एफडीडीआई एआइएसटी 2021 – एफडीडीआई ऑल इंडिया सेलेक्शन टेस्ट (AIST) 2021 के लिए FDDI की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर तिथियों को घोषित कर दिया गया है। FDDI द्वारा ऑल इंडिया सिलेक्शन टेस्ट (AIST) 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया ०१ फरवरी 2021 से शुरू कर दी गयी है। इस प्रवेश परीक्षा के द्वारा सफल छात्र फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट (FDDI) ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स जैसे बी.डेस, एमबीए (रिटेल और फैशन मर्चेंडाइज़), बीबीए (रिटेल और फैशन मर्चेंडाइज़) आदि में एडमिशन प्राप्त कर सकेंगे। अगर आप FDDI AIST 2021 में शामिल होना चाहते हैं तो उम्मीदवारों को अपना आवेदन करना होगा। FDII AIST 2021 प्रवेश परीक्षा का आयोजन ०४ जुलाई 2021 को किया जायेगा। एफडीडीआई एआइएसटी 2021 की अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
एफडीडीआई एआइएसटी 2021
एफडीडीआई बहुत सारे अंडरग्रेजुएट कोर्सेज जैसे की बीएससी – फुटवियर डिज़ाइन एंड प्रोडक्शन, रिटेल और फैशन मर्चेंडाइज़, फैशन लेदर एक्सेसरी डिज़ाइन और बहुत सारे पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस जैसे की एमएससी – फुटवियर डिज़ाइन एंड प्रोडक्शन, रिटेल और फैशन मर्चेंडाइज़, CAD/CAM इत्यादि कोर्सेज में एडमिशन लेता है। बता दें की एडमिशन प्राप्त करने के लिए आवेदन की शुरुआत कर दी गयी है। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त मेरिट या रैंक के आधार पर ही एडमिशन दिया जाएगा। मेरिट लिस्ट या रैंक के ज़ारी होते ही उम्मीदवारों के लिए काउन्सलिंग राउंड का आयोजन किया जाता है। नीचे दिए टेबल से महत्वपूर्ण तिथियों के जानकारी प्राप्त करें।
महत्वपूर्ण तिथियां
एफडीडीआई एआइएसटी 2021 | महत्वपूर्ण तिथियां |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि | 01 फरवरी 2021 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 15 जून 2021 |
आवेदन अपडेट करने की अंतिम तिथि | १६-17 जून 2021 |
एडमिट कार्ड ज़ारी करने की तिथि | 24 जून २०२१ |
प्रवेश परीक्षा की तिथि | 04 जुलाई २०२१ |
मेरिट लिस्ट ज़ारी होने की तिथि | 12 जुलाई 2021 |
काउन्सलिंग | जुलाई 2021 के अंतिम सप्ताह |
फी ज़मा करने की अंतिम तिथि | 10 अगस्त 2021 |
कैंपस में रिपोर्ट करने की तिथि | 16 अगस्त 2021 |
एफडीडीआई एआइएसटी 2021 योग्यता मापदंड
एफडीडीआई ऑल इंडिया सिलेक्शन टेस्ट 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपनी योग्यता मापदंड की जांच अवश्य कर लें। एफडीडीआई एआईएसटी 2021 योग्यता मापंदड की जानकारी नीचे से पढ़ें।
यूजी प्रोग्राम के लिए
- उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 25 जून 2021 तक 25 वर्ष होनी चाहिए।
- उम्मीदवार का बारहवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- जो उम्मीदवार बारहवीं की परीक्षा दे रहे है वे भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।
पीजी प्रोग्राम के लिए
- पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए कोई भी आयुसीमा तय नहीं की गयी है।
- एम.डेस (फुटवियर डिज़ाइन एंड प्रोडक्शन) – उम्मीदवार फुटवियर/LGAD/डिज़ाइन/इंजीनियरिंग/प्रोडक्शन/टेक्नोलॉजी/फाइन आर्ट्स में से किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए।
- एम.डेस (CAD) – उम्मीदवार फुटवियर/LGAD/डिज़ाइन/इंजीनियरिंग/प्रोडक्शन/टेक्नोलॉजी/फाइन आर्ट्स में से किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए।
- एमबीए (रिटेल और फैशन मर्चेंडाइज़) – उम्मीदवार किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए।
एफडीडीआई एआइएसटी 2021 आवेदन पत्र
जो भी उम्मीदवार FDDI AIST 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें की आवेदन प्रक्रिया 01 फरवरी 2021 से शुरू कर दी गयी है। उम्मीदवारों को बता दें की FDDI Application Form 2020 केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है। उम्मीदवार FDDI AIST 20२१ आवेदन पत्र FDII की आधिकारिक वेबसाइट fddiindia.com पर जाकर भर सकते हैं एवं इसके साथ आप हमारे पेज पर ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा, बिना आवेदन फीस जमा किये गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन पत्र स्वतः ही निरस्त कर दिए जायेंगे।
आवेदन शुल्क
- जनरल, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), जनरल-ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन फीस – 600 रूपए
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए आवेदन फीस – 300 रूपए
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से करना होगा।
एफडीडीआई एआइएसटी 2021 एडमिट कार्ड
FDDI AIST Admit Card 2021 परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड FDII की आधिकारिक वेबसाइट fddiindia.com पर जारी किये जायेंगे जहाँ से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे, इसके साथ आप इस पेज पर ऊपर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को बता दें की उनके एडमिट कार्ड से उन्हें परीक्षा की तिथि, समय और सेंटर की जानकारी मिलती है। हर एक उम्मीदवार को परीक्षा के समय अपना एडमिट कार्ड लेकर जाना होता है। एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को अपनी आईडी प्रूफ भी लेकर जानी होती है। आईडी प्रूफ के रूप में उम्मीदवारों को वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आइडेंटिटी कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है। उम्मीदवार इनमे से कोई भी एक आईडी प्रूफ के साथ प्रवेश परीक्षा में जा सकता है।
एफडीडीआई एआइएसटी 2021 एग्जाम पैटर्न
FDDI AIST Exam Pattern की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते है।
- परीक्षा का समय – 2:30 घंटे
- प्रश्नों की भाषा – इंग्लिश और हिंदी
- प्रश्नों के प्रकार – एमसीक्यू (MCQ)
- प्रश्नों की संख्या – 200
यूजी प्रोग्राम के लिए
सेक्शन | विषय | अंक |
A | क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड | 50 |
B | वर्बल एबिलिटी | 50 |
C | सामान्य जागरूकता | 50 |
D | बिज़नेस एप्टीट्यूड टेस्ट सेक्शन(BAT) – बी.डेस(RFM) के लिए डिज़ाइन एप्टीट्यूड टेस्ट(DAT) – डिज़ाइन प्रोग्राम के लिए | 50 |
पीजी प्रोग्राम के लिए
सेक्शन | विषय | अंक |
A | क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड | 50 |
B | इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन और एनालिटिकल एबिलिटी | 50 |
C | सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स | 50 |
D | मैनेजमेंट एप्टीट्यूड – एमबीए (RFM) के लिए डिज़ाइन एप्टीट्यूड टेस्ट(DAT) – डिज़ाइन प्रोग्राम के लिए | 50 |
मार्किंग स्कीम
- सभी प्रश्न 1 अंक के होंगे।
- गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
सैंपल पेपर
उम्मीदवार अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों ही परीक्षाओं के लिए पिछले वर्ष ले प्रश्न उत्तर देख सकते हैं। दोनों परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर यहाँ से प्राप्त करें।
- यूजी प्रोग्राम के लिए सैंपल पेपर यहाँ प्राप्त करें।
- पिजी प्रोग्राम के लिए सैंपल पेपर यहाँ प्राप्त करें।
एफडीडीआई एआइएसटी 2021 सीट मैट्रिक्स
जानकारी के लिए आप FDDI AIST 2021 की सीट मैट्रिक्स (रेगुलर) यहां से देख सकते हैं।


FDDI AIST 2021 सेशन के एनआरआई/स्पॉन्सर्ड सीट यहाँ देखें।


एफडीडीआई एआइएसटी 2021 रिजल्ट
FDDI AIST 2021 RESULT संस्थान के आधिकारिक वेबसाइट पर ज़ारी किया जाएगा। परीक्षा के प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट ज़ारी किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार उत्तीर्ण होंगे और उनका नाम मेरिट लिस्ट में होगा उन्हें FDDI AIST 202१ Counselling के लिए बुलाया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा उम्मीदवार हमारे पेज से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें की रिजल्ट 12 जुलाई 2021 को ज़ारी किये जाएंगे।
एफडीडीआई एआइएसटी 2021 काउन्सलिंग
रिजल्ट ज़ारी होने के बाद उम्मीदवारों को काउन्सलिंग राउंड के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को उनके रैंक और चुनाव के हिसाब से कैंपस अलॉट किये जाएंगे। उत्तीर्ण उम्मीदवारों को उनके रैंक के अनुसार काउन्सलिंग के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दे की जब तक सभी सीटें भर नहीं जाती तब तक काउंसलिंग चलता रहेगा। उम्मीदवारों को अपने सभा ज़रूरी दस्तावेजों के साथ नियत समय पर काउन्सलिंग के लिए पहुंच जाना होगा।
एफडीडीआई एआइएसटी 2021 कोर्स
FDDI AIST में बहुत सारे अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस कोर्सेज पढ़ाये जाते हैं। कोर्सेज की जानकारी यहाँ प्राप्त करें।
यूजी प्रोग्राम
- बी.डेस (फुटवियर डिज़ाइन एंड प्रोडक्शन)
- बी.डेस (लेदर गुड्स एंड एक्सेसरीज डिज़ाइन)
- बी.डेस (फैशन डिज़ाइन)
- बीबीए (रिटेल और फैशन मर्चेंडाइज़)
पीजी प्रोग्राम
- पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए कोई भी आयुसीमा तय नहीं की गयी है।
- एम.डेस (फुटवियर डिज़ाइन एंड प्रोडक्शन) – उम्मीदवार फुटवियर/LGAD/डिज़ाइन/इंजीनियरिंग/प्रोडक्शन/टेक्नोलॉजी/फाइन आर्ट्स में से किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए।
- एम.डेस (CAD) – उम्मीदवार फुटवियर/LGAD/डिज़ाइन/इंजीनियरिंग/प्रोडक्शन/टेक्नोलॉजी/फाइन आर्ट्स में से किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए।
- एमबीए (रिटेल और फैशन मर्चेंडाइज़) – उम्मीदवार किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए।
आधिकारिक वेबसाइट – www.fddiindia.com
FDDI AIST 2021 की अधिक जानकारी के लिए ब्रॉशर यहां से प्राप्त करें।
Discussion about this post