एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रतिवर्ष प्रवेश परीक्षा के माध्यम से उत्तराखंड राज्य के अनुसूचित जाति के छात्र/ छात्राओं को कक्षा 6 में प्रवेश देता है। वर्ष 2021 के लिए विभाग की ओर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। छात्र ऑफलाइन माध्यम से 28 फरवरी 2021 तक कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की ऑफिसियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं एवं इसके साथ आप हमारे पेज पर नीचे दिए रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी ऑफलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एडमिशन 2021 की अधिक जानकारी के लिए आप यह पोस्ट पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई, 28 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एडमिशन 2021
छात्रों को बता दें कि आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से भेजे जायेंगे, उसके बाद वर्ष 2021 के लिए परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2021 में किया जायेगा। जो छात्र-छात्राएं परीक्षा में निर्धारित अंक हासिल कर लेंगे उनको निर्धारित विद्यायलों में प्रवेश दिया जायेगा। नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से छात्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एडमिशन 2021 की कुछ महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि (ऑफलाइन) | शुरू |
आवेदन की अंतिम तिथि (ऑफलाइन) | 28 फरवरी 2021 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | मार्च/अप्रैल 2021 |
प्रवेश परीक्षा की तिथि | अप्रैल 2021 |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
योग्यता एवं मापदंड
- राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों से वर्ष 2019-20 में कक्षा 5 में अध्ययनरत/ उत्तीर्ण अनुसूचित जनजाति के छात्र एवं छात्राएं कक्षा 06 के प्रवेश के लिए पात्र होंगे।
- आवेदन पत्र में अभ्यर्थी शैक्षिक विवरण एवं फोटो का सत्यापन अपने उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ प्रधानाध्यपिका कराएं जहां से वे वर्ष 2020-21 में कक्षा 5 में अध्ययनरत या उत्तीर्ण हों।
- कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की आयु 01 अप्रैल 2021 को 09 वर्ष से 13 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- अभ्यर्थी का जन्म 01 अप्रैल 2008 से 31 मार्च 2012 के मध्य होना चाहिए।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एडमिशन 2021 आवेदन पत्र
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय 2021 में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन पत्र ऑफलाइन माध्यम से भरा गया। आवेदन पत्र उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ubse.uk.gov.in एवं विद्यालय की वेबसाइट http://www.eklavyadun.org पर जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, निर्धारित परीक्षा केंद्रों तथा निकटतम राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों के प्रधानाचार्य कार्यालय से भी बिल्कुल मुफ्त प्राप्त किया जा सकता था।
अभ्यर्थियों को पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र को तय तिथि एवं समय के अंदर सचिव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल), पिन कोड – 244715 के पते पर किसी पंजीकृत डाक के द्वारा भेजना होता है। आवेदन पत्र के लिफाफे के बाहर “एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2021 हेतु आवेदन पत्र” अनिवार्य रूप से लिखा जाये। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि तय तिथि के बाद दिए गए आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे।
आवेदन पत्र : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एडमिशन 2021 एडमिट कार्ड
आवेदन करने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड मार्च/अप्रैल 2021 में पोस्ट के माध्यम से दर्ज पते पर भेजा जायेगा, इसलिए छात्र आवेदन पत्र भरते समय सही एवं साफ शब्दों में पत्र (एड्रेस) दर्ज करें। प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र का नाम, रॉल नंबर आदि कई जानकारियां दर्ज होती हैं। प्रवेश परीक्षा के समय छात्रों को एडमिट कार्ड साथ ले जाना आवश्यक है। एडमिट कार्ड साथ नहीं ले जाने पर छात्रों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा पैटर्न
चयन प्रक्रिया :
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एडमिशन 2021 में शामिल होने के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन की प्रक्रिया में भाग लेना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आवेदन करने वाले छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। प्रवेश परीक्षा में छात्रों द्वारा किये गए परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जो छात्र परीक्षा में सफल रहेंगे उनको विद्यालय में प्रवेश दिया जायेगा।
परीक्षा पैटर्न :
प्रवेश परीक्षा के तीन खंड होंगे जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक प्रदान किया जायेगा। परीक्षा में ऋणात्मक अंकन नहीं किया जायेगा। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को कुल 2 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। सभी प्रश्नों के साथ 4 विकल्प दिए जाएंगे। जिनमे से सही विकल्प का चयन कर के गोल घेरा लगाना होगा। परीक्षा में केवल काला या नीला बॉल पॉइंट कलम इस्तेमाल किया जा सकता है। अलग-अलग चरण से प्रश्नों की संख्या अलग-अलग पूछी जाएगी जिसकी जानकारी निम्नलिखित है-
- मानसिक परीक्षा योग्यता – 40 प्रश्न
- गणित परीक्षा – 30 प्रश्न
- हिंदी परीक्षा – 30 प्रश्न
- कुल प्रश्न – 100 प्रश्न
परीक्षा केंद्र
परीक्षा के लिए कुल 17 केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। छात्र अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी दो केंद्रों का चयन कर सकते हैं।
- राजकीय आश्रम पद्धति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरिपुर, कालसी, देहरादून।
- राजकीय इंटर कॉलेज कलसी, देहरादून।
- राजकीय बालिका इंटर हरिपुर कलसी, देहरादून।
- कैंट उच्चतर माध्यमिक चकराता, देहरादून।
- राजकीय इंटर कॉलेज त्यूनी, देहरादून।
- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, उत्तराकाशी।
- राजकीय आश्रम पद्धति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जोशीमठ, चमोली।
- राजकीय इंटर कॉलेज, घाट, चमोली।
- राजकीय आश्रम पद्धति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बलुवाकोट, पिथौरागढ़।
- राजकीय आश्रम पद्धति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मुनस्यारी, पिथौरागढ़।
- एस.डी.एस. राजकीय इंटर कॉलेज पिथौरागढ़।
- राजकीय इंटर कॉलेज, डीडीहाट, पिथौरागढ़।
- राजकीय इंटर कॉलेज, दिनेशपुर, ऊधमसिंह नगर।
- राजकीय आश्रम पद्धति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खटीमा, ऊधमसिंह नगर।
- राजकीय इंटर कॉलेज, सितारगंज, ऊधमसिंह नगर।
- राजकीय इंटर कॉलेज, कुण्वघाटी,(किशनपुर), पौड़ी गढ़वाल।
- रा.इ.का. सभावाला, वि.खं. विकास नगर, देहरादून।
- राजकीय इंटर कॉलेज, चंपावत।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एडमिशन 2021 रिजल्ट
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एडमिशन 2021 की प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद चयन कमेटी के ओर से टॉप परफॉर्म करने वाले छात्रों/ छात्राओं को शॉर्टलिस्ट करके रिजल्ट जारी किया जायेगा। शार्टलिस्ट कंडीडेट की मेरिट लिस्ट उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ubse.uk.gov.in पर जारी की जाएगी जहाँ से आप इसे प्राप्त कर सकेंगे, इसके अतिरिक्त मेरिट लिस्ट जारी होने पर इस पेज पर भी मेरिट लिस्ट उपलब्ध करवा दिया जायेगा। जिन अभ्यर्थियों को नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज़ होगा उन्हें विद्यालय में प्रवेश दिए जायेगा।
सीट विवरण
छात्र नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से विद्यालय के अनुसार सीटों का विवरण देख सकते हैं।
विद्यालय का नाम | सीटों की संख्या | अभ्युक्ति |
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कलसी (देहरादून) | 60 (30 सीटें लड़कों और 30 सीटें लड़कियों के लिए) | 2 सीटें बुक्सा एवं 2 सीटें राजि जनजाति के छात्र / छात्रों के लिए बराबर संख्या में आरक्षित। |
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बाजपुर (उ.सि.नगर) | 60 (30 सीटें लड़कों और 30 सीटें लड़कियों के लिए) | 42 सीटें बुक्सा एवं 6 सीटें राजि जनजाति के छात्र /छात्रों के लिए बराबर संख्या में आरक्षित |
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खटीमा (उ.सि.नगर) | 60 (30 सीटें लड़कों और 30 सीटें लड़कियों के लिए) | 42 सीटें थारू एवं 6 सीटें राजि जनजाति के छात्र /छात्रों के लिए बराबर संख्या में आरक्षित |
आधिकारिक वेबसाइट : www.ubse.uk.gov.in
नोटिफिकेशन : एकलव्य आदर्श विद्यालय एडमिशन 2021 का नोटिफिकेशन यहां से प्राप्त करें।
स्कूल एडमिशनTo get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.
Discussion about this post