देवी अहिल्या विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित है। यह विश्वविद्यालय प्रति वर्ष विभिन्न ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों को एडमिशन प्रदान करता है। डीएवीवी कुछ कोर्स में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन देता है और कुछ कोर्स में मेरिट के अनुसार एडमिशन देता है। जो उम्मीदवार नॉन एंट्रेंस टेस्ट (बिना प्रवेश परीक्षा) के माध्यम से विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं उन उम्मीदवारों को बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 तक पूर्ण की गयी। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद विभिन्न प्रोग्रामों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है। उम्मीदवार डीएवीवी नॉन सीईटी 2020 एडमिशन प्रक्रिया से सम्बंधित जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, रिजल्ट आदि की जानकारी के लिए हमारे पेज को अंत तक पढ़ें।
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 (नॉन सीईटी)
उम्मीदवारों को जानकारी दे दें कि डीएवीवी नॉन सीईटी 2020 प्रवेश प्रक्रिया के लिए मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको कॉउंसलिंग में शामिल होना होगा और सफल छात्रों को विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रदान किया जायेगा। उम्मीदवार डीएवीवी नॉन सीईटी 2020 प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 14 जुलाई 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31 अगस्त 2020 |
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | जारी |
कॉउंसलिंग की तिथि | अक्टूबर 2020 |
महत्वपूर्ण लिंक
डीएवीवी नॉन सीईटी कोर्स
- सर्टिफिकेट कोर्स : फ्रेंच, जर्मन, ट्रांसलेशन एंड लिट्रेचर, परफोर्मिंग आर्ट्स, लेबर लॉ एंड पर्सनल मैनेजमेंट, कंज़्यूमर साइकोलॉजी एंड एडवरटाइजिंग, गाइडेंस एंड कॉउंसलिंग, ह्यूमन राइट्स।
- डिप्लोमा प्रोग्राम : परफोर्मिंग आर्ट्स, ड्रामेटिक्स, कंज़्यूमर साइकोलॉजी एंड एडवरटाइजिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, लॉजिस्टिक एंड सप्लाई (कार्गो मैनेजमेंट) .
- पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम : कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स, अडवांस्ड ट्रांसलेशन एंड फंक्शनल हिंदी, गाइडेंस एंड कॉउंसलिंग, ह्यूमन राइट्स, लेबर लॉ एंड पर्सनल मैनेजमेंट, योग थेरेपी, पापुलेशन एजुकेशन एन्ड डेमोग्राफी।
- यूजी प्रोग्राम : बीए परफॉर्मिंग आर्ट्स, बीएसडब्ल्यू, बीएल आईएससी, बीवॉक (इंटीरियर डिजाइनिंग, फैशन टेक्नोलॉजी, न्यूट्रिशन एंड डाइटीशन, लैंडस्केप डिज़ाइन, हेंडीक्राफ्ट) .
- पीजी प्रोग्राम : एमए (इकोनॉमिक्स, फंक्शनल हिंदी ट्रांसलेशन एंड लिट्रेचर, संस्कृत लिट्रेचर, संस्कृत ज्योतिष, इंग्लिश लिट्रेचर, उर्दू लिट्रेचर, परफॉर्मिंग आर्ट्स, सोशोलॉजी, पोलिटिकल साइंस, क्लीनिकल साइकोलॉजी, लाइफलॉन्ग लर्निंग फॉर वीमेन एंपॉवरमेंट, योगा, एमएल आईएससी, एमएसडब्ल्यू, एमवोक (इंटीरियर डिजाइनिंग) .
- अन्य कोर्स : एक्सक्यूटिव प्रोग्राम – एमबीए एक्सक्यूटिव प्रोग्राम थ्रो डिस्टेंस एजुकेशन मोड, एमबीए (डीई) एडमिशन थ्रो लेट्रल एंट्री (बीफार्मा) .
देवी अहिल्या कोर्स प्रोग्राम विवरण
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय नॉन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से विभिन्न कोर्स में एडमिशन प्रदान करता है। विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन मेरिट लिस्ट के अनुसार प्रदान किया जायेगा। विश्वविद्यालय की ओर से सभी पाठ्यक्रमों के लिए फीस निर्धारित कर दी गयी है। छात्र फीस की जानकारी के लिए पेज के नीचे दिए गए ब्रोशर के लिंक पर क्लिक करके पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 (नॉन सीईटी) आवेदन पत्र
जो उम्मीदवार देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में विभिन्न नॉन सीईटी (नॉन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) के जरिये एडमिशन लेना चाहते हैं उनको बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई 2020 से शुरू कर दी गयी है। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 निर्धारित की गयी है। इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर http://www.dauniv.ac.in पर जाकर भर सकते हैं एवं इसके साथ आप ऊपर दिए गए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित की गई आवेदन फीस जरूर भरें, बिना आवेदन फीस के उम्मीदवारों का आवेदन पत्र पूर्ण नहीं माना जायेगा और ऐसे आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे।
आवेदन फीस –
- सभी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन फीस : 750 रूपए
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं मध्य प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : 400 रूपए।
उपरोक्त सभी पाठ्यक्रमों हेतु ऑनलाइन आवेदन फीस https://davv.mponline.gov.in पर जाकर जमा की जा सकती है।
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 (नॉन सीईटी) मेरिट लिस्ट
DAVV NON CET आवेदन प्रक्रिया 2020 पूर्ण होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट करके मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट डीएवीवी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.dauniv.ac.in पर जारी की गयी हैजहां से उम्मीदवार अपना नाम मेरिट लिस्ट में चेक कर सकते हैं एवं इसके साथ आप ऊपर दिए गए मेरिट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट/मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज़ होगा उनको विश्वविद्यालय की ओर से ऑफलाइन कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा।
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 (नॉन सीईटी) कॉउंसलिंग
डीएवीवी एडमिशन 2020 मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज़ होगा उनको विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कॉउंसलिंग राउंड में भाग लेना होगा। कॉउंसलिंग की तिथियों की जानकारी विश्वविद्यालय अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जायेगी। उम्मीदवार को कॉउंसलिंग के लिए स्वयं उपस्थित होना होगा एवं साथ ही उन्हें कॉउंसलिंग में मांगे गए आवश्यक दस्तावेज़ उपलब्ध कराने होंगे, अगर उम्मीदवार कॉउंसलिंग में उपस्थित नहीं होगा या वो मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पायेगा तो ऐसे उम्मीदवारों का प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा। जो उम्मीदवार कॉउंसलिंग राउंड में सफल रहेंगे उनको विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रदान किया जाएगा।
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 (नॉन सीईटी) ब्रोशर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऑफिसियल वेबसाइट : www.dauniv.ac.in
Discussion about this post