डीआरडीओ (DRDO) ने सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) विभाग के अंतर्गत भर्ती निकाली है। यह भर्ती कुल 224 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई है। भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को दो चरणों टियर 1 (सीबीटी) परीक्षा एवं टियर 2 (ट्रेड/ स्किल/ फिजिकल फिटनेस/ कैपेबिलिटी टेस्ट) से होकर गुजरना होगा। उम्मीदवारों को बता दे कि पहले उम्मीदवारों के सीबीटी के परिणाम जारी किये जायेंगे और जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल रहेंगे उनको दूसरे चरण के लिए बुलाया जायेगा। उम्मीदवार टेस्ट/ परीक्षा के परिणाम डीआरडीओ की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.drdo.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे एवं इसके साथ आप परिणाम जारी होने पर हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे।
डीआरडीओ सीईपीटीएएम भर्ती रिजल्ट 2019
उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि DRDO CEPTAM Recruitment 2019 के रिजल्ट दो चरणों में जारी किये जायेंगे। पहले टियर 1 (सीबीटी) परीक्षा के रिजल्ट जारी किये जायेंगे और जो उम्मीदवार इसमें सफल रहेंगे उनको टियर 2 टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जायेगा एवं अंत में उम्मीदवारों द्वारा टेस्ट में प्राप्त अंको के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके बाद वह मेरिट लिस्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर सार्वजानिक की जाएगी। डीआरडीओ सीईपीटीएएम भर्ती 2019 से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी आप नीचे टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
टियर 1 (सीबीटी) परीक्षा की तिथि | घोषित की जाएगी |
टियर 1 (सीबीटी) परीक्षा के परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
टियर 2 प्रक्रिया के एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
टियर 2 (ट्रेड/ स्किल/ फिजिकल फिटनेस/ कैपेबिलिटी टेस्ट) की तिथि | घोषित की जाएगी |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट : डीआरडीओ सीईपीटीएएम भर्ती 2019 रिजल्ट www.drdo.gov.in यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।
डीआरडीओ सीईपीटीएएम भर्ती रिजल्ट प्राप्त करने के मुख्य बिंदु
- डीआरडीओ सीईपीटीएएम भर्ती 2019 के रिजल्ट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले डीआरडीओ की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.drdo.gov.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज पर उम्मीदवारों को भर्ती से सम्बंधित एक लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है जिससे सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।

- उस पेज पर जब रिजल्ट जारी कर दिए जायेंगे तो उससे सम्बंधित एक लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करने से एक नए पेज पर आपका रिजल्ट ओपन हो जायेगा जहां से आप उसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल लेंगे।
- इसके साथ आप हमारे पेज पर ऊपर दिए गए लिंक पर डायरेक्ट क्लिक करके भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
टियर 1 एवं टियर 2 टेस्ट पैटर्न
सीबीटी परीक्षा (टियर 1) – यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जिसमें उम्मीदवार से कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। 150 प्रश्न हल करने के लिए आपको 120 मिनट (2 घंटे) का समय प्रदान किया जायेगा। उम्मीदवारों से प्रश्न विभिन्न विषयों से पूछे जायेंगे जिसकी जानकारी निम्नलिखित है –
- क्वांटिटेटिव एबिलिटी/ एप्टीट्यूट, जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, जनरल साइंस, अर्थमेटिक एन्ड न्यूमेरिकल एबिलिटी।
- जनरल इंग्लिश।
- हिंदी या अंग्रेजी भाषा।
- रिलेटेड टु जॉब।
टियर 2 (ट्रेड/ स्किल/ फिजिकल फिटनेस/ कैपेबिलिटी टेस्ट) :
फिजिकल मेज़रमेंट –
- पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम लम्बाई 165 सेमी एवं महिला उम्मीदवार की न्यूनतम लम्बाई 157 सेमी होनी चाहिए।
- पुरुष उम्मीदवार का सीना न्यूनतम बिना फुलाव के 81 सेमी एवं फुलाव के साथ अतिरिक्त 5 सेमी होना चाहिए।
- पुरष उम्मीदवार का वजन न्यूनतम 50 किलोग्राम एवं महिला उम्मीदवार का वजन न्यूनतम 45 किलोग्राम होना चाहिए।
शारीरिक परीक्षण :
पुरष उम्मीदवार –
- उम्मीदवार को 1600 मीटर की दूरी 7 मिनट में तय करनी होगी।
- उम्मीदवारों को 96 सेकंड में 63.5 किलोग्राम का वजन उठाकर 183 मीटर की दूरी तय करनी होगी। (केवल फायरमैन पोस्ट के लिए)
- 03 mtr खड़ी रस्सी चढ़ाई (जमीन से 03 फीट ऊपर) .
- 20 सिट अप्स।
- उम्मीदवार को दिए गए 3 अटेम्प्ट में एक बार 2.7 मीटर चौड़ी खाई को दोनों पैरों पर (लम्बी कूद) कूद पर लैंड करना होगा।
महिला उम्मीदवार –
- उम्मीदवार को 800 मीटर की दूर 5 मिनट में तय करनी होगी।
- उम्मीदवारों को 96 सेकंड में 63.5 किलोग्राम का वजन उठाकर 183 मीटर की दूरी तय करनी होगी। (केवल फायरमैन पोस्ट के लिए)
- 2.5 mtr खड़ी रस्सी चढ़ाई (जमीन से 03 फीट ऊपर) .
- 20 सिट अप्स।
- उम्मीदवार को दिए गए 3 अटेम्प्ट में एक बार निर्धारित की गई 2 मीटर की दूरी प्राप्त करनी अनिवार्य है।
संपर्क
उम्मीदवार अगर भर्ती से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी चाहते हैं तो वे नीचे दिए गए नम्बर या पते पर संपर्क कर सकते हैं –
- The Director Centre for Personnel Talent Management (CEPTAM),DRDO, Ministry of Defence, Metcalfe House, Civil Lines Delhi-110054..
- helpline : 011-23882323, 23819217
- email : [email protected]
- website : http://www.drdo.gov.in