जो छात्र राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय में सत्र 2021 में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इच्छुक छात्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र सीयूसीईटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भर सकेंगे। इसके साथ छात्र एप्लीकेशन फॉर्म जारी होने पर इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले छात्र निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड अवश्य जाँच लें उसके बाद ही एप्लीकेशन फॉर्म भरें। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय एडमिशन 2021 आवेदन पत्र से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आप हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय 2021 के लिए जल्द जारी होंगे एप्लीकेशन फॉर्म।
राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय एडमिशन आवेदन पत्र 2021
उम्मीदवारों को आवेदन करते समय सारी जानकारी ध्यान से भरनी है। यदि उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी गलत भरता है तो उस उम्मीदवार का आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। उम्मीदवार नीचे टेबल के माध्यम से राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय एडमिशन 2021 आवेदन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते है।
कार्यक्रम | तारीखें |
सीयूसीईटी आवेदन फॉर्म शुरू होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
सीयूसीईटी आवेदन करने की अंतिम तारीख | घोषित की जाएगी |
आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आवेदन पत्र : राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय एडमिशन 2021 आवेदन पत्र ऑफिसियल वेबसाइट cucetexam.in पर होंगे जारी।
राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय एडमिशन 2021 आवेदन शुल्क
आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भरना अनिवार्य है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भी भर सकते है। आवेदन शुल्क भरने के बाद ही उम्मीदवार का आवेदन पत्र पूर्ण मना जायेगा। नीचे आवेदन शुल्क देखें।
राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय एडमिशन 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार आवेदन दो प्रकार से कर सकते है। आप राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय की http://www.curaj.ac.in आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही साथ आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। आज हम उम्मीदवारों को आवेदन करने के कुछ साधारण स्टेप देंगे। उम्मीदवार इसका इस्तेमाल करके आसानी से आवेदन कर सकते है। सभी उम्मीदवारों को आवेदन करते समय सारी जानकारी ध्यान से भरनी है। नीचे स्टेप पर एक नज़र डालें।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को न्यू रजिस्ट्रेशन क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को एप्लीकेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद उम्मीदवारों को पूछी गई जानकारी भरनी होगी।

- अंत में उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भरना होगा।
राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय एडमिशन 2021 एडमिट कार्ड
आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय की http://www.curaj.ac.in आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पोस्ट या ईमेल आईडी के माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। छात्र बिना एडमिट कार्ड के लिखित परीक्षा नहीं दें सकते है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ कोई भी एक वैलिड आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा।
Discussion about this post