ईएसआईसी यानि कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने स्टेनोग्राफर एवं अपर डिवीज़न क्लर्क के पदों के लिए भर्ती निकाली है। यह भर्ती देश के 26 रीज़न के लिए निकाली गई है। उम्मीदवारों को बता दें की भर्ती के रिजल्ट जारी होने के बाद जो उम्मीदवार परीक्षा रहे हैं उनको स्किल टेस्ट में शामिल होना होगा जिसके लिए ईएसआईसी की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार ईएसआईसी स्टेनोग्राफर एवं यूडीसी एडमिट कार्ड 2019, कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.esic.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं एवं इसके साथ आप हमारे पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जाएं तो प्रवेश पत्र की एक प्रति साथ लेकर जाएं। उम्मीदवार प्रवेश पत्र के साथ एक वैलिड पहचान पत्र भी साथ लेकर जाएं नहीं तो ऐसे उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को जानकारी दे दें कि पहचान पत्र में राशन कार्ड और लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस मान्य नहीं होगा।
ईएसआईसी स्टेनोग्राफर एवं यूडीसी एडमिट कार्ड 2019
जिन उम्मीदवारों के ईएसआईसी की ओर से प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे उन उम्मीदवारों को ही स्किल टेस्ट में शामिल किया जायेगा। ईएसआईसी भर्ती 2019 की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार हमारे पेज में नीचे दी गई बटन के लिंक पर क्लिक करके मेन पेज पढ़कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और वे साथ ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.esic.nic.in पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्पूर्ण तिथियां |
स्किल टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | 14 अक्टूबर 2019 (जारी) |
स्किल टेस्ट की प्रस्तावित तिथि | 20 अक्टूबर 2019 |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
प्रवेश पत्र : ईएसआईसी स्टेनोग्राफर एवं यूडीसी स्किल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड यहाँ से प्राप्त करें।
ईएसआईसी स्टेनोग्राफर एवं यूडीसी एडमिट कार्ड 2019 प्राप्त करने के मुख्यबिंदु
- ईएसआईसी भर्ती 2019 में प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.esic.nic.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज पर जब प्रवेश पत्र जारी हो जायेंगे तो उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र प्राप्त करने का एक लिंक दिखाई देगा। उम्मीदवार उस लिंक पर क्लिक करेंगे।
- क्लिक करने से एक नया पेज ओपन होगा जिसमें उम्मीदवारों से कुछ जानकारी भरने को कहा जायेगा। उम्मीदवार वो जानकारी भर देंगे।
- जिससे उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जहां से उम्मीदवार उसकी एक प्रति डाउनलोड करके प्रिंट कर सुरक्षित रख लेंगे।
ईएसआईसी स्टेनोग्राफर एवं अपर डिवीज़न क्लर्क भर्ती 2019
प्रवेश पत्र जारी करने के बाद ईएसआईसी उम्मीदवारों की पहले चरण की परीक्षा आयोजित करेगा। जो उम्मीदवार पहले राउंड की परीक्षा में सफल होंगे उन्हें दूसरे राउंड की परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। इसके साथ अपर डिवीज़न क्लर्क के पदों के लिए उम्मीदवारों को तीन राउंड की परीक्षा से गुजरना होगा। अंत में उम्मीदवारों के सभी परीक्षा के अंक जोड़कर फाइनल रिजल्ट घोषित किया जायेगा और जो उम्मीदवार सफल होंगे उन्हें भर्ती के लिए चयनित किया जायेगा।
Discussion about this post