डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय (सागर, मध्य प्रदेश) की ओर से नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन प्रक्रिया 16 सितम्बर 2019 से 15 अक्टूबर 2019 तक जारी रहेगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.dhsgsu.ac.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। ऑफिसियल वेबसाइट के साथ-साथ आप हमारे पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक का उपयोग करके भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से ही डाउनलोड करना होगा, किसी भी अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजा जायेगा।
डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय भर्ती एडमिट कार्ड 2019
उम्मीदवारों को बात दें कि डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय ने भर्ती के लिए अभी परीक्षा एवं एडमिट कार्ड जारी होने की आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की है जैसे ही यूनिवर्सिटी की ओर से तिथियों को साझा किया जायेगा आप इस पेज से पूर्ण जानकारी हासिल कर सकेंगे। डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय नॉन टीचिंग पद भर्ती 2019 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
एडमिट कार्ड : डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय नॉन टीचिंग पद भर्ती 2019 एडमिट कार्ड www.dhsgsu.ac.in यहाँ से डाउनलोड कर सकेंगे।
डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के मुख्य बिंदु
- डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय नॉन टीचिंग पदों भर्ती 2019 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.dhsgsu.ac.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज पर उम्मीदवारों को ऊपर ही Admit Card का एक लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा जिससे एक नया पेज ओपन होगा।

- उस पेज पर उम्मीदवारों को नॉन टीचिंग एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।

- क्लिक करने से एक नए पेज पर sign in का पेज ओपन होगा जिस पर आपको ईमेल आईडी एवं रिफरेंस नम्बर दर्ज़ करके दिया गया कोड हल करना होगा।

- कोड हल करने के बाद उम्मीदवार नीचे दी गई sign in के लिंक पर क्लिक करेंगे जिससे आपका एडमिट कार्ड एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जहां से आप उसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।
डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय भर्ती चयन प्रक्रिया
डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय नॉन टीचिंग पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों एवं फीस सहित आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे एवं परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी किये जायेंगे और जो उम्मीदवार निर्धारित किये गए कटऑफ मार्क्स प्राप्त कर लेंगे उनको भर्ती की अगली प्रक्रिया के लिए भेज दिया जायेगा। चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जायेगा और सफल उम्मीदवारों को विभिन्न रिक्त पदों पर तैनात किया जायेगा।
डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय भर्ती रिजल्ट 2019
डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय भर्ती 2019 की परीक्षा संपन्न होने के कुछ दिन बाद परीक्षा के रिजल्ट जारी किये जायेंगे। रिजल्ट डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.dhsgsu.ac.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा और अंत में उन्हें विभिन्न नॉन टीचिंग पदों पर तैनात किया जाएगा। डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय भर्ती 2019 से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे बटन पर क्लिक करके हमारे मुख्य पेज को पढ़ सकते हैं।