दिल्ली एनटीएसई 2020 रिजल्ट – दिल्ली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है – स्टेज 1 और स्टेज 2. पहले स्टेज की परीक्षा का रिजल्ट डायरेक्टर ऑफ़ गवर्मेंट एग्जामिनेशन दिल्ली द्वारा जारी किया जाएगा। वही स्टेज २ की परीक्षा NCERT द्वारा जारी किया जाएगा। छात्र Delhi NTSE Result 2020 आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in से प्राप्त कर सकेंगे। पहले स्टेज के रिजल्ट के साथ ही स्टेज 1 कट ऑफ भी जारी किये जायेंगे। ऐसे उम्मीदवार जो स्टेज 1 कट ऑफ क्लियर करेंगे वे ही स्टेज 2 में शामिल होने के योग्य होंगे। दिल्ली एनटीएसई रिजल्ट 2020 की अधिक जानकारी इस आर्टिकल से प्राप्त करें।
दिल्ली एनटीएसई रिजल्ट 2020
उम्मीदवारों को बता दें की Delhi NTSE 2020 का चयन दिल्ली सरकार द्वारा किया जाएगा। पहले स्टेज में जिन उम्मीदवारों को चुना जाएगा वही उम्मीदवार दूसरे स्टेज की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए आपको बता दें कि पहले स्तर की परीक्षा होने के कुछ दिनों बाद छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। सफलता प्राप्त करने वाले छात्र को स्तर 2 की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। स्तर 2 की परीक्षा होने के कुछ दिनों बाद छात्रों का दिल्ली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा रिजल्ट 2020 जारी कर दिया जाएगा। दोनों चरणों में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को स्कॉरशिप दी जाएगी। दिल्ली एनटीएसई 2020 रिजल्ट के महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दिए गए टेबल से प्राप्त करें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथियां |
राज्य स्तर की परीक्षा तिथि | 17 नवंबर 2019 |
राज्य स्तर परीक्षा रिजल्ट | जारी की जायेगी (राज्य सरकार द्वारा ) |
राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा तिथि | 10 मई 2020 |
राष्ट्रीय स्तर परीक्षा रिजल्ट | जारी की जायेगी (NCERT द्वारा) |
रिजल्ट – दिल्ली एनटीएसई रिजल्ट 2020 आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in से प्राप्त कर सकेंगे।
कैसे देखें दिल्ली एनटीएसई रिजल्ट 2020
छात्र दिल्ली एनटीएसई रिजल्ट 2020 आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकेंगे। सभी उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट देखने के लिए अपना लॉग इन डिटेल्स भरना होगा। नीचे दिए गए बिंदुओं की सहायता से छात्र अपना दिल्ली एनटीएसई रिजल्ट 2020 आसानी से देख सकते हैं।
- सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएँ।
- पेज पर उम्मीदवारों को दिल्ली एनटीएसई रिजल्ट 2020 स्टेज 1 का लिंक दिखाई देगा।
- रिजल्ट जारी होने पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- छात्र अपना लॉग इन डिटेल्स भरकर लॉग इन कर लें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट pdf फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें।
दिल्ली एनटीएसई रिजल्ट 2020 स्कोरकार्ड में जानकारी
दिल्ली एनटीएसई रिजल्ट 2020 स्कोरकार्ड में निम्नलिखित जानकारी दी जायेगी।
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- MAT परीक्षा के प्राप्तांक
- SAT परीक्षा के प्राप्तांक
- उम्मीदवार का रैंक
दिल्ली एनटीएसई 2020 क्वालीफाइंग मार्क्स
एनटीएसई 2020 परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को क्वालीफाइंग मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य है। स्टेज 1 के क्वालीफाइंग मार्क्स दिल्ली सरकार द्वारा निर्धारित किये जाएंगे। हालाँकि अंतिम चुनाव स्टेज 1 और स्टेज 2 के प्राप्तांकों को मिलाकर किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवार के केवल स्टेज 1 के प्राप्तांक से अंतिम चुनाव नहीं किये जाएंगे। नीचे दिए गए टेबल से उम्मीदवार वर्गों के आधार पर क्वालीफाइंग मार्क्स की जानकारी प्राप्त करें।
जनरल / ओबीसी
SAT परीक्षा के क्वालीफाइंग मार्क्स – 40%
MAT परीक्षा के क्वालीफाइंग मार्क्स – 40%
एससी / एसटी / दिव्यांग
SAT परीक्षा के क्वालीफाइंग मार्क्स – 32%
MAT परीक्षा के क्वालीफाइंग मार्क्स – 32%
दिल्ली एनटीएसई 2020 छात्रवृति
जिन भी छात्रों को दिल्ली एनटीएसई 2020 के लिए अंतिम रूप से चुन लिया जाएगा उन उम्मीदवारों को उनकी आगे की पढ़ाई के लिए छात्रवृति दी जायेगी। यहां दिए गए टेबल से छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृति की जानकारी प्राप्त करें।
वर्ग | छात्रवृति |
कक्षा 11th-12th | 1250/- प्रति महीने |
UG और PG छात्र | 2000/- प्रति महीने |
दिल्ली एनटीएसई 2020
यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है। पहले चरण में दिल्ली के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के छात्रों के लिए शिक्षा निदेशालय की विज्ञान शाखा द्वारा आयोजित की जाती है। जो भी छात्र इस चरण में सफलता हासिल करते हैं उन्हें अगले चरण के लिए बुलाया जाता है। दिल्ली एनटीएसई 2020 के लिए जिन भी छात्रों ने स्तर 1 यानि कि मेंटल एबिलिटी टेस्ट ( एमएटी ) की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली है अब उन्हें स्तर 2 यानि कि स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट ( एसएटी ) की परीक्षा देनी होगी। दूसरे स्तर की परीक्षा नेशनल लेवल पर आयोजित की जाती है। जो भी छात्र इन दोनों चरणों में सफलता हासिल करते हैं उन्हें पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है।
दिल्ली एनटीएसई
Discussion about this post