डायरेक्ट्रेट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन (DTE) हिमाचल प्रदेश ने वोकेशनल एन्ड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के अंतर्गत विभिन्न विभागों में ट्रेनर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह आवेदन प्रक्रिया 81 ट्रेनर पदों के लिए शुरू की गई है। जो उम्मीदवार भर्ती में भाग लेने चाहते हैं वे ऑनलाइन तरीके से आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 18 जुलाई 2019 से शुरू हो गई है जो 07 अगस्त 2019 11.59 PM तक जारी रहेगी। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया तय तिथि एवं समय के अंदर पूर्ण कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया डीटीई हिमाचल प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाइट techedu.hp.gov.in पर जाकर पूर्ण कर सकते हैं एवं इसके साथ आप हमारे पेज पर दिए गए लिंक का उपयोग करके भी आवेदन पत्र भर सकते हैं।
डीटीई हिमाचल प्रदेश ट्रेनर भर्ती 2019 आवेदन पत्र
जो उम्मीदवार डीटीई हिमाचल प्रदेश ट्रेनर भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं उनको बता दें कि आवेदन पत्र के साथ निर्धारित की गई आवेदन फीस जरूर भरें। उम्मीदवार आवेदन फीस डिमांड ड्राफ्ट के रूप में आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के 7 दिन के बाद तक यानि 13 अगस्त 2019 तक जमा करनी अनिवार्य है। ट्रेनर भर्ती 2019 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 18 जुलाई 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 07 अगस्त 2019 |
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि | 13 अगस्त 2019 |
आवेदन पत्र :
- न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें।
- लॉगिन करके आवेदन प्रक्रिया यहाँ से पूर्ण करें।
आवेदन फीस : उम्मीदवारों को आवेदन फीस 300 रूपए डिमांड ड्राफ्ट के रूप में निदेशक, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, सुन्दर नगर जनपद – मंडी, हिमाचल प्रदेश में गवर्नमेंट आईटीआई धर्मशाला के ऑफिस में प्रिंसिपल को देय होगी।
डीटीई हिमाचल प्रदेश ट्रेनर भर्ती 2019 आवेदन करने के मुख्य बिंदु
- ट्रेनर भर्ती 2019 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले डीटीई हिमाचल प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाइट techedu.hp.gov.in या http://103.224.243.21/Login.aspx पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर उम्मीदवार को न्यू एप्लीकेशन का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा। जिससे एक नया पेज ओपन होगा।
- उस पेज पर उम्मीदवार मोबाइल नम्बर एवं ईमेल आईडी दर्ज़ करके ओटीपी नम्बर जेनरेट करेंगे।
- उसके बाद उम्मीदवार लॉगिन में जाकर यूजर नाम एवं पासवर्ड डालकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करेंगे।
- आवेदन पत्र भरें के बाद आपको ड्राफ्ट के माध्यम से ऊपर दिए गए पते पर आवेदन फीस जमा करनी होगी।
- इसके साथ आप हमारे पेज पर ऊपर दिए गए लिंक का उपयोग करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
डीटीई हिमाचल प्रदेश ट्रेनर भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
डीटीई हिमाचल प्रदेश ट्रेनर भर्ती 2019 की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आयोजित की जायगी। लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड केवल डीटीई हिमाचल प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाइट techedu.hp.gov.in जारी किये जायेंगे। किसी भी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिहाज़ से एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है इसलिए आप जब परीक्षा देने केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई बटन पर क्लिक करके मेन पेज पढ़ सकते हैं।