दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को बता दें कि मेरिट बेस्ड एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 तक बढ़ा दी गयी है। Delhi University में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा 20 जून 2020 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गयी थी। Delhi University Admissions 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म DU की ऑफिसियल वेबसाइट du.ac.in पर उपलब्ध हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट कोर्स बीए (ऑनर्स) Business Economics, बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, बीबीए, बी.टेक, बीए (ऑनर्स) Humanities and Social Sciences, बी.एलएड, बीएससी Physical Education, Health Education & Sports, बीए (ऑनर्स) Multimedia and Mass Communication, जर्नलिज्म का पांच साल का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है जिसे DUET के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सों के लिए भी एडमिशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। डियूईटी 2020 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 4 जुलाई 2020 तक DU Admission Form 2020 भर सकते थे। जानकारी के अनुसार डीयू एडमिशन के लिए दूसरा पोर्टल सीबीएसई 12 वीं रिजल्ट जारी होने के बाद खोलेगी। DU Admission 2020 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : मेरिट बेस्ड एडमिशन के लिए 31 अगस्त 2020 तक भर सकते हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म।
दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 (DU Admission 2020)
दिल्ली यूनिवर्सिटी में होने वाले विभिन्न कोर्सों में एडमिशन केवल उन्हीं छात्र-छात्राओं को दिया जायेगा जो योग्य होंगे। बारहवीं पास उम्मीदवारों का एडमिशन 12 वीं में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाता है। यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए डीयू के कॉलेज अलग-अलग कट ऑफ लिस्ट और मेरिट लिस्ट जारी करते हैं। बाकी के अन्य कोर्सों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षा के आयोजित होगी जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 20 जून 2020 से उपलब्ध हो गए हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण तिथियों के लिए आप नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं।
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 20 जून 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 4 जुलाई 2020 |
मेरिट बेस्ड एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि | 31 अगस्त 2020 |
महत्वपूर्ण लिंक्स
डीयू प्रवेश परीक्षा
डीयू एडमिशन नई जानकारी
यूजी एडमिशन के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सूचना बुलेटिन के आधार पर, कुछ बदलाव किए गए हैं-
- राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) डीयू प्रवेश परीक्षा आयोजित करने जा रही है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन योग्यता मापदंड
डीयू में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है। दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है जो मांगी गयी योग्यता मापदंड को पूरा करता हो। अतः डीयू एडमिशन फॉर्म भरते समय मांगी गई पात्रता मापदंड को सही से जांच लें। अगर छात्र आवेदन पत्र में मांगी गई मानदंड पात्रता को भरने के योग्य नहीं होंगे तो आवेदन पत्र किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा। योग्यता मापदंड को पूरा करने वाले छात्र ही केवल डीयू एडमिशन के लिए आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे। योग्यता मापदंड निम्न प्रकार से है-
शैक्षिक योग्यता
यूजी कोर्सेस के लिए शैक्षणिक योग्यता मापदंड नीचे दिया जा रहा है-
एमटेक माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से बैचलर की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- एमएससी होना चाहिए इलेक्ट्रॉनिक्स या एमएससी भौतिकी इलेक्ट्रॉनिक्स में विशेषज्ञता के साथ कम से कम 60% अंक प्राप्त करके या
- बी.टेक / बी.ई. विद्युत / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग न्यूनतम 60% अंक प्राप्त के साथ होना चाहिए
एमएससी भौतिक विज्ञान
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से बैचलर की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- भौतिक विज्ञान और गणित के साथ संबंधित विषयों या विज्ञान या इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा में बीएससी पास होना चाहिए, जो न्यूनतम 60% कुल अंकों (बीएससी (ऑनर्स) के लिए 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होता है
एम.कॉम
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से बैचलर की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- बीकॉम (ऑनर्स) या बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स या बीकॉम या बीबीएस. बी.बी.ए., बी.आई.एफ.ए. और बीबीई डिग्री मान्यता प्राप्त संस्थान से ली हो।
एमसीए
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से बैचलर की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री (10 + 2 + 3 योजना) के पास मैथमेटिकल साइंसेज (गणित, कंप्यूटर विज्ञान, सांख्यिकी, परिचालनात्मक अनुसंधान) में कम से कम एक पेपर होना चाहिए।
एमए राजनीति विज्ञान
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से बैचलर की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- बीए होना चाहिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से 50% अंकों के साथ या किसी अन्य स्नातक की डिग्री (विज्ञान / वाणिज्य / इंजीनियरिंग आदि) 60% अंकों के साथ।
एलएलएम
- तीन वर्षीय / पांच वर्षीय एलएलबी डिग्री पास होना चाहिए। 50% अंकों के साथ (ओबीसी / एससी / एसटी श्रेणी उम्मीदवारों के लिए 45% अंक)
ये भी पढ़ें- दिल्ली बीएड की जानकारी यहां से प्राप्त करें।
दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन आवेदन पत्र
दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने के लिए सभी छात्रों को आवेदन पत्र भरना होगा। डीयू एंट्रेंस आवेदन पत्र की जानकारी जल्द ही दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.du.ac.in पर जारी कर दी जाएगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Delhi University Online Form भर सकेंगे। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से DU online form भर सकेंगे। delhi university application form भरने से पहले छात्रों को आवेदन पत्र में मांगी गई मानदंड पात्रता को सही से जांचना होगा उसके बाद ही आवेदन करना होगा। अगर छात्र आवेदन पत्र में मांगी गई मानदंड पात्रता को भरने के योग्य नहीं होंगे तो आवेदन पत्र किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र भरते समय व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता विवरण, संचार और अन्य विवरण भरने की जरूरत होगी। इसके अलावा आवेदकों को फोटो और हस्ताक्षर की एक स्कैन की गई छवि को अपलोड करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड द्वारा भरना होगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरते समय छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम के जरिये किया जायेगा। अगर छात्र आवेदन पत्र भरते समय आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करेंगे तो आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाता है। आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से भर सकेंगे। छात्र नीचे दिये गये विवरण को देखें।
वर्ग | मेरिट-आधारित प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क | प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क |
यूआर/ओबीसी | रूपये 250/- | रूपये 750/- |
एससी/एसटी/पीडब्लूडी/EWS | रूपये १००/- | रूपये 300/- |
स्पोर्ट्स कोटा | रूपये 100/- | |
एडमिशन केंसलेशन फी | रूपये 1000/- |
पीजी पाठ्यक्रम के लिए आवेदन शुल्क
वर्ग | आवेदन शुल्क |
एससी/एसटी/पीडब्लूडी | रूपये 300/- |
अन्य सभी के लिए | रूपये 750/- |
दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन सेलेब्स
- एम.ए प्रोगाम के लिए सेलेब्स यहां से प्राप्त करें ।
- बी.ए प्रोगाम के लिए सेलेब्स यहां से प्राप्त करें ।
- बी.ए ऑनर्स के लिए सेलेब्स यहां से प्राप्त करें ।
- एलएलएम,एलएलबी,पीचएडी के लिए सेलेब्स यहां से प्राप्त करें ।
- एम.फील,पीएचडी के लिए सेलेब्स यहां से प्राप्त करें ।
- एम,ए पंजाबी प्रवेश परीक्षा के लिए सेलेब्स यहां से प्राप्त करें ।
- ए.एससी मैथमैटिक्स एजुकेशन प्रवेश परीक्षा के लिए सेलेब्स यहां से प्राप्त करें ।
- ए.एससी बायोकैमस्ट्री प्रवेश परीक्षा के लिए सेलेब्स यहां से प्राप्त करें ।
- मार्डन इंडियन लैंग्वैज के लिए सेलेब्स यहां से प्राप्त करें ।
- पॉलटिकल साइंस के लिए सेलेब्स यहां से प्राप्त करें ।
- फैक्लटी ऑफ लॉ -पीएडी के लिए सेलब्स यहां से प्राप्त करें ।
- डिपार्टमेंट ऑफ फिलॉसफी लिए सेलब्स यहां से प्राप्त करें ।
- डिपार्टमेंट ऑफ पंजाबी के लिए सेलेब्स यहां से प्राप्त करें ।
- बायोलॉजी के लिए सेलेब्स यहां से प्राप्त करें ।
दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन एडमिट कार्ड
डीयू एंट्रेंस एग्जाम में उपस्थित होने वाले सभी छात्रों को एडमिट कार्ड प्राप्त होगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी दाखिला परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम के जरिये प्राप्त किया जायेगा। delhi university admit card जारी होने के बाद छात्रों को स्वंय आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। DU Admit Card ऑनलाइन जारी किया जायेगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डीयू एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से प्राप्त कर सकेंगे। एडमिट कार्ड केवल उन्हीं उन्ही उम्मीदवारों के लिए जारी होगा जिसने भी समय से आवेदन पत्र भरा होगा। डीयू एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्रों को स्वंय आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। यूनिवर्सिटी की ओर से किसी भी छात्र को कोई हार्ड कॉपी नहीं भेजी जायेगी।
ये भी पढ़ें- दिल्ली पॉलिटेक्निक की जानकारी यहां से प्राप्त करें।
दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन एग्जाम पैटर्न
विभिन्न यूजी / पीजी पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार होगा:
- एप्लाइड सोशल साइंसेज और मानविकी बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, और बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनालिसिस)
- परीक्षा की अवधि: 02 घंटे
- प्रश्न का प्रकार: एमसीक्यू (MCQ)
- प्रश्नों की संख्या: 100
- विषय: प्रश्न मात्रात्मक क्षमता, तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता, सामान्य अंग्रेजी, और व्यवसाय और सामान्य जागरूकता पर आधारित होंगे।
- चिह्नित योजना: प्रत्येक सही उत्तर के लिए, 04 अंक दिए जाएंगे।
- नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंकों का नकारात्मक अंकन होगा।
2. बीटेक (सूचना प्रौद्योगिकी और गणितीय नवाचार) और बीए (ऑनर्स) मानविकी और सामाजिक विज्ञान
- परीक्षा की अवधि: 02 घंटे
- प्रश्न
का प्रकार:एमसीक्यू (MCQ) - प्रश्नों की संख्या: 100
- विषय: प्रवेश परीक्षा में गणित, तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमताओं पर प्रश्न होंगे।
3. शिक्षा संकाय (B.El.Ed)
- परीक्षा की अवधि: 02 घंटे
- प्रवेश परीक्षा कक्षा X स्तर तक अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में उम्मीदवारों की दक्षता का परीक्षण करेगी।
4.अंतर अनुशासनिक और एप्लाइड साइंसेज के संकाय बीएससी (शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा और खेल)
- प्रवेश, प्रवेश परीक्षा (50%), शारीरिक फिटनेस टेस्ट (20%) और खेल दक्षता (30%) में बनाए गए प्रतिशत के संयुक्त भारित औसत के आधार पर होगा।
5. संगीत और ललित कला संकाय (बीए (ऑनर्स) हिंदुस्तान संगीत, बीए (ऑनर्स) कर्नाटक संगीत और बीए (ऑनर्स)
- छात्रों को संगीत विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय में व्यावहारिक प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। और उसको पास करना होगा।
6. एलएलबी
- परीक्षा की अवधि: 120 मिनट
- प्रश्न का प्रकार: एमसीक्यू (MCQ)
- प्रश्नों की संख्या: 100
- तैयार करने के लिए विषय: अंग्रेजी भाषा और समझ, सामान्य ज्ञान और वर्तमान मामलों, तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमताओं, कानूनी जागरूकता और योग्यता।
पाठ्यक्रम का नाम | प्रवेश प्रकार |
कला / सामाजिक विज्ञान / एप्लाइड सोशल साइंसेज और मानवता संकाय | मेरिट के आधार पर |
वाणिज्य और व्यापार अध्ययन संकाय (वाणिज्य स्नातक, वाणिज्य स्नातक [ऑनर्स] | मेरिट के आधार पर |
विज्ञान / अंतर अनुशासनिक और एप्लाइड साइंसेज के संकाय | मेरिट के आधार पर |
पत्रकारिता में डीयू एकीकृत पाठ्यक्रम | प्रवेश परीक्षा |
डीयू जेट – बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स, बीएमएस, बीबीए (एफआईए) | प्रवेश परीक्षा |
बीटेक। (सूचना प्रौद्योगिकी और गणितीय नवाचार) और बीए (ऑनर्स) मानविकी और सामाजिक विज्ञान | प्रवेश परीक्षा |
शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा और खेल में बीएससी | प्रवेश परीक्षा |
(बाएड)B.El.Ed | प्रवेश परीक्षा |
मल्टीमीडिया और मास कम्युनिकेशन में बीए (ऑनर्स) | प्रवेश परीक्षा |
हिंदुस्तान संगीत, कर्णतक संगीत और पर्क्यूशन संगीत में बीए (ऑनर्स) | प्रवेश परीक्षा |
एमसीए | प्रवेश परीक्षा + साक्षात्कार |
एमएससी संयंत्र आण्विक जीवविज्ञान | प्रवेश परीक्षा + साक्षात्कार |
शारीरिक शिक्षा के मास्टर (M.P.Ed.) | प्रवेश परीक्षा + साक्षात्कार |
शारीरिक शिक्षा स्नातक (B.P.Ed.) | प्रवेश परीक्षा + साक्षात्कार |
एमएससी (सूचना) | प्रवेश परीक्षा + साक्षात्कार |
लाइफ लांग लर्निंग एंड एक्सपेंशन में एमए | प्रवेश परीक्षा + साक्षात्कार |
एमए सामाजिक कार्य | प्रवेश परीक्षा + साक्षात्कार |
एमएससी आपरेशनल रिसर्च | प्रवेश परीक्षा + साक्षात्कार |
एमए/एमएससी एप्लाइड आपरेशनल रिसर्च | प्रवेश परीक्षा + साक्षात्कार |
एमए. एप्लाइड मनोविज्ञान | प्रवेश परीक्षा + साक्षात्कार |
एमए मनोविज्ञान | प्रवेश परीक्षा + साक्षात्कार |
एमए जर्मन | प्रवेश परीक्षा + साक्षात्कार |
एमए हिस्पैनिक | प्रवेश परीक्षा + साक्षात्कार |
एमए इतालियन | प्रवेश परीक्षा + साक्षात्कार |
एमए फ्रांसीसी | प्रवेश परीक्षा +साक्षात्कार |
एमए हिंदी | प्रवेश परीक्षा |
मास्टर ऑफ बिजनेस इकोनॉमिक्स | प्रवेश परीक्षा+GD+Interview |
एम.कॉम | प्रवेश परीक्षा |
एमएससी कीटाणु-विज्ञान | दोनो Merit and प्रवेश परीक्षा |
मास्टर ऑफ साइंस (सूचना विज्ञान) | मेरिट के आधार पर |
एमएससी जीव रसायन | मेरिट के आधार पर |
M.Tech। (माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स) | मेरिट के आधार पर |
एमएससी (इलेक्ट्रॉनिक्स) | मेरिट के आधार पर या प्रवेश परीक्षा |
मास्टर ऑफ साइंस (जेनेटिक्स) | मेरिट के आधार पर |
एलएलबी | प्रवेश परीक्षा |
एलएलएम | प्रवेश परीक्षा |
एमबीए | एक्स्टम्पर भाषण + समूह चर्चा + व्यक्तिगत साक्षात्कार + कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं अंक + कैट 2017 स्कोर |
एमबीए कार्यकारी और एमबीए कार्यकारी (स्वास्थ्य देखभाल प्रशासन) | स्नातक में मेरिट + कार्यकारी अनुभव + सामान्य क्षमता परीक्षण (एफएमएस द्वारा आयोजित) + पीआई |
एमएससी कंप्यूटर विज्ञान | सीटों का 50% स्नातक में योग्यता के आधार पर और बाकी प्रवेश परीक्षा से भरी जाएंगी |
एमडी / एमएस / एमडीएस | नीट पीजी 2018 के आधार पर / नीट एमडीएस 2018 |
बीएएमएस / बीयूएमएस | नीट 2018 के आधार पर |
पाठ्यक्रम | शैक्षिक योग्यता |
बीएमएस / बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स / बीबीए (एफआईए) |
|
बी टेक (सूचना प्रौद्योगिकी और गणित अभिनव) |
|
बीए (ऑनर्स) मानविकी और सामाजिक विज्ञान |
|
बैचलर ऑफ एलिमेंटरी एजुकेशन (बीईएल.एड) |
|
शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा और खेल में विज्ञान स्नातक: बीएससी (पीई, एचई और एस) |
|
बी० ए०(ऑनर्स) मल्टी मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन |
|
ये भी पढ़ें- दिल्ली डीएलएड की जानकारी यहां से प्राप्त करें।
दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन रिजल्ट
दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में जो छात्र उपस्थित होंगे उन सभी छात्रों का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया जायेगा। Delhi University Result आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया जाता है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डीयू रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से DU result प्राप्त कर सकेंगे। रिजल्ट प्राप्त करने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन नंबर, डीओबी और रोल नंबर दर्ज करना होगा उसके बाद ही छात्र रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। DU result जारी होने के बाद डीयू सभी कॉलेजों की कटऑफ लिस्ट जारी करेगा। जो उम्मीदवार एंट्रेंस एग्जाम में पास हो जाएंगे उनका Delhi University Admission कटऑफ के आधार पर किया जाएगा।
दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन कटऑफ
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन दो आधारों पर किया जाता है। कुछ कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है तो वहीं कुछ कोर्सेस का एडमिशन मेरिट के आधार पर लिया जाता है। हालांकि प्रवेश परीक्षा होने के बाद भी मेरिट लिस्ट या कटऑफ जारी की जाती है। DU Cut Off ऑनलाइन जारी किया जाएगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी डीयू कटऑफ प्राप्त कर सकेंगे। कटऑफ या मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद जिन छात्रों का नाम भी मेरिट लिस्ट में आएगा उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। डीयू में केवल उन्हीं छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा जिन्होंने कटऑफ के आधार पर अंक प्राप्त किए होंगे।
दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन काउंसलिंग
दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन की मेरिट लिस्ट या कटऑफ निकलने के बाद काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। DU Counselling में चुने गए छात्रों का बुलाया जाएगा। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा केवल उन्हीं छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग के दौरान छात्रों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज लेकर आने होंगे। इसके अलावा छात्रों को अपने साथ दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी लेकर आनी होंगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी काउंसलिंग के दौरान छात्र अपनी रैंकिंग के हिसाब से अपनी पसंद के कॉलेज में एडमिशन ले सकेंगे।
जरूरी दस्तावेज
- आवेदन पत्र
- 10वीं की मार्कशीट और सार्टिफिकेट ।
- 12 वीं की मार्कशीट और सार्टिफिकेट ।
- सामान्य निवास प्रमाण पत्र ।
- जाति प्रमाण पत्र ।
- आधार कार्ड ।
- चरित्र प्रमाण पत्र ( कैरेक्टर सर्टिफिकेट ) आदि ।
दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय देश का एक प्रमुख विश्वविद्यालय है, जिसमें उच्च शैक्षणिक मानकों, विविध शैक्षिक कार्यक्रमों, प्रतिष्ठित संकाय, शानदार पूर्व छात्रों, विभिन्न सह-पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों और आधुनिक बुनियादी ढांचे के लिए एक सम्मानित विरासत और अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा है। अपने अस्तित्व के कई वर्षों में, विश्वविद्यालय ने उच्चतम वैश्विक मानकों और उच्च शिक्षा में सर्वोत्तम प्रथाओं को बनाए रखा है। राष्ट्र निर्माण और सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों के प्रति असीम पालन के प्रति इसकी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता इसके आदर्श वाक्य में परिलक्षित होती है: ‘निष्ठा धृति सत्यम्’ ‘निष्ठा धृति सत्यम्’ (समर्पण, स्थिरता और सत्य)।जब दिल्ली विश्वविद्यालय ने तेजी से बढ़ते शहर के साथ तालमेल रखने के लिए कई दिशाओं में विस्तार किया, तो दक्षिण दिल्ली के निवासियों के लिए पहुँच की सुविधा के लिए 1973 में साउथ कैंपस की स्थापना की गई। यह 1984 में धौला कुआँ के पास बेनिटो जुआरेज़ रोड पर अपने वर्तमान स्थान पर चला गया।
आधिकारिक वेबसाइट : du.ac.in / nta.ac.in
दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे से आधिकारिक नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं।
Discussion about this post