पूर्वी रेलवे ने कमर्शियल टिकट क्लर्क और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पद के लिए भर्तियां निकाली है। उम्मीदवार पूर्वी रेलवे क्लर्क भर्ती के लिए 10 सितम्बर 2019 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। रेलवे क्लर्क भर्ती 2019 के लिए उम्मीदवारों को एक सीबीटी परीक्षा से गुजरना होगा। सीबीटी परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार पूर्वी रेलवे क्लर्क भर्ती 2019 में 252 पदों के लिए आवेदन कर सकते है। जिसमें कमर्शियल टिकट क्लर्क के लिए कुल पद 124 है। वहीं जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए कुल पद 128 है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से पूर्वी रेलवे क्लर्क भर्ती 2019 की पूरी जानकारी देने वाले है।
पूर्वी रेलवे क्लर्क भर्ती 2019 (Eastern Railway Clerk Recruitment 2019)
उम्मीदवारों को बता दें कि कमर्शियल टिकट क्लर्क पद को ए केटेगरी में रखा गया है। वहीं दूसरी तरफ जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पद को बी केटेगरी में रखा गया है। उम्मीदवारों को कमर्शियल टिकट क्लर्क पद के लिए लेवल 3 के अनुसार वेतन दिया जायेगा। वहीं जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पद के लिए लेवल 2 के अनुसार वेतन दिया जायेगा। उम्मीदवार पूर्वी रेलवे क्लर्क भर्ती 2019 के लिए 10 अक्टूबर 2019 तक आवेदन कर सकते है। नीचे टेबल के माध्यम से महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते है।
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख | 10 सितम्बर 2019 |
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख | 01 अक्टूबर 2019 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
परीक्षा की तारीख | 10 दिसंबर 2019 |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक
पूर्वी रेलवे क्लर्क भर्ती 2019 रिक्ति विवरण
कुल पद : 252
पदों के नाम : कमर्शियल टिकट क्लर्क और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
- कमर्शियल टिकट क्लर्क पद के लिए
- कुल पद : 124
- जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पद के लिए
- कुल पद : 128
वेतन
- कमर्शियल टिकट क्लर्क पद के लिए
- उम्मीदवारों को लेवल 3 के अनुसार वेतन दिया जायेगा।
- जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पद के लिए
- उम्मीदवारों को लेवल 2 के अनुसार वेतन दिया जायेगा।
पूर्वी रेलवे क्लर्क भर्ती 2019 योग्यता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- कमर्शियल टिकट क्लर्क पद के लिए
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ पास होना चाहिए। एसटी और एससी वर्ग को योग्यता में छूट दी जाएगी।
- जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पद के लिए
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ पास होना चाहिए। एसटी और एससी वर्ग को योग्यता में छूट दी जाएगी।
- उम्मीदवार की हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए। हिंदी की 25 शब्द पर मिनट स्पीड होनी चाहिए। वहीं अंग्रेजी की 30 शब्द पर मिनट स्पीड होनी चाहिए।
- टाइपिंग स्पीड टेस्ट लिखित परीक्षा के बाद आयोजित किया जायेगा।
आयु सीमा
- उम्मीदवार आयु के प्रूफ के रूप में दसवीं का सर्टिफिकेट दें सकते है। दसवीं का सर्टिफिकेट भारत सरकार से मान्यता प्राप्त वाला होना चाहिए। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपनी आयु दसवीं कक्षा के सर्टिफिकेट अनुसार भरें।
- उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2020 के अनुसार 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आयु छूट
- एसटी और एससी वर्ग को आयु में 05 साल की छूट दी जाएगी।
- ओबीसी वर्ग को आयु में 03 साल की छूट दी जाएगी।
पूर्वी रेलवे क्लर्क भर्ती 2019 आवेदन पत्र
उम्मीदवार पूर्वी रेलवे क्लर्क भर्ती के लिए 10 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2019 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार रेलवे क्लर्क भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार पूर्वी रेलवे की http://www.er.indianrailways.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय उम्मीदवारों के पास वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। उम्मीदवारों को सारी जानकारी जैसे कि अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि और योग्यता की जानकारी ध्यान से भरें। यदि उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी गलत भरता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा।
पूर्वी रेलवे क्लर्क भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों की सीबीटी परीक्षा 10 दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा शुरू होने से दो हफ्ते पहले एडमिट कार्ड पूर्वी रेलवे की http://www.er.indianrailways.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जायेंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। उम्मीदवार बिना एडमिट कार्ड के लिखित परीक्षा नहीं दें सकते है।उम्मीदवारों परीक्षा के समय एडमिट कार्ड के साथ कोई भी एक आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा। जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड और पासपोर्ट आदि।
पूर्वी रेलवे क्लर्क भर्ती 2019 परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवारों की सीबीट परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसके लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जायेगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उम्मीदवारों से सवाल जनरल अवेयरनेस, अर्थमेटिक, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग और टेक्निकल विषय पर पूछे जायेंगे। उम्मीदवार सीबीटी परीक्षा हिंदी या अंग्रेजी में से एक भाषा में दें सकते है। बता दें कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उम्मीदवारों से प्रश्न एमसीयू टाइप पूछे जायेंगे।
पूर्वी रेलवे क्लर्क भर्ती 2019 चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। सबसे पहले उम्मीदवारों लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा पास करने के बाद केवल जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पद के लिए टाइपिंग टेस्ट आयोजित किया जायेगा। जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पद के लिए उम्मीदवारों को सीबीटी और टाइपिंग टेस्ट दोनों पास करना होगा। दोनों परीक्षा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
पूर्वी रेलवे क्लर्क भर्ती 2019 रिजल्ट
कंप्यूटर आधारित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी किये जायेंगे। रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे। पूर्वी रेलवे की http://www.er.indianrailways.gov.in या rrcer.com आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा पास करने के बाद ही उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जायेगा। बता दें कि सीबीटी परीक्षा पास करने के लिए सामान्य वर्ग को 40 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग को 30 प्रतिशत, एससी को 30 प्रतिशत और एसटी वर्ग को 25 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।
पूर्वी रेलवे क्लर्क भर्ती 2019 दस्तावेज सत्यापन
सीबीटी परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट पास करने के बाद उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन होगा। दस्तावेज सत्यापन के समय उम्मीदवारों को अपने सारे दस्तावेज ओरिजिनल लेकर आने होंगे। इसके अलावा सभी दस्तावेज की फोटो कॉपी का सेट भी लेकर आना होगा। बता दें कि दस्तावेज सत्यापन के समय उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट भी आयोजित किया जायेगा। यदि उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के समय असफल साबित होता है तो उस उम्मीदवार आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा।
पूर्वी रेलवे क्लर्क भर्ती 2019 FAQs
अधिकतर उम्मीदवारों के अंदर भर्ती को लेकर कई सवाल होते है। ऐसे ही कुछ सवालों के जबाब हमने नीचे दिए हुए है। आप इन सवालों के माध्यम से भर्ती के बारे में और बेहतरीन तरीके समझ सकते है।
प्रश्न : पूर्वी रेलवे क्लर्क भर्ती की समय सीमा क्या है ?
उत्तर : उम्मीदवार पूर्वी रेलवे क्लर्क भर्ती के लिए 10 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2019 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
प्रश्न : सीबीटी परीक्षा का आयोजन कब किया जायेगा ?
उत्तर : कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2019 को किया जायेगा।
प्रश्न : सीबीटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब तक जारी किये जायेंगे।
उत्तर : एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी कर दिए जायेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट : www.rrcer.com और www.er.indianrailways.gov.in
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना यहां से देखें।
रेलवे भर्ती
Discussion about this post