सीयूसीईटी 2022 – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस वर्ष सेंट्रल यूनिवर्सिटी में होने वाले अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। CUET 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अप्रैल 2022 से शुरू कर दी गयी है। सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र विभिन्न यूजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए CUET 2022 का फॉर्म भर सकते हैं। आपको बता दें कि उम्मीदवार के आवेदन की अंतिम को 6 मई से बढ़ाकर २2 मई 2022 कर दिया गया। इच्छुक उम्मीदवार सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cucet.nta.nic.in पर जाकर 22 मई 2022 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। सीयूसीईटी 2022 में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड अवश्य जाँच लें। छात्र सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में विभिन्न इंटीग्रेटेड, यूजी, पीजी, एवं अन्य पाठ्यक्रम में एडमिशन ले सकते हैं। CUCET 2022 की अधिक जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढ़ें।
नवीनतम : CUET 2022 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, अब 20 मई 2022 तक कर सकते है आवेदन।
सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 ( CUCET 2022)
सीयूसीईटी 2022 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद निर्धारित परीक्षा सेंटर्स पर एग्जाम का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा संपन्न होने के बाद रिजल्ट के साथ-साथ स्कोर कार्ड जारी कर दिया जायेगा, जो छात्र प्रवेश परीक्षा में सफल होंगे उनको कॉउंसलिंग चरण के लिए बुलाया जायेगा। एंट्रेंस टेस्ट में सफल छात्रों को विभिन्न सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जायेगा। सीयूसीईटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 की जरूरी तारीखें जाननें के लिए नीचे टेबल को देखें।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 6 अप्रैल 2022 |
आवेदन समाप्त होने की तारीख | |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
प्रवेश परीक्षा की तारीख (यूआई) | जुलाई 2022 दूसरा सप्ताह |
आंसर की जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
आंसर की पर ऑब्जेक्शन करने की तारीख | घोषित की जाएगी |
फाइनल आंसर की जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |

महत्वपूर्ण लिंक
सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 योग्यता मापदंड
जो उम्मीदवार सीयूसीईटी एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन उम्मीदवारों के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटीज ने योग्यता मापदंड निर्धारित की हुई है। सीयूसीईटी 202२ के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार योग्यता मापदंडों की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें जैसेः-
शैक्षिक योग्यता
- बी.ए. डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में पास होना चाहिए।
- मास्टर डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बेचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- पीएचडी और रिसर्च प्रोग्राम में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 202२ आवेदन पत्र
सीयूईटी 2022 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा। बता दें कि सीयूईटी 2022 आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर 6 अप्रैल 2022 को जारी कर दिया गया है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवारों को अपना वैद्य ई – मेल आईडी और फोन नंबर दर्ज करना होगा। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य है। आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक होता है। आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और चालान के माध्यम से भरा जा सकता है।
आवेदन शुल्क

सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 के लिए आवेदन कैसे करें ?
उम्मीदवार जो CUET 2022 के लिए आवेदन करने के इक्छुक है वे हमारे द्वारा बताये जा रहे कुछ आसान से स्टेप्स अपनाकर आवेदन पत्र भर सकते है।
- सबसे पहले आपको सीयूसीईटी (यूजी) की आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in/ पर जाना होगा या फिर हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक पर क्लिक करना होगा।
- होम पेज आपको Register का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
- रजिस्टर पर क्लिक करते ही अगले पेज पर ‘Click Here to Proceed’ पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी भरकर सबमिट करना होगा।
- अब आपको sign In करके Login करना होगा।
- फोटो, सिग्नेचर अपलोड करने के बाद फीस जमा करनी होगी।
- एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करके प्रिंटआउट ले सकते है।
सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 एडमिट कार्ड
सीयूसीईटी 202२ टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जायेंगे। सीयूसीईटी 2022 एडमिट कार्ड सीयूसीईटी की आधिकारिक वेबसाइट cucet.nta.nic.in पर ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे। सभी उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही डाउनलोड किया जा सकेगा। किसी भी उम्मीदवार को ई-मेल या डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। सेन्ट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 एडमिट कार्ड इस पेज में दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना आवश्यक है। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना जरुरी है। एडमिट कार्ड नहीं होने पर आपको परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों का नाम, रॉल नंबर, परीक्षा की तारीख, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र का नाम आदि जानकारिया दर्ज होती हैं।
सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 परीक्षा पैटर्न
- सीयूसीईटी 2022 की परीक्षा लिखित माध्यम से आयोजित की जाने वाली है।
- इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार से पूछे जाते हैं।
- परीक्षा में उम्मीदवारों को कुल 2 घंटा समय दिया जाता है।
- सीयूसीईटी की परीक्षा दो भागों में होती है।
- पहले भाग में इंग्लिश लैंग्वेज, जेनरल अवेयरनेस, मैथमेटिकल एप्टीटुड और एनालिटिकल स्किल्स से प्रश्न पूछे जाते हैं।
- वहीं दूसरे भाग में डोमेन नॉलेज से प्रश्न आते हैं।
- पहले भाग के सभी विषयों से 25-25 प्रश्न आते हैं।
- दूसरे भाग में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या 75 होती है।
- सभी प्रश्न एक अंक का होता है।
- इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाती है।
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाते हैं।
- एक प्रश्न के लिए एक से ज्यादा उत्तर चयन करने पर उसे गलत मान कर अंक काट लिए जाते हैं।
- हल नहीं किए हुए प्रश्नों के अंक नहीं काटे जाते हैं।
- इंटीग्रेटेड कोर्सेज जैसे एमबीए, एमसीए, एलएलबी आदि की परीक्षा केवल 1 भाग में आयोजित की जाती है।
- इन कोर्सेज की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टस्ट 2022 सिलेबस
सीयूसीईटी परीक्षा 2022 के लिए टेस्ट को तीन तरह से तैयार किया गया है। CUCET 2022 के लिए आदेवन करते समय उम्मीदवार को इक्छित यूनिवर्सिटीज के निर्दिष्ट पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए भाषा/ डोमेन विशिष्ट विषय/ सामान्य परीक्षा में से चुनने का विकल्प होता है। एक या एक से अधिक टेस्ट/ विषय को चुनना अनिवार्य नहीं है। विषय/ टेस्ट को चुनना उम्मीदवार या यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है जिसमे आपको प्रवेश लेना है।
सेक्शन IA | 13 भाषाएँ |
सेक्शन IB | 20 भाषाएँ |
सेक्शन II | 27 डोमेन विशिष्ट विषय |
सेक्शन III | सामान्य टेस्ट |

सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 परीक्षा सेंटर
अहमदाबाद, इंदौर, नई दिल्ली,इलाहाबाद, जबलपुर, पलक्कड़, अमृतसर, जयपुर, पटियाला, आसनसोल, जम्मू, पटना, बांदरसिंदरी, अजमेर, जमशेदपुर, पुणे, बैंगलोर, जोधपुर, पूर्णिया, भटिंडा, कलाबुरागी/गुलबर्गा, रायचूर, बेगूसराय, कलपेट्टा (व्यानद), रायपुर, भद्रवाह, कन्नूर, (थालास्सेरी), राजौरी, भागलपुर, कारगिल, रांची, भोपाल, कासरगोड, संबलपुर, भुवनेश्वर, कठुआ, शिमला, बीदर, कोच्चि, सीकर, बीकानेर, कोलकाता, सिवान, ब्रह्मपुर, कोटा, सोलापुर, कालीकट, कोट्टायम, श्रीनगर, चंडीगढ़, लेह, तिरुवनंतपुरम, चेन्नई, लखनऊ, थिरुवरुर, कोयंबटूर, लुधियाना, त्रिशूर, दावणगेरे, मदुरै, तिरुचिरापल्ली (त्रिची), देहरादून, महेंद्रगढ़, उदयपुर, धनबाद, मैंगलोर, उधमपुर, गया, मुंबई, वाराणसी, गुवाहाटी, मुजफ्फरपुर, विजयवाड़ा, हिसार, मैसूर, विशाखापट्टनम, हुबली, यादगीर, हैदराबाद, नागपुर।
सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 20२2 आंसर की
सीयूसीईटी एग्जाम 2022 संपन्न होने के बाद आंसर की जारी कर दी जायेगी। सीयूसीईटी 2022 आंसर की ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। आंसर की से उम्मीदवार अपने आंसर क्रॉस चेक कर सकेंगे और स्कोर की गणना भी कर सकेंगे। अंकों की गणना करते समय उम्मीदवार मार्किंग स्कीम को अवश्य ध्यान में रखें। उम्मीदवार आंसर की पर ऑबजेक्शन भी जमा कर सकते हैं। चैलेंज सबमिट करने के बाद उसके आधार ही पर फाइनल आंसर की निकाली जाएगी। उम्मीदवार आंसर की पर निर्धारित तिथियों में आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। फाइनल आंसर की पर आप किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं कर सकेंगे।
सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 रिजल्ट
सेन्ट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूसीईटी) की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट सेन्ट्रल यूनिवर्सिटीज की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा। बता दें कि सीयूसीईटी 2022 रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाता है। किसी भी उम्मीदवार को ऑफलाइन माध्यम से रिजल्ट नहीं भेजा जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद इस पेज में दिए जाने वाले लिंक के माध्यम से आप रिजल्ट देख सकेंगे। आप अपना रॉल नंबर और जन्म तारीख डाल कर रिजल्ट देख सकते हैं।
सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET)
सीयूसीईटी (CUCET) को सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नाम से जाना जाता है। सीयूसीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार देश के 14 केंद्रीय विश्वविद्यालय (सेंट्रल यूनिवर्सिटी) में एडमिशन ले सकते हैं। यह परीक्षा देश के कुल 120 शहरों में आयोजित की जाती। यह परीक्षा लिखित माध्यम से आयोजित की जाती है। उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार कुल 120 में से 2 शहरों का चुनाव कर सकते हैं।
कोर्स
- यूजी / इंटिग्रेटेड प्रोग्राम (3/ 4/ 5 वर्ष)
- पीजी/ बीएड/ इंटिग्रेटेड एमएससी/ पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम (1/ 2/ 3 वर्ष)
- एमफिल / पीएचडी प्रोग्राम
यूनिवर्सिटीज
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरल
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु
- बैंगलुरू डॉ बी.आर अम्बेडकर स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स
जानकारी : सेंट्र्ल यूनिवर्सिटीज की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
सीयूईटी 2022 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।