्षा: 8
विषय: विज्ञान
अध्याय: यूनिट 6 – दहन और ज्वाला

कक्षा 8 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – दहन और ज्वाला

Subscribe For Latest Updates

कक्षा 8 विज्ञान विषय के यूनिट 6-  दहन और ज्वाला के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहाँ प्राप्त करें।

बहुविकल्पीय प्रश्न

1 . पदार्थ जो ऑक्सीजन से अभिक्रिया से अभिक्रिया करके ऊष्मा दे, दाह्य पदार्थ कहलाता है। निम्नलिखित में से कौन- सा एक दाह्य पदार्थ है?

  • (a) लोहे की कील
  • (b) काँच
  • (c) पत्थर का टुकड़ा
  • (d) लकड़ी

2. निम्नलिखित में से किसका ऊष्मीय मान सबसे अधिक होता है?

  • (a) मिट्टी का तेल
  • (b) बायोगैस
  • (c) एल. पी. जी.
  • (d) पेट्रोल

3. मैग्नीशियम का रिबन (फीता) वायु में जलने पर उत्पन्न करता है-

  • (a) मैग्नीशियम ऑक्साइड, जल और प्रकाश
  • (b) मैग्नीशियम ऑक्साइड और ऊष्मा
  • (c) मैग्नीशियम ऑक्साइड, ऊष्मा और प्रकाश
  • (d) मैग्नीशियम ऑक्साइड, जल और ऊष्मा

4. निम्नलिखित में से कौन सा दाह्य पदार्थ नहीं है?

  • (a) कपूर
  • (b) काँच
  • (c) भूसा
  • (d) ऐल्कोहॉल

5. पदार्थ जो ज्वाला के साथ नहीं जलता है-

  • (a) एल. पी. जी.
  • (b) कपूर
  • (c) सूखी घास
  • (d) लकड़ी का कोयला

6. जलती मोमबत्ती पर गिलास उलटकर रखने पर वह कुछ समय बाद बुझ जाती है। यह किसकी अनुपलब्धता के कारण होता है?

  • (a) ऑक्सीजन
  • (b) जलवाष्प
  • (c) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (d) मोम

7. यदि किसी व्यक्ति के कपड़ों में आग लग जाती है तो उसे बुझाने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है-

  • (a) कपड़ो पर पानी डालें।
  • (b) अग्निशामक का उपयोग करें
  • (c) व्यक्ति को ऊनी कंबल से ढ़क दें।
  • (d) व्यक्ति को पॉलिथीन की चादर से ढक दें।

8. निम्नलिखित में से किस पदार्थ का उच्चतम ज्वलन- ताप अपेक्षित है-

  • (a) मिट्टी का तेल
  • (b) पेट्रोल
  • (c) कोयला
  • (d) ऐल्कोहॉल

9. निम्नलिखित में से ज्वलनशील पदार्थों के बारे में सही कथन का चयन कीजिए।

  • (a) इनका ज्वलन ताप निम्न होता है और आसानी से आग नहीं पकड़ते हैं।
  • (b) इनका ज्वलन ताप उच्च होता है और आसानी से आग पकड़ लेते हैं।
  • (c) इनका ज्वलन ताप निम्न है और आसानी से आग पकड़ लेते हैं।
  • (d) इनका ज्वलन ताप उच्च होता है और आसानी से आग नहीं पकड़ते हैं।

10. निम्नलिखित में से गलत कथन का चयन कीजिए।
सामान्यतः जंगल की आग का कारण होता है-

  • (a) मनुष्यों की लापरवाही
  • (b) सूर्य की गरमी
  • (c) वृक्षों की कटाई
  • (d) तड़ित आघात

11. किसी ईंधन के ऊष्मीय मान को प्रदर्शित करने वाली इकाई है-

  • (a) किलोजूल प्रति लीटर
  • (b) किलोग्राम प्रति मिलीलीटर
  • (c) किलोजूल प्रति ग्राम
  • (d) किलोजूल प्रति किलोग्राम

12. गाँवों में लोग लकड़ी का उपयोग ईंधन के रूप में करते हैं, क्योंकि-

  • (a) इसे एक आदर्श ईंधन माना जाता है।
  • (b) यह आसानी से उपलब्ध है और सस्ती है।
  • (c) यह पर्यावरण हितैषी है।
  • (d) यह आसानी से आग पकड़ लेती है।

13. निम्नलिखित में से किसे सबसे स्वच्छ ईंधन माना जाता है?

  • (a) उपला (कण्डा)
  • (b) पेट्रोल
  • (c) किरोसिन
  • (d) हाइड्रोजन गैस

14. निम्नलिखित में से गलत कथन का चयन कीजिए। ईंधन वह है, जो-

  • (a) आसानी से उपलब्ध हो।
  • (b) अधिक मात्रा में ऊष्माा उत्पन्न करे।
  • (c) जलने के उपरान्त कोई अवांछनीय पदार्थ छोड़े।
  • (d) वायु में आसानी से सामान्य दर से चले।

15. श्याम चूल्हे पर आलू की सब्जी बना रहा था। उसे आश्चर्य हुआ कि ताँबे का बर्तन बाहर से काला पड़ रहा था। इसका कारण हो सकता है-

  • (a) ईंधन का उचित दहन।
  • (b) आलू की सब्जी का सही तरीके से नहीं पकना।
  • (c) ईंधन का अनुपयुक्त दहन।
  • (d) कॉपर के बर्तन का जलना।

अति लघुउत्तरीय प्रश्न

16. निम्नलिखित वाक्यों में रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

(a) एक —————– प्रक्रम, जिसमें पदार्थ —————– से अभिक्रिया कर ऊष्मा देता है, दहन कहलाता है।
(b) जब किसी व्यक्ति के कपड़े —————– पकड़ते हैं, तो आग बुझाने के लिए व्यक्ति को —————– से ढक देते हैं।
(c) वह —————– ताप जिस पर कोई पदार्थ जलने लगता है, उसका —————– ताप कहलाता है।
(d) जिन पदार्थां का ज्वलन ताप बहुत —————– होता है और जो ज्वाला के साथ आसानी से आग पकड़ लेते हैं, —————– पदार्थ कहलाते हैं।
(e) —————– समय जो पदार्थ वाष्पित होते हैं, वे ज्वाला का निर्माण करते हैं।

17. निम्नलिखित वाक्यों में कुछ शब्दों (रेखांकित) के अक्षर उलट- पलट हो गए हैं। उन्हें उनके सही रूप में लिखिए।

(a) ज़डील एक दाह्य पदार्थ है।
(b) रपत्थ एक अदाह्य पदार्थ है।
(c) समाचि अपने आप नहीं जलती।
(d) शीनलवज्ल पदार्थ सरलतापूर्वक आग पकड़ लेते हैं।
(e) 1 kg ईंधन के पूर्ण दहन से उत्पन्न ऊष्मा ऊर्जा की मात्रा उसका यष्मीऊ मान
कहलाती है।

18. दो काँच के जार A और B क्रमशः कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन गैसों से भरे हैं। प्रत्येक जार में एक साथ एक-एक जलती हुई मोमबत्ती रखी। किस जार में मोमबत्ती लम्बे समय तक जलती रहेगी और क्यों?

19. अनु परखनली में जल जल्दी उबालना चाहती है। ज्वाला के विभिन्न क्षेत्रों को देखते हुए वह तय नहीं कर पा रही है कि जल को जल्दी उबालने के लिए कौन-सा क्षेत्रा सर्वोत्तम रहेगा। इस क्रियाकलाप में उसकी मदद कीजिए।

20. बड़े शहरों में मोटर वाहनों में डीजल और पेट्रोल के स्थान पर संपीडित प्राकृतिक गैस
(सी. एन. जी.) का उपयोग ईंधन के रूप में क्यों किया जा रहा है?

लघु उत्तरीय प्रश्न

21. बूझो निम्नलिखित पदार्थों को दाह्य और अदाह्य पदार्थों में पृथक करना चाहता है। क्या आप उसकी सहायता कर सकते हैं?

काष्ठ कोयला, चाक, पत्थर, लोहे की छड़, ताँबे का सिक्का, भूसा, गत्ता, काँच, कागज, मोमबत्ती, लकड़ी

22. बताएँ कि निम्नलिखित कथन सही हैं या गलत। गलत कथनों को उनके सही रूप में भी लिखें।
(a) दहन के लिए वायु आवश्यक है।
(b) मैग्नीशियम एक अदाह्य धातु है।
(c) कार्बन डाइऑक्साइड एक श्रेष्ठ अग्निशामक है।
(d) लकड़ी का उफष्मीय मान कोयले के उष्मीय मान की अपेक्षा अधिक होता है।

23. कॉलम A का कॉलम B से सही मिलान करें।

24. निम्नलिखित कॉलमों का मोमबत्ती की ज्वाला के लिए सही मिलान कीजिए।

25. यदि आप संडासी की सहायता से एक लोहे की तार के टुकड़े को मोमबत्ती की ज्वाला
अथवा बुंसेन बर्नर की ज्वाला में पकड़ कर रखें, तो आप क्या देखते हैं? क्या यह एक
ज्वाला उत्पन्न करेगा?

26. नीचे दिए गए शब्दों की सहायता से रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।

जल्वलन, पेट्रोल, दहन, ऊष्मीय मात्रा, दाह्य, ज्वलनशील

(a) रासायनिक प्रक्रम जिसमें पदार्थ ऑक्सीजन से अभिक्रिया कर ऊष्मा देता है, ————— कहलाता है।
(b) लकड़ी, कागज, सी. एन. जी. ————— पदार्थ हैं।
(c) वह न्यूनतम ताप जिस पर कोई पदार्थ जलने लगता है, उसका ————— ताप कहलाता है।
(d) पेट्रोल का ज्वलन ताप लकड़ी की अपेक्षा ————— होता है।
(e) जिन पदार्थों का ————— ताप बहुत कम होता है और आसानी से आग पकड़ सकते हैं, ————— पदार्थ कहलाते हैं।
(f) 1kg ईंधन के पूर्ण दहन पर ऊष्मा ऊर्जा की मात्रा ————— कहलाती है।

27. सर्दी के दिनों में लोग अपने बंद कमरों में अँगीठी/जलते हुए कोयले रखते हैं। यह सलाह क्यों दी जाती है कि दरवाजा खुला रखें?

28. निम्नलिखित कथनों के समक्ष सही या गलत लिखें और गलत कथनों को सही करें।

(a) एक भौतिक प्रक्रम जिसमें कोई पदार्थ ऑक्सीजन से अभिक्रिया कर ऊष्मा देता है, दहन कहलाता है।
(b) विद्युत उपकरणों में लगने वाली आग को बुझाने के लिए जल सर्वश्रेष्ठ अग्निशामक है।
(c) ऐल्कोहाॅल, सी. एन. जी. और एल. पी. जी. ज्वलनशील पदार्थ हैं।
(d) विश्वास किया जाता है कि वायु में बढ़ती नाइट्रोजन की सान्द्रता वैश्विक तापन का कारण है।
(e) जितना अधिक ऊष्मीय मान होगा वह उतना ही अच्छा ईंधन होगा।
(f) किसी ज्वाला का मध्य क्षेत्र सबसे गरम क्षेत्र होता है।
(g) पदार्थ जो जलते समय वाष्पित होते हैं, ज्वाला का निर्माण करते हैं।

29. पटाखे जलाने पर आवाज़ उत्पन्न करते हैं। क्यों?

30. आप ईंधन क्षमता से क्या समझते हैं?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

31. आपको तीन वाच ग्लास दिए गए हैं जिनमें क्रमशः दूध, पेट्रोल और सरसों का तेल है। माना आप इन पदार्थों के पास एक-एक करके जलती हुई मोमबत्ती लाते हैं। कौन-सा/कौन-से
पदार्थ तुरंत आग पकड़ लेंगे और क्यों?

32. मनु आलू के चिप्स तलने के लिए तेल गरम कर रही थी। तलने वाले तेल ने अचानक आग पकड़ ली तो उसने आग बुझाने के लिए पानी डाला। क्या आप सोचते हैं कि उसकी यह क्रिया उचित थी यदि हाँ, तो क्यों? यदि नहीं, तो क्यों नहीं? इस स्थिति में मनु को क्या करना चाहिए था?

33. आग उत्पन्न करने के लिए तीन प्रमुख आवश्यकताएँ क्या है? आग पर निंयत्रण पाने में अग्निशामक किस प्रकार उपयोगी होता है?

34. ठोस, द्रव और गैसीय ईंधनों के प्रत्येक के दो उदाहरण और महत्वपूर्ण उपयोग दीजिए।

35. पेट्रोल और सी. एन. जी. की ऊष्मीय मात्राएँ क्रमशः 45000 kJ/kg और 50,000 kJ/kg हैं। यदि आपके पास ऐसी गाड़ी है जो पेट्रोल अथवा सी. एन. जी. से चलाई जा सकती है, तो आप कौन-सा ईंधन पसंद करेंगे और क्यों?

36. यद्यपि लकड़ी का ऊष्मीय मान बहुत उच्च होता है, तथापि ईंधन के रूप में इसके उपयोग को हम हतोत्साहित करते हैं। समझाइए।

37. जंगल की आग बहुत अधिक वायु प्रदूषण उत्पन्न करती है। क्या आप जंगल की आग लगने के कुछ कारण जानते हैं ? संक्षेप में लिखें।

38. दिए गए संकेतों की सहायता से चित्र 6.1 में दी गई वर्ग पहेली का हल निकालिए-

दायें से बायें

  1. यहां लगी आग से पेड़- पौधे और जीव भारी मात्रा में नष्ट हो जाते हैं। (3)
  2. लकड़ी और अन्य ईंधनों के जलने से यह गैस भारी मात्रा में बनती है। (10)
  3. इस रासायनिक प्रक्रम में पदार्थ ऑक्सीजन से अभिक्रिया कर ऊष्मा देते हैं। (3)

ऊपर से नीचे

  • 4. ऐसे पदार्थ बहुत जल्दी आग पकड़ लेते हैं। (6)
  • 5. इसकी उपस्थिति में पदार्थों का दहन होता है। (5)
  • इसके ऑक्साइड अम्ल वर्षा बनने में योगदान करते हैं। (5)

कक्षा 8 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर –  दहन और ज्वाला

LPU Admission 2022 Open - India's Top Ranked University

यूनिट 6 –   दहन और ज्वाला के उत्तर यहां से प्राप्त करें

बहुविकल्पीय प्रश्न

  1. (d)
  2. (c)
  3. (c)
  4. (b)
  5. (d)
  6. (a)
  7. (c)
  8. (c)
  9. (c)
  10. (c)
  11. (d)
  12. (b)
  13. (d)
  14. (c)
  15. (c)

अति लघु उत्तरीय प्रश्न

16.

  • (a) रासायनिक, ऑक्सीजन
  • (b) आग, कम्बल
  • (c) न्यूनतम, ज्वलन
  • (d) कम, ज्वलनशील
  • (e) जलते

17.

  • (a) डीजल
  • (b) पत्थर
  • (c) माचिस
  • (d) ज्वलनशील
  • (e) ऊष्मीय

18. जार B में, क्योंकि ऑक्सीजन दहन में सहायक होती है।

19. अनु को अपनी परखनली ज्वालाा के सबसे बाहरी क्षेत्र में रखनी चाहिए, जो ज्वाला का सबसे अधिक गरम क्षेत्र होता है।

20. इसलिए कि सी एन जी बहुत कम मात्रा में हानिकारक उत्पाद उत्पन्न करती है और यह एक स्वच्छ ईंधन है।

लघु उत्तरीय प्रश्न

21. (a) दाह्य पदार्थ – काष्ठ कोयला, भूसा, गत्ता, कागज, मोमबत्ती, लकड़ी।
(b) अदाह्य पदार्थ – चाक, पत्थर, लोहे की छड़, ताँबे का सिक्का, काँच।

22. (a) और (c) सही कथन हैं।

(b) मैग्नीशियम एक दाह्य धातु है।
(d) कोयले का ऊष्मीय मान लकड़ी के ऊष्मीय मान की अपेक्षा उच्च होता है।

23. (a) – (iv), (b) – (vi), (c) – (v), (d) – (iii), (e) – (i), (f) – (ii)

24. (a) – (iii) – (x), (b) – (ii) – (z), (c) – (i) – (y)

25. लोहे का तार रक्त तप्त हो जाएगा और दीप्त हो जाएगा। यह कोई ज्वाला उत्पन्न नहीं करेगा।

26.

  • (a) दहन
  • (b) दाह्य
  • (c) ज्वलन
  • (d) कम
  • (e) ज्वलन, ज्वलनशील
  • (f) ऊष्मीय मान

27. बंद कमरे में ऑक्सीजन की अपर्याप्त उपलब्धता होने से मोनोक्साइड उत्पन्न होती है, जो कमरे में सो रहे लोगों की मृत्यु का कारण बन सकती है।

28. (a) गलत। एक रासायनिक प्रक्रम जिसमें कोई पदार्थ ऑक्सीजन से अभिक्रिया कर ऊष्मा देता है, दहन कहलाता है।
(b) गलत। विद्युत उपकरणों में लगने वाली आग को बुझाने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड सर्वश्रेष्ठ अग्निशामक है।
(c) सही।
(d) गलत। वायु में बढ़ती कार्बन डाइऑक्साइड की सांद्रता को वैश्विक तापन का कारण माना जाता है।
(e) सही।
(f) गलत। ज्वाला का सबसे बाहरी क्षेत्र सबसे गरम क्षेत्र होता है।
(g) सही।

29. सकेंत– रासायनिक अभिक्रिया के परिणाम अचानक अधिक मात्रा में गैस बनने के कारण।

30. संकेत- ऊष्मीय मान

31. संकेत- पेट्रोल तुरंत आग पकड़ लेता है, क्योंकि वह अत्यधिक ज्वलनशील होता है।

32. संकेत-

  • तेल में लगी आग बुझाने के लिए जल उचित नहीं है।
  • मनु को चाहिए कि वह बर्नर की ज्वाला को बंद कर देती और तलने वाली कढ़ाई पर ढक्कन रख देती। ऐसा करने से ईंधन और ऑक्सीजन के बीच सम्पर्क टूट जाता है और ज्वाला बुझ जाती है।

33. संकेत- तीन महत्वपूर्ण आवश्यकताएँ

  • ईंधन
  • वायु
  • ज्वलन ताप प्राप्त करने हेतु ऊष्मा

अग्निशामक का कार्य वायु की आपूर्ति काटना अथवा आग कम करना अथवा दोनों होते हैं।

34. संकेत- ईंधन के प्रकार

ठोस ईंधन – कोयला, लकड़ी, इत्यादि।
द्रव ईंधन – मिट्टी का तेल, पेट्रोल इत्यादि।
गैसीय ईंधन – सी एन जी, एल पी जी इत्यादि।
उपयोग –
ठोस ईंधन – भोजन पकाना इत्यादि।
द्रव ईंधन – स्टोव, लैम्प, इत्यादि के लिए ईंधन।
गैसीय ईंधन – घरों, उद्योगों, इत्यादि के लिए ईंधन।

35. संकेत – सी एन जी, क्योंकि सी एन जी का ऊष्मीय मान पेट्रोल की अपेक्षा अधिक होता है अतः सीएनजी अधिक लाभकारी है। साथ ही यह बहुत कम वायु प्रदूषण उत्पन्न करती है।

36. संकेत-

  • (i) लकड़ी बहुत अधिक वायु प्रदूषण करती है।
  • (ii) ईंधन के रूप में लकड़ी का उपयोग पेड़ों के काटने को प्रोत्साहन देता है, जिसके परिणामस्वरूप वनोन्मूलन होता है।

37. संकेत-

  • उच्च ताप पर, कभी- कभी सूखे घास में आग लग जाती है, जो पूरे जंगल में फैल जाती है।
  • शिविर में जलाई जाने वाली आग भी एक कारण हो सकती है।
  • मनुष्यों की लापरवाही।
  • बिजली (ताड़ित) का गिरना।

38.

दायें से बायें

  1. जंगल
  2. कार्बन डाइऑक्साइड
  3. दहन

ऊपर से नीचे

  • 4. ज्वलनशील
  • 5. ऑक्सीजन
  • 6. नाइट्रोजन

इस पेज पर दिए गए कक्षा 8 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – दहन और ज्वाला की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।

कक्षा 8 विज्ञान

To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.

Continue Reading
Tags: कक्षा 8कक्षा 8 प्रश्न उत्तरकक्षा 8 विज्ञानएनसीईआरटी

Related Posts

8th Class

कक्षा 8 के एनसीईआरटी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

aglasem hindi
8th Class

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 8 हिंदी (Ncert Solutions for Class 8 Hindi) यहां से देखें

8th Class

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 8 (NCERT Solutions Class 8)

aglasem hindi
8th Class

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 8 सामाजिक विज्ञान (NCERT Solutions for class 8 Social Science) यहां देखें

Next Post
aglasem hindi

कक्षा 12 भौतिकी विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – विधुत धारा

अपने विचार बताएं। Cancel reply

Registrations Open!!

LPU Admission 2022 Open - India's Top Ranked University

Top Three

यूपी सुपर टेट 2022 (UP Super TET 2022) : अधिसूचना, आवेदन पत्र, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि

aglasem hindi

राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2022 | RBSE 8th Result 2022 : यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे

indian states cm and governor

भारत के राज्यों के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल

  • Disclaimer
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • Contact

© 2019 aglasem.com

No Result
View All Result
  • स्कूल बोर्ड
    • स्टेट बोर्ड्स
      • सीबीएसई
    • ओपन स्कूल
    • स्कॉलरशिप्स
    • स्कूल एडमिशन
    • नोट्स
  • प्रवेश परीक्षा
  • एडमिशन
    • बीएड
    • डीएलएड
    • आईटीआई
  • सरकारी नौकरी
    • रेलवे भर्ती
    • बैंक भर्ती
    • टीचर भर्ती
    • पुलिस भर्ती
    • UPSC
    • SSC
  • तैयारी
  • फीचर
  • भाषण निबंध
  • एनसीईआरटी
    • एनसीईआरटी की पुस्तकें
    • एनसीईआरटी समाधान
    • एनसीईआरटी प्रश्न उत्तर
    • नोट्स

© 2019 aglasem.com

Chandigarh University 2022 Application Apply Now!!