नेशनल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का आयोजन किया जा रहा है। सीयूईटी का आयोजन सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य विश्वविद्यालयों में अकादमिक सत्र 2022-23 के सभी यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए के लिए किया जा रहा है। CUET 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गयी है और अब NTA ने आवेदन पत्र में सुधार करने की लिंक जारी कर दी है। जिन भी उम्मीदवारों से आवेदन के समय किसी प्रकार की गलती हो गयी है वे अपने एप्लीकेशन फॉर्म में 23 – 24 जून 2022 के मध्य सुधार कर सकते हैं। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सभी उम्मीदवारों को प्रत्येक केंद्रीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए बराबर का मौका देता है। सीयूईटी (यूजी) 2022 के आवेदन ने सुधार सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर कर सकते है। इसके अलावा आप हमारे इस पेज के माध्यम से भी आवेदन पत्र में सुधार कर सकते है।
आपको बता दें कि CUET 2022 (यूजी) के लिए आवेदन 6 अप्रैल से 31 मई 2022 तक कर सकते थे। सीयूईटी 2022 में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड अवश्य जाँच लें। सीयूईटी 2022 (यूजी) आवेदन पत्र, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए हमारे इस पेज को पूरा पढ़ सकते है।
नवीनतम : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (यूजी) 2022 के लिए करेक्शन विंडो ओपन, 24 जून तक कर सकते हैं सुधार।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (CUET 2022)
उम्मीदवार जो सीयूईटी (युजी) 2022 के लिए आवेदन करना चाहते है वे सबसे पहले यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित की गयी योग्यता मानदंड की जाँच अवश्य कर ले। अन्यथा आपका आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। सीयूईटी 2022 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्रवेश एग्जाम का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा संपन्न होने के बाद रिजल्ट के साथ-साथ स्कोर कार्ड जारी कर दिया जायेगा, जो छात्र प्रवेश परीक्षा में सफल होंगे उनको कॉउंसलिंग चरण के लिए बुलाया जायेगा। एंट्रेंस टेस्ट में सफल छात्रों को विभिन्न सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जायेगा। सीयूईटी (यूजी) एंट्रेंस टेस्ट 2022 से सम्बंधित तिथियों के लिए नीचे दी गयी टेबल देख सकते है।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 06 अप्रैल २०२२ |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 31 मई 2022 |
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि | 31 मई 2022 |
आवेदन पत्र में सुधार करने की तिथि | 23 – 24 जून 2022 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
प्रवेश परीक्षा का आयोजन | 15 से 20 जुलाई 2022 4 से 6 अगस्त 2022 |
आंसर की जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आंसर पर आपत्ति दर्ज करने की तिथि | घोषित की जाएगी |
फाइनल आंसर की जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
काउंसलिंग की तिथि | घोषित की जाएगी |
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 योग्यता मानदंड
सीयूईटी (यूजी) 2022 के लिए अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के अंतर्गत बीएससी, बीएससी (ऑनर), बीए, बीकॉम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित की गयी न्यूनतम योग्यता को पूरा करना होगा तभी उम्मीदवार यूनिवर्सिटी में प्रवेश के योग्य माने जायेगे और उन्ही उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किये जायेगे। सीयूईटी (यूजी) २०२२ की योग्यता के लिए नीचे देखे।
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 आवेदन पत्र
सीयूईटी (यूजी) 2022 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को बता दें कि अगर आवेदन करते समय अगर आपने अपने आवेदन पत्र में किसी प्रकार की कोई गलती की है तो आपके पास उसे सुधारने का अंतिम मौका है। बता दें कि NTA ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी 2022 के आवेदन पत्र में सुधार के लिए विंडो आधिकारिक वेबसाइट पर खोल दी है, जहाँ से आप आवेदन में सुधार कर सकते है। इसके अलावा आप हमारे इस पेज पर दिए गए लिंक से भी आवेदन में सुधार कर सकते है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन पत्र 6 अप्रैल 2022 से 31 मई 2022 तक उपलब्ध कराये गए थे। उम्मीदवारों को अपना CUET (UG) 2022 Application Form तय की गयी तिथियों के भरने होंगे। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवारों को अपना वैद्य ई – मेल आईडी और फोन नंबर दर्ज करना होगा। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य है।
आवेदन में सुधार : CUET 2022 एप्लीकेशन में सुधार करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों के अपना आवेदन पूर्ण करने के लिए आवेदन शुल्क जमा करना अवश्य है बिना आवेदन शुल्क जमा किये अपना आवेदन अपूर्ण माना जायेगा। आवेदन शुल्क नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड, ई-चालान और यूपीआई के माध्यम से जमा किया जा सकता है।
- सामन्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 650/- रूपये है।
- जनरल-ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी-एनसीएल के लिए 600/- रूपये है।
- एसटी/ एससी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए आवेदन फीस 550/- रुपये है।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 आवेदन पत्र कैसे भरे ?
उम्मीदवार जो CUET (UG) 2022 के लिए आवेदन करने के इक्छुक है वे हमारे द्वारा बताये जा रहे कुछ आसान से स्टेप्स अपनाकर आवेदन पत्र भर सकते है।
- सबसे पहले आपको सीयूसईटी (यूजी) की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा या फिर हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक पर क्लिक करना होगा।
- होम पेज आपको Register का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
- रजिस्टर पर क्लिक करते ही अगले पेज पर ‘Click Here to Proceed’ पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी भरकर सबमिट करना होगा।
- अब आपको sign In करके Login करना होगा।
- फोटो, सिग्नेचर अपलोड करने के बाद फीस जमा करनी होगी।
- एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करके प्रिंटआउट ले सकते है।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 एडमिट कार्ड
Common University Entrance Test (CUET) के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के लिए सीयूईटी एडमिट कार्ड जारी किये जाते है। सीयूईटी (यूजी) 2022 एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जाते है। उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा आप हमारे इस पेज पर दिए गए लिंक के माध्यम से भी CUET (UG) 2022 Admit Card डाउनलोड कर सकते है। आपको बता दें कि उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमे उम्मीदवार और उसकी परीक्षा से सम्बंधित सारी जानकारी दी होती है जैसे-उम्मीदवार का नाम, पता, जन्मतिथि, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम, पता, परीक्षा का समय आदि।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट २022 परीक्षा पैटर्न
- सीयूईटी 2022 की परीक्षा लिखित माध्यम से आयोजित की जाने वाली है।
- इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार से पूछे जाते हैं।
- परीक्षा में उम्मीदवारों को कुल 2 घंटा समय दिया जाता है।
- सीयूईटी की परीक्षा दो भागों में होती है।
- पहले भाग में इंग्लिश लैंग्वेज, जेनरल अवेयरनेस, मैथमेटिकल एप्टीटुड और एनालिटिकल स्किल्स से प्रश्न पूछे जाते हैं।
- वहीं दूसरे भाग में डोमेन नॉलेज से प्रश्न आते हैं।
- पहले भाग के सभी विषयों से 25-25 प्रश्न आते हैं।
- दूसरे भाग में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या 75 होती है।
- सभी प्रश्न एक अंक का होता है।
- इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाती है।
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाते हैं।
- एक प्रश्न के लिए एक से ज्यादा उत्तर चयन करने पर उसे गलत मान कर अंक काट लिए जाते हैं।
- हल नहीं किए हुए प्रश्नों के अंक नहीं काटे जाते हैं।
- इन कोर्सेज की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 चयन प्रक्रिया
CUET 2022 के तहत एडमिशन के लिए छात्रों को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सीयूईटी अंडरग्रेजुएट (यूजी) २०२२ प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिन बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग भी आयोजित की जाती है। काउंसलिंग के द्वारा चयनित उम्मीदवार विभिन्न यूनिवर्सिटी के अलग–अलग पाठ्यक्रम में एडमिशन ले सकते हैं।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 आंसर की
सीयूईटी (CUET) 2022 की प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद आंसर की जारी की जाएगी। आंसर की सीयूईटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी जहाँ से आप आंसर की प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ छात्र इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आंसर की प्राप्त कर सकेंगे। आंसर की प्राप्त करने के लिए आपको रोल नम्बर एवं डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करके लॉगिन करना होगा। छात्र आंसर की के माध्यम से अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट २022 रिजल्ट
सीयूईटी (यूजी) प्रवेश परीक्षा 202२ संपन्न होने बाद एनटीए के द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा जहाँ से आप अपना परिणाम देख सकेंगे। छात्र रिजल्ट इस पेज पर दिए गए लिंक के माध्यम से भी परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही देखा जा सकता है। उम्मीदवारों को पोस्ट, ई – मेल या किसी अन्य माध्यम से रिजल्ट नहीं भेजा जाता है। रिजल्ट देखने के लिये उम्मीदवारों को अपना रॉल नंबर, जन्मतिथि एवं वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना होगा।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 काउंसलिंग
उम्मीदवारों का सीयूईटी (यूजी) 2022 रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जायेगा। आपको बता दें कि काउंसलिंग का आयोजन सीयूईटी के तहत सम्बंधित केंद्रीय यूनिवर्सिटी के द्वारा किया जाता है। सीयूईटी (यूजी) परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले देश के किसी भी केंद्रीय यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले सकता है।
आधिकारिक अधिसूचना : सीयूईटी (यूजी) 2022 की आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहाँ पर क्लिक करें।
आधिकारिक वेबसाइट : cuet.samarth.ac.in