दुर्ग विश्वविद्यालय एडमिशन 2022 – हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, छत्तीसगढ़ की बहुत बड़ी यूनिवर्सिटी है। दुर्ग में स्थित इस यूनिवर्सिटी को दुर्ग विश्वविद्यालय के नाम से भी जाना जाता है। जो छात्र दुर्ग विश्वविद्यालय एडमिशन 2022 में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित तिथि तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी जायेगी। दुर्ग विश्वविद्यालय एडमिशन 2022 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
दुर्ग विश्वविद्यालय एडमिशन 2022
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होंगे। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको विभिन्न यूजी पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जायेगा। दुर्ग विश्वविद्यालय एडमिशन 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आवेदन की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
सम्बंधित महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि | घोषित की जाएगी |
छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि (कुलपति की अनुमति से केवल रिक्त सीटों पर) | घोषित की जाएगी |
सम्बंधित विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने की तिथि | घोषित की जाएगी |
कक्षा शुरू होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
दुर्ग विश्वविद्यालय एडमिशन 2022 कोर्सेस
- अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस
- पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस
- पीएचडी कोर्सेस आदि
दुर्ग विश्वविद्यालय एडमिशन 2022 योग्यता मापदंड
दुर्ग यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 के लिए जो भी छात्र आवेदन पत्र भरेंगे उन्हें सबसे पहले ये देखना जरूरी है कि वो पात्रता में दिए गए योग्यता मापदंडो को पूरा करते हैं या नहीं। योग्यता मापदंड को पूरा करने वाले छात्र ही केवल इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आवेदन पत्र भरने के योग्य माने जाएंगे। योग्यता मापदंड निम्न प्रकार से है-
- अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
- साथ ही कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
- पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- साथ ही कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
- पीएचडी कोर्सेस के लिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- साथ ही कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
दुर्ग विश्वविद्यालय एडमिशन 2022 आवेदन पत्र
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होंगे। छात्रों को बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तिथियों को जल्द ही घोषित कर दिया जायेगा। छात्र एप्लीकेशन फॉर्म तय तिथियों में भर सकेंगे, तय तिथि के बाद दिए गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे। छात्र आवेदन पत्र हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.durguniversity.ac.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए लिंक से आवेदन पत्र भर सकते हैं।
आवेदन पत्र में भरी जाने वाली सारी जानकारी एकदम ठीक और सही होनी चाहिए। एक भी गलत जानकारी भरने से छात्र का आवेदन पत्र रद्द किया जा सकता है। आवेदन पत्र भरने के साथ छात्र को मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड भी करने होंगे। बिना आवेदन प्रक्रिया में भाग लिए किसी भी छात्र को इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं दिया जाएगा।
दुर्ग विश्वविद्यालय एडमिशन 2022 एडमिट कार्ड
हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए जिन भी कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी उनका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। छात्र अपना एडमिट कार्ड दुर्ग यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किया जाएगा, जिसे छात्रों को स्वंय डाउनलोड करना होगा। प्रवेश परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।
अगर छात्र ऐसा नहीं करते हैं तो छात्र को प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड पर परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी जैसे- परीक्षा की तिथि, परीक्षा का समय, परीक्षा का स्थान आदि दी होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को आवेदन संख्या और पासवर्ड डालना होगा। हालांकि अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड करनी की तिथि की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन जल्द ही आपको सारी जानकारी दे दी जाएगी।
दुर्ग विश्वविद्यालय एडमिशन प्रक्रिया 2022
दुर्ग यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया अलग अलग कोर्स के लिए अलग अलग रखी गयी है। कुछ कोर्सेस का एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर दिया जाता है तो वहीं कुछ कोर्सेस के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होती है। छात्रों का एडमिशन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर दिया जाता है।
दुर्ग विश्वविद्यालय एडमिशन 2022 रिजल्ट
दुर्ग यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया (विभिन्न पाठ्यक्रम) के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.durguniversity.ac.in पर जारी की जाएगी जहाँ से आप अपनी मेरिट लिस्ट प्राप्त कर सकेंगे इसके साथ आप इस पेज से भी मेरिट लिस्ट प्राप्त कर सकेंगे। मेरिट लिस्ट जारी होने के 5 दिनों के अंदर छात्रों को विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना अनिवार्य है। एडमिशन केवल वे ही छात्र ले सकेंगे जिनका नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा।
दुर्ग विश्वविद्यालय एडमिशन 2022 काउंसलिंग
दुर्ग यूनिवर्सिटी द्वारा मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद काउंसलिंग का आयोजन किया जायेगा। काउंसिलंग का आयोजन यूनिवर्सिटी द्वारा किया जाएगा। छात्रों को एडमिशन मेरिट लिस्ट जारी होने के 5 दिनों में ही लेना होगा। जो छात्र 5 दिनों के अंदर एडमिशन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे उनका प्रवेश रद्द किया जायेगा।
जरूरी दस्तावेज
- 3 पासपोर्ट साइज फोटो
- एजुकेशन क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट और मार्कशीट
- फोटो आईडी प्रूफ
- कास्ट एंड कैटेगिरी सर्टिफिकेट
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट
हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी, दुर्ग
दुर्ग विश्वविद्यालय वर्ष 2015 में अस्तित्व में आया है। विश्वविद्यालय में 119 संबद्ध कॉलेज, 52 सरकारी कॉलेज और 67 निजी कॉलेज हैं। विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों को एक परिष्कृत और समग्र वातावरण देना है ताकि वे अपनी प्रतिभा और कौशल अपने क्षेत्र में आसानी से विकसित कर सकें। दुर्ग विश्वविद्यालय एक राज्य विश्वविद्यालय है जो छात्रों को हर साल प्रवेश देता है। छत्तीसगढ़ की सरकार दुर्ग विश्वविद्यालय की व्यायाम शक्ति है।
आधिकारिक वेबसाइट – www.durguniversity.ac.in