गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी को वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री (वीसीएसजीयूयूएचएफ) के नाम से जाना जाता है। यह यूनिवर्सिटी गढ़वाल उत्तराखंड में स्थित है। गढ़वली यूनिवर्सिटी हॉर्टिकल्चर, फॉरेस्ट्री और टेक्नोलॉजी क्षेत्र के अंतर्गत स्नातक डिग्री मेंं बी.एससी, स्नातकोर डिग्री में एम.एससी और डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स करवाती है। इस यूनिवर्सिटी में वेजीटेबल साइंस, फ्रूट साइंस, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी आदि कई डिपार्टमेंट्स है। उम्मीदवारों को बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्दी ही शुरू सकर दी जाएगी। इच्छुक छात्र आवेदन पत्र भरकर प्रवेश परीक्षा 2022 से में भाग ले सकते हैं। गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022
यूयूएचएफ 2022 प्रवेश प्रक्रिया के लिए विश्वविद्यालय आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद छात्रों के परिणाम जारी किये जायेंगे। जो छात्र प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उनको विश्वविद्यालय में कॉउंसलिंग चरण के लिए आमंत्रित किया जायेगा एवं सफल छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा। उम्मीदवार यूयूएचएफ 2022 प्रवेश प्रक्रिया की महत्वूपर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन प्राप्त करने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आवेदन की अंतिम तारीख | घोषित की जाएगी |
आवेदन में सुधार करने की तिथि | घोषित की जाएगी |
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड भेजने की तिथि | घोषित की जाएगी |
प्रवेश परीक्षा की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्तवपूर्ण लिंक
गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 कोर्स
स्नातक कोर्स
- बी.एससी (ऑनर्स) (B.Sc. Honours)
स्नातकोर कोर्स
- एम.एससी (M.Sc.)
अन्य कोर्स
- सेर्टिफिकेट कोर्स
- डिप्लोमा कोर्स
गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 योग्यता एवं मापदंड
शैक्षिक योग्यता
बी.एससी (ऑनर्स) (B.Sc. Honours)
- उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 में पास होना चाहिए।
एम.एससी (M.Sc.)
- उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से अंडर ग्रेजुएट पास होना चाहिेए।
गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी एडमिशन आवेदन पत्र 2022
जो छात्र गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन प्रक्रिया जल्दी ही शुरू कर दी जाएगी। इच्छुक छात्र निर्धारित तिथियों में आवेदन पत्र भर सकेंगे। छात्र आवेदन पत्र जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट http://www.uuhf.ac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से भर सकेंगे। छात्र आवेदन पत्र में वैलिड ईमेल आईडी एवं मोबाइल नम्बर दर्ज करें ताकि समय समय पर जारी होने वाली सूचना आप तक पहुँच सके। छात्रों को आवेदन प्रक्रिया तय तिथियों के अंदर पूर्ण करनी होगी, तय तिथि के बाद भरे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।
आवेदन फीस :
छात्रों को आवेदन पत्र भरने के साथ-साथ आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है, बिना आवेदन फीस के भरे गए आवेदन पत्र पूर्ण नहीं माने जायेंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। छात्र आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
(पिछले वर्ष के अनुसार)
- जनरलओबीसी-1600
- एससी, एसटी -900
- लेट फीस के साथ आवेदन करने पर – 200 रूपए अतिरिक्त
गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी एडमिशन प्रवेश पत्र 2022
उत्तराखंड यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री यूनिवर्सिटी आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्रों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट http://www.uuhf.ac.in पर जारी किये जाएंगे जहां से छात्र मांगी गयी जानकारी दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ छात्र पेज को ऊपर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करके भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। छात्र ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा केंद्र पर एग्जाम के लिए जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 चयन प्रक्रिया
उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को अपना आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र के साथ आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जिन आवेदकों ने आवेदन प्रक्रिया को पूरा किया होगा उन्हें एंटरेंस परीक्षा भी देनी होगी। एंटरेंस परीक्षा के लिए सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा होने के बाद परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे। जो छात्र परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको विश्वविद्यालय की ओर से कॉउंसलिंग चरण के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी एडमिशन परिणाम 2022
गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी 2022 प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद छात्रों के परिणाम जारी किये जायेंगे। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट http://www.uuhf.ac.in पर जारी किये जाएंगे जहां से छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे एवं इसके साथ छात्र पेज पर दिए गए रिजल्ट के पेज पर क्लिक करके भी रिजल्ट देख सकेंगे। जो उम्मीदवार परीक्षा में निर्धारित किये गए कटऑफ मार्क्स प्राप्त कर लेंगे उनको कॉउंसलिंग चरण के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 कॉउंसलिंग
गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी 2022 रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को कॉउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जायेगा। छात्रों को कॉउंसलिंग तिथियों की जानकारी ईमेल/एसएमएस या कॉल के जरिये दी जाएगी। छात्रों को कॉउंसलिंग में स्वयं तय तिथि एवं समय पर रिपोर्ट करना होगा। कॉउंसलिंग के समय छात्र सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएँ, जो छात्र मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाएंगे उनका प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा।
गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी
उत्तराखंड यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री की स्थापना अप्रैल 2011 को यूयूएचएफ अधिनियम 13 के अंतर्गत हुई थी। यह विश्वविद्यालय गढ़वाल उत्तराखंड में दो परिसरों में हैं स्थित है, एक पौड़ी गढ़वाल जिले के भारसर शहर में और दूसरा तहरी गढ़वाल जिले के रानीचौरी शहर में है। इस यूनिवर्सिटी में लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, कोनफ्रेंस हॉल, होस्टल, गेस्ट हाऊस, डिसपेंसरी, बैंक आदि सभी चीजों की सुविधा है।
आधिकारिक वेबसाइट – www.uuhf.ac.in