एफएमजीई 2020 आवेदन पत्र – नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा एफएमजीई आवेदन पत्र जारी कर दिए गए हैं। फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) 2020 एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किये गए हैं। जो उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अपना एफएमजीई आवेदन पत्र 2020 ऑनलाइन माध्यम से भरना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता मापदंड की जांच अवश्य कर लें। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र के साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी लगाने होंगे। जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन्हें आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। बिना आवेदन शुल्क के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। FMGE 2020 आवेदन पत्र की अधिक जानकारी इस पेज से प्राप्त करें।
एफएमजीई 2020 आवेदन पत्र
उम्मीदवारों को बता दें कि एफएमजीई 2020 परीक्षा के लिए आप अपना आवेदन हमारे इस पेज से भी कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर आपको सूचित कर दिया जाएगा और ऑनलाइन आवेदन पत्र का लिंक इस पेज पर अपडेट कर दिया जाएगा। आप उस लिंक पर क्लिक करके आवेदन आसानी से कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करते समय यह ध्यान रखें की आवेदन पत्र में किसी भी तरह की कोई गलती न हो और FMGE 2020 आवेदन पत्र अंतिम तारीख तक पूरा करके जमा कर दें। एफएमजीई 2020 आवेदन पत्र की जरूरी तारीखें नीचे से देखें।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 08 जुलाई 2020 |
आवेदन की अंतिम तारीख | २२ जुलाई 2020 |
आवेदन पत्र – एफएमजीई 2020 आवेदन पत्र यहां प्राप्त करें।
एफएमजीई 2020 आवेदन पत्र कैसे जमा करें
सभी उम्मीदवारों को अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के स्टेप्स आप नीचे से जान सकते हैं-
- उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन (NBA) की ऑफिसियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा। जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- जब एफएमजीई की ओर से आवेदन पत्र जारी कर दिया जायेंगे तो उम्मीदवारों को पेज पर आवेदन पत्र का लिंक दिखाई देगा जिस पर वे क्लिक करेंगे। जिसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करेंगे।
- उसके बाद उम्मीदवार सावधानी पूर्वक पूर्ण आवेदन को सही जानकारी के साथ भरेंगे।
- सभी जानकारी पूरी होने के बाद आपको आवेदन पत्र के साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्रस भी अपलोड करने होंगे।
- उसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करेंगे।
- फीस जमा करने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन फीस सहित भरे हुए आवेदन पत्र की एक प्रति भविष्य के लिए प्रिंट कर सुरक्षित रख लेंगे।
एफएमजीई 2020 आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे से प्राप्त करें।
आवेदन शुल्क
- उम्मीदवारों को 5500 रु. आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
पैमेंट मोड
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिगं, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।
एफएमजीई 2020 आवेदन पत्र और जरूरी जानकारी
उम्मीदवारों को अपना आवेदन करते समय निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी जैसे –
- उम्मीदवार का नाम
- जन्मतिथि
- जेंडर
- राष्ट्रीयता
- मोबाइल नंबर
- ई-मेल
- एग्जाम सेंटर
- फोटो
- सिग्नेचर
एफएमजीई 2020 आवेदन पत्र और जरूरी डॉक्यूमेंट्स
आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवारों को अपने कुछ जरूरी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी जिसकी सूची नीचे दी गई है-
- एमबीबीएस सर्टिफिकेट
- एड्रेस प्रूफ
- 2 फोटोग्राफ
- जन्मप्रमाण पत्र
- 10वीं सर्टिफिकेट
- 10वीं मार्कशीट
- इंटर्नशीप सर्टिफिकेट
एफएमजीई 2020 योग्यता मापदंड
उम्मीदवारों को बता दें कि आप अपना आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता मापदंड की जांच अवश्य कर लें।
- उम्मीदवार का भारतीय नागरिक या प्रवासी नागरिक होने चाहिए।
- उम्मीदवार के पास भारतीय दूतावास द्वारा अनुमोदित प्राथमिक चिकित्सा की योग्यता होनी चाहिए या किसी विशेष देश के किसी चिकित्सा संस्थान से नामांकित होना चाहिए।
- उम्मीदवार जो अंतिम शिक्षा ग्रहण कर रहा है ऐसे उम्मीदवारों के उस शिक्षा के साक्ष्य 31 मई 2020 तक प्रस्तुत करने होंगे तभी वे इस परीक्षा के लिए एलिजिबल होंगे।
- विदेशी देशों जैसे कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, यूनाइटेड स्टेट्स, यूनाइटेड किंगडम से अंडरग्रेजुएट चिकित्सा रखने वाले और स्थाई पंजीकरण की मांग करने वाले उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट में छूट प्रदान की जाएगी।
एफएमजीई 2020 एडमिट कार्ड
आवेदन प्रक्रिया के बाद जिन उम्मीदवारों ने पूर्ण जानकारी और आवेदन फीस के साथ आवेदन पत्र भरा होगा उनको एफएमजीई (FMGE) द्वारा सेलेक्ट किया जायेगा और उन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे। एफएमजीई 2020 एडमिट कार्ड उम्मीदवार नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन (NBA) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड एनबीए की वेबसाइट के होम पेज के एनबीए नोटिस में लिंक मिलेगा जहां से वे इसे प्राप्त कर सकेंगे।
Discussion about this post