कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की ओर से स्टेनोग्राफर, एमटीएस एवं यूडीसी के विभिन्न रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली गई। भर्ती के लिए फेज 1 परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है। फेज 1 एग्जाम 19 एवं 20 मार्च 2022 को आयोजित किया जायेगा जिसके लिए जल्द ही उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। उम्मीदवार एडमिट कार्ड 2022 ईएसआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा आप इस पेज पर दिए गए लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी ईएसआईसी एप्लीकेशन फॉर्म 15 फरवरी 2022 तक भर सकते थे। ESIC UDC MTS Recruitment 2022 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
ईएसआईसी यूडीसी एमटीएस भर्ती 2022
उम्मीदवारों को जानकारी दे दें कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार ने यह भर्ती देश के 26 रीज़न के लिए स्टेनोग्राफर और अपर डिवीज़न के पदों के लिए निकाली है। ईएसआईसी ने अब सभी रीजन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया है। उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपुर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई टेबल से भी देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 15 जनवरी 2022 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 15 फरवरी 2022 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | मार्च 2022 |
पहले चरण की परीक्षा | 19-20 मार्च 2022 |
दूसरे चरण की परीक्षा | घोषित की जाएगी |
कंप्यूटर स्किल टेस्ट (अपर डिवीज़न क्लर्क) फेज 3 | घोषित की जाएगी |
कंप्यूटर स्किल टेस्ट (स्टेनोग्राफर) फेज 3 | घोषित की जाएगी |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
स्किल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
स्किल टेस्ट की तिथि | घोषित की जाएगी |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्त्वपूर्ण लिंक्स
ईएसआईसी स्टेनोग्राफर एवं यूडीसी भर्ती 2022 रिक्ति विवरण
पदों का नाम
- अपर डिवीजन क्लर्क (UDC)
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)
- स्टेनोग्राफर
ईएसआईसी स्टेनोग्राफर एवं यूडीसी भर्ती 2022 योग्यता मानदंड
शैक्षिक योग्यता –
- जो उम्मीदवार स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्होंने कम से कम 12वीं या उसके समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की हो।
- उम्मीदवार की अंग्रेजी और हिंदी टाइपिंग 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
- उम्मीदवार को ऑफिस रिलेटेड वर्क के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
- अपर डिवीज़न क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने कोई डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रहण की हो।
- उम्मीदवार को ऑफिस रिलेटेड वर्क के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमा –
- उम्मीदवार ने आयु आवेदन के अंतिम दिन तक 18 वर्ष पूरी कर ली हो और उसकी आयु 27 वर्ष से अधिक न हो।
- एसटी, एससी के उम्मीदवारों को उम्र में 5 वर्ष और ओबीसी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
- दिव्यांग, एक्स सर्विसमैन को अलग से उम्र में छूट प्रदान की जाएगी।
ईएसआईसी यूडीसी एमटीएस 2022 आवेदन पत्र
जो उम्मीदवार स्टेनोग्राफर, एमटीएस एवं अपर डिवीज़न क्लर्क के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2022 से शुरू कर दी गयी है। उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 15 फरवरी 2022 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवार कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.esic.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने के साथ निर्धारित की गई आवेदन फीस जरूर भरें नहीं तो बिना आवेदन फीस जमा किये गए आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे।
उम्मीदवारों को बता दें कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने आवेदन फीस निर्धारित कर दी है। जनरल और ओबीसी के लिए आवेदन फीस 500 रूपए निर्धारित की गई है तथा एससी, एसटी, दिव्यांग, डिपार्टमेंटल कंडीडेट, फीमेल कंडीडेट और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन फीस 250 रूपए निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग तथा मोबाइल वॉलेट से भी भर सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट : www.esic.nic.in
ईएसआईसी भर्ती 20२२ प्रवेश पत्र
आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद जिन उम्मीदवारों ने पूर्ण जानकारी और आवेदन फीस सहित आवेदन पत्र भरे होंगे उन उम्मीदवारों के कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे। उम्मीदवार प्रवेश पत्र कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.esic.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि अभी प्रवेश पत्र जारी करने के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने तिथि की घोषणा नहीं की है जैसे ही प्रवेश पत्र जारी करने के तिथि साझा की जाएगी उम्मीदवार हमारे पेज से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
उम्मीदवार याद रखें कि जब वे परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जाएँ तो प्रवेश पत्र साथ लेकर जाएं। बिना प्रवेश पत्र के उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे पाएंगे। उम्मीदवार प्रवेश पत्र के साथ एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएं। पहचान पत्र में राशन कार्ड और लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस मान्य नहीं की जाएगी।
ईएसआईसी स्टेनोग्राफर, एमटीएस, यूडीसी भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया
डिवीज़न क्लर्क के पदों के लिए उम्मीदवारों को तीन राउंड से गुजरना होगा। सबसे पहले उम्मीदवार की पहले चरण की परीक्षा होगी जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होंगे उनको मेन एग्जाम के लिए बुलाया जायेगा है। जो उम्मीदवार मेन एग्जाम में सफल होंगे उनको कम्यूटर स्किल टेस्ट की परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। इसके बाद सभी परीक्षा में प्राप्त अंको के अनुसार उम्मीदवार का चयन किया जायेगा।
स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले मेन एग्जाम देना होगा। जो उम्मीदवार मेन एग्जाम में सफल होंगे उनको दूसरे राउंड के परीक्षा कंप्यूटर स्किल टेस्ट और स्टेनोग्राफी टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा। उसके बाद दोनों परीक्षाओं के अंको को मिलाकर उम्मीदवार का चयन किया जायेगा।
ईएसआईसी स्टेनोग्राफर एवं यूडीसी 2022 परीक्षा सिलेबस
स्टेनोग्राफर पद के लिए
चरण 1 परीक्षा
विषय | अंक |
इंग्लिश लैंग्वेज एवं कॉम्प्रिहेंसन | 100 |
रीजनिंग एबिलिटी | 50 |
जनरल अवेयरनेस | 50 |
कुल अंक | 200 |
चरण 2 परीक्षा
- पावर पॉइंट से 10 नंबर के 2 प्रश्न
- टाइपिंग मैटर ऑन एमएस वर्ड ऑन फॉर्मेटिंग के लिए 20 अंक
- प्रिपरेशन ऑफ टेबल ऑन एमएस एक्सल विथ यूज़ ऑफ़ फार्मूला के लिए 20 अंक
अपर डिवीज़न क्लर्क के लिए
पहले चरण का पेपर 200 अंको का होगा। जिसमें उम्मीदवार से जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीटयूड एवं इंग्लिश कॉम्प्रिहेंसन के प्रश्न पूछे जायेंगे। इसी प्रकार उम्मीदवारों को मेन एग्जाम में भी इन्हीं विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे। इसके बाद उम्मीदवार का तीसरे चरण का एग्जाम 50 अंक का होगा जिसमें प्रिपरेशन ऑफ़ 2 पावर पॉइंट, टाइपिंग मैटर ऑन एमएस वर्ड ऑन फॉर्मेटिंग, प्रिपरेशन ऑफ टेबल ऑन एमएस एक्सल विथ यूज़ ऑफ़ फार्मूला से प्रश्न पूछे जायेंगे।
ईएसआईसी भर्ती रिजल्ट 2022
ईएसआईसी स्टेनोग्राफर और अपर डिवीज़न क्लर्क भर्ती की परीक्षा हो जाने के बाद उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी कर दिए जायेंगे। रिजल्ट उम्मीदवार की हर परीक्षा के बाद जारी किये जाएंगे। सभी राउंड की परीक्षा हो जाने के बाद उम्मीदवारों को उनके परीक्षा में प्राप्त उनके द्वारा प्राप्त अंको के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जायेगा और फाइनल परिणाम जारी कर उनको भर्ती के लिए चयनित किया जायेगा। उम्मीदवार भर्ती के परिणाम कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.esic.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। भर्ती प्रक्रिया के अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.esic.nic.in पर जाकर ऑफिसियल अधिसूचना देख सकते हैं।
ईएसआईसी स्टेनोग्राफर एवं अपर डिवीज़न क्लर्क भर्ती 2022 की एग्जाम नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ईएसआईसी स्टेनोग्राफर एवं अपर डिवीज़न क्लर्क भर्ती 2022 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें।