सीएसआईआर यूजीसी नेट 2020 – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि NTA ने सीएसआईआर नेट जून 2020 की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। CSIR के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए एग्जाम 19, 21 नवंबर एवं 26 नवंबर 2020 को आयोजित किया गया था। CSIR UGC NET Result 2020 आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जारी कर दिया गया है। आप हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक से भी रिजल्ट की जाँच कर सकते हैं। आपको बता दें कि CSIR NET 2020 के लिए पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च से ३० जून 2020 तक आयोजित की गयी थी। सीएसआईआर नेट के माध्यम से जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और लेक्चरर के लिए भारतीय नागरिकों की योग्यता की जांच की जाती है। CSIR UGC NET 2020 की अधिक जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2020 रिजल्ट जारी, नीचे दी गयी लिंक से करें जाँच।
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2020 ( CSIR UGC NET June 2020 )
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। पहली परीक्षा जून में आयोजित होती है। दूसरी परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाती है। सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार उम्मीदवार रासायनिक विज्ञान, वायुमंडलीय, जीव विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान आदि संबंधित क्षेत्रों में लेक्चररशिप कर सकते हैं। सीएसआईआर नेट 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देखें।
महत्वपूर्ण तारीखे
कार्यक्रम | जून 2020 | दिसंबर 2020 |
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख | 16 मार्च 2020 | सितंबर 2020 |
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख | 30 जून 2020 | अक्टूबर 2020 |
आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि | 06 से २० जुलाई 2020 | नवंबर 2020 |
पुनः आवेदन शुरू होने की तिथि | 22 अगस्त 2020 | – |
आवेदन की अंतिम तिथि | 10 सितम्बर 2020 | – |
एडमिट कार्ड डाउनलोड तारीख | 8 नवंबर 2020 | नवंबर 2020 |
परीक्षा की तारीख | 19, 21 एवं 26 नवंबर 2020 | दिसंबर 2020 |
आंसर की जारी होने की तारीख | 03 दिसंबर 2020 | जनवरी 2021 |
आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि | 05 दिसंबर 2020 | जनवरी 2021 |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | 29 दिसंबर 2020 | जनवरी 2021 |
महत्वपूर्ण लिंक्स
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2020 योग्यता मापदंड
परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार तय की गई शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा यहां से देखें।
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवारों के पास एम.एससी, बी.टेक, एमबीबीएस की डिग्री होना आवश्यक है।
- इसके साथ ही बी.एससी करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
- सामान्य और अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को एम.एससी, बी.टेक, एमबीबीएस या बी.एससी में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को एम.एससी, बी.टेक, एमबीबीएस या बी.एससी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए।
आयु सीमा
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है।
- अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रावधान है।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
सीएसआईआर नेट एप्लीकेशन फॉर्म 2020
NTA ने CSIR NET 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा से शुरू कर दी है। वे उम्मीदवार जो किसी कारणवश अपना CSIR NET Application Form 2020 नहीं भर पाए थे वे अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 अगस्त 2020 से शुरू कर दी गयी है और आप 10 सितम्बर 2020 तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवारों को अपना वैद्य ई – मेल आईडी और फोन नंबर डालना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आप आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपसे कोई गलती ना हो। एक बार आवेदन पत्र जमा होने के बाद आप उसमें कोई भी बदलाव नहीं कर सकेंगे।
जून 2020
- सीएसआईआर नेट 2020 (जून) की परीक्षा में शामिल होने के लिए 16 मार्च 2020 को रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी किया गया।
- उम्मीदवार दिनांक 30 जून 2020 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते थे।
- 22 अगस्त 2020 से दोबारा शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया।
दिसंबर 2020
- दिसंबर 2020 में होने वाली सीएसआईआर नेट 2020 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
- इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार सितंबर 2020 से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
- रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख दिनांक अक्टूबर 2020 तय की जा सकती है।
आवेदन शुल्क
सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आवेदन को अधूरा मान कर उसे रद्द कर दिया जाएगा। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम सी ही जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग एवं पेटीएम के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
- सामान्य के उम्मीदवारों को 1000/- रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को 500/- रूपये आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 250/- रूपये आवेदन शुल्क तय किया गया है।
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2020 एडमिट कार्ड
सीएसआईआर नेट के लिए एडमिट कार्ड 8 नवंबर 2020 को जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। CSIR UGC NET admit card 2020 जारी होने के बाद इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड केवल उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है जिन्होंने आवेदन करते समय कोई गलती नहीं की है। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। उम्मीदवारों को किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना आवश्यक है। एडमिट कार्ड साथ नहीं ले जाने पर उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एडमिट कार्ड में दर्ज जानकारी
सीएसआईआर के द्वारा जारी किये जाने वाले एडमिट कार्ड परीक्षा से जुड़ी में कई जानकरियां दर्ज होती हैं। यहां से आप एडमिट कार्ड में दी जाने वाली जानकारियों की लिस्ट देख सकते हैं।
- उम्मीदवार का नाम
- उम्मीदवार का रॉल नंबर
- परीक्षा का नाम
- परीक्षा की तरीख
- परीक्षा का समय
- परीक्षा केंद्र का नाम
- परीक्षा का निर्देश
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2020 परीक्षा केंद्र
- बैंगलोर
- भावनगर
- भोपाल
- भुवनेशवर
- चंडीगढ़
- चेन्नई
- कोचीन
- दिल्ली
- जोरहाट
- रायपुर
- गुंटूर कराईकुडी
- रुड़की
- गुवाहाटी
- कोलकाता
- श्रीनगर
- हैदराबाद
- लखनऊ
- तिरुवनंतपुरम
- इंफाल
- नागपुर
- उदयपुर
- जम्मू
- पिलानी
- वाराणसी
- जमशेदपुर
- पुणे
अन्य सभी परीक्षा सेंटर की जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2020 सिलेबस
सीएसआईआर नेट 2020 की परीक्षा नीचे दिये गये पाठ्रयक्रमों के आधार पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में यहां दिए गए विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
- केमिकल साइंस
- अर्थ, एटमोस्फियरिक, ओसियन और प्लेनेटरी साइंस
- लाइफ साइंस
- फिजिकल साइंस
- मैथमेटिकल साइंस
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2020 आंसर की
वर्ष 2020 की पहले सत्र की सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 19, 21 एवं 26 नवंबर 2020 को आयोजित की गयी थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद आंसर की जारी कर दी गयी है। आंसर की सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गयी है जहाँ से आप आंसर की प्राप्त कर सकते हैं। यूजीसी नेट आंसर की ऑफिसियल वेबसाइट के साथ साथ उम्मीदवार ऊपर दिए गए आंसर की के लिंक पर क्लिक करके भी प्राप्त कर सकते हैं। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने से पहले ही अपने अंकों का अनुमान लगा सकते हैं।
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2020 रिजल्ट
परीक्षा समाप्त होने के कुछ समय बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट सीएसआईआर के द्वारा जारी किया गया है। CSIR NET June 2020 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट 29 दिसंबर 2020 को जारी कर दिया गया है। यूजीसी नेट का रिजल्ट सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद यहां दिए गए लिंक के माध्यम से भी उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवारों को पोस्ट या ई – मेल के माध्यम से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाएगी। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डाल कर लॉगइन करना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट – csirnet.nta.nic.in
नोटिफिकेशन : सीएसआईआर नेट जून 2020 की अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन यहां से प्राप्त करें।
Discussion about this post