जो छात्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन /एमटेक/ पीएचडी कोर्स करना चाहते हैं ऐसे छात्र गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं। विश्वविद्यालय विभिन्न अंडर ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट के कोर्स संचालित करता है। विश्वविद्यालय की ओर से सत्र 2020 की एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 25 मई 2020 तक निर्धारित की गई थी जिसे कोरोना वायरस के कारण एक बार फिर से 15 जून 2020 तक बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार निर्धारित तिथियों के अंदर आवेदन प्रक्रिया GBPUT की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.gbpuat.ac.in पर जाकर पूर्ण कर सकते हैं एवं इसके साथ आप हमारे पेज पर से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एडमिशन 2020
जो उम्मीदवार विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको आवेदन प्रक्रिया विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित की गई तिथिओं के अंदर पूर्ण करना होगा, तय तिथि के बाद भरे गए आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे। गोविन्द बल्ल्भ पंत विश्वविद्यालय एडमिशन प्रक्रिया 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे टेबल में दी गई है जहां से छात्र विश्विद्यालय के एडमिशन प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
दोबारा आवेदन शुरू करने की तिथि | 01 अगस्त 2020 |
दोबारा आवेदन खत्म करने की तिथि | 15 अगस्त 2020 |
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि (UG, Masters, MCA, Ph.D) | 01 मार्च 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | |
आवेदन पत्र (आवश्यक दस्तावेज सहित) की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय में प्राप्त करने की अंतिम तिथि | 25 जून 2020 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | जुलाई 2020 |
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि | जुलाई 2020 |
परिणाम जारी होने की तिथि | जुलाई 2020 |
आवेदन शुरू होने की तिथि (एमटेक,पीएचडी) | 01 अप्रैल 20२0 |
आवेदन की अंतिम तिथि | |
आवेदन पत्र (आवश्यक दस्तावेज सहित) की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय में प्राप्त करने की अंतिम तिथि | 25 जून 2020 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | जुलाई 2020 |
मास्टर और पीएचडी प्रवेश परीक्षा | जुलाई 2020 |
यूजी और एमसीए प्रवेश परीक्षा | जुलाई 2020 |
रिजल्ट जारी होने कि तिथि | जुलाई 2020 |
काउंसलिंग | जुलाई/अगस्त 2020 |
कोर्स
गोविन्द बल्लभ पंत विश्वविद्यालय विभिन्न अंडर ग्रेजुएट कोर्स संचालित करता है – बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी फॉरेस्ट्री, बीएससी होम साइंस, बीवीएससी एंड एएच, बीएफएससी, बीएससी हॉट्रिकल्चर, बीएससी फ़ूड टेक्नोलॉजी के साथ बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग/ सिविल इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी कोर्स में छात्र एडमिशन ले सकते हैं।
इसके साथ छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन में एमए के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कोर्स के साथ एमई, एमएफएससी, एमबीए, एमसीए, एमएस, एमवीएससी, एमएचएससी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कोर्स गोविन्द बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं। इसके साथ छात्र एमए, एमई, एमएफसी, एमवीएससी, एमएस, एमएम, एमएचएससी और एमई के अंतर्गत आने वाले 53 पीएचडी प्रोग्राम संचालित करता है जिसमें छात्र एडमिशन ले सकते हैं।
गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 योग्यता मापदण्ड
- बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी फॉरेस्ट्री में एडमिशन के लिए छात्र ने इंटरमीडियट एग्रीकल्चर/ साइंस के साथ गणित या बायोलॉज़ी के साथ पास किया हो।
- बीएससी होम साइंस में प्रवेश के लिए छात्र ने 12वीं विज्ञान विषय के साथ गणित या बायोलॉज़ी विषय के साथ पास किया हो।
- बीवीएससी एंड एएच में प्रवेश के लिए छात्र ने इंटरमीडियट फिज़िक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉज़ी के साथ अंग्रेजी विषय के साथ जनरल कैटेगरी के छात्रों ने 50% और ओबीसी, एससी, एसटी के छात्रों ने 45% अंको के साथ पास किया हो।
- अगर छात्र बीटेक के विभिन्न कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो छात्र ने इंटरमीडियट फिज़िक्स, मैथ के साथ ऑप्शनल विषय में केमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉज़ी, कंप्यूटर साइंस, बायोलॉज़ी से पास किया हो।
- स्पोंसर्ड छात्र विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए 12वीं या समकक्ष परीक्षा 60% अंक प्राप्त किये हों और उसने हाई स्कूल की परीक्षा में कम से कम 45% अंक प्राप्त किये हों।
- पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करने के लिए छात्र ने जिस विषय से वह पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहता है उस विषय से स्नातक पास किया हो।
गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 आवेदन पत्र
छात्रों को बता दें की विश्वविद्यालय सत्र 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया UG, Masters, MCA, Ph.D के लिए 01 मार्च 2020 से शुरू हो गई है, आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 निर्धारित थी जिसे अब कोरोना वायरस के चलते 25 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि को एक बार फिर से 15 जून 2020 तक बढ़ा दिया गया है। छात्र सभी पाठ्यक्रमों में 15 जून 2020 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। छात्र आवेदन भरने के लिए गोविन्द बल्लभ पंत विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.gbpuat.ac.in पर जा सकते हैं। छात्र पूरा फॉर्म भरकर ऑनलाइन फीस जमा करेंगे तभी आवेदन पूरा माना जायेगा। छात्रों को आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित की गई आवेदन फीस अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी, बिना आवेदन फीस जमा किये गए आवेदन मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उसकी हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 25 जून2020 निर्धारित की गयी है।
आवेदन पत्र : गोविन्द बल्लभ पंत एडमिशन 2020 आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन फीस –
- जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 1200 रूपए।
- एससी एवं एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 600 रूपए।
गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 प्रवेश पत्र
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद गोविन्द बल्लभ पंत विश्वविद्यालय जिन छात्रों ने पूर्ण और सही आवेदन किये हैं उन छात्रों को प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा। प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.gbpuat.ac.in पर जाना होगा जहां से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे इसके अलावा उम्मीदवार हमारे पेज पर दी गई डायरेक्ट लिंक से भी अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसलिए जब आप परीक्षा देने केंद्र पर जाएं तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं बिना एडमिट कार्ड आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 प्रवेश परीक्षा
प्रवेश पत्र जारी होने के बाद छात्रों की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। छात्रों को बता दें की विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएं जून 2020 में आयोजित की जाएँगी। छात्र परीक्षा से जुडी अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.gbpuat.ac.in पर भी जा सकते हैं।
गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एडमिशन 20२0 प्रवेश पैटर्न
सबसे पहले छात्र को विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद छात्रों ले प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे और उसके बाद छात्रों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के बाद छात्रों के परिणाम घोषित किये जायेंगे। परिणाम जारी होने के बाद छात्रों को कॉउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जायेगा जिसके बाद सफल छात्रों को गोविन्द बल्लभ पंत विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया जायेगा।
गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 परिणाम
छात्रों की परीक्षा हो जाने के बाद गोविन्द बल्लभ पंत विश्वविद्यायल प्रवेश परीक्षा के परिणाम ऑनलाइन माध्यम से जारी करेगा। छात्रों को उनके द्वारा प्राप्त अंको के अनुरूप मेरिट लिस्ट के अनुसार परिणाम जारी किये जायेंगे। उसके बाद छात्रों को कॉउंसलिंग राउंड से गुजरना होगा और कॉउंसलिंग राउंड में सफल छात्रों को विश्वविद्यालय में एडमिशन दिया जायेगा। छात्र परिणाम प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.gbpuat.ac.in पर जाना होगा। इसके साथ आप नीचे दिए गए लिंक से भी अपने परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भारत का पहला कृषि विश्वविद्यालय है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा 17 नवंबर 1960 को की गई। यह विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जनपद के पंतनगर में स्थित है। यह विश्वविद्यालय भारत में हरित क्रांति का अग्रदूत माना जाता है। इस विश्वविद्यालय का सम्बन्ध यूजीसी, आईसीएआर और एआईसीटीई से है। गोविन्द बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी के वर्तमान कुलपति डॉ तेज प्रताप हैं।
आधिकारिक वेबसाइट : www.gbpuat.ac.in
गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 अधिसूचना यहाँ से प्राप्त करें।
Discussion about this post