चाणक्य नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी को सीएनएलयू के नाम से भी जाना जाता है। सीएनएलयू पटना, बिहार में स्थित बहुत बड़ी यूनिवर्सिटी है। ये यूनिवर्सिटी लॉ से जु़ड़े विभिन्न कोर्सेस करवाती है। अगर छात्र लॉ से जुड़ा कोई भी कोर्स करना चाहते हैं तो वो चाणक्य नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं। CNLU Admission 2022 में विभिन्न कोर्सेस के लिए एडमिशन प्रक्रिया भिन्न रखी गई है। छात्र अपनी योग्यता के अनुसार इन कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं। लॉ में बैचलर कोर्स करने के लिए छात्रों को क्लैट (कॉमन लॉ एंट्रेस टेस्ट) उत्तीर्ण होना आवश्यक है अन्य प्रोग्राम जैसे पीएचडी, एलएलएम, एलएलडी आदि के लिए विश्वविद्यालय की ओर से एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाता है।
सीएनएलयू एडमिशन 2022
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सीएनएलयू के एलएलएम, एलएलडी और पीएचडी कोर्सेस के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर ही छात्र इन कोर्सेस में एडमिशन ले सकेंगे। छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होंगे। आवेदन पत्र कुछ कोर्सेस के लिए आपको ऑनलाइन जारी कर दिये गए हैं। जिसे भरकर छात्रों को यूनिवर्सिटी कार्यालय में भेजना होगा। सीएनएलयू एडमिशन 2022 के लिए नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का विशेष ध्यान रखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कोर्स का नाम | आवेदन पत्र | एडमिट कार्ड | प्रवेश परीक्षा | रिजल्ट |
बीए एलएलबी | घोषित की जाएगी | – | घोषित होगी (CLAT 202२) | घोषित की जाएगी |
बीबीए एलएलबी | घोषित की जाएगी | – | घोषित होगी (CLAT 2022) | घोषित की जाएगी |
एलएलएम | घोषित की जाएगी | घोषित की जाएगी | घोषित की जाएगी | |
एलएलडी | घोषित की जाएगी | जारी किया जाएगा | – | घोषित की जाएगी |
पीएचडी और डी.फिल | घोषित की जाएगी | जारी किया जाएगा | घोषित की जाएगी | घोषित की जाएगी |
सीएनएलयू एडमिशन 2022 कोर्सेस
CNLU Admission 2022 विभिन्न कोर्सेस करवाती है जो निम्न प्रकार से है-
- बीए एलएलबी
- बीबीए एलएलबी
- एलएलएम
- एलएलडी
- पीएचडी और डी.फिल
सीएनएलयू एडमिशन 2022 पात्रता मापदंड
चाणक्य नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होते हैं। आवेदन पत्र वही छात्र भर सकते हैं जो योग्यता मापदंड के नियम और शर्तों को पूरा करते हों। योग्यता मापदंड निम्न प्रकार से है-
- बीए एलएलबी
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
- साथ ही कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
- आरक्षित वर्गों को 5 प्रतिशत अंको की छूट दी जाती है।
- बीबीए एलएलबी
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
- साथ ही कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
- आरक्षित वर्गों को 5 प्रतिशत अंको की छूट दी जाती है।
- एलएलएम
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- जिसमें कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
- आरक्षित वर्गो को 5 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
- एलएलडी
- उम्मीदवार को टीचिंग लॉ में कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए।
- उम्मीदवार ने लॉ में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की हो।
- पीएचडी और डी.फिल
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में मास्टर की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए।
- जिसमें कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
- आरक्षित वर्गो को 5 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
जो उम्मीदवार इन योग्यता मापदंड को पूरा करते हों, केवल वही उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने के योग्य माने जाएंगे।
सीएनएलयू एडमिशन 2022 आवेदन पत्र
चाणक्य नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से जल्द ही विभिन्न यूजी एवं पीजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जो छात्र विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना चाहते हैं वे तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे। छात्र आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट cnlu.ac.in पर जाकर भर सकेंगे। इसके साथ आप हमारे पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
आवेदन शुल्क
जो भी छात्र आवेदन पत्र भरेंगे उनको अनिवार्य रूप से आवेदन फीस जमा करना होगा, बिना आवेदन फीस के जमा किये गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। छात्र आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं।
एलएलएम पाठ्यक्रम के लिए आवेदन फीस :
- General/BC/ EBC/EWS/SAP कैटेगरी के लिए आवेदन फीस : 2500 रूपए (पिछले वर्ष के अनुसार)
- SC/ST कैटेगरी के लिए आवेदन फीस : 2000 रूपए (पिछले वर्ष के अनुसार)
सीएनएलयू एडमिशन 2022 एडमिट कार्ड
CNLU Admission 2022 के जिन कोर्सेस के लिए भी प्रवेश परीक्षा होगी उनके लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों का एडमिट कार्ड ले जाना आनिवार्य होगा। एडमिट कार्ड ना होने की स्थिति में छात्र प्रवेश परीक्षा में नहीं बैठ पाएगा। एडमिट कार्ड पर प्रवेश परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी दी होगी। छात्र ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
सीएनएलयू एडमिशन 2022 एडमिशन प्रक्रिया
सीएनएलयू एडमिशन 2022 के कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा भिन्न प्रक्रिया रखी गई है जो निम्न प्रकार से है-
- बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी
- इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए छात्रों को क्लैट यानि कि कॉमन लॉ एंट्रेस टेस्ट में सफलता हासिल करनी होगी।
- क्लैट में प्राप्त अंको के आधार पर ही छात्रों को बैचलर कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा।
- एलएलएम
- इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
- प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर ही छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा।
- एलएलडी
- इस कोर्स में एडमिशन इंटरव्यू, इंट्रैक्शन और प्रजन्टेंशन के आधार पर दिया जाएगा।
- पीएचडी और डी.फिल
- इन कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
- जिसके बाद छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
- प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंको के आधार पर ही छात्रों को एडमिशन दिया जाता है।
सीएनएलयू एडमिशन 2022 परीक्षा पैटर्न
एलएलएम कोर्स के लिए
- 150 अंको की परीक्षा होगी।
- जिसके लिए 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा।
- वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
- इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे।
- आरक्षित वर्गों को 5 प्रतिशत अंको की छूट दी जाएगी।
सीएनएलयू एडमिशन 2022 सिलेबस
पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए
पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सिलेबस की जानकारी होना बहुत जरुरी है। सिलेबस की जानकारी होने से उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होती है। सिलेबस के अनुसार प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। वर्ष 2022 की प्रवेश परीक्षा का सिलेबस अभी जारी नहीं किया गया है। सिलेबस जारी होने के बाद इस पेज में उसे अपलोड कर दिया जाएगा।
सीएनएलयू एडमिशन 2022 सीटें
- बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी
- कुल सीटें – 120
- एलएलएम
- कुल सीटें – 40
सीएनएलयू एडमिशन 2022 रिजल्ट
सीएनएलयू एडमिशन 202२ के लिए जिन कोर्सेस के लिए भी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी उनका परिणाम घोषित किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा होने के कुछ दिनों बाद ही छात्रों का परिणाम चाणक्य नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी करने के बाद यूनिवर्सिटी मैरिट लिस्ट जारी करेगी। छात्रों का एडमिशन इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर लिया जाएगा। मेरिट लिस्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद इस पेज में दिए जाने वाले लिंक के माध्यम से भी उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकेंगे। जो भी छात्र प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे, कुछ कोर्सेस के लिए उनका इंटरव्यू लिया जाएगा।
सीएनएलयू एडमिशन 2022 काउंसलिंग
सीएनएलयू एडमिशन 2022 के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देने के बाद काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग के लिए केवल वही छात्र आते हैं जिनका नाम यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट में आता है। काउंसलिंग की प्रक्रिया तीन या चार दौर में पूरी की जाती है। काउंसलिंग के दौरान छात्रों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आने होते हैं। जिसके बाद छात्र की रैंकिंग के हिसाब से उन्हें एडमिशन दिया जाता है।
आधिकारिक वेबसाइट – www.cnlu.ac.in