विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 8 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – किशोरावस्था की ओर यहाँ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहाँ किशोरावस्था की ओर के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 10 – किशोरावस्था की ओर के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
श्रोत – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्
कक्षा: 8
विषय: विज्ञान
अध्याय: यूनिट 10 – किशोरावस्था की ओर
कक्षा 8 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – किशोरावस्था की ओर
कक्षा 8 विज्ञान विषय के यूनिट 10- किशोरावस्था की ओर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहाँ प्राप्त करें।
बहुविकल्पीय प्रश्न
1 . यह मानना कि माँ ही बच्चे के लिंग के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होती है, गलत है क्योंकि-
- (a) बच्चा केवल माँ से ही गुणसूत्र प्राप्त करता है।
- (b) माँ के शरीर के भीतर बढ़ता- पनपता है।
- (c) बच्चा एक गुणसूत्र माँ से प्राप्त करता है और दूसरा पिता से।
- (d) बच्चा केवल पिता से गुणसूत्र प्राप्त करता है।
2. AIDS किसी संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में किसके जरिए फैल सकता है-
- (a) भोजन करने से
- (b) रूधिराधान से
- (c) साझे कंघे के प्रयोग से
- (d) मच्छर के काटने से
3. गर्भधारण करने से लेकर भ्रूण के परिवर्धन की घटनाएँ नीचे दी गयी है-
- (i) अंडे का निषेचन
- (ii) अंडे का परिपक्वन
- (iii) अंडे का अंडाशय से बाहर निकलना
- (iv) भ्रूण का गर्भाशय की मोटी हो गयी भित्ति में अंत: स्थापित होना
ऊपर दिए गए विकल्पों में से कौन- सा विकल्प सही क्रम का निरूपण करता है जिसमें वे होते हैं-
- (a) i, ii, iii, iv,
- (b) ii, i, iii, iv
- (c) i, iv, ii, iii
- (d) ii, iii, i, iv.
4. टेडपोलों के कायांतरण के लिए कौन- सा तत्व पानी में उपलब्ध होना चाहिए-
- (a) क्लोरीन
- (b) कार्बन
- (c) गंधक
- (d) आयोडीन
5. यौवनारम्भ के दौरान लड़कों में सबसे सुस्पष्ट दिखाई देने वाला परिवर्तन कौन- सा है?
- (a) स्वर-तंत्र/यंत्र का विकसित होना
- (b) कद की वृद्धि होना
- (c) शुक्राणुओं का बनना
- (d) अधिक पसीना आना
6. किसी कोशिका के भीतर वह कौन- सी संरचना है जो बच्चे के लिंग- निर्धारण के लिए उत्तरदायी है-
- (a) कोशिकाद्रव्य
- (b) कोशिका झिल्ली
- (c) केंद्रक
- (d) गुणसूत्र
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
7. नीचे दिए गए कथनों में रेखांकित किए गए उल्टे- पुल्टे शब्दों को सही करके लिखिए-
- (a) किसी स्त्री की जनन- अवस्था दरनर्शजो से लेकर रजोनिवृत्ति तक होती है।
- (b) केटरपिलर से लेकर वयस्क तितली के परिवर्धन को यांरकाणत कहते हैं।
- (c) किशोर लड़कों में ठक की योंशिपे की अतिवृद्धि के कारण आवाज़ भारी हो जाती है।
- (d) लिड्रीनेएन बच्चों को तनाव की स्थिति से जूझने और संभलने में सहायता करता है।
8. निम्नलिखित कथनों को पूरा कीजिए-
- (a) स्त्रियों में, गर्भाशय की भित्ति __________ को प्राप्त करने के लिए मोटी हो जाती है।
- (b) अंत: स्त्रावी ग्रंथियाँ हार्मोनों को सीधे ही __________ में छोड़ देती है ताकि वे __________ तक पहुँचा दिए जाए।
- (c) लैंगिक हार्मोन, __________ और एस्ट्रोजन __________ लक्षणों के विकास के लिए उत्तरदायी होते हैं।
- (d) लैंगिक हार्मोनों का उत्सर्जन __________ से निकलने वाले हार्मोन के नियंत्रण में होता है।
9. निम्नलिखित कथनों के लिए उपयुक्त शब्द बताइए-
- (a) वह स्थान जो किसी हार्मोन के प्रति अनुक्रिया करता है।
- (b) उस एक ग्रंथि का नाम बताइए जो अपने स्त्रावों का परिवहन वाहिकाओं द्वारा करती है।
- (c) किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों का नियंत्रण करने वाले रसायन।
- (d) यह जनन- अवस्था के आंरभ का द्योतक है।
10. यौवनाम्भ पर वृषणों से उत्सर्जित होने वाले हार्मोन का नाम बताइए।
11. उस मादा हार्मोन का नाम बताइए जो अंडाशयों से उत्पन्न होता है तथा स्तन ग्रंथियों के विकास में सहायता करता है।
लघु उत्तरीय प्रश्न
12. कॉलम A में दिए गए हार्मोनों को कॉलम B में दिए गए उन रोगों के साथ मिलाइए जो उनकी कमी के कारण हो जाते हैं-

13. लीला दोनों वक्त के खाने में केवल दाल-चावल खाती है। वह प्रायः बीमार रहती है और उसे जल्दी-जल्दी रोग हो जाया करते हैं। क्या आप उसके आहार में कुछ परिवर्तनों का सुझाव दे सकते हैं जिनसे वह स्वस्थ और रोगमुक्त हो जाए।
14. यौवनारम्भ पर लड़कों और लड़कियों में दिखायी देने वाले ऐसे कोई दो-दो लक्षण बताइए
जिनसे उनमें अंतर बताया जा सके।
15. हमें दवाएँ/औषधियाँ तभी लेनी चाहिए जब कोई डाॅक्टर उन्हें हमें लेने को कहे। कारण बताइए।
16. पहेली के कुछ साथी विद्यालय में अवकाश के समय नियमतः आलू के चिप्स और बर्गर खाते हैं। क्या ये स्वस्थ्य प्रवृतियाँ हैं? कारण बताइए।
17. नीचे दिए गए कथनों को पढ़िए और बाॅक्स में दिए गए सही शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की
पूर्ति कीजिए –
भारी, वाहिकाहीन, पोषक, थायरॉक्सिन |
(a) वह भोजन संतुलित आहार कहलाता है जिसमें सभी __________ शामिल होते हैं।
(b) टेडपोलों में __________ के अपर्याप्त बनने से उनका परिवर्धन अपूर्ण रह जाता है।
(c) अंतःस्रावी ग्रंथियों को __________ ग्रंथियाँ भी कहते हैं।
(d) यौवनावस्था प्राप्त करने के पश्चात लड़कों की आवाज __________ हो जाती है।
18. चित्र 10.1 में रिक्त वृतों को भरिए और बताइए कि A तथा B बच्चे नर हैं अथवा मादा।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
19. यौवनावस्था के दौरान, लड़कों और लड़कियों के शरीर में कुछ परिवर्तन आ जाते हैं। नीचे
इनमें से कुछ परिवर्तन दिए गए हैं –
(a) चैड़े कंधे
(b) चैड़ा सीना
(c) कमर के नीचे के भाग का चैड़ा होना
(d) पेशियों का अधिक विकास
(e) स्तन ग्रंथियों का विकास
(f) चेहरे पर बालों का आना
(g) चेहरे पर कील-मुहाँसों का बनना
(h) लैंगिक अंगों का विकास
(i) उच्च-तारत्व वाला स्वर
(j) जघन क्षेत्र पर बालों का आना
इन परिवर्तनों को दो में श्रेणीबद्ध कीजिए – एक जो लड़कों में होते हैं और दो जो लड़कियों में होते हैं, और अगले पृष्ठ पर दी गई सारणी में लिखिए-

20. चित्र 10.2 में उन अंत स्त्रावी ग्रंथियों की स्थितियों को चिह्नित कीजिए जिनसे हार्मोनों का उत्सर्जन होता है।
- (a) लैंगिक हार्मोनों के उत्सर्जन का नियंत्रण करता है।
- (b) लड़कों में द्वितीयक लैंगिक लक्षणों के लिए उत्तरदायी है।
- (c) मधुमेह को नहीं होने देता।
- (d) रूधिर में सही लवण- संतुलन बनाए रखता है।

21. नीचे उन कुछ खाद्य पदार्थों के नाम दिए गए हैं जिनकी किशोरों के लिए उपयुक्त पोषण के लिए आवश्यकता होती है। खाद्य पदार्थों में पाए जाने वाले पोषकों के नाम लिखिए तथा उनके कार्य बताइए-

22. उन हार्मोनों के नाम लिखिए जिनका निम्नलिखित परिस्थितियों में स्त्राव होगा-
- (a) एक डरे हुए व्यक्ति में
- (b) बच्चे के वयस्क बनने में
- (c) केटरपिलर के शलभ बनने में
- (d) टेडपोल के मेंढक बनने में
23. स्त्रियों में, अंडे के परिपक्वन और अंडोत्सर्ग के दौरान प्रत्येक बार गर्भाशय की भित्ति मोटी हो जाती है। क्या यह मोटाई स्थायी होती है? कारण बताइए।
24. जाॅन और राधा बचपन से ही एक ही कक्षा में पढ़ते आ रहे हैं। राधा अब ग्यारह वर्ष की हुई तब उसकी गर्दन पर थोड़ी-सी सूजन आ गई। वह अपने डाॅक्टर के पास गई जिसने उसका इलाज आरंभ कर दिया। कुछ वर्षों बाद, जाॅन की गर्दन पर हल्का-सा उभार बन गया। उसे भी चिंता हो गई और वह भी डाॅक्टर के पास गया। डाॅक्टर ने बताया कि यह कोई फिक्र की बात नहीं है और यह बढ़ते हुए लड़कों के मामले में एक सामान्य बात है। क्या आप इन दोनों रोग-निदानों में अंतर के लिए किन्हीं कारणों के बारे में सोच सकते हैं?
25. नीचे दिए गए चित्र 10.3 में दिखाए गए चार्ट और ग्राफ को सावधनीपूर्वक देखिए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।


- (a) कौन- सी रेखा लड़कों के कद का निरूपण करती है?
- (b) कौन- सी रेखा लड़कियों के कद का निरूपण करती है।
- (c) लड़कों और लड़कियों के कद की वृद्धि के पैटर्न में क्या अंतर है?
- (d) क्या यह पैटर्न प्रत्येक व्यक्ति के लिए सही है?
26. सलमा की त्वचा बचपन में बहुत मुलायम और चिकनी थी। यौवनावस्था प्राप्त करने पर, उसके चेहरे पर मुँहासे निकल आए। त्वचा विशेषज्ञ ने उसे सलाह दी कि वह अपने चेहरे को नियमित रूप से धेती रहे। क्या आप उसके चेहरे पर मुँहासों के दिखायी देने के कारणों की व्याख्या कर सकते हैं और उनसे बचने के किए कुछ उपायों का सुझाव दे सकते हैं?
27. हमारी सरकार ने विवाह के लिए लड़के और लड़कियों की विवाह के लिए कानूनी आयु निर्धारित कर दी है। कारण बताइए कि एक निश्चित आयु के पश्चात् ही किसी लड़के/लड़की को विवाह क्यों करना चाहिए।
28 ऐसा माना जाता है कि किसी बच्चे का कद जनकों से प्राप्त जीनों पर आधरित होता है। हाँलाकि प्रायः देखा जाता है कि ऊँचे कद वाले जनकों के बच्चे छोटे कद वाले होते हैं और इसके विपरीत स्थिति भी देखने को मिलती है। क्या जीनों के अतिरिक्त कुछ अन्य कारक भी हैं जिनके कारण ये विविधताएँ देखने को मिलती हैं?
कक्षा 8 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – किशोरावस्था की ओर
यूनिट 10 – किशोरावस्था की ओर के उत्तर यहां से प्राप्त करें
बहुविकल्पीय प्रश्न
- (c)
- (b)
- (d)
- (d)
- (b)
- (d)
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
7.
- (a) रजोदर्शन, रजोनिवृत्ति
- (b) कायांतरण
- (c) पेशियाँ, कंठ
- (d) एड्रीनेलिन
8.
- (a) निषेचित अंडा
- (b) रूधिर-प्रवाह, लक्ष्य स्थल
- (c) टेस्टोस्टेरॉन, द्वितीयक लैंगिक
- (d) पिट्यूटरी ग्रंथि
9.
- (a) लक्ष्य स्थल
- (b) स्वेद ग्रंथियाँ/लार ग्रंथियाँ/तेल ग्रंथियाँ (कोई अन्य)
- (c) हार्मोन
- (d) योवनारम्भ
10. टेस्टोस्टेरॉन
11. एस्ट्रोजन
लघु उत्तरीय प्रश्न
12. a – i; b – iv; c – ii; d – i
13. लीला का आहार संतुलित नहीं है क्योंकि उसके भोजन से पर्याप्त रूप में पोषण आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं होती। वह प्रत्येक भोजन में केवल प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट लेती है। उसे अपने भोजन में विटामिनों और खनिजों की भी आवश्यकता होती है ताकि वह विभिन्न रोगों से अपनी सुरक्षा कर सके। अतः मैं उसे अपने भोजन में फलों और सब्जियों को शामिल करने का सुझाव दूँगा/दूँगी।
14. यौवनाम्भ पर लड़को में दो लक्षण दिखाई दे सकते हैं-
- (i) चेहरे पर बालों का आना
- (ii) आवाज़ का फटना
यौवनारम्भ पर लड़कियों में दो लक्षण दिखाई देने लगते हैं-
- (i) स्तनों का विकास
- (ii) कमर के नीचे के भाग का चौड़ा होना।
15. अनेक औषधियों के कुछ द्वितीयक/गौण दुष्प्रभाव भी होते हैं और उन्हें एक विशिष्ट खुराक में ही खाना चाहिए, अन्यथा वे शरीर को हानि भी पहुँचा सकती हैं। नशीले पदार्थों की आदत भी पड़ सकती है और वे हमारे स्वास्थ्य एवं सुख-शांति को भी नष्ट कर सकते हैं।
16. नहीं। ये स्वास्थ्यदायी भोजन प्रवृत्तियाँ नहीं हैं क्योंकि आलू के चिप्स और बर्गरों में बहुत कम पोषक तत्व होते हैं।
17.
- (a) पोषक
- (b) थायरॉक्सिन
- (c) वाहिकाहीन
- (d) बहुत भारी/फटी- फटी
18.

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
19. शारीरिक परिवर्तन

20.

21.

22.
- (a) एड्रीनेलिन
- (b) वृद्धि हार्मोन
- (c) कीट हार्मोन
- (d) थायरॉक्सिन
23. नहीं। गर्भाशय की भित्ति का मोटा होना स्थायी नहीं होता। यदि अंडा निषेचित हो जाता है तो उसमें परिवर्धन आरंभ हो जाता है और वह गर्भाशय की भित्ति में अंतःस्थापित हो जाता है जिसके फलस्वरूप गर्भावस्था आरंभ हो जाती है। गर्भावस्था के दौरान और आगे अंडे नहीं निकलते और मोटा हो गया अस्तर बच्चे के जन्म लेते समय फट कर बाहर निकल जाता है। अपितु, यदि निषेचन नहीं होता तो निष्कासित अंडा और मोटा हो गया अस्तर फटकर बाहर निकल जाता है जिसके पफलस्वरूप रजोस्राव होने लगता है।
24. राधा की गर्दन की सूजन गाॅयटर के कारण हो सकती है। गाॅयटर थाॅयराइड ग्रंथि की वह अवस्था है जिसके दौरान ग्रंथि अपर्याप्त थायराॅक्सिन उत्पन्न करती है। अपितु, जाॅन के गर्दन की बहिवृद्धि ऐडम्स ऐपल होती है, जो किशोर लड़कों में स्वर तंत्र के विकास के कारण उभर कर दिखाई देने लगता है।
25. (a) लाल रेखा लड़कों के कद का निरूपण करती है।
(b) नीली रेखा लड़कियों के कद का निरूपण करती है।
(c) यौवनारम्भ के शुरू होने पर, लड़कों की अपेक्षा लड़कियों में वृद्धि अधिक तीव्र गति से होती है और 18 वर्ष की आयु तक पहुँचने पर लड़के और लड़कियाँ दोनों ही लगभग अपना-अपना अधिकतम कद प्राप्त कर लेते हैं।
(d) नहीं, कद में वृद्धि की दर व्यक्तियों में अलग-अलग होती है। कुछ व्यक्तियों का कद यौवनारम्भ पर अचानक बढ़ सकता है और उनकी यह वृद्धि कम हो जाती है, जबकि अन्य व्यक्तियों का कद धीरे-धीरे ही बढ़ता है।
27. हमारे देश में, विवाह की कानूनी आयु लड़कियों के लिए 18 वर्ष और लड़कों के लिए 21 वर्ष है। इसका कारण यह है कि 18-19 वर्ष की आयु से कम आयु वाली लड़कियाँ मातृत्व का बोझ संभालने में मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार नहीं होती। 18-19 वर्ष से कम की आयु में विवाह करने और मातृत्व के कारण माँ और बच्चे दोनों में स्वास्थ्य-संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इससे किशोर महिलाओं में नौकरी के अवसर भी कम हो जाते हैं जिसके कारण वह मानसिक यंत्राणा से भी ग्रस्त हो सकती हैं क्योंकि वह मातृत्व के उत्तरदायित्व को निभाने के लिए तैयार नहीं होतीं। इसके अतिरिक्त, इस आयु से पहले लड़के भी परिवार के उत्तरदायित्व को निभाने के लिए मानसिक रूप से परिपक्व नहीं होते और आर्थिक रूप से निश्चिंत भी नहीं होते।
28. इस प्रश्न के उत्तर में विद्यार्थी कद पर पोषण, हार्मोनों, व्यायाम, रोग आदि के प्रभावों के बारे में बता सकते हैं।
इस पेज पर दिए गए कक्षा 8 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – किशोरावस्था की ओर की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.
Discussion about this post