विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 9 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – ध्वनि यहां प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहां ध्वनि के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 12 – ध्वनि के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
श्रोत – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्
कक्षा: 9
विषय: विज्ञान
अध्याय: यूनिट 12 – ध्वनि
कक्षा 9 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – ध्वनि
कक्षा 9 विज्ञान विषय के यूनिट 12 – ध्वनि के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहां प्राप्त करें।
बहुविकल्पीय प्रश्न
1. स्वर एक ऐसी ध्वनि है –
(a) जिसमें कई आवृत्तियां होती हैं
(b) जिसमें केवल दो आवृत्तियां होती हैं
(c) जिसमें एकल आवृत्ति होती है
(d) जिसको सुनना सदैव दुखद होता है
2. यांत्रिक पियानो की किसी कुंजी को पहले धीरे से और फिर जोर से दबाया गया। दूसरी बार उत्पन्न ध्वनि –
(a) पहली ध्वनि से प्रबल होगी परंतु इसका तारत्व भिन्न नहीं होगा
(b) पहली ध्वनि से प्रबल होगी और इसका तारत्व भी अपेक्षाकृत उच्च होगा
(c) पहली ध्वनि से प्रबल होगी परंतु इसका तारत्व अपेक्षाकृत निम्न होगा
(d) प्रबलता और तारत्व दोनों ही प्रभावित नहीं होंगे
3. सोनार (SONAR) में हम उपयोग करते हैं –
(a) पराश्रव्य तरंगें
(b) अवश्रव्य तरंगें
(c) रेडियो तरंगें
(d) श्रव्य तरंगें
4. ध्वनि वायु में गमन करती है यदि –
(a) माध्यम के कण एक स्थान से दूसरे स्थान पर गमन कर रहे हों
(b) वायुमंडल में आद्रता न हो
(c) विक्षोभ गमन करे
(d) कण एवं विक्षोभ दोनों ही एक स्थान से दूसरे स्थान को गमन करें
5. किसी क्षीण ध्वनि को प्रबल ध्वनि में परिवर्तित करने के लिए किसमें वृद्धि करनी होगी?
(a) आवृत्ति
(b) आयाम
(c) वेग
(d) तरंगदैघ्र्य
6. दर्शाए गए वक्र (चित्र 12.1) में आधी तरंगदैघ्र्य है –
(a) AB
(b) BD
(c) DE
(d) AE
7. भूकंप मुख्य प्रघाती तरंगों से पहले किस प्रकार की ध्वनि उत्पन्न करते हैं?
(a) पराश्रव्य ध्वनि (b) अवश्रव्य ध्वनि (c) श्रव्य ध्वनि (d) उपरोक्त में कोई नहीं
8. निम्नलिखित में से कौन अवश्रव्य ध्वनि सुन सकता है?
(a) कुत्ता (b) चमगादड़ (c) राइनोसेरस (गैंडा) (d) मनुष्य
9. किसी संगीत समारोह में वृंदवाद्य बजाने से पूर्व कोई सितार वादक तनाव को समायोजित करते हुए डोरी को उचित प्रकार से झंकृत करने का प्रयास करता है। ऐसा करके वह क्या समायोजित करता है?
(a) केवल ध्वनि की तीव्रता
(b) केवल ध्वनि का आयाम
(c) सितार की डोरी की आवृत्ति को अन्य वाद्य यंत्रों की आवृत्ति के साथ
(d) ध्वनि की प्रबलता
लघुउत्तरीय प्रश्न
10. दिए गए ग्राफ (चित्र 12.2) में 1500 m s⁻¹ वेग से गतिमान किसी विक्षोभ का विस्थापन-समय संबंध दर्शाया गया है। इस विक्षोभ की तरंगदैघ्र्य परिकलित कीजिए।
11. चित्र 12.3 में दर्शाए गए दो ग्राफों (a) अथवा (b) में निरूपित मानव ध्वनियों में से कौन-सी ध्वनि पुरुष की हो सकती है? अपने उत्तर का कारण दीजिए।
12. 12 m × 12 m साइज़ के किसी पार्क के मध्य में कोई लड़की बैठी है। इस पार्क के दाहिनी ओर लगा हुआ एक भवन है तथा पार्क के बायीं ओर एक सड़क है। सड़क पर पटाखा फटने की ध्वनि होती है। क्या लड़की इस ध्वनि की प्रतिध्वनि को सुन सकती है? अपना उत्तर स्पष्ट कीजिए।
13. हम भिनभिनाती मधुमक्खी की ध्वनि क्यों सुन लेते हैं, जबकि हमें लोलक के दोलन की ध्वनि सुनाई नहीं देती?
14. यदि किसी झील की तली में कोई विस्फोट हो तो जल में किस प्रकार की प्रघात तरंगें उत्पन्न होंगी?
15. किसी तड़ितझंझा द्वारा उत्पन्न ध्वनि, तड़ित दिखाई देने के 10 s बाद सुनाई देती है। गर्जन मेघ की सन्निकट दूरी परिकलित कीजिए। दिया है ध्वनि की चाल = 340 m s⁻¹
16. चित्र 12.4 में कान द्वारा घड़ी की टिक-टिक की प्रबलतम ध्वनि सुनने के लिए कोण x ज्ञात कीजिए।
17. अच्छे सम्मेलन कक्षों अथवा कंसर्ट हाॅलों की छत तथा मंच के पीछे की दीवारें वक्राकार क्यों बनाई जाती हैं?
दीर्घउत्तरीय प्रश्न
18. निम्नलिखित प्रकरणों को दो पृथक आरेखों द्वारा ग्राफीय रूप में निरूपित कीजिए –
(a) दो ध्वनि तंरगें जिनके आयाम समान परंतु आवृत्तियां भिन्न हों
(b) दो ध्वनि तंरगें जिनकी आवृत्तियां समान परंतु आयाम भिन्न हों
(c) दो ध्वनि तरंगें जिनके आयाम एवं तरंगदैघ्र्य दोनों भिन्न हों
19. ध्वनि की चाल, इसकी तरंगदैघ्र्य एवं आवृत्ति में संबंध स्थापित कीजिए। यदि ध्वनि का वायु में वेग 340 m s⁻¹ हो, तो
(a) 256 Hz आवृत्ति के लिए तरंगदैघ्र्य, तथा
(b) 0.85 . तरंगदैघ्र्य के लिए आवृत्ति परिकलित कीजिए।
20. ध्वनि द्वारा उत्पन्न विक्षोभ के लिए दूरी के संदर्भ में दाब या घनत्व के परिवर्तनों को दर्शाने के लिए कोई वक्र खींचिए। इस वक्र पर संपीडन एवं विरलन की स्थितियां दर्शाइए। इस व्रक का उपयोग करके तरंगदैघ्र्य एवं आवर्तकाल की परिभाषा दीजिए।
कक्षा 9 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – ध्वनि
यूनिट 12 ध्वनि के उत्तर यहां से प्राप्त करें।
बहुविकल्पीय प्रश्न
1. (c)
2. (a)
3. (a)
4. (c)
5. (b)
6. (b)
7. (b)
8. (c)
9. (c)
लघुउत्तरीय प्रश्न
11. ग्राफ (a) पुरुष स्वर निरूपित करता है। सामान्यतः पुरुष स्वर का तारत्व (या आवृत्ति) नारी स्वर की आवृत्ति की तुलना में कम होता है।
12. प्रतिध्वनि सुनने के लिए आवश्यक है कि मूल ध्वनि तथा परावर्तित ध्वनि के बीच समय अंतराल 0.1s हो
∴ प्रतिध्वनि निर्मिति के लिए परावर्तित ध्वनि तरंग द्वारा चलित न्यूनतम दूरी
= ध्वनि का वेग × समय अंतराल
≃ 344 × 0.1 ≃ 34.4 m
परंतु इस प्रकरण में भवन से टकराकर लड़की तक पहुंचने के लिए ध्वनि द्वारा चलित कुल दूरी 6 + 6 = 12 m जो कि वांछित दूरी से बहुत कम है। अतः प्रतिध्वनि सुनाई नहीं दे सकती।
13. भिनभिनाती मधुमक्खियां अपने पंखों के कंपन द्वारा जो ध्वनि उत्पन्न करती हैं वह श्रव्य ध्वनि परिसर में होती है। लोलक के मामले में आवृत्ति 20 Hz से कम होती है जो श्रव्य ध्वनि परिसर में नहीं आती।
14. अनुदैघ्र्य तरंगें।
15. s ≃ 340 ms⁻¹ × 10 s = 3400 m अथवा 3.4 km
16. ∠i = ∠r, अतः x=90° – ∠r = 90° – 50° = 40°
17. छत तथा दीवार वक्राकार इसलिए बनाई जाती हैं ताकि इनसे परावर्तन के पश्चात ध्वनि हाल में बैठे दर्शकों तक सुस्पष्ट पहुंच सके।
दीर्घउत्तरीय प्रश्न
इस पेज पर दिए गए कक्षा 9 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – ध्वनि की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.
Discussion about this post