जो छात्र गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी 2022 से विभिन्न यूजी, पीजी, पीएचडी, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा सकती है। विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरना होगा। छात्र आवेदन पत्र गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.gbu.ac.in पर जाकर या हमारे पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए लिंक के माध्यम से भर सकेंगे। छात्र विभिन्न एंट्रेंस बेस्ड एवं मेरिट बेस्ड प्रोग्राम में एडमिशन के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड अच्छे से जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें।
नवीनतम : गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी एडमिशन 202२ के लिए जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया।
गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी आवेदन पत्र 2022 | GBU Application Form 2022
छात्रों को बता दें कि गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी 2022 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जो डायरेक्ट मोड वाले छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी एवं परीक्षा के आधार पर एडमिशन लेने वाले छात्रों की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। छात्र आवेदन प्रक्रिया तय तिथियों के अंदर पूर्ण कर लें तय तिथि के बाद दिए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी 2022 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
आयोजन | तारीखें |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख | अप्रैल 2022 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | घोषित की जाएगी |
आवेदन पत्र– गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 आवेदन पत्र ऑफिसियल वेबसाइट www.gbu.ac.in पर होगा जारी।
गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 के लिए कैसे करें आवेदन
गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन पत्र उम्मीदवार दो माध्यम के जरिये भर सकते हैं। इच्छुक छात्र ऑनलाइन माध्यम के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से कर सकते हैं। छात्र नीचे दिये गये सरल स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज प्राप्त होने के बाद एडमिशन का लिंक दिखाई देगा।
- लिंक ओपन होने के बाद आवेदन पत्र प्राप्त होगा।
- अब उम्मीदवार आवेदन पत्र में मांगी गई मापदंड पात्रता को सही से जांच लें।
- मांगी गई जानकारी को दर्ज करने के बाद आवेदन पत्र भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट करें।
- अब उम्मीदवार आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
- प्रिंट आउट निकालने के बाद उसे संभाल कर रखें।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क का भुगतान छात्रों को ऑनलाइन माध्यम के जरिये ही करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन शुल्क का भुगतान निम्न प्रकार है –
प्रवेश परीक्षा
- सामान्य और ओबीसी वर्ग को प्रवेश के लिए 1000/- रुपये का भुगतान करना होगा।
- एसटी और एससी वर्ग को 500/- रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
डायरेक्ट एडमिशन (मेरिट लिस्ट )
- सामान्य और ओबीसी वर्ग – 600/-
- एसटी और एससी – 300/-
कैट / मैट / सीमैट आदि के लिए
- सामान्य और ओबीसी वर्ग – 600/-
- एसटी और एससी – 300/-
गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 एडमिट कार्ड
गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी एडमिट कार्ड GBU Admit Card 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया जायेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जीबीयू एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से प्राप्त कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद प्रत्येक उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। यूनिवर्सिटी की ओर से कोई हार्ड कॉपी नहीं भेजी जायेगी। लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों के पास एडमिट कार्ड होना बेहद जरुरी है बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में बैठने नहीं दिया जायेगा।
आधिकारिक वेबसाइट- gbu.ac.in