विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 9 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – जीवों में विविधता यहां प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहां जीवों में विविधता के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 7 – जीवों में विविधता के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
श्रोत – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्
कक्षा: 9
विषय: विज्ञान
अध्याय: यूनिट 7 – जीवों में विविधता
कक्षा 9 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – जीवों में विविधता
कक्षा 9 विज्ञान विषय के यूनिट 7 – जीवों में विविधता के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहां प्राप्त करें।
बहुविकल्पीय प्रश्न
1. गलत वाक्य चुनिए –
(a) एककोशिकीय यूकैरियोटिक जीवों को प्रोटिस्टा जगत के अंतर्गत रखा गया है
(b) व्हिटेकर द्वारा कोशिका संरचना, पोषण के स्रोत एवं प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए जीवों को पांच जगत में वर्गीकृत किया गया है
(c) माॅनेरा जगत एवं प्रोटिस्टा जगत दोनों स्वपोषी अथवा विषमपोषी हो सकते हैं
(d) माॅनेरा जगत के जीवों में सुस्पष्ट केंद्रक होता है
2. निम्नलिखित में से किसमें जल-संवहन के लिए विशिष्ट ऊतक पाए जाते हैं?
(a) थैलोफाइटा
(b) ब्रायोफाइटा
(c) टेरिडोफाइटा
(d) जिम्नोस्पर्म (अनावृतबीजी)
3. निम्नलिखित में से कौन बीज उत्पन्न करता है?
(a) थैलोफाइटा
(b) ब्रायोफाइटा
(c) टेरिडोफाइटा
(d) जिम्नोस्पर्म
4. कौन-सी यथार्थ मछली है?
(a) जेलीफ़िश
(b) स्टारफ़िश
(c) डाॅगफ़िश
(d) सिल्वरफ़िश
5. निम्नलिखित में कौन-से प्राणी समुद्रों में पाए जाते हैं?
(a) पाॅरीफेरा
(b) एकाइनोडर्मेटा
(c) मोलस्क
(d) पिसीज (मत्स्य वर्ग)
6. निम्नलिखित में से किसमें खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है?
(i) आर्थोपोडा
(ii) मोलस्क
(iii) ऐनेलिडा
(iv) सीलेन्टेरेटा
(a) (i) और (ii)
(b) (iii) और (iv)
(c) (i) और (iii)
(d) (ii) और (iv)
7. वह कौन-सा समूह है, जिसके प्राणियों की प्रगुहा रुधिर से भरी होती है?
(a) आर्थोपोडा
(b) ऐनेलिडा
(c) नेमेटोडा
(d) एकाइनोडर्मेटा
8. श्लीपद अर्थात फीलपांव रोग निम्नलिखित के द्वारा होता है?
(a) वुखेरेरिया
(b) पिनकृमि
(c) प्लैनेरियन प्राणी
(d) यकृत पर्णाभ कृमि
9. कशेरूकियों का निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे महत्वपूर्ण अथवा (सामान्य) लक्षण है?
(a) पृष्ठरज्जु का पाया जाना
(b) त्रिकोरकी अवस्था का पाया जाना
(c) क्लोम कोष्ठ का पाया जाना
(d) देहगुहा का पाया जाना
10. निम्नलिखित में से किसमें शल्क होते हैं?
(i) ऐम्फिबिया
(ii) पिसीज
(iii) सरीसृप
(iv) स्तनधरी
(a) (i) और (iii)
(b) (iii) और (iv)
(c) (ii) और (iii)
(d) (i) और (ii)
11. गलत वाक्य को चुनिए –
(a) एवीज वर्ग के पक्षी समतापी, अंडे देने वाले तथा हृदय में चार कक्ष वाले होते हैं।
(b) एवीज वर्ग के पक्षियों का शरीर परों से ढका होता है, इनके अग्रपाद रूपांतरित होकर पंख बनाते हैं और ये फेफड़ों के द्वारा सांस लेते है।
(c) मछलियां, जलस्थली जीव (उभयचर) तथा रेंगने वाले जीव (सरीसृप) सभी अंडे देने वाले
(अंडप्रजक) होते हैं।
(d) स्तनधरी वर्ग के प्राणी सदैव जरायुज होते हैं अर्थात बच्चे को जन्म देते हैं।
12. टेरिडोफाइटा में कौन-सा अंग नहीं होता?
(a) मूल
(b) तना
(c) पुष्प
(d) पत्तियां
13. पाॅरीफेरा संघ के सदस्य को पहचानिए –
(a) स्पांजिला
(b) यूग्लीना
(c) पेनिसिलियम
(d) हाइड्रा
14. कौन-सा एक जलीय प्राणी नहीं है?
(a) हाइड्रा
(b) जेलीफ़िश
(c) कोरल
(d) फाइलेरिया
15. एम्फिबियनों में नहीं होता है –
(a) तीन प्रकोष्ठ वाला हृदय
(b) क्लोम या फेफड़ा
(c) शल्क
(d) श्लेष्मा ग्रंथि
16. बिना केंद्रक एवं कोशिकांगकों वाले जीव कौन से वर्ग में आते हैं?
(i) कवक
(ii) प्रोटिस्टा
(iii) सायनोबैक्टीरिया
(iv) आर्किबैक्टीरिया
(a) (i) और (ii)
(b) (iii) और (iv)
(c) (i) और (iv)
(d) (ii) और (iii)
17. निम्नलिखित में कौन-सा सजीवों के वर्गीकरण के लिए लक्षण मापदंड नहीं है?
(a) जीव की देह रचना
(b) अकेले अपना भोजन बनाने की सामर्थ्य
(c) झिल्लीयुक्त केंद्रक एवं कोशिकांगक
(d) पादप की ऊंचाई
18. प्रोटोकाॅर्डेटा का जो विशिष्ट लक्षण नहीं है –
(a) पृष्ठरज्जु का होना
(b) द्विपार्श्व सममित एवं प्रगुहा
(c) संधिपाद
(d) परिसंचारी तंत्र का होना
19. एकाइनोडर्मेटा का चलन-अंग है –
(a) नाल पाद
(b) पेशीय पाद
(c) संधि पाद
(d) पाश्र्वपाद
20. कोरल (प्रवाल) क्या होते हैं?
(a) ठोस आधर से चिपके रहने वाले पाॅरीफेरा संघ के प्राणी
(b) अकेले रहने वाले नाइडेरिया संघ के प्राणी
(c) समुद्री तल पर पाए जाने वाले पाॅरीफेरा संघ के प्राणी
(d) निबह (काॅलोनी) में रहने वाले नाइडेरिया संघ के प्राणी
21. जीवों की वैज्ञानिक नाम पद्धति की व्यवस्था किसने प्रस्तुत की?
(a) राॅबर्ट व्हिटेकर
(b) कैरोलस लिनिअस
(c) राॅबर्ट हुक
(d) अर्नेस्ट हेकेल
22. दो प्रकोष्ठ वाला हृदय किसमें पाया जाता है?
(a) मगरमच्छ में
(b) मछली में
(c) पक्षी में
(d) उभयचर में
23. संपूर्ण रूप से उपास्थि का बना कंकाल किसमें होता है?
(a) शार्क में
(b) ट्यूना में
(c) रोहू में
(d) इनमें से किसी में नहीं
24. निम्नलिखित में से कोई एक ऐनेलिड प्राणी नहीं है –
(a) नेरीस
(b) केंचुआ
(c) जोंक
(d) अर्चिन
25. ‘सिस्टेमा नेचुरी’ नामक पुस्तक निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिखी गई थी?
(a) लिनिअस
(b) हेकेल
(c) व्हिटेकर
(d) राॅबर्ट ब्राउन
26. कार्ल वाॅन लिने का योगदान विज्ञान की किस शाखा से था?
(a) आकारिकी से
(b) वर्गीकरण से
(c) कार्मिकी से
(d) आयुर्विज्ञान से
27. वास्तविक अंग किस वर्ग में नहीं होते हैं?
(a) मोलस्क में
(b) सीलेंटरेटा में
(c) आर्थोपोडा में
(d) एकाइनोडर्मेटा में
28. कठोर कैल्शियम कार्बोनेट से बनी संरचना का कंकाल के रूप में निम्नलिखित में से किसके द्वारा इस्तेमाल किया जाता है?
(a) एकाइनोडर्मेटा
(b) प्रोटोकाॅर्डेटा
(c) आर्थोपोडा
(d) नेमेटोडा
29. निम्नलिखित में से किसकी खंडीय व्यवस्था में विभेदन होता है?
(a) जोंक में
(b) स्टारफिश में
(c) घोंघा में
(d) ऐस्केरिस में
30. वर्गिकीय पदानुक्रम में कुल (फैमिली) कौन से दो के मध्य में आती है?
(a) वर्ग एवं गण
(b) गण एवं वंश
(c) वंश एवं जाति
(d) डिवीज़न और वर्ग
31. पांच-जगत वर्गीकरण की पद्धति निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रस्तुत की गई?
(a) माॅरगन
(b) आर. व्हिटेकर
(c) लिनिअस
(d) हेकेल
32. सुपरिभाषित केंद्रक किसमें नहीं पाया जाता है –
(a) नील-हरित शैवाल में
(b) डायटम में
(c) शैवाल में
(d) यीस्ट मे
33. ‘जातियों का उद्भव’ नामक पुस्तक निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिखी गई –
(a) लिनिअस
(b) डार्विन
(c) हेकेल
(d) व्हिटेकर
34. मीना और हरि ने अपने बगीचे में एक जीव देखा। हरि ने उसे कीट बताया, जबकि मीना ने कहा – यह केंचुआ है। निम्नलिखित में से उस लक्षण को चुिनए जो उसके कीट होने की पुष्टि करता हो –
(a) द्विपाश्र्व सममिति वाली देह
(b) संधित पाद वाला शरीर
(c) बेलनाकार शरीर
(d) खंडयुक्त शरीर
लघुउत्तरीय प्रश्न
35. वाक्यों के आगे सही (T) अथवा गलत (F) लिखिए –
(a) पांच-जगत वर्गीकरण को व्हिटेकर ने प्रस्तुत किया था।
(b) मोनेरा जगत को आर्किबैक्टीरिया तथा यूबैक्टीरिया में विभाजित किया गया है।
(c) वर्ग से शुरू करने पर जाति वंश से पहले आती है।
(d) ऐनाबीना मोनेरा जगत से सम्बंधित है।
(e) नील-हरित शैवाल प्रोटिस्टा जगत से सम्बंधित है।
(f) सभी प्रोकैरियोट अर्थात प्राक्केंद्रीकी प्राणियों को मोनेरा जगत के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है।
36. रिक्त स्थान भरिए –
(a) कवक में ___________ प्रकार की पोषण विधि पाई जाती है।
(b) कवक की कोशिका भित्ति ____________ की बनी होती है।
(c) नील-हरित शैवाल तथा कवक का एक साथ पाया जाना ___________ कहलाता है।
(d) काइटिन की रासायनिक प्रकृति ___________ है।
(e) ___________ में समान लक्षणों की अधिकतम संख्या के साथ सबसे कम जीवों की संख्या होती है।
(f) तना, मूल एवं पत्ती में स्पष्ट रूप से विभेदित न होने वाले पादपों को ___________ में रखा गया है।
(g) __________ को पादप जगत के जल-स्थलचर अर्थात उभयचर कहा गया है।
37. आपको चना, गेहूं, चावल, लौकी, मक्का और मटर के बीज दिए गए हैं। इन्हें एकबीजपत्री तथा द्विबीजपत्री में वर्गीकृत कीजिए।
38. कॉलम (A) की मदों का कॉलम (B) की मदों से मिलान कीजिए –
39. कॉलम (A) की मदों का कॉलम (B) की मदों से मिलान कीजिए –
40. निम्नलिखित जीवों को उनमें यथार्थ प्रगुहा के होने अथवा न होने के आधर पर वर्गीकृत कीजिए –
(जैसे अगुहिक, कूट प्रगुहिक एवं प्रगुहिक)
स्पांजिला, समुद्री ऐनीमोन, प्लैनेरिया, यकृत पर्णाभकृमि
वुखेरेरिया, ऐस्केरिस, नेरीस, केंचुआ
बिच्छू, पक्षी, मछली, घोड़ा
41. मछलियों का अंतःकंकाल अस्थि अथवा उपास्थि का बना होता है। निम्नलिखित मछलियों को उपास्थिल अथवा अस्थिल मछलियों में वर्गीकृत कीजिए –
ताॅरपीडो, दंश-रे, डाॅगफिश, रोहू
ऐंग्लर फिश, एक्सोसीटस
42. निम्नलिखित को उनके हृदय में उपस्थित प्रकोष्ठों की संख्या के आधर पर वर्गीकृत कीजिए –
रोहू, स्कोलियोडोन, मेंढक, सैलामेंडर, उड़न छिपकली, नागराज, मगरमच्छ, शुतुरमुर्ग, कबूतर,
चमगादड़, व्हेल
43. रोहू, स्कोलियोडोन, उड़न छिपकली, नागराज, मेंढक, सैलामैंडर, शुतुरमुर्ग, कबूतर, चमगादड़, एवं व्हेल को असमतापी/समतापी प्राणियों में वर्गीवृफत कीजिए।
44. अंडे देने वाले दो स्तनधरियों के नाम दीजिए।
45. रिक्त स्थान भरिए –
(a) सजीवों के लिए पांच-जगत वर्गीकरण की पद्धति __________ के द्वारा दी गई।
(b) वर्गीकरण की आधरभूत छोटी इकाई __________ है।
(c) प्रो कैरियोटिक जीवों को _________ संघ के अंतर्गत रखा गया है।
(d) पैरामीशियम को इसके _________ होने के कारण प्रोटिस्टा जगत में रखा गया है।
(e) कवक में __________ नहीं होता है।
(f) नामक कवक को आप बिना सूक्ष्मदर्शी के देख सकते हैं __________
(g) ब्रेड बनाने में सामान्य कवक __________ का उपयोग किया जाता है।
(h) शैवाल एवं कवक के परस्पर सहजीवी सहवास को __________ कहा जाता है।
46. वाक्यों के आगे सही (T) अथवा गलत (F) लिखिए –
(a) जिम्नोस्पर्म आकृत बीजों की मौजूदगी के आधार पर ऐंजियोस्पर्मों से भिन्न होते हैं।
(b) अपुष्पी पादप क्रिप्टोगैम कहलाते हैं।
(c) ब्रोयाफाइट में संवहन ऊतक होते हैं।
(d) फ्युनेरिया एक माॅस है।
(e) अनेक फर्न में संयुक्त पत्तियां पाई जाती हैं।
(f) बीजों के भीतर भ्रूण होता है।
47. निम्नलिखित के उदाहरण लिखिए –
(a) द्विपाश्र्व, पृष्ठाधर सममिति _________ में पाई जाती है।
(b) फीलपांव रोग उत्पन्न करने वाला _________ कृमि है।
(c) __________ में खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है जहां प्रगुही गुहा रुधिर से भरी होती है।
(d) __________ को उसमें कूटप्रगुहा होने के कारण जाना जाता है।
48. नीचे दिए गए चित्र 7.1 में a, b, c तथा d के नाम लिखिए। (b) का कार्य बताइए।
49. नीचे दिए गए चित्र 7.2 के बाॅक्सों में उचित अभिलक्षणों/पादपों के नाम लिखिए –
दीर्घउत्तरीय प्रश्न
50. वुफछ थैलोफाइटा पादपों के नाम लिखिए। स्पाइरोगाइरा का एक आरेख बनाइए।
51. थैलोफाइटा, ब्रायोफाइटा एवं टेरिडोफाइटा, ‘क्रिप्टोगैम’ कहलाते हैं। जिम्नोस्पर्म एवं एंजियोस्पर्म, ‘फैनेरोगैम’ कहलाते हैं। चर्चा कीजिए, क्यों? जिम्नोस्पर्म का एक उदाहरण देते हुए आरेख बनाइए।
52. निम्नलिखित शब्दों को परिभाषित कीजिए और प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दीजिए।
(a) द्विपाश्र्व सममिति
(b) प्रगुहा
(c) त्रिकोरकी
53. आपको जोंक, नेरीस, स्कोलोपेंड्रा, झींगा, एवं बिच्छू दिए गए हैं, और ये सभी सखंड देह संरचना वाले प्राणी हैं। क्या आप इन्हें एक समूह में वर्गीकृत करेंगे? यदि नहीं, तो उन महत्वपूर्ण लक्षणों को लिखिए जिनके आधर पर आप इन प्राणियों को विभिन्न समूहों में पृथक करेंगे।
54. जीवाणु, मशरूम तथा आम वृक्ष में से कौन-सा जीव अधिक जटिल है और विकसित है। कारण दीजिए।
55. उड़न छिपकली तथा पक्षी के बीच अंतर बताइए। इनके आरेख भी बनाइए।
56. बिल्ली, चूहा तथा चमगादड़ में कुछ सामान्य विशेषताओं की सूची बनाइए।
57. कछुआ तथा सर्प, दोनों को हम एक ही वर्ग में क्यों रखते हैं?
कक्षा 9 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – जीवों में विविधता
यूनिट 7 जीवों में विविधता के उत्तर यहां से प्राप्त करें।
बहुविकल्पीय प्रश्न
1. (a)
2. (c)
3. (d)
4. (c)
5. (b)
6. (a)
7. (a)
8. (a)
9. (a)
10. (c)
11. (d)
12. (c)
13. (a)
14. (d)
15. (c)
16. (b)
17. (d)
18. (c)
19. (a)
20. (d)
21. (b)
22. (b)
23. (a)
24. (d)
25. (a)
26. (b)
27. (b)
28. (a)
29. (a)
30. (b)
31. (b)
32. (a)
33. (b)
34. (b)
लघुउत्तरीय प्रश्न
35. (a) T (b) T (c) F (d) T (e) F (f) T
36. (a) मृतजीवी (b) काइटिन (c) लाइकेन (d)कार्बोहाइड्रेट (e) जाति (f) थैलोफाइटा (g) ब्रोयाफाइट
37. चना-द्विबीजपत्री गेहूं-एकबीजपत्री चावल-एकबीजपत्री
लौकी-द्विबीजपत्री मक्का-एकबीजपत्री मटर-द्विबीजपत्री
38. (a) B (b) A (c) D (d) C (e) F (f) E (g) G
39. (a) C (b) B (c) F (d) A (e) E (f) D
40. स्पाॅजिला- अगुहिक समुद्री ऐनीमोन- अगुहिक प्लैनेरिया-अगुहिक
वूखेरेरिया-कूटप्रगुहिक ऐस्केरिस -कूटप्रगुहिक नेरीस-प्रगुहिक
बिच्छू-प्रगुहिक केंचुआ-प्रगुहिक पक्षी-मछली एवं अश्व-प्रगुहिक
41. टाॅरपीडो-उपास्थिल दंश-रे-उपास्थिल डाॅगफिश-उपास्थिल
रोहू-अस्थिल ऐंग्लर फिश-उपास्थिल एक्सोसीटस-अस्थिल
42. रोहू, स्कोलियोडोन- 2 प्रकोष्ठ,
मेंढक, सैलामेंडर, उड़न छिपकली, नागराज- 3 कक्ष,
मगरमच्छ, शुतुरमुर्ग, कबूतर, चमगादड़, व्हेल- 4 कक्ष
43. असमतापी-रोहू, स्कोलियोडोन, मेंढक, सैलामेंडर, उड़न छिपकली, नागराज, मगरमच्छ
समतापी-शुतुरमुर्ग, कबूतर, चमगादड़, व्हेल
44. (i) प्लैटीपस (ii) एकिडना
45. (a) व्हिटेकर
(b) जाति
(c) मोनेरा
(d) यूकैरियोटिक एककोशिक जीव
(e) पर्णहरित (क्लोरोफिल)
(f) मशरूम
(g) यीस्ट
(h) लाइकेन
46. (a) F (b) T (c) F (d) T (e) T (f) T
47. (a) लिवर फ्लूक (यकृत पर्णांक कृमि)
(b) फाइलेरियाई कृमि
(c) आथ्र्रोपोडा
(d) नेमेटोडा
48. (a) पृष्ठ पख
(b) पुच्छ पख
(c) श्रोणि पख
(d) अंस पख
अंसपाद का कार्य – पुच्छ पख जल में मछली की गति को संतुलित रखने में सहायता करता है।
दीर्घउत्तरीय प्रश्न
49. (a) थैलोफाइटा
(b) विशिष्ट संवहन ऊतक रहित
(c) टैरिडोफाइटा
(d) पुष्पोद्भिद्
(e) अनावृत बीजों को धरण करते हैं
(f) एंजियोस्पर्म (आवृतबीजी)
(g) दो बीज पत्रों वाले बीज होते हैं
(h) एकबीजपत्री
50. यूलोथ्रिक्स, स्पाइरोगाइरा, क्लेडोफोरा, अल्वा एवं कारा।
51. थैलोफाइटा, ब्रायोफाइटा एवं टैरिडोफाइटा ‘किप्टोगैम’ कहलाते हैं क्योंकि इन समूहों के जननांग आवृत अथवा छिपे हुए रहते हैं। इनमें बीज नहीं होते हैं। दूसरी ओर, ‘फैनेरोगैम’ (पुष्पोद्भिद) में जिम्नोस्पर्म एवं एंजियोस्पर्म आते हैं जिनमें स्पष्ट रूप से विभेदित जनन ऊतक एवं संग्रहित भोजन के साथ भ्रूण होते हैं। इनमें भ्रूण, बीज में विकसित होता है।
52. शरीर के बाएं तथा दाएं अर्धंश समान रचना वाले होते हैं जैसे लिवरफ्लूक।
(b) देहगुहा, देहभित्ति और अंतरंग अंगों के बीच आंतरिक गुहा होती है, जिसमें सभी सुविकसित अंग व्यवस्थित हो सकते हैं, जैसे तितली में।
(c) प्राणी, जिनमें त्रिस्तरीय कोशिकाएं होती हैं और जिनसे विभेदित ऊतक बन सकते हैं, त्रिकोरकी कहलाते हैं जैसे स्टारफिश (तारा मछली)।
53. प्रश्न में दिए गए सभी जीव एक समूह के अंतर्गत नहीं आते हैं। जोंक एवं नेरीस ऐनेलिडा संघ के अंतर्गत आते हैं क्योंकि इनका शरीर मेटामेरिक (खंड वाला) होता है अर्थात् शरीर अंदर से सेप्टा (पट) के द्वारा खंडों में बंटा होता है। देह खंड सिर से लेकर पुच्छ तक एक के बाद एक पंक्तिबद्ध होते हैं। लेकिन स्कोलोपेंड्रा, झींगा एवं बिच्छू आर्थ्रोपोडा संघ में आते हैं क्योंकि इनमें संधित पाद एवं खुला परिसंचारी तंत्र होता है।
54. संकेत – आम के वृक्ष का अधिक जटिल रूप में विकास हुआ है, क्योंकि यह यूकैरियोटिक (सुकेंद्रकी), स्वपोषी एवं आवृत बीजों वाला स्थलीय बीजाणु-उद्भिद् (स्पोरोपफाइट) बीजाणोद्भिद् पादप है। जीवाणु, एककोशिक प्रोकैरियोट है और कवक, विषमपोषी तथा बिना ऊतक तंत्र वाले साधारण थैलोफाइट हैं।
55. उड़न छिपकली सरीसृप समूह में आती है तथा इसे असमतापी प्राणी के रूप में अभिलक्षित किया है। इसका शरीर शल्क से ढका हुआ तथा तीन कक्ष वाला हृदय होता है जबकि पक्षी/चिड़िया पक्षी के अंतर्गत आते हैं। ये समतापी होते हैं, शरीर परों से ढका होता है, अग्रपाद पंखों में रूपांतरित होते हैं तथा हृदय चार कक्ष वाला होता है।
56. चमगादड़, चूहा तथा बिल्ली स्तनधरी समूह में आते हैं तथा इनमें निम्नलिखित सामान्य विशेषताएं होती हैंः
(a) जीवन चक्र की कुछ अवस्थाओं तक सभी में पृष्ठरज्जु होती हैं
(b) सभी समतापी हैं
(c) सभी में चार कक्ष वाला हृदय होता है
(d) सभी की त्वचा पर बाल होते हैं, स्वेद एवं तेल ग्रंथि भी होती है
57. संकेत – क्योंकि दोनों (1) असमतापी, (2) शल्क वाले, (3) फुफ्फुस के द्वारा श्वसन करने वाले, (4) तीन कक्ष वाला हृदय तथा (5) कठोर आवरण युक्त अंडे देने वाले जीव हैं।
इस पेज पर दिए गए कक्षा 9 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – जीवों में विविधता की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.