दिल्ली विश्वविद्यालय जिसे डीयू के नाम से भी जाना जाता है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने हर बार की तरह एक बार फिर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। जिसमें कुल 428 पदों को शामिल किया गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2019 के लिए उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता के आधार पर होगा। जो भी उम्मीदवार DU Assistant ProfessorRecruitment 2019 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। Delhi University Assistant Professor Recruitment 2019 के लिए आवेदन पत्र हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी भर सकते हैं। बता दें कि आवेदन पत्र 15 जुलाई 2019 से 4 अगस्त 2019 तक जारी किये गये हैं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने कि अंतिम तिथि से पहले आवेदन पत्र भर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2019 से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वह हमारे पेज पर दी गई जानकारी को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम- दिल्ली यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2019 के लिए आलेदन पत्र हुए जारी, यहां से करें आवेदन।
दिल्ली यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2019
जो भी उम्मीदवार डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको बता दें कि उम्मीदवारों का चयन यूजीसी और विश्वविद्यालय के नियमानुसार किया जायेगा। शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होगा उनको साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए बुलाया जायेगा। जो भी उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2019 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वह हमारे पेज पर दी गई टेबल को देख सकते हैं।
कार्यक्रम | तिथियां |
आवेदन पत्र शुरु होने कि तिथि | 15 जुलाई 2019 |
आवेदन पत्र समाप्त होने कि तिथि | 4 अगस्त 2019 |
इंटरव्यू | घोषित की जायेगी |
महत्वपूर्ण लिंक
दिल्ली यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2019 रिक्त विवरण
- पद का नाम- असिस्टेंट प्रोफेसर
- कुल पद- 428
- नौकारी स्थान- दिल्ली
- एडल्ट कंटिन्यूइंग एजुकेशन एंड एक्सटेंशन- 03
- अफ्रीकी अध्ययन- 03
- एंथ्रोपॉलजी- 07
- अरेबिक- 01
- बायो केमिस्ट्री- 01
- बायोफिजिक्स-01
- बॉटेनी- 05
- बौद्ध अध्ययन- 08
- व्यावसायिक अर्थशास्त्र- 05
- केमिस्ट्री- 19
- क्लस्टर इनोवेशन सेंटर- 06
- कॉमर्स- 19
- कंप्यूटर साइंस- 03
- ईस्ट एशियन स्ट्रीट- 06
- इकोनॉमिक्स- 11
- एजुकेशन- 11
- इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान- 09
- अंग्रेज़ी – 10
- पर्यावरण अध्ययन- 02
- वित्तीय अध्ययन- 03
- अंक शास्त्र- 17
- कीटाणु-विज्ञान- 02
- आधुनिक भारतीय भाषाएँ और साहित्यिक अध्ययन- 09
- संगीत- 07
- आपरेशनल रिसर्च – 08
- फ़ारसी- 03
- दर्शन- 13
- भाषाविज्ञान- 04
- मैनेजमेंट स्टडीज- 20
- मनोविज्ञान- 09
- पंजाबी- 02
- संस्कृत- 13
- स्लावोनिक और फिनो-युगेरियन अध्ययन – 03
- नागरिक सास्त्र- 07
- सोशल वर्क- 04
- आंकड़े- 04
- उर्दू- 05
- जूलॉजी- 10
- भौतिकी और खगोल भौतिकी- 21
- पॉलिटिकल साइंस- 16
- जेनटिक -01
- भूगोल- 04
- भूगर्भशास्त्र- 03
- जर्मनिक और रोमांस अध्ययन- 08
- हिंदी- 07
- इतिहास- 07
- सूचना और संचार संस्थान- 02
- लॉ- 94
- पुस्तकालय और सूचना विज्ञान- 02
- भाषाविज्ञान- 04
- मैनेजमेंट स्टडीज- 20
- अंक शास्त्र-17
- कीटाणु-विज्ञान- 02
- आधुनिक भारतीय( भाषाएँ और साहित्य)- 09
- संगीत- 07
- आपरेशनल रिसर्च- 08
- फ़ारसी- 03
- दर्शन- 13
- भौतिकी और खगोल भौतिकी- 21
- राजनीति विज्ञान- 16
- मनोविज्ञान- 09
- पंजाबी- 02
- संस्कृत- 13
- स्लावोनिक और फिनो-यूगरियन- 03
- नागरिक सास्त्र- 07
- सोशल वर्क- 07
- आंकड़े- 04
- उर्दू- 05
- जूलॉजी- 10
दिल्ली यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2019 योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से मास्टर की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए या समकक्ष ग्रेड के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- यूजीसी के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) या राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली समकक्ष पात्रता परीक्षा (स्लेट/ सेट) में पास किया होना चाहिए।
- यूजीसी द्वारा वर्ष 2009 में जारी नियमों के अनुसार पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को नेट/ स्लेट/ सेट में पास होने से छूट प्राप्त होगी।
- जिन विषयों में नेट/ स्लेट/ सेट परीक्षा का आयोजन नहीं करता उन विषयों में नेट/ स्लेट/ सेट की परीक्षा का पास होना अनिवार्य नहीं है। या – विश्व के शीर्ष 500 विश्वविद्यालय से संबंधित या समकक्ष विषय में पीएचडी की हो।
योग्यता– दिल्ली यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2019 योग्यता की अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें।
दिल्ली यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर 2019 आवेदन पत्र
जो भी उम्मीदवार Delhi Vishwavidyalaya Assistant Professor 2019 के लिए आवेदन पत्र भरना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि DU Assistant Professor Application Form 2019 आधिकारिक वेबसाइट पर 15 जुलाई 2019 से जारी कर दिये गये हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 4 अगस्त 2019 तक डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर आवेदन पत्र 2019 भर सकते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी एप्लीकेशन फॉर्म 2019 भरने से पहले उम्मीदवार आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को सही से जांच लें उसके बाद ही आवेदन करें। यदि उम्मीदवार आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को सही से जांच लें उसके बाद ही आवेदन करें। जो भी उम्मीदवार आवेदन पत्र भरेंगे उनको आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से भर सकते हैं। बिना आवेदन शुल्क के आवेदन पत्र पूरी तरह से रद्द कर दिया जायेगा।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से भर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम के जरिये ही कर सकेंगे।
- सामान्य, ओबीसी,ईडब्लयूसी वर्ग के उम्मीदवारों को 2000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
दिल्ली यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर 2019 चयन प्रकिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन यूजीसी और विश्वविद्यालय के नियमानुसार किया जाएगा। बता दें कि चयन कमेटी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी। मेरिट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम शामिल होगा उनके साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा।
दिल्ली यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर 2019 रिजल्ट
दिल्ली यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर मेरिट लिस्ट 2019 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जायेगी। डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर मेरिट लिस्ट 2019 आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से प्राप्त कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट जारी होने कि तिथि अभी घोषित नहीं की गई है लेकिन जल्द जारी कर दी जायेगी। DU Assistant Professor Result 2019 जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों का नाम शामिल होगा उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। इंटरव्यू में चुने गये उम्मीदवार डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए चुने जायेंगे।
दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय देश का एक प्रमुख विश्वविद्यालय है, जिसमें उच्च शैक्षणिक मानकों, विविध शैक्षिक कार्यक्रमों, प्रतिष्ठित संकाय, शानदार पूर्व छात्रों, विभिन्न सह-पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों और आधुनिक बुनियादी ढांचे के लिए एक सम्मानित विरासत और अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा है। अपने अस्तित्व के कई वर्षों में, विश्वविद्यालय ने उच्चतम वैश्विक मानकों और उच्च शिक्षा में सर्वोत्तम प्रथाओं को बनाए रखा है। राष्ट्र निर्माण और सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों के प्रति असीम पालन के प्रति इसकी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता इसके आदर्श वाक्य में परिलक्षित होती है: ‘निष्ठा धृति सत्यम्’ ‘निष्ठा धृति सत्यम्’ (समर्पण, स्थिरता और सत्य)।जब दिल्ली विश्वविद्यालय ने तेजी से बढ़ते शहर के साथ तालमेल रखने के लिए कई दिशाओं में विस्तार किया, तो दक्षिण दिल्ली के निवासियों के लिए पहुँच की सुविधा के लिए 1973 में साउथ कैंपस की स्थापना की गई। यह 1984 में धौला कुआँ के पास बेनिटो जुआरेज़ रोड पर अपने वर्तमान स्थान पर चला गया।
आधिकारिक वेबसाइट- du.ac.in
नोटिस- दिल्ली यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2019 के लिए नोटिफिकेशन यहां से प्राप्त करें।