केंद्र सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल को 26 अगस्त 2021 को लॉन्च किया गया और इसके साथ ही एक योजना ई-श्रम कार्ड योजना लॉन्च की है जिसके तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों/मजदूरों को एक कार्ड जारी किया जायेगा जिसको e-Shram Card नाम दिया गया है। इस कार्ड के जरिये असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को आधार कार्ड की तरह एक ई-श्रमिक कार्ड दिया जायेगा जिसके अंतर्गत उनको 12 अंको का एक यूनिक नम्बर/कोड/यूएन (UN) नम्बर (Shramik Card Unique Code) प्रदान किया जायेगा। यह ई-श्रम कार्ड देश के किसी भी राज्य में मान्य होगा। केंद्र सरकार की ओर से इस योजना से देश भर के श्रमिकों का एक डेटाबेस तैयार किया जायेगा और इस कार्ड की मदद से उनके लिए सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाया जायेगा।
ई-श्रमिक कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
ई-श्रमिक कार्ड के लिए कोई भी बहुत आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकता है। आप रजिस्ट्रेशन मोबाईल, टैबलेट, डेस्कटॉप, लैपटॉप पर स्वयं कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी इंटरनेट कैफे पर जाने की जरुरत नहीं है। इस प्रकार से आपको यह फॉर्म बिल्कुल निशुल्क पड़ेगा क्योंकि आपको इंटरनेट कैफे पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आपको बता दें यह ई-श्रम कार्ड पोर्टल एकदम निशुल्क है और आपको इस पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोई भी फीस नहीं देनी होगी। लेकिन अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो आप अपने नजदीकी सीएसी केंद्र/ इंटरनेट कैफ़े से भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके साथ हम ई-श्रम कार्ड के रजिस्ट्रेशन फॉर्म का लिंक इस पेज पर भी उपलब्ध करवा रहे हैं जिस पर क्लिक करके आप डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज/डॉक्यूमेंट
आपको ई-श्रम कार्ड भरने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन बहुत आसानी से किया जा सकता है। आपको बस अपने चालू नम्बर को डालना है और नीचे दिया गया कैप्चा कोड भरना होगा। इसके बाद आपके मोबाईल नम्बर पर एक ओटीपी (OTP) आयेगा जिसके आप दर्ज करके अपनी आगे की डिटेल भरनी होगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार नम्बर
- मोबाईल नम्बर (आधार से लिंक्ड हो तो अच्छा है)
- यदि किसी कामगार के पास आधार संबद्ध मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह निकटतम सीएससी पर जा सकता/सकती है और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से पंजीकरण कर सकता/सकती है।
- बैंक अकॉउंट डिटेल
- आपकी उम्र 16 से 59 वर्ष होनी चाहिए।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद क्या करें
e-Shram Card रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आवेदन कर्ता को एक ओटीपी (OTP) नम्बर मोबाईल पर मिलेगा उसके द्वारा आपको लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद विस्तृत आवेदन पत्र आपके सामने खुल जायेगा जिस पर आपको मांगी गयी जानकारी सही-सही भरनी होगी। सारी जानकारी भरने के बाद उम्मीदवारों को वो जानकारी सेव करनी होगी जिसके बाद आपको अन्य जानकारी जैसे आप कौन सा काम करते हैं या किस क्षेत्र में काम करते हैं अन्य जानकारी भरनी होगी। फॉर्म में आपको बैंक की जानकारी भी भरनी होगी और फॉर्म को पूरा भरने के बाद आप उसे ओके (OK) बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपको फिर से एक ओटीपी प्राप्त होगा। इस ओटीपी को दर्ज करते ही आपका ई-श्रमिक कार्ड एक नए पेज पर खुल जायेगा जहाँ से आप इसको सेव करके इसका प्रिंट निकाल सकते हैं। अगर आपके पास प्रिंटर नहीं है तो आप उसको डाउनलोड करके अपने मोबाईल या किसी भी सिस्टम में सेव कर लें और आगे चलकर किसी कैफ़े से इसका प्रिंट निकाल लें।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म : रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऑफिसियल वेबसाइट : eshram.gov.in
कौन-कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन
सरकार की ओर से कहा गया है कि ई-श्रमिक कार्ड के लिए कोई भी कामगार जो गृह-आधारित कामगार, स्व-नियोजित कामगार या असंगठित क्षेत्र में कार्यरत वेतन भोगी कामगार है और ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है, उसे असंगठित कामगार कहा जाता है।
असंठित क्षेत्र के श्रमिकों या कामगारों में कौन-कौन आते हैं
खेती वाले मज़दूर, नरेगा मज़दूर, ईंट भट्ठा के मज़दूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मज़दूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, ट्यूशन देने वाला, नौकर या नौकरानी, खाना बनाने वाले, सफाई कर्मचारी, गार्ड, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्ज़ी ,बढ़ई , प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई करने वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, किसी भी दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, जोमैटो स्विगी आदि के डिलीवरी बॉय, अमेज़न फ्लिपकार्ट आदि के डिलीवरी बॉय, कूरियर वाले, नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी, सरकारी ऑफिस में डेली वाले श्रमिक, मछुवारा, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर आदि लोग।
फॉर्म भरने के लिए योग्यता एवं मापदंड
- आपकी उम्र 16 वर्ष से 59 वर्ष तक होनी चाहिए
- फॉर्म भरने वाले को आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
- इस समय रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी भी प्रकार का आय प्रमाण पत्र या उम्र प्रमाण पत्र नहीं देना होगा।
ई-श्रमिक कार्ड बनवाने के लाभ
- इस योजना के तहत असंठित कामगारों का आधार से सम्बद्ध एक केंद्रीकृत डेटाबेस इकठ्ठा हो जायेगा।
- सभी ई-श्रम कार्ड धारकों को पीबीएसबीवाई (PBSBY) के तहत 2 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा कवर दिया जायेगा।
- कामगारों के लिए आगे आने वाली योजनाओं का लाभ सीधे e-Shramik Card के माध्यम से पहुँचाया जायेगा।
- आपातकालीन स्थिति, राष्ट्रीय महामारी वाली स्थिति में इन कार्ड धारकों को आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।
- आगे आने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे इन कार्ड धारकों को प्रदान किया जायेगा।
- उत्तर प्रदेश सरकार ने ई-श्रमिक कार्ड धारकों को 500 रूपए महीने देने की घोषणा की है।
- ई-श्रमिक कार्ड धारकों को 36 हजार रूपए महीने की पेंशन भी दी जा सकती है।
सम्पर्क नम्बर
अगर किसी भी व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत आ रही हो, फॉर्म भरने में परेशानी आ रही हो, फॉर्म भरने से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हम आपको नीचे नम्बर उपलब्ध करवा रहे हैं जिस पर आप डायरेक्ट फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- हेल्प डेस्क नम्बर – 14434
- फोन नंबर: 011-23389928
- ईमेल- eshramcare-mole[at]gov[dot]in
- शिकायत निवारण अधिकारी– श्री. अजय कुमार सिंह अवर सचिव, श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार, जैसलमेर हाउस, मानसिंह रोड, नई दिल्ली।
- ऑफिस : अवर सचिव (ई-श्रम पोर्टल) श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार, जैसलमेर हाउस मानसिंह रोड. नई दिल्ली-110011, भारत फोन नंबर: 011-23389928