विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 8 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – पदार्थ धातु और अधातु यहाँ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहाँ पदार्थ धातु और अधातु के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 4 – पदार्थ धातु और अधातु के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
श्रोत – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्
कक्षा: 8
विषय: विज्ञान
अध्याय: यूनिट 4 – पदार्थ धातु और अधातु
कक्षा 8 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर : पदार्थ धातु और अधातु
कक्षा 8 विज्ञान विषय के यूनिट 4- पदार्थ धातु और अधातु के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहाँ प्राप्त करें।
बहुविकल्पीय प्रश्न
1 . निम्नलिखित में से कौन-सी एक धतु नहीं है?
- (a) कॉपर
- (b) सल्फ़र
- (c) ऐलुमिनियम
- (d) आयरन
2. पदार्थ जो हथौड़े से पीटने पर चपटा हो जाता है-
- (a) आयोडीन का क्रिस्टल
- (b) सल्फर का टुकड़ा
- (c) कोयले का टुकड़ा
- (d) जिंक का दाना
3. बूझो ने सीखा कि अधातु हथौड़े से पीटने पर सामान्यत टूटकर चूरा हो जाते हैंं। निम्नलिखित में से कौन- सी एक अधातु है?
- (a) लोहे की कील
- (b) ऐलुमिनियम तार
- (c) कॉपर प्लेट
- (d) कोयले का टुकड़ा
4. पदार्थ जिनको खींचकर तारों में बदल सकते हैं, तन्य कहलाते हैं। निम्नलिखित में से कौन- सा तन्य पदार्थ नहीं है ?
- (a) सोडियम
- (b) कॉपर
- (c) सल्फ़र
- (d) ऐलुमिनियम
5. धातु सामान्यतः कठोर होती हैं। निम्नलिखित में से कौन-सी धातु अपवाद है और आसानी
से चाकू से काटी जा सकती है?
- (a) आयरन
- (b) सोडियम
- (c) गोल्ड
- (d) मैग्नीशियम
6. धातु सामान्यतः ठोस होती हैं। निम्नलिखित में से कौन-सी धातु कमरे के ताप पर द्रव
अवस्था में होती है?
- (a) मरकरी
- (b) सिल्वर
- (c) ऐलमिनियम
- (d) सोडियम
7. धातु सामान्यतः तनु अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करती हैं। निम्नलिखित में से कौन-सी धातु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से अभिक्रिया नहीं करती?
- (a) मैग्नीशियम
- (b) ऐलुमिनियम
- (c) आयरन
- (d) कॉपर
8. निम्नलिखित में से किसकी ठंडे जल से तीव्र अभिक्रिया होती है ?
- (a) कार्बन
- (b) सोडियम
- (c) मैग्नीशियम
- (d) सल्फ़र
9. धातु जो तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के अलावा सोडियम हाइड्राॅक्साइड विलयन के साथ भी अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस बनाती है-
- (a) कॉपर
- (b) आयरन
- (c) ऐलुमिनियम
- (d) सोडियम
10. निम्नलिखित में से कौन- सी अधातु वायु में खुला रखने पर अभिक्रिया करती है और आग पकड़ लेती है ?
- (a) फॉस्फोरस
- (b) नाइट्रोजन
- (c) सल्फर
- (d) हाइड्रोजन
11. सामान्यतः धत्विक ऑक्साइड क्षारकीय और अधत्विक ऑक्साइड अम्लीय प्रकृति के होते हैं। निम्नलिखित में से किस ऑक्साइड का जलीय विलयन नीले लिटमस का रंग लाल कर देगा ?
- (a) सल्फर डाइऑक्साइड
- (b) मैग्नीशियम ऑक्साइड
- (c) आयरन ऑक्साइड
- (d) कॉपर ऑक्साइड
12. कॉपर को विद्युत चालन तारों के रूप में उपयोग में लाने के लिए उसका कौन- सा गुण उत्तरदायी नहीं है ?
- (a) तन्यता
- (b) रंग
- (c) विद्युत का अच्छा चालक
- (d) यह ठोस है।
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
13. दो नरम धातुओं के नाम लिखिए, जिन्हें चाकूू से काटा जा सकता है।
14. कौन-सी अधातु हमारे जीवन के लिए आवश्यक है और सभी जीव उसे श्वसन के समय ग्रहण करते हैं ?
15. दो प्रमुख अधातुओं के नाम लिखिए जो उर्वरकों में उपस्थित होते हैं और पौधें की वृद्धि
में सहायक होते हैं।
16. कौन- सी अधातु जल के दूषण को दूर करने के काम आती है ?
17. बैगनी रंग की एक अधातु ऐल्कोहाॅल में भूरे रंग का विलयन बनाती है, जिसे घावों पर ऐंटीसेप्टिक के रूप में उपयोग किया जाता है। अधातु का नाम बताइए।
18. जिंक सल्फेट जल में रंगहीन विलयन बनाता है। इस विलयन में काॅपर की छीलन डालने पर उसके रंग में क्या परिवर्तन होगा ?
19. घंटियाँ धातुओं की क्यों बनाई जाती है ?
20. तापमापी बनाने में कौन- सी द्रव धातु उपयोग में लाई जाती है ?
21. निम्नलिखित धातुओं में से कौन- सी धातु अन्य दो धातुओं को उनके लवणों के विलयनों से विस्थापित कर देती है ?
- जिंक
- आयरन
- कॉपर
लघु उत्तरीय प्रश्न
22. पहेली ने कॉपर की बनी हुई एक मूर्ति खरीदी। उसने देखा कि कुछ महीनों के बाद उस पर मटमैले हरे रंग की परत जम गई है। इसका कारण समझाइए।
23. चित्र 4.1 में आप देखते हैं कि तारों के दोनों सिरों के मध्य जब लोहे की कील रखते हैं तो बल्ब जलता है। इस तथ्य के आधर पर निम्नलिखित वाक्यों में रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

- (a) ———- एक धातु है।
- (b) धातुएं विद्युत की अच्छी ———– होती हैं।
24. चित्र 4.1 में लोहे की कील के स्थान पर लकड़ी की डंडी लगा दें, तो बल्ब जलेगा या नहीं ? अपने उत्तर का औचित्य बताएं।
25. पहेली ने बीकर A में काॅपर सल्फेट का नीले रंग का विलयन बनाया और उसमें लोहे
की एक कील डाल दी। बूझो ने बीकर B में फेरस सल्फेट का पीला-हरा विलयन बनाया
और उसमें काॅपर का तार का टुकड़ा डाल दिया। एक घंटे बाद ये दोनों अपने बीकरों
में क्या परिवर्तन पाएँगे।
26. एक डॉक्टर ने आयरन की कमी से पीड़ित रोगी को दवा की गोली लेने को कहा। यह गोली आयरन जैसी नहीं दिखाई देती। समझाइए।
27. कॉलम A के पदार्थों का कॉलम B में दिए गए उनके अनुप्रयोगों से सही मिलान कीजिए।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
28. निम्नलिखित में से कुछ कथन गलत हैं। गलत कथनों का पता लगाइए और उन्हें सही कीजिए।
(a) धातुओं का वह गुण जिसके कारण उन्हें खींचकर तारों में बदला जा सकता है, तन्यता कहलाता है।
(b) धातु विद्युत के अच्छे चालक होते हैं परन्तु ऊष्मा के निम्न चालक होते हैं।
(c) धातुओं की बनी वस्तुओं को जब जोर से ठोका जाता है तो वे ध्वनि उत्पन्न करती हैं।
(d) अधातुओं और धातुओं के ऑक्साइ अम्लीय प्रकृति के होते हैं।
(e) एक कम अभिक्रियाशील धातु एक अधिक अभिक्रियाशील धातु को उसके लवण के जलीय विलयन से विस्थापित कर देती है।
29. आयरन, कॉपर से अधिक अभिक्रियाशील है। इसे प्रदर्शित करने के लिए क्या आप कोई क्रियाकलाप लिख सकते हैं ?
30. निम्नलिखित गद्यांश को पूर्ण करने के लिए रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
सल्फर और ———————- की अभिक्रिया से बनने वाले उत्पाद का नाम सल्फर डाइऑक्साइड है। जब सल्फर डाइऑक्साइड को ———————- में विलीन किया जाता है तो सल्फ्यूरस अम्ल बनता है। सल्फ्यूरस अम्ल ———————- लिटमस पत्र को ———————- कर देता है। सामान्यतः ———————- के ऑक्साइड अम्लीय प्रकृति के होते हैं।
गद्यांश को पूर्ण करने के बाद ऐसे दो प्रश्न लिखें जो आप इस सूचना के आधर पर पूछ सकते हैं।
31. चित्र 4.2 में दिए गए बॉक्स में तीन धातुओं और तीन अधातुओं के नामों का पता लागइए।

32. दिए गए चित्र 4.2 की वर्ग पहेली को नीचे दिए गए संकेतों की सहायता से पूरा कीजिए-

बायें से दायें
- जो सामान्यतः ठोस, तन्य, आधातवर्धनीय और ध्वानिक होती है। (2)
- धातुओं के तार खींचे जा सकते हैं अतः धातु ऐसा कहलाता है। (3)
- इस गुण के कारण धातुओं से घंटियाँ बनाई जाती हैं। (4)
ऊपर से नीचे
- एक धातु जो सामान्यतः आभूषण बनाने के काम आता है। (3)
- एक धातु जो कमरे के ताप पर द्रव रहती है। (4)
- एक धातु जो अम्ल और क्षारक दोनों के साथ अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस
बनाती है। (6) - पदार्थ जो पौधों की वृद्धि को बढ़ाने के लिए काम में लाए जाते हैं। (4)
- धातुओं का वह गुण जिसके कारण उन्हें पीटकर चद्दरों में बदला जा
सकता है। (7)
कक्षा 8 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – पदार्थ धातु और अधातु
यूनिट 4 – पदार्थ धातु और अधातु के उत्तर यहां से प्राप्त करें
बहुविकल्पीय प्रश्न
- (b)
- (d)
- (d)
- (c)
- (b)
- (a)
- (d)
- (b)
- (c)
- (a)
- (a)
- (b)
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
13. (i) सोडियम, (ii) पोटैशियम
14. ऑक्सीजन गैस
15. (i) नाइट्रोजन, (ii) फॉस्फोरस
16. क्लोरीन
17. आयोडीन
18. नहीं, क्योंकि विस्थापन अभिक्रिया नहीं होती।
19. धातु ध्वानिक होती हैं।
20. मरकरी
21. जिंक
लघु उत्तरीय प्रश्न
22. हरा पदार्थ कॉपर हाइडॉक्साइड और कॉपर कार्बोनेट का मिश्रण होता है। यह नम वायु (जल, ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड) की कॉपर के साथ अभिक्रिया से बनता है।
23. . (a) लोहा, (b) चालक
24. बल्ब नहीं जलेगा, क्योंकि लड़की विद्युत की अच्छी चालक नहीं है।
25. बीकर A में लोहे के कील पर कॉपर की लाल- भूरी परत जम जाती है और नीले रंग का विलयन पीला- हरा हो जाता है। इसके विपरीत, बीकर B में कोई परिवर्तन नज़र नहीं आता।
26. गोली लोहे की बनी हुई नहीं होती, इसमें आयरन के लवण होते हैं।
27. (a) – (iii), (b) – (iv), (c) – (i), (d) – (v), (e) – (ii)
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
28. कथन (b), (d) और (e) गलत है।
29. संकेत- आयरन की एक कील काॅपर सल्फेट विलयन युक्त बीकर में डालने पर, आयरन, काॅपर को उसके विलयन से विस्थापित कर देता है, क्योंकि यह अधिक अभिक्रियाशील होता है। अभिक्रिया के परिणामस्वरूप काॅपर धातु और आयरन सल्फेट बनते हैं। इस तथ्य के आधार पर एक क्रियाकलाप लिखिए।
30. ऑक्सीजन, जल, नीले, लाल, अधातुओं
प्रश्न हो सकते हैं-
(i) जब सल्फर ऑक्सीजन से अभिक्रिया करती है तो कौन-सी गैस बनती है?
(ii) अधातुओं के ऑक्साइडों की प्रकृति क्या होती है?
31.

धातु – आयरन, काॅपर, ऐलुमिनियम
अधतु – सल्फर, कार्बन, ऑक्सीजन
32.

इस पेज पर दिए गए कक्षा 8 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – पदार्थ धातु और अधातु की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.
Discussion about this post