विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 9 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – परमाणु की संरचना यहां प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहां परमाणु की संरचना के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 4 – परमाणु की संरचना के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
श्रोत – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्
कक्षा: 9
विषय: विज्ञान
अध्याय: यूनिट 4 – परमाणु की संरचना
कक्षा 9 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – परमाणु की संरचना
कक्षा 9 विज्ञान विषय के यूनिट 4 – परमाणु की संरचना के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहां प्राप्त करें।
बहुविकल्पीय प्रश्न
1. निम्नलिखित में से कौन-सा Mg परमाणु में इलेक्ट्राॅनिक वितरण को सही प्रदर्शित करता है?
(a) 3, 8, 1
(b) 2, 8, 2
(c) 1, 8, 3
(d) 8, 2, 2
2. रदरफोर्ड के ऐल्फा (α) कण प्रकीर्णन प्रयोग के परिणामस्वरूप खोज किया गया –
(a) इलेक्ट्राॅन
(b) प्रोटाॅन
(c) परमाणु में नाभिक
(d) परमाण्वीय द्रव्यमान
3. एक तत्व X में इलेक्ट्राॅनों की संख्या 15 और न्यूट्राॅनों की संख्या 16 है। निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व का सही प्रदर्शन है?
(a) ³¹₁₅ X
(b) ³¹₁₆ X
(c) ¹⁶₁₅ X
(d) ¹⁵₁₆ X
4. डाल्टन के परमाणु सिद्धांत ने सफलतापूर्वक समझाया –
(i) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
(ii) स्थिर अनुपात का नियम
(iii) रेडियोएक्टिवता का नियम
(iv) गुणित अनुपात का नियम
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i), (iii) और (iv)
(c) (ii), (iii) और (iv)
(d) (i), (ii) और (iv)
5. रदरफोर्ड के नाभिकीय प्रतिरूप के संबंध् में कौन-से कथन सही हैं?
(i) नाभिक को धन आवेशित माना
(ii) प्रमाणित किया कि α-कण, हाइड्रोजन परमाणु से चार गुना भारी है
(iii) सौर परिवार से तुलना की जा सकती है
(iv) टाॅमसन माॅडल से सहमति दर्शाता है
(a) (i) और (iii)
(b) (ii) और (iii)
(c) (i) और (iv)
(d) केवल (i)
6. एक तत्व के लिए निम्नलिखित में से कौन-से विकल्प सही हैं?
(i) परमाणु संख्या = प्रोटाॅनों की संख्या + इलेक्ट्राॅनों की संख्या
(ii) द्रव्यमान संख्या = प्रोटाॅनों की संख्या + न्यूट्राॅनों की संख्या
(iii) परमाणु द्रव्यमान = प्रोटाॅनों की संख्या + न्यूट्राॅनों की संख्या
(iv) परमाणु संख्या = प्रोटाॅनों की संख्या + इलेक्ट्राॅनों की संख्या
(a) (i) और (ii)
(b) (i) और (iii)
(c) (ii) और (iii)
(d) (ii) और (iv)
7. टाॅमसन के परमाणु माॅडल हेतु निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?
(i) यह परमाणु में परमाणु द्रव्यमान को समान रूप से वितरित मानता है।
(ii) परमाणु में धनावेश समान रूप से वितरित माना गया।
(iii) धन आवेशित गोले में इलेक्ट्राॅनों का वितरण समान रूप से होता है।
(iv) परमाणु के स्थायित्व के लिए इलेक्ट्राॅन परस्पर एक दूसरे को आकर्षित करते हैं।
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) और (iii)
(c) (i) और (iv)
(d) (i), (iii) और (iv)
8. रदरफोर्ड के α-कण प्रकीर्णन प्रयोग ने दर्शाया कि –
(i) इलेक्ट्राॅन ऋण आवेशित होते हैं
(ii) नाभिक में परमाणु का द्रव्यमान और धन आवेश केंद्रित रहता है
(iii) नाभिक में न्यूट्राॅन होते हैं
(iv) परमाणु का अधिकांश स्थान रिक्त होता है
उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?
(a) (i) और (iii)
(b) (ii) और (iv)
(c) (i) और (iv)
(d) (iii) और (iv)
9. एक तत्व के आयन पर 3 धन आवेश हैं। परमाणु की द्रव्यमान संख्या 27 और न्यूट्राॅनों की संख्या 14 है। आयन में कितने इलेक्ट्राॅन उपस्थित हैं?
(a) 13
(b) 10
(c) 14
(d) 16
10. चित्र 4.1 में Mg²⁺ आयन को पहचानिए, जहां n और p क्रमशः न्यूट्राॅनों और प्रोटाॅनों की संख्या प्रदर्शित करते हैं।
11. एथिल एथेनोएट (CH₃COOC₂H₅) के एक नमूने में दो आॅक्सीजन परमाणुओं में इलेक्ट्राॅनों की संख्या समान है, परंतु न्यूट्राॅनों की संख्या भिन्न है। इसके लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कारण है?
(a) इनमें से एक आॅक्सीजन परमाणु ने इलेक्ट्राॅन प्राप्त किए हैं
(b) इनमें से एक आॅक्सीजन परमाणु ने दो न्यूट्राॅन प्राप्त किए हैं
(c) दोनों आॅक्सीजन परमाणु समस्थानिक हैं
(d) दोनों आॅक्सीजन परमाणु सममारिक हैं
12. 1 संयोजकता वाले तत्व होते हैं –
(a) सदैव धातु
(b) सदैव उपधातु
(c) धातु या अधातु
(d) सदैव अधातु
13. परमाणु का प्रथम माॅडल देने वाले का नाम है –
(a) एन. बोर
(b) ई. गोल्डस्टीन
(c) रदरफोर्ड
(d) जे. जे. टाॅमसन
14. 3 प्रोटाॅन और 4 न्यूट्राॅन युक्त परमाणु की संयोजकता होगी –
(a) 3
(b) 7
(c) 1
(d) 4
15. एल्युमिनियम के एक परमाणु में इलेक्ट्राॅनों का वितरण होता है –
(a) 2, 8, 3
(b) 2, 8, 2
(c) 8, 2, 3
(d) 2, 3, 8
16. चित्र 4.2 में कौन-सा परमाणु के बोर माॅडल का सही प्रदर्शन नहीं करता?
(a) 2, 8, 3
(b) 2, 8, 2
(c) 8, 2, 3
(d) 2, 3, 8
17. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सर्वदा सही है?
(a) एक परमाणु में इलेक्ट्राॅनों और प्रोटाॅनों की संख्या समान होती है।
(b) एक परमाणु में इलेक्ट्राॅनों और न्यूट्राॅनों की संख्या समान होती है।
(c) एक परमाणु में प्रोटाॅनों और न्यूट्राॅनों की संख्या समान होती है।
(d) एक परमाणु में इलेक्ट्राॅनों, प्रोटाॅनों और न्यूट्राॅनों की संख्या समान होती है।
18. परमाणु माॅडलों का समय के साथ सुधार होता रहा है। निम्नलिखित परमाणु माॅडलों को उनके कालानुक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए –
(i) रदरफोर्ड का परमाणु माॅडल
(ii) टाॅमसन का परमाणु माॅडल
(iii) बोर का परमाणु माॅडल
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (ii), (iii) और (i)
(c) (ii), (i) और (iii)
(d) (iii), (ii) और (i)
लघुउत्तरीय प्रश्न
19. क्या यह संभव है कि किसी तत्व के एक परमाणु में एक इलेक्ट्राॅन, एक प्रोटाॅन हो और कोई न्यूट्राॅन न हो। यदि ऐसा है, तो उस तत्व का नाम बताइए।
20. कोई दो प्रेक्षण लिखें जो इस कथन को बल प्रदान करें कि परमाणु विभाज्य है।
21. क्या ³⁵Cl और ³⁷Cl की संयोजकताएं भिन्न होंगी? अपने उत्तर का औचित्य बताएं।
22. रदरफोर्ड ने अपने α-किरण प्रकीर्णन प्रयोग में सोने की पन्नी का चयन क्यों किया?
23. चित्र 4.3 (a) और (b) द्वारा प्रदर्शित परमाणुओं की संयोजकता ज्ञात करें।
24. एक तत्व X के परमाणु के बाह्यतम कोश में एक इलेक्ट्राॅन उपस्थित है। यदि बाह्यतम कोश से यह इलेक्ट्राॅन हटा दिया जाए, तो बनने वाले आयन पर कितना आवेश होगा?
25. क्लोरीन परमाणु के लिए इलेक्ट्राॅन वितरण लिखें। इसके L कोश में कितने इलेक्ट्राॅन होते हैं? (क्लोरीन का परमाणु क्रमांक 17 है) ।
26. एक तत्व X के बाह्यतम कोश में 6 इलेक्ट्राॅन उपस्थित हैं। यदि यह आवश्यक इलेक्ट्राॅन ग्रहण कर उत्कृष्ट गैस का विन्यास प्राप्त करता है, तो इस प्रकार बने आयन पर कितना आवेश होगा?
27. चित्र 4.4 से आप X, Y और Z परमाणुओं के परमाणु क्रमांक, द्रव्यमान संख्या और संयोजकता संबंधी क्या जानकारी प्राप्त करते हैं? अपना उत्तर एक सारणी के रूप में दीजिए।
28. एक प्रश्न के उत्तर में एक विद्यार्थी ने कहा कि एक परमाणु में प्रोटाॅनों की संख्या, न्यूट्राॅनों की संख्या से अधिक है, और इसी प्रकार न्यूट्राॅनों की संख्या इलेक्ट्राॅनों की संख्या से अधिक है। क्या आप इस कथन से सहमत हैं? अपने उत्तर का औचित्य दीजिए।
29. एक तत्व X, जिसे ³¹₁₅ X द्वारा प्रदर्शित किया गया है, के नाभिक में उपस्थित न्यूट्राॅनों की संख्या को परिकलित कीजिए।
30. काॅलम A में दिए गए वैज्ञानिकों के नामों का सुमेलन काॅलम B में दिए गए परमाणु संरचना को समझने में दिए गए उनके योगदान से कीजिए।
(A)
(a) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
(b) जे. जे. टाॅमसन
(c) डाल्टन
(d) नील्स बोर
(e) जेम्स. चैडविक
(f) ई. गोल्डस्टीन
(g) मोज़्ले
(B)
(i) परमाणुओं की अविभाज्यता
(ii) स्थायी कक्षक
(iii) नाभिक की अवधरणा
(iv) इलेक्ट्राॅन की खोज
(v) परमाणु क्रमांक
(vi) न्यूट्राॅन
(vii) केनाल किरणें
31. कैल्सियम और आर्गन के परमाणु क्रमांक क्रमशः 20 और 18 हैं परंतु दोनों तत्वों की द्रव्यमान संख्या 40 है। इस प्रकार के तत्वों के युगल को क्या नाम दिया जाता है?
32. नीचे दिए गए प्रतीकों में उपलब्ध सूचना के आधर पर सारणी 4.1 को पूर्ण कीजिए।
(a) ³⁵₁₇ Cl
(b) ¹²₆ C
(c) ⁸¹₃₅ Br
33. हीलियम के संयोजकता कोश में 2 इलेक्ट्राॅन हैं, परंतु इसकी संयोजकता 2 नहीं है। समझाइए।
34. निम्नलिखित कथनों में रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -(a) रदरफोर्ड के α-कण प्रर्कीणन प्रयोग से _________ की खोज हुई।
(b) समस्थानिकों में समान _________ परंतु भिन्न _________ होते हैं।(c) निआॅन और क्लोरीन के परमाणु क्रमांक क्रमशः 10 और 17 हैं। इनकी संयोजकताएं क्रमश: _________ और _________ होंगी।(d) सिलिकन का इलेक्ट्राॅनिक विन्यास _________ है और सल्पफर का __________ है।
35. एक तत्व X की द्रव्यमान संख्या 4 और परमाणु क्रमांक 2 है। इस तत्व की संयोजकता लिखिए।
दीर्घउत्तरीय प्रश्न
36. हीलियम, निआॅन और आॅर्गन की संयोजकता शून्य क्यों होती है?
37. हाइड्रोजन परमाणु और उसकी नाभिक की त्रिज्याओं का अनुपात ~ 10⁵ है। परमाणु और नाभिक को गोलाकार मानते हुए, (i) उनके आकारों का अनुपात क्या होगा? (ii) यदि परमाणु को पृथ्वी ग्रह, ‘Re’= 6.4 ×10⁶ m, दर्शाया जाता है तो नाभिक के आकार की गणना कीजिए।
38. रदरफोर्ड वेफ α-किरण प्रकीर्णन प्रयोग से निकाले गए निष्कर्षों की सूची बनाइए।
39. किस प्रकार रदरफोर्ड का परमाणु माॅडल, टाॅमसन के परमाणु माॅडल से भिन्न है
40. रदरफोर्ड के परमाणु माॅडल में क्या कमियां थीं?
41. बोर के परमाणु माॅडल के अभिगृहीत क्या हैं?
42. सोडियम परमाणु और सोडियम आयन के इलेक्ट्राॅन वितरण को चित्र द्वारा दर्शाइए और उनके परमाणु क्रमांक भी दीजिए।
43. गीगर और मार्सडेन के सोने की पन्नी वाले प्रयोग में, जिसने रदरफोर्ड के परमाणु माॅडल की राह दिखाई ~ 1.00% α-कण 50° से अधिक कोणों पर विक्षेपित होते पाए गए। यदि सोने की पन्नी पर एक मोल α-कणों की बौछार की गई, तो 50° से कम के कोणों पर विक्षेपित हुए α-कणों की संख्या परिकलित कीजिए।
कक्षा 9 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – परमाणु की संरचना
यूनिट 4 – परमाणु की संरचना के उत्तर यहां से प्राप्त करें
बहुविकल्पीय प्रश्न
1. (b)
2. (c)
3. (a)
4. (d)
5. (a)
6. (d)
7. (a)
8. (b)
9. (b)
10. (d)
11. (c)
12. (c)
13. (d)
14. (c)
15. (a)
16. (c)
17. (a)
18. (c)
लघुउत्तरीय प्रश्न
19. हां, यह हाइड्रोजन परमाणु के लिए सही है जिसे ¹₁ H द्वारा दर्शाया जाता है।
20. संकेत – इलेक्ट्राॅनों और प्रोटाॅनों की खोज।
21. संकेत – नहीं; समस्थानिक ³⁵Cl और ³⁷Cl एक ही तत्व के हैं।
22. संकेत – गोल्ड की आघातवर्धनीयता उच्च होती है।
23. (a) 0 (b) 1
24. + 1
25. 2, 8, 7 L कोश में 8 इलेक्ट्राॅन हैं।
26. -2
27.
28. संकेत – नहीं, कथन गलत है। एक परमाणु में प्रोटाॅनों और इलेक्ट्राॅनों की संख्याएं सदैव समान होती हैं।
29. द्रव्यमान संख्या = प्रोटाॅनों की संख्या + न्यूट्राॅनों की संख्या = 31
∴ न्यूट्राॅनों की संख्या त्र 31 – प्रोटाॅनों की संख्या
= 31 – 15
= 16
30. (a) (iii)
(b) (iv)
(c) (i)
(d) (ii)
(e) (vi)
(f) (vii)
(g) (v)
31. समभारिक
32.
33. हीलियम के बाह्यतम कोश में 2 इलेक्ट्राॅन होते हैं और इसका द्विक पूर्ण हो जाता है। अतः इसकी संयोजकता शून्य होती है।
34. (a) परमाण्वीय नाभिक
(b) परमाणु क्रमांक, द्रव्यमान संख्या
(c) 0 और 1
(d) सिलिकन – 2, 8, 4
सल्फर – 2, 8,6
35. संयोजकता शून्य है क्योंकि K कोश पूर्ण भरा हुआ है।
दीर्घउत्तरीय प्रश्न
36. हीलियम के एकमात्र संयोजकता कोश में दो इलेक्ट्राॅन हैं, जबकि आर्गन और निआॅन के संयोजकता कोशों में 8 इलेक्ट्राॅन हैं, क्योंकि इन तत्वों के संयोजकता कोशों में इलेक्ट्राॅनों की अधिकतम संख्या उपस्थित है, इनमें अन्य तत्वों से संयोग करने की कोई प्रवृत्ति नहीं होती है। अतः इनकी संयोजकता शून्य होती है।
37.
38. α-कण प्रकीर्णन प्रयोग से रदरफोर्ड ने निष्कर्ष निकाला कि –
(i) परमाणु में अधिकांश स्थान रिक्त है, क्योंकि अधिकांश α-कण सोने की पन्नी में से बिना विक्षेपित हुए निकल जाते हैं।
(ii) बहुत कम कण अपने मार्ग से विक्षेपित होते हैं, जिससे ज्ञात होता है कि परमाणु का धन आवेश बहुत कम स्थान में सीमित है।
(iii) α-कणों का एक बहुत छोटा अंश 180° पर विक्षेपित हो जाता है जिससे ज्ञात होता है कि संपूर्ण धन आवेश और गोल्ड परमाणु का द्रव्यमान परमाणु में एक बहुत छोटे आयतन में केंद्रित है।
आंकड़ों से उन्होंने यह भी परिकलित किया कि नाभिक की त्रिज्या परमाणु की त्रिज्या से लगभग 10⁵ गुना कम है।
39. रदरफोर्ड ने एक माॅडल प्रस्तावित किया जिसमें इलेक्ट्राॅन नाभिक के चारों ओर सुनिश्चित कक्षाओं में घूमते हैं। परमाणु में एक धनावेशित केंद्र होता है जो नाभिक कहलाता है। उन्होंने यह भी प्रस्तावित किया कि नाभिक का आकार, परमाणु के आकार से बहुत छोटा होता है और परमाणु का लगभग सारा द्रव्यमान नाभिक में केंद्रित रहता है। इलेक्ट्राॅन धनावेशित गोले में बटन के समान उसी प्रकार रहते हैं जिस प्रकार क्रिसमस पुडिंग में किशमिश होती है तथा परमाणु का द्रव्यमान समान रूप से वितरित माना जाता है।
40. इलेक्ट्राॅन के कक्षीय परिक्रमण के स्थायी रहने की अपेक्षा नहीं की जा सकती। वृत्तीय कक्षक में घूमता कोई भी कण त्वरित होगा और आवेशित कण ऊर्जा विकिरित करेंगे। यदि ऐसा होता है, तो परमाणु बहुत अधिक अस्थायी होना चाहिए और पदार्थ को जिस रूप में हम देखते हैं उस रूप में उसका अस्तित्व नहीं होगा।
41.परमाणु के माॅडल से संबंध्ति नील्स बोर ने निम्नलिखित अभिगृहीत प्रस्तुत किए –
(i) केवल कुछ विशिष्ट कक्षाएं, जो इलेक्ट्राॅनों की विविक्त कक्षाएं कहलाती हैं, परमाणु में मान्य हैं।
(ii) विविक्त कक्षाओं में चक्कर लगाते हुए इलेक्ट्राॅन ऊर्जा का विकिरण नहीं करते।
इन कक्षाओं को ऊर्जा स्तर कहते हैं। परमाणु में ऊर्जा स्तरों को वृत्तों द्वारा दर्शाया जाता है।
ये कक्षाएं अक्षरों K, L, M, N,……………. या संख्याओं n = 1,2,3,4,………द्वारा प्रदर्शित की जाती हैं।
42.
इस प्रकार परिक्रामी इलेक्ट्राॅन ऊर्जा का क्षय करेगा और नाभिक में गिर जाएगा। क्योंकि सोडियम का परमाणु क्रमांक 11 है, इसमें 11 इलेक्ट्राॅन हैं। सोडियम परमाणु से एक इलेक्ट्राॅन हटाने से धनावेशित सोडियम आयन (Na⁺) बनता है। इस प्रकार सोडियम आयन में 11 – 1 = 10 इलेक्ट्राॅन होते हैं। अतः सोडियम आयन का इलेक्ट्राॅनिक वितरण 2, 8 होगा। तत्व का परमाणु क्रमांक उसके परमाणु में उपस्थित प्रोटाॅनों की संख्या के बराबर होता है। क्योंकि सोडियम परमाणु और सोडियम आयन में प्रोटाॅनों की संख्या समान होती है, अतः दोनों का परमाणु क्रमांक 11 है।
43.
इस पेज पर दिए गए कक्षा 9 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – परमाणु की संरचना की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.