जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी है। केंद्रीय भण्डारण निगम जिसे हम सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन (CWC) के नाम से जानते हैं विभिन्न पदों पर बम्पर भर्ती निकाली हैं। सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन ने मैनेजमेंट ट्रेनी (सामान्य एवं तकनीकी), असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल एवं इलेक्ट्रिक), अकाउंटेंट, सुप्रिंटेंडेंट सामान्य, सुप्रिंटेंडेंट जूनियर, हिंदी ट्रांसलेटर और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। जो उम्मीदवार भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
उम्मीदवारों को बता दें कि केंद्रीय भण्डारण निगम ने भर्ती के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन (CWC) ने आवेदन की तिथियों को जारी कर दिया है। आवेदन करने की प्रक्रिया 15 फरवरी 2019 से 16 मार्च 2019 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन में पूछी गई जानकारी पूरी और सही भरें। जानकारी अधूरी या गलत होने पर आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा।
सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन 2019
उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन फीस जरूर भरें, बिना आवेदन फीस जमा किये गए आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन ने आवेदन फीस निर्धारित कर दी है। जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 700 रूपए आवेदन फीस और 300 रूपए सूचना फीस जमा करनी होगी। इसके साथ एससी, एसटी, वीमेन कंडीडेट, एक्स सर्विसमैन को केवल सूचना फीस 300 रूपए जमा करने होंगे। उम्मीदवार फीस जमा करने के बाद अपना फ़ाइनल आवेदन प्रिंट 30 मार्च 2019 तक प्राप्त कर सकते हैं।
केंद्रीय भण्डारण निगम भर्ती 2019 से जुडी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन की ऑफिसियल वेबसाइट cewacor.nic.in पर जा सकते हैं। भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी पेज में दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 15 फरवरी 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 16 मार्च 2019 |
आवेदन को सही करने की अंतिम तिथि | 16 मार्च 2019 |
ऑनलाइन फीस भरने की तिथि | 15 फरवरी 2019 से 16 मार्च 2019 |
आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तिथि | 31 मार्च 2019 |
आवेदन पत्र : सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन भर्ती 2019 आवेदन पत्र यहाँ से प्राप्त करें।
आधिकारिक वेबसाइट : cewacor.nic.in
सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन भर्ती 2019 आवेदन करने के मुख्यबिंदु
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन की ऑफिसियल वेबसाइट cewacor.nic.in पर जाना होगा।
- जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा। होम पेज पर उम्मीदवार को पेज के बीच में वेलकम टु सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन लिखा हुआ दिखाई देगा जिसके नीचे क्लिक हियर टु अप्लाई ऑनलाइन फॉर एडवर्टीजमेंट नंबर 2019/01 लिखा हुआ दिखाई देगा उम्मीदवार उस पर क्लिक करेंगे।
- जिससे आवेदन पत्र का पेज ओपन हो जायेगा। इसके साथ उम्मीदवार हमारे पेज पर ऊपर दिए गए आवेदन के लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट आवेदन पेज पर पहुँच सकते हैं।
- नए पेज पर उम्मीदारों को पेज के ऊपर ही क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन लिखा हुआ दिखाई देगा उम्मीदवार उस पर क्लिक करेंगे। जिससे एक नया पेज ओपन होगा।
- उस पेज पर आवेदन के बारे में महत्वपूर्ण पॉइंट दिए गए होंगे जिन्हें उम्मीदवार अच्छी तरह से पढ़ लेंगे और उसमें नीचे दिए गए कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जिससे आवेदन पत्र का पेज खुल जायेगा।
- आवेदन पेज में मांगी गई जानकारी भरकर नीचे सेव एंड नेक्स्ट पर क्लिक कर देंगे जिससे अगला पेज खुल जायेगा उसमें उम्मीदवार फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करेंगे।
- इसी प्रकार उम्मीदवार जानकारी भरकर आगे बढ़ते रहेंगे और उन्हें लास्ट में पेमेंट के पेज पर जाकर ऑनलाइन पेमेंट कर देंगे। जिससे उम्मीवार की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
- उसके बाद छात्र पूर्ण भरे हुए आवेदन का प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लेंगे।
सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
जो उम्मीदवार सीडब्लयूसी भर्ती के लिए आवेदन करेंगे उन सभी के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। सभी उम्मीवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से एक हफ्ते पहले जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा में अपने एडमिट कार्ड साथ ले जाने होंगे। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Discussion about this post