डीयू जेएटी 2021 – दिल्ली यूनिवर्सिटी बीएमएस, बीबीए जैसे बहुत से कोर्सेस करवाती है जिसमें एडमिशन लेने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होती है। इस प्रवेश परीक्षा को दिल्ली विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (DU JAT) के नाम से जाना जाता है। डीयू जेएटी 2021 के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को ही एडमिशन दिया जाता है। जो भी छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीएमएस, बीबीए आदि कोर्सस में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य होता है। DU JAT 2021 के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होते हैं। आवेदन पत्र केवल वही छात्र भर सकते हैं जो यूनिवर्सिटी द्वारा तय की गई योग्यता मापदंडो को पूरा करते हों। दिल्ली यूनिवर्सिटी जेएटी 2021 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
डीयू जेएटी 2021
जिन छात्रों के आवेदन पत्र स्वीकार किये जाएगा केवल उन्हीं छात्रों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए बाद ही छात्र जेएटी डीयू 2021 की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। छात्रों के एडमिट कार्ड पर परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दी होती है। डीयू जेएटी की परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाती है। प्रवेश परीक्षा होने के कुछ समय बाद ही छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर ही छात्रों को एडमिशन दिया जाता है। दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली की बहुत मशहूर और बड़ी यूनिवर्सिटी है। इस यूनिर्सिटी में 70 से अधिक कॉलेज शामिल हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का विशेष ध्यान रखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन प्रक्रिया शुरु होने कि तिथि | 15 जुलाई 2021 (संभावित) |
आवेदन पत्र भरने कि अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
एडमिट कार्ड | घोषित की जाएगी |
प्रवेश परीक्षा | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने कि तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने कि तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक्स
डीयू जेएटी 2021 योग्यता मानदंड
जो भी छात्र du jat 2021 application form भरना चाहते हैं उन्हें योग्यता मापदंड की जांच करनी होगी। योग्यता मापदंडो को पूरा करने वाले छात्र ही केवल आवेदन करने के योग्य माने जाते हैं। अगर छात्र योग्यता मापदंडो को पूरा किए बगैर आवेदन भरते हैं, तो ऐसे आवेदन रद्द किये जा सकते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले वे एक बार अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर लें। योग्यता मापदंड निम्न प्रकार से दिया जा रहा है-
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना चाहिए ।
- कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए ।
- डीयू जेएटी 2021 के लिए आवेदन करने कि लिए कोई आयु सीमा तय नहीं की गई है।
डीयू जेएटी 2021 आवेदन पत्र
डीयू जेएटी आवेदन पत्र 2021 ऑनलाइन जारी किये जाते हैं। छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दी गई लिंक से भी डीयू ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट 2021 के लिए आवेदन कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन जारी किये जाएंगे। जिसे छात्रों द्वारा ऑनलाइन ही भरा जाना है। किसी भी स्थिति में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं है। जो भी DU JAT Application form 2021 भरेंगे वो निर्धारित की गई तिथि के अनुसार ही भरें। निर्धारित की गई अंतिम तिथि के बाद किसी भी छात्र के आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारी एक दम ठीक और सही से भरें। एक भी गलत जानकारी भरने से छात्र के आवेदन रद्द किये जा सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले छात्र एक बार अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर लें। योग्यता मापदंडो को पूरा करने वाले छात्र ही केवल आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे। आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद लॉगिन करने के बाद ही छात्र को आवेदन पत्र प्राप्त होगा।
आवेदन पत्र में दिये गये विवरण
- योग्यता
- डाक्यूमेंट
- डीओबी
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मूल विवरण
- हस्ताक्षर
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- 10वीं और 12का सार्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड आदि ।
आवेदन शुल्क
जो भी छात्र आवेदन पत्र भरेंगे उन्हेें आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग द्वारा ऑनलाइन किया जा सकता है। आवेदन शुल्क भरने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा माना जाएगा। आवेदन शुल्क भरना अनिवार्य है। अगर छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करते हैं तो आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से दिया गया है-
- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 500 रूपये
- एससी, एसटी और पीडब्लडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 250 रूपये
- दिया गया शुल्क पिछले वर्ष के अनुसार है, नया शुल्क निर्धारित होने पर अपडेट कर दिया जायेगा।
डीयू जेएटी 2021 एडमिट कार्ड
डीयू जेएटी एडमिट कार्ड 2021 ऑनलाइन जारी किया जाएगा। छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दी गई लिंक से भी अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। DU JAT Admit Card 2021 प्राप्त करने के बाद ही छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन जारी किये जाएंगे। किसी भी छात्र के एडमिट की कोई हार्ड कॉपी जारी नहीं की जाएगी। छात्रों को स्वंय अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए सभी पात्र छात्रों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। JET Exam Admit Card 2021 केवल उन्हीं छात्रों का जारी किया जाएगा जिनका आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा। एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे परीक्षा के दौरान लेकर आना अनिवार्य होता है। एडमिट कार्ड ना लाने की स्थिति में छात्र को प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी जेएटी एडमिट कार्ड 2021 पर परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दी होगी।
एडमिट कार्ड में दिये गये विवरण
- कैंडिडेट्स का नाम
- पिता का नाम
- डीओबी
- फोटो
- परीक्षा की तिथि
- रोल नंबर
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- हस्ताक्षर
- परीक्षा का समय
डीयू जेएटी 2021 परीक्षा पैटर्न
- परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।
- जेएटी परीक्षा लिखित परीक्षा होगी।
- सभी प्रश्न एमसीक्यू प्रकार के आएंगे।
- कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी।
- जो 4 खंड में विभाजित होगी।
- परीक्षा की भाषा अंग्रेजी होगी।
- प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक दिये जाएंगे।
- प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।
डीयू जेएटी 2021 सिलेबस
दिया गया सिलेबस पिछले वर्ष के अनुसार है , इस वर्ष का सिलेबस निर्धारित होने पर अपडेट कर दिया जायेगा।
DU JAT Syllabus नीचे दिया जा रहा है-

डीयू जेएटी 2021 आंसर की
DU Joint Admission Test 2021 की परीक्षा होने के बाद आंसर की जारी की जाएगी। डीयू जेएटी आंसर की 2021 ऑनलाइन जारी की जाएगी। छात्र हमारे द्वारा दी गई लिंक से DU JAT Answer Key 2021 प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा होने के कुछ दिनों बाद ही आंसर की जारी की जाएगी। आंसर की प्राप्त करने के बाद छात्र अपना अंको का आकलन कर सकेंगे। हालांकि ये केवल अंदाजा होगा, फाइनल रिजल्ट यूनिवर्सिटी द्वारा ही जारी किया जाएगा। आंसर की प्राप्त करने के बाद छात्र उस पर ऑब्जेक्शन की कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन करने के बाद छात्रों की फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।
डीयू जेएटी 2021 रिजल्ट
डीयू जेएटी रिजल्ट 2021 ऑनलाइन जारी किया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दी गई लिंक से भी दिल्ली यूनिवर्सिटी जेएटी रिजल्ट 2021 प्राप्त कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि परीक्षा होने के कुछ दिनों बाद ही रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। DU JAT Result 2021 केवल ऑनलाइन जारी किया जाएगा। किसी भी छात्र को व्यक्तिगत रूप से या किसी अन्य रूप से रिजल्ट की कोई जानकारी नहीं दी जाएगी। छात्रों को स्वंय अपना रिजल्ट प्राप्त करना होगा। रिजल्ट प्राप्त करन के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, नाम आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी। जिन छात्रों को सफलता प्राप्त होगी, केवल उन्हीं छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट- du.ac.in