गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (जीजीयू वेट) 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। उम्मीदवार आवेदन पत्र 30 मई 2020 तक भर सकते थे जिसे अब कोरोना संक्रमण के चलते 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया गया है। इच्छुक छात्र जीजीयू की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ggu.ac.in पर पर जाकर तय तिथि के अंदर आवेदन पत्र भर सकते हैं। हालाँकि अभी परीक्षा तिथि जारी नहीं की गयी है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया की जानकारी इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि अलग विषयों के लिए अलग-अलग एडमिशन की नोटिस जारी की जाती है। इस नोटिस के माध्यम से उम्मीदवारों से एडमिशन के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स जमा करने की सुचना जारी की जाती है। गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी वेट 2020 से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी वेट 2020 के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 जून 2020 तक बढ़ाई गयी। आवेदन पत्र नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त करें।
गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी वेट 2020
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आपकी शिक्षिक योग्यता और आयु सीमा अवश्य जांच लें। अगर आप तय किये गए पात्रता मापदंड को पूरा नहीं करेंगे तो आपके द्वारा किये गए आवेदन मान्य नहीं किये जाएंगे। जीजीयू वेट 2020 लिखित माध्यम से आयोजित की जाती है। आवेदन करने की आखिरी तारीख दिनांक 30 जून 2020 तय की गयी है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जायेगी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग भी आयोजित की जाती है। गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी वेट 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 04 मई 2020 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 30 जून 2020 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | जारी की जायेगी |
प्रवेश परीक्षा की तारीख | जारी की जायेगी |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | जारी की जायेगी |
काउंसलिंग की तारीख | जारी की जायेगी |
एडमिशन लेने की आखिरी तारीख | जारी की जायेगी |
गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी वेट 2020 पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेजज में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों के पास नतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है।
आयु सीमा (1 जुलाई 2020 तक)
- अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष तय की गई है।
- पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय की गई है।
- एम.फार्म और एम.लैब एंड इंफोरनाशन साइंस कोर्सेज में आवेदन उम्मीदवारों की अधिकतम आयो सीमा 27 वर्ष तय की गई है।
- एम.पी.एड. कोर्स के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय की गई है।
- बी.एड, एम.एड, बी.ए – एलएलबी और बी.कॉम एलएलबी कोर्सेज के लिए अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है।
- अन्य पिछड़ी जाती के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट का प्रावधान है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाती है।
गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी वेट एप्लीकेशन फॉर्म 2020
जीजीयू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। आवेदन प्रक्रिया 04 मई 2020 से शुरू की गयी है। इसके साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2020 तक निर्धारित थी जिसे अब बढ़ाकर १५ जून 2020 कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार तय तिथियों में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। वेट 2020 के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जाएगा। ऑफलाइन माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होता है। आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना जरुरी है। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आपके द्वारा किया गया आवेदन रद्द कर दिया जाता है। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकता है। उम्मीदवार नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना आवश्यक है।
आवेदन पत्र – गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (जीजीयू वेट) 2020 के लिए आवेदन पत्र यहां प्राप्त करें।
आवेदन शुल्क
- सामान्य, अन्य पिछड़ी जाति एवं ईडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रूपए आवेदन शुल्क तय किया गया है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है।
गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी वेट एडमिट कार्ड 2020
गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जीजीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड मई 2020 को जारी किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार जीजीयू की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ggu.ac.in पर जा कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही आप चाहें तो इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना आवश्यक है। प्रवेश परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना जरुरी है। एडमिट कार्ड साथ नहीं ले जाने पर उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती है।
एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इस पेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करना होता है।
- इसके अलावा आप चाहें तो गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट की होम पेज पर “डाउनलोड एडमिट कार्ड वेट 2020” का लिंक दी गई है।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलता है।
- इस पेज में “कैंडिडेट लॉगइन” का ऑप्शन दिया होता है।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलता है।
- यहां उम्मीदवारों को अपना आईडी और पासवर्ड (जन्म तारीख) डाल कर सबमिट करना होता है।
- सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड खुल जाता है।
- यहां से आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर के उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी वेट 2020 परीक्षा केंद्र
जीजीयू वेट 2020 कुल 16 शहरों में आयोजित की जा सकती है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां से परीक्षा केंद्र का नाम देख सकते हैं।
- बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
- रायपुर (छत्तीसगढ़)
- जगदलपुर (छत्तीसगढ़)
- अंबिकापुर (छत्तीसगढ़)
- कोरबा (छत्तीसगढ़)
- जांजगीर चाम्पा (छत्तीसगढ़)
- रायगढ़ (छत्तीसगढ़)
- राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)
- पटना (बिहार)
- रांची (झारखण्ड)
- विशाखापटनम (आंध्र प्रदेश)
- प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
- भुवनेश्वर (उड़ीसा)
- कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
- गोंदिया
- जबलपुर (मध्य प्रदेश)
2020 के परीक्षा केंद्रों की जानकारी के लिए 2019 के परीक्षा केंद्र की अधिक जानकारी यहां से देखें।
गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी वेट 2020 परीक्षा पैटर्न
- वेट 2020 में हिंदी के अलावा सभी विषयों की परीक्षा इंग्लिश माध्यम से आयोजित की जाएगी।
- इस परीक्षा में उम्मीदवारों को कुल 2 घंटा समय दिया जाता है।
- परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है।
- इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
- सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं।
नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से देखते हैं अलग – अलग कोर्सेज के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा में किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं।
कोर्स का नाम | विषयों और प्रश्नों की संख्या |
बी.एससी (ऑनर्स) – एंथ्रोपोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी,जूलॉजी |
|
बी.एससी (ऑनर्स) – फिजिक्स, मैथमेटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस |
|
बी.एससी (ऑनर्स) – फॉरेंसिक साइंस, केमिस्ट्री |
|
बी.फार्मेसी
डिप्लोमा इन फार्मेसी |
|
बी.एससी फॉरेस्ट्री
बी.एससी (ऑनर्स) इन रूरल टेक |
|
गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी वेट रिजल्ट 2020
प्रवेश परीक्षा समाप्त होने के कुछ समय बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाता है। जीजीयू वेट रिजल्ट 2020 जारी होने की तारीख घोषित कर दी जायेगी। रिजल्ट जून 2020 को जारी की जायेगी। रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। । इसके अलावा रिजल्ट जारी होने के बाद इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से देखा जा सकता है। किसी भी उम्मीदवार को डाक, ई – मेल या किसी अन्य माध्यम से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाती है।
गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी वेट काउंसलिंग 2020
गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी में एडमिशन की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग भी आयोजित की जाती है। जीजीयू वेट काउंसलिंग की प्रक्रिया में केवल विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही शामिल हो सकते हैं। काउंसलिंग शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। आप यहां दिए गए लिंक के माध्यम से काउंसलिंग शेड्यूल देख सकते हैं। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाता है। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के समय उम्मीदवारों को ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स साथ लाना होता है। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में असफल होने वाले उम्मीदवारों को जीजीयू में एडमिशन नहीं दिया जाता है।
काउंसलिंग के समय साथ ले जाने वाले डॉक्युमेंट्स
यहां से उम्मीदवार काउंसलिंग के समय साथ ले जाने वाले डॉक्युमेंट्स की लिस्ट देख सकते हैं।
- एडमिट कार्ड
- रिजल्ट
- वैद्य आईडी प्रूफ
- फोटो
- जन्म तारीख प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए)
- 10वीं मार्क्स शीट
- 12वीं मार्क्स शीट
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र (दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए)
गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी वेट एडमिशन 2020
गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी में दिनांक अप्रैल 2020 (अनुमानित) तक एडमिशन लिया जा सकता है। एडमिशन के समय उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी के साथ शुल्क जमा करने की रसीद, जाति प्रमाण पत्र, शिक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र अदि साथ ले जाना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को वैद्य आईडी प्रूफ, फोटो, 10वीं और 12वीं का मार्क्स शीट साथ लाना भी जरुरी है। एडमिशन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद क्लास शुरू कर दी जाती है। क्लासेज शुरू होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।
गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 ब्रोशर के लिए यहाँ क्लिक करें।
अधिकारी वेबसाइट : www.ggu.ac.in
Discussion about this post