ऊर्जा दक्षता सर्विसेज लिमिटेड भर्ती के लिए उम्मीदवार 01 नवंबर से 30 नवंबर 2019 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऊर्जा दक्षता सर्विसेज लिमिटेड कि eeslindia.org आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उम्मीदवार आवेदन पत्र से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए 02268202705 टोल फ्री नंबर पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच सम्पर्क कर सकते है। आवेदन करते समय उम्मीदवारों के पास वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होने चाहिए। उम्मीदवार को आवेदन करते समय सभी प्रकार की जानकारी ध्यान से भरनी है। ऊर्जा दक्षता सर्विसेज लिमिटेड भर्ती 2019 आवेदन पत्र की अधिक जानकारी नीचे से प्राप्त करें।
ऊर्जा दक्षता सर्विसेज लिमिटेड भर्ती 2019 आवेदन पत्र
ऊर्जा दक्षता सर्विसेज लिमिटेड भर्ती 2019 के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2019 या जनवरी 2020 में किया जायेगा। उम्मीदवार नीचे टेबल के माध्यम से ऊर्जा दक्षता सर्विसेज लिमिटेड भर्ती 2019 आवेदन पत्र की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते है। नीचे टेबल पर एक नज़र डालें।
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख | 01 नवंबर 2019 |
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख | 30 नवंबर 2019 |
आवेदन पत्र : ऊर्जा दक्षता सर्विसेज लिमिटेड भर्ती 2019 आवेदन पत्र यहां से भर सकेंगे।
ऊर्जा दक्षता सर्विसेज लिमिटेड भर्ती 2019 आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र पूर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भरना जरुरी है। आवेदन शुल्क भरने के बाद ही उम्मीदवारों का आवेदन पत्र पूर्ण मना जायेगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भी भर सकते है। आवेदन शुल्क भरने के बाद उम्मीदवारों को वापस नहीं किया जायेगा।
आवेदन शुल्क
- उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान 1000/- रुपये शुल्क भरना होगा।
- ओबीसी वर्ग को 500/- रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा।
- एसटी, एससी और पीडव्लूडी वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
ऊर्जा दक्षता सर्विसेज लिमिटेड भर्ती 2019 के लिए आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार आवेदन दो प्रकार से कर सकते है। आप ऊर्जा दक्षता सर्विसेज लिमिटेड कि eeslindia.org आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही साथ आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। आज हम उम्मीदवारों को आवेदन करने कुछ साधारण स्टेप देंगे। उम्मीदवार इन स्टेप का इस्तेमाल करके आसानी से आवेदन कर सकते है। आइये फिर नीचे उन स्टेप पर एक नज़र डालते है।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले हमारे द्वारा दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवारों को अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर नंबर डाल कर रजिस्ट्रेशन करना है।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे।
- अंत में उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भरना होगा।
दस्तावेज अपलोड करने के मापदंड
- फोटो अपलोड
- उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा तीन हफ्ते पुरानी फोटो अपलोड करनी है।
- फोटो में उम्मीदवार का फेस साफ-साफ दिखाई देना चाहिए।
- फोटो का साइज 100 केबी के अंदर होना चाहिए।
- हस्ताक्षर अपलोड
- आवेदक को सफेद पत्र पर ब्लैक इंक पेन से हस्ताक्षर करना होगा।
- हस्ताक्षर केवल आवेदक द्वारा होने चाहिए न कि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा।
- केवल हस्ताक्षर क्षेत्र को स्कैन करें न कि पूरे पृष्ठ को।
- हस्ताक्षर का साइज 100 केबी के अंदर होना चाहिए।
ऊर्जा दक्षता सर्विसेज लिमिटेड भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार ऊर्जा दक्षता सर्विसेज लिमिटेड कि eeslindia.org आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आदि डालना होगा। बता दें कि एडमिट कार्ड उन्हीं उम्मीदवारों को जारी किये जायेंगे। जिन्होंने आवेदन शुल्क का भुगतान किया है। उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ कोई भी एक आईडी प्रूफ जरूर लेकर जाए।
ऊर्जा दक्षता सर्विसेज लिमिटेड भर्ती 2019