कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 202१ में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य है। आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2020 से 22 जनवरी 2021 तक पूर्ण की गयी थी जिसे अब पुनः 10 फरवरी से शुरू कर दिया गया है, आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2021 निर्धारित है। जिन छात्रों ने पहले चरण में आवेदन नहीं किया था वे अब पुनः तय तिथियों में आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवार CMAT 2020 Application Form कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके साथ आप इस पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए लिंक से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को पहले CMAT Registration Form भरना होगा जिसके बाद में लॉगिन करके आवेदन पत्र भरना होगा। उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने से पहले निर्धारित की गई योग्यता एवं मापदंड अच्छे से जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। सीएमएटी 2021 आवेदन पत्र से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया पुनः शुरु हुई, 25 फरवरी तक भर सकते हैं आवेदन पत्र।
सीएमएटी 2021 आवेदन पत्र
सीएमएटी 2021 आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को आवेदन फीस भी जमा करनी होगी, बिना आवेदन फीस जमा किये गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। उम्मीदवार आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं। कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2021 आवेदन पत्र से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखों के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 23 दिसंबर 2020 |
आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख | 22 जनवरी 2021 |
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख | 23 जनवरी 2021 |
आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि | 25 से 30 जनवरी 2021 |
आवेदन प्रक्रिया पुनः शुरू होने की तिथि | 10 फरवरी 2021 |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि (पुनः) | 25 फरवरी 2021 |
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि (पुनः) | 26 फरवरी 2021 |
परीक्षा की तारीख | घोषित की जाएगी |
आवेदन पत्र : CMAT 2021 आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन शुल्क
सीएमएटी 2021 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना जरुरी है। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आपके द्वारा किया गया आवेदन मान्य नहीं होता है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से जमा किया जा सकता है। सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग – अलग आवेदन शुल्क किया जाता है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यहां से आवेदन शुल्क की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- सामान्य वर्ग उम्मीदवारों को 2000 /- रूपए आवेदन शुल्क जमा करने होंगे।
- ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, अन्य और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 1000/- रूपए तय किये गए हैं।

सीएमएटी 2021 कैसे करें आवेदन
सीएमएटी 2021 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन करना होता है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हम यहां आवेदन करने के स्टेप्स बता रहे हैं। यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें की आवेदन पत्र में हुई गलतियों को ठीक करने का मौका बिलकुल नहीं दिया जाएगा। इसिलए उम्मीदवार सभी जानकारियों को सही सही भरे।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों सबसे पहले इस पेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके अलावा आईआईएफटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर भी आवेदन किया जा सकता है।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही सीएमएटी 2021 का होम पेज खुलेगा।
- होम पेज पर रजिस्ट्रेशन करने की लिंक दी गई होती है।

- रजिस्ट्रेशन करने के सारे नियम पढ़कर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर लें।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपना नाम, माता – पिता का नाम, जन्म तारीख, जेंडर आदि अन्य पर्सनल जानकारियां दर्ज कर करना होगा।

- इसके बाद उम्मीदवार कांटेक्ट डिटेल्स भरें।

- इसके बाद उम्मीदवार अपना पासवर्ड चुन लें।
- सभी जानकारियां सही-सही भरें और आवेदन पत्र पूरा कर लें। सबमिट करने के बाद उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर लिखना न भूलें।

- CMAT 2021 Registration करने के बाद उम्मीदवार अब पूरा आवेदन पत्र भरें।
- आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारियां जैसे की टेस्ट सेंटर , शैक्षिक योग्यता इत्यादि सबकुछ सही सही भरें।
- इसके बाद उम्मीदवार फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा कर दें।
सीएमएटी 2021 जरुरी दस्तावेज
CMAT 2021 आवेदन करने से पहले कुछ जरुरी दस्तावेज उम्मीदवारों को अपने पास तैयार रखने होंगे। इससे उन्हें आवेदन पत्र भरने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही उम्मीदवार एक ही बार में पूरी प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवारों को अपना कंप्यूटर सिस्टम और उसमे लगे इंटरनेट कनेक्शन को भी सही रखना होगा। CMAT 2021 Application Form के लिए जरुरी दस्तावेजों की लिस्ट यहाँ प्राप्त करें।
- दसवीं और बारहवीं के मार्कशीट
- यूजी और पीजी के मार्कशीट या स्कोरकार्ड
- स्कैन की हुई फोटो और सिग्नेचर
- वैध फ़ोन नंबर और रजिस्ट्रेशन आईडी
- कार्य अनुभव और उसके सर्टिफिकेट
- अआधार कार्ड , पासपोर्ट
सीएमएटी 2021 फोटो और सिग्नेचर के साइज
- उम्मीदवारों के फोटो और सिग्नेचर दोनों ही JPEG फॉर्मेट में होने चाहिए।
- फोटो की साइज 10-200 kb और डायमेंशन 3.5 x 4.5 cm होनी चाहिए।
- सिग्नेचर की साइज 4-30 kb और डायमेंशन 3.5 x 1.5 cm होनी चाहिए।
सीएमएटी 2021 एडमिट कार्ड
CMAT 2021 एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किये जायेंगे। CMAT एडमिट कार्ड 2021 सीएमटी की आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जारी किये जायेंगे जहाँ से उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं पासवर्ड डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा के समय एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाना होगा, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। सीएमएटी 2021 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई बटन पर क्लिक करके मेन पेज पढ़ सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट – cmat.nta.nic.in
Discussion about this post