ईपीएफओ/ EPFO जिसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के नाम से भी जाना जाता है ने देश के विभिन्न रीज़न में सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट आदि पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने चाहते हैं वे 27 जून 2019 से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 21 जुलाई 2019 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन पत्र एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड आर्गेनाइजेशन की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.epfindia.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके साथ आप हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले योग्यता जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। ईपीएफओ सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2019 आवेदन पत्र की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
ईपीएफओ सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2019 आवेदन पत्र
उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरेंगे एवं ईपीएफओ द्वारा निर्धारित की गई आवेदन फीस जमा करेंगे। उम्मीदवार आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से जमा कर सकते हैं। ईपीएफओ भर्ती 2019 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथिओं की जानकारी उम्मीदवार नीचे टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 27 जून 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 21 जुलाई 2019 |
पूर्ण रूप से भरे आवेदन को प्रिंट करने की अंतिम तिथि | 05 अगस्त 2019 |
आवेदन पत्र : ईपीएफओ सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2019 आवेदन प्रक्रिया यहाँ से पूर्ण करें।
आवेदन फीस :
- जनरल एवं अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 500 रूपए।
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी एवं महिला कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 250 रूपए।
ईपीएफओ सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2019 आवेदन करने के मुख्य बिंदु
- ईपीएफओ सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2019 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.epfindia.gov.in पर जाना होगा। जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
- होम पेज पर ऊपर ही अप्लाई ऑनलाइन रिक्रूटमेंट ऑफ़ EPFO का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा।
- उस पेज पर उम्मीदवार को ऊपर न्यू रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके उसमें मांगी गई जानकारी भरकर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करेंगे।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवार लॉगिन करके आवेदन पत्र भरेंगे।
- आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फीस जमा करेंगे। इस प्रकार से आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
- इसके साथ आप हमारे पेज पर ऊपर दिए गए लिंक से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
योग्यता एवं मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
- भारत सरकार से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष डिग्री 21 जुलाई 2019 तक पूर्ण कर ली हो।
आयु सीमा :
- भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- एससी एवं एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
- ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु में 3 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
- पीडब्ल्यूडी एससी एवं एसटी के उम्मीदवारों को 15 वर्ष और पीडब्ल्यूडी ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 13 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
- केंद्र सरकार या विभागीय कर्मचारी एससी/ एसटी के कैटेगरी के उम्मीदवार 45, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार 43 एवं सामान्य वर्ग के कर्मचारी 40 वर्ष की आयु तक भर्ती में भाग ले सकते हैं।
ईपीएफओ सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों को जानकारी दे दें कि ईपीएफओ सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2019 के लिए दो बार एडमिट कार्ड/ कॉल लेटर जारी करेगा। पहला कॉल लेटर प्राथमिक परीक्षा के लिए जारी किया जायेगा एवं दूसरा कॉल लेटर मेन परीक्षा के लिए जारी किया जायेगा। एडमिट कार्ड कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.epfindia.gov.in पर जारी किये जायेगा जहां से उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने केंद्र पर जाएं तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।