गणेशी लाल अग्रवाल यूनिवर्सिटी काउंसलिंग 2021, जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा के द्वारा आयोजित की जायेगी। जो छात्र प्रवेश परीक्षा में पास हो जायेंगे उनको GLA University Counselling 2021 प्रकिया में शामिल होना पड़ेगा। GLA Counselling 2021 में उन छात्रों को बुलाया जायेगा जो प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हों। काउंसलिंग प्रकिया रिजल्ट जारी होने के कुछ समय बाद ही जारी की जायेगी। जो छात्र काउंसलिंग प्रकिया में शामिल होंगे उनको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। छात्र काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगे इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दी गई लिंक से कर सकेंगे। जो भी जीएलए काउंसलिंग 2021 से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वह हमारे पेज पर दी गई जानकारी को पूरा पढ़ सकते हैं।
गणेशी लाल अग्रवाल यूनिवर्सिटी काउंसलिंग 2021
गणेशी लाल अग्रवाल यूनिवर्सिटी एडमिशन 2021 के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन प्रकिया पूरी होने के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। एडमिट कार्ड छात्रों को प्रवेश परीक्षा में लेकर जाना होगा। जो छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे उनका रिजल्ट परीक्षा से कुछ समय बाद जारी किया जायेगा। जो छात्र प्रवेश परीक्षा में पास हो जायेंगे उनको काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा। काउंसलिंग प्रकिया पूरी होने के बाद छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा। जो भी छात्र जीएलए यूनिवर्सिटी काउंसलिंग 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वह हमारे पेज पर दी गई टेबल को देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथियां |
रिजल्ट जारी होने कि तिथि | घोषित की जायेगी |
काउंसलिंग | घोषित की जायेगी |
काउंसलिंग- गणेशी लाल अग्रवाल यूनिवर्सिटी काउंसलिंग 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक यहां होगा जारी।
गणेशी लाल अग्रवाल यूनिवर्सिटी काउंसलिंग 2021 प्रकिया
- सबसे पहले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज प्राप्त होगा।
- होम पेज प्राप्त होने के बाद सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- छात्रों को लॉगिन करना होगा जिसके लिए उन्हें रोल नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
- अब बाद छात्रों को काउंसलिंग शुल्क का भुगतान भी करना होगा।
- मांगी गई जानकारी को भरने के बाद पाठ्यक्रम से संबधित सभी महाविद्यालयों की लिस्ट प्राप्त होगी।
- महाविद्यालय का चयन करके “एड टू कॉलेज” पर क्लिक करें।
- जानकारी भरने के बाद उम्मीदवारों को “लॉक बटन”पर क्लिक करना होगा, फिर चॉइस फिलिंग प्रक्रिया स्वीकार की जाएगी।
जरुरी दस्तावेज
जो भी छात्र काउंसलिंग प्रकिया के लिए चुने जायेंगे उनको अपने साथ जरुरी दस्तावेज लेकर जानें होंगे जिनका वेरिफिकेशन किया जायेगा।
- कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- 10वीं और 12वीं की सार्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जीएलएयू 2021 का एडमिट कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र आदि।
गणेशी लाल अग्रवाल यूनिवर्सिटी, मथुरा
जीएलए विश्वविद्यालय एक निजी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है, जिसे भारत के मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित AICTE द्वारा अनुमोदित किया गया है। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी, एनसीटीई और फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा स्वीकृत और मान्यता प्राप्त है। इसे राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) ने ‘ए’ ग्रेड के साथ मान्यता दी है। जीएलए विश्वविद्यालय की शुरुआत जीएलए इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट द्वारा बी.टेक और एमसीए कार्यक्रमों की स्थापना के साथ की गई थी।वर्तमान चांसलर श्री नारायण दास अग्रवाल द्वारा वर्ष 1998 में वर्ष 1999 में 60 सीटों के साथ एमबीए प्रोग्राम शुरू किया गया था।
आधिकारिक वेबसाइट- gla.ac.in
Discussion about this post