फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTTI) द्वारा प्रतवर्ष एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जो उम्मीदवार भारतीय फिल्म और टेलिविजन संस्थान में सत्र 2021 के विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें जाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेट) में शामिल होना होगा। जेट एग्जाम 2021 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। एफटीआईआई जेट एग्जाम का आयोजन फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूड द्वारा करवाया जाता है। फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूड 2021 आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट http://www.ftii.ac.in पर ऑनलाइन जारी किये जायेंगे। उम्मीदवार आवेदन करने से यह पहले जांच लें कि वो योग्यता मापदंडों को पूरा करते हैं या नहीं। FTII 2021 आवेदन पत्र संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया 2021 आवेदन पत्र
एफटीआईआई 2021 एंट्रेंस एग्जाम के लिए आप अपना आवेदन हमारे इस पेज से भी कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र का लिंक इस पेज पर अपडेट कर दिया जायेगा जिससे आप अपना आवेदन हमारे इस पेज से आसानी से कर सकेंगे। सभी उम्मीदवार अंतिम तारीख तक अपना आवेदन पूरा करके अवश्य जमा कर दें। एफटीआईआई 2021 आवेदन से जुड़ी जरूरी तारीखें नीचे टेबल से देख सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन शुरू होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
आवेदन की आखिरी तारीख | घोषित की जाएगी |
आवेदन पत्र – FTII 2021 आवेदन पत्र ऑफिसियल वेबसाइट www.ftii.ac.in पर होंगे जारी।
फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया 2021 कैसे करें आवेदन
एफटीआईआई 2021 आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको इस पेज पर दिए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन हो जाएगा।

- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपना नाम, पासवर्ड, ई-मेल आईडी, फोन नंबर बताकर सबमिट करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उम्मीदवार की रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर यूजर नेम और पासवर्ड भेजा जाएगा।
- इसके बाद आपको अपना आवेदन पूरा करना होगा। आवेदन पत्र में अापको अपनी पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल डिटेल्स आदि सभी जानकारी भरनी होगी।
- सभी कॉलम पूरे होने के बाद आपको अपनी एक कलर पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- आवेदन पत्र पूरा होने के बाद उसे सबमिट कर दें और आवेदन शुल्क जमा करना न भूलें।
आवेदन शुल्क (पिछले वर्ष के अनुसार)
- जनरल और ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों को 4000/- रु. आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- एससी / एसटी / पीडबल्यूडी केटेगरी के उम्मीदवारों को 1250/- रु. आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।
- आवेदन शुल्क केवल स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के माध्यम से जमा किया जाएगा।
- एक बार आवेदन शुल्क जमा करने के बाद उसे किसी भी स्थिति में वापिस नहीं किया जाएगा।
फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया 2021 जरूरी जानकारी
- उम्मीदवार केवल एक ही आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। एक से ज्यादा आवेदन पत्रों को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
- उम्मीदवार आवेदन पत्र में उसी कोर्स का चयन करें जिसमें उन्हें एडमिशन लेना है।
- उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को पूरा भरें। गलत भरा गया आवेदन पत्र या अधूरा भरा गया आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- उम्मीदवारों को बता दें कि एक बार आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो अपना आवेदन पत्र पूरा होने के बाद उसे दोबारा चेक जरूर कर लें।
फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया 2021 योग्यता मापदंड
उम्मीदवार एफटीआईआई 2021 एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर लें। भारतीय फिल्म और टेलिविजन संस्थान ने सभी कोर्सों में एडमिशन के लिए कुछ योग्यताएंं निर्धारित की हुई हैं। FTII 2021 एंट्रेंस एग्जाम के लिए योग्यता मापदंड नीचे से देखें।
पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स (फिल्म)
- डायरेक्शन एंड स्क्रीनप्ले राइटिंग / सिनेमाटोग्राफी / एडिटिंग / एक्टिंग / फिचर फिल्म स्क्रीनप्ले राइटिंग
- उम्मीदवार को कम से कम बेचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- साउंड रिकॉर्डिंग एंड साउंड डिजाइन
- उम्मीदवार को फिजिक्स से बेचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए और 10+2 में भी फिजिक्स सबजेक्ट पढ़ा होना चाहिए।
- आर्ट डायरेक्शन एंड प्रोडक्शन डिजाइन
- उम्मीदवार के पास आर्किटेक्चर / पेनटिंग / एप्लाइड आर्टस / स्कलप्चर / इंटिरियर डिजाइन और फाइन आर्टस संबंधित फिल्ड से बेचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
पीजी सर्टिफिकेट कोर्स (टेलिविजन)
- डायरेक्शन / इलैक्ट्रॉनिक सिनेमाटोग्राफी / विडियो एडिटिंग
- उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से गेजुएट पास होना चाहिए।
- साउंड रिकॉर्डिंग एंड टेलिविजन इंजीनियरिंग
- उम्मीदवार को फिजिक्स से बेचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए और 10+2 में भी फिजिक्स सबजेक्ट पढ़ा होना चाहिए।
फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया 2021 एडमिट कार्ड
एफटीआईआई 2021 आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड केवल उन उम्मीदवारों के जारी होंगे जो अपना आवेदन पूरा करके अंतिम तारीख तक जमा कर देंगे। सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जाएंगे। एंट्रेंस एग्जाम के लिए सभी उम्मीदवारों को अपने एफटीआईआई 2021 एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने होंगे। उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें और उसे एग्जाम के दिन एग्जाम सेंटर पर लेकर जाना न भूलें।
आधिकारिक वेबसाइट www.ftii.ac.in
Discussion about this post