सीटीईटी दिसंबर 2022 आवेदन पत्र – CTET 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने का मन बना रहे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 15 मई 2022 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा उसके बाद CTET 2022 के लिए CBSE के द्वारा आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म निर्धारित तिथि तक ही भर सकेंगे। सीटीईटी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जायेगा जहाँ से आप आवेदन पत्र भर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म आप हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक से भी भर सकेंगे। जो उम्मीदवार सीटीईटी 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। सीटीईटी आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता मापदंडों की जांच अवश्य कर लें। गलत या अधूरा भरा गया आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जाएगा। उम्मीदवारों को सीटीईटी आवेदन पत्र 2022 में गलतियों को सुधारने का मौका भी दिया जायेगा। आप हमारे इस पेज से CTET 2022 आवेदन पत्र से जुड़ी और अधिक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
नवीनतम : सीटीईटी 2022 के लिए 15 मई 2022 को जारी होगा नोटिफिकेशन।
सीटीईटी आवेदन पत्र 2022 (CTET Application Form 2022)
सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 परीक्षा के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन्हें आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा, बिना आवेदन शुल्क जमा किए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवार आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग एवं सिंडिकेट बैंक ई-चालान या केनरा बैंक ई-चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे टेबल के अनुसार सीटीईटी आवेदन पत्र 2022 की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
---|---|
आवेदन शुरू होने की तिथि | मई 2022 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | जून 2022 |
आवेदन शुल्क भरने की आखिरी तारीख | जून 2022 |
आवेदन पत्र में सुधार करने की तारीख | घोषित की जाएगी |
आवेदन पत्र : सीटीईटी 2022 आवेदन पत्र यहाँ से भर सकेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट : ctet.nic.in
सीटीईटी 2022 आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार सीटेट परीक्षा के लिए दो तरीके से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ctet.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों बता दें कि आवेदन फीस भरने के बाद ही आवेदन फॉर्म को पूर्ण मना जायेगा। आज हम उम्मीदवारों सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन करने के कुछ स्टेप बताएंगे। उम्मीदवार इन स्टेप का इस्तेमाल करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवार सीटीईटी परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले ctet.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को नीचे फील ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने नया पेज खुल जायेगा। फिर उम्मीदवारों को अप्लाई वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
- अप्लाई वाले सेक्शन पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने नया पेज खुल जायेगा। फिर उम्मीदवारों को सारी जानकारी पढ़ने के बाद क्लिक प्रोसेड पर क्लिक करना होगा।
- सेक्शन पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म पेज खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवार सारी जानकारी सही भरने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर दें।
- फिर उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन पेज को लॉगिन करना होगा।
- उसके बाद कुछ दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
- स्कैन फोटो – 10 – 100 केबी (जेपीजी फॉर्मेट)
- स्कैन सिग्नेचर – 3 – 30 केबी (जेपीजी फॉर्मेट)
- इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन पूरा होने के बाद आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
सीटीईटी 2022 आवेदन शुल्क
आप नीचे से सीटीईटी आवेदन शुल्क के बारे में जान सकते हैं।
जनरल / ओबीसी केटेगरी
- पेपर 1 या 2 के लिए – 1000/- रु.
- पेपर 1 और 2 दोनों के लिए – 1200/- रु.
एससी / एसटी / दिव्यांग केटेगरी
- पेपर 1 या 2 के लिए – 500/- रु.
- पेपर 1 और 2 दोनों के लिए – 600/- रु.
पेमेंट मोड
आवेदन शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से कर सकते हैं।
- ऑनलाइन – क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड से करना होगा।
- ऑफलाइन – ई-चालान सिंडिकेट बैंक या कैनरा बैंक में जमा करना होगा।
सीटीईटी 2022 आवेदन करते समय जरूरी डॉक्यमेंट्स
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंटस अपने पास रखें। सीटीईटी 2022 ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी।
- आधार कार्ड
- 10वीं सर्टिफिकेट
- 12वीं सर्टिफिकेट
- एजुकेशन क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट
- वेलिड आईडी प्रूफ
- स्कैन फोटो
- स्कैल सिग्नेचर
- क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड (ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने के लिए)
सीटीईटी 2022 योग्यता मापदंड
सीबीएसई द्वारा सीटीईटी 2022 आवेदन करने के लिए कुछ योग्यता मापदंड निर्धारित की गई हैं। आप सीटीईटी 2022 योग्यता मापदंड की जानकारी नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
- राष्ट्रीयता – उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- शैक्षिक योग्यता – उम्मीदवार ने बीएड / डीएड / बीएलएड / डीएलएड / कोर्स पास किया होना चाहिए।
- आयु सीमा – न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा कोई नहीं है।
सीटीईटी 2022 आवेदन पत्र में सुधार
आवेदन करते समय अगर किसी उम्मीदवार से सीटीईटी आवेदन पत्र में गलती हो जाती है तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। बता दें कि सीबीएसई ने सीटीईटी 2022 आवेदन पत्र में सुधार करने की सुविधा उपलब्ध करवा रखी है। सीटीईटी एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद खोली जाएगी। जिसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में सुधार और संपादन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
सीटीईटी 2022 एडमिट कार्ड
जिन उम्मीदवारों ने आवेदन की आखिरी तारीख तक या उससे पहले अपना सीटीईटी 2022 आवेदन पत्र जमा कर दिया होगा उन सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। सीटीईटी 2022 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड पर परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी जैसे रोल नंबर, सेंटर का नाम, सेंटर कोड, परीक्षा समय आदि दी गई होगी। सीटीईटी 2022 परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा।