हरियाणा बीएड काउंसलिंग 2020: चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के द्वारा हर वर्ष हरियाणा बीएड 2020 के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। आपको बता दें कि बीएड मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद हरियाणा बीएड कांउसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाती है। हरियाणा बीएड काउंसलिंग प्रक्रिया तीन या चार दौर में पूरी की जाएगी। काउंसलिंग के दौरान छात्रों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज लेकर आने होंगे। काउंसलिंग के दौरान ही छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। Haryana B.Ed Counselling 2020 से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
हरियाणा बीएड काउंसलिंग 2020 (Haryana B.Ed Counselling 2020)
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बीएड के एडमिशन के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद हरियाणा बीएड मेरिट लिस्ट 2020 जारी की जाएगी। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा केवल उन्हीं छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया में बुलाया जाएगा। काउंसलिंग का आयोजन यूनिवर्सिटी द्वारा ही किया जाएगा। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य है। अगर छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग नहीं लेते हैं तो छात्रों को एडमिशन नहीं दिया जाएगा। जो भी छात्र Haryana B.Ed Counselling 2020 की महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वो नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्तवपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
पहली ऑनलाइन काउंसलिंग मेरिट लिस्ट | 23 दिसंबर 2020 |
कॉलेज द्वारा मूल दस्तावेज के सत्यापन के बाद ऑनलाइन/ऑफलाइन फीस जमा करने की तिथि | 23 से 24 दिसंबर 2020 |
कॉलेज द्वारा विश्वविद्यालय को ऑनलाइन रिपोर्टिंग | 26 दिसंबर 2020 |
दूसरी ऑनलाइन काउंसलिंग मेरिट लिस्ट | 29 दिसंबर 2020 |
कॉलेज द्वारा मूल दस्तावेज के सत्यापन के बाद ऑनलाइन/ऑफलाइन फीस जमा करने की तिथि | 30 दिसंबर 2020 |
कॉलेज द्वारा विश्वविद्यालय को ऑनलाइन रिपोर्टिंग | 31 दिसंबर 2020 |
तीसरी फिजिकल काउंसलिंग (कॉलेज लेवल) | 01 से 15 जनवरी 2021 |
कॉलेज द्वारा विश्वविद्यालय को ऑनलाइन रिपोर्टिंग | 16 जनवरी 2021 |
काउंसलिंग – हरियाणा बीएड काउंसलिंग 2020 की पूरी जानकारी crsu.ac.in से प्राप्त कर सकेंगे।
हरियाणा बीएड काउंसलिंग 2020 प्रक्रिया
हरियाणा बीएड एडमिशन 2020 के लिए छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद हरियाणा Counselling B.Ed की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कई चरणों से गुजरना होगा। उम्मीदवारों को काउंसलिंग के सभी चरणों के बारे जानकारी होनी चाहिए। जिससे की उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेते समय कोई गलती न कर दें। उम्मीदवारों को हरियाणा बीएड काउंसलिंग के जिन चरणों में शामिल होना होगा उसकी विस्तार से जानकारी नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म
जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में जारी किया जाता है उन उम्मीदवारों को काउंसलिंग में शामिल होने के लिए बुलाया जाता है। हरियाणा बीएड काउंसलिंग 2020 की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना है। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट crsu.ac.in से प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार इस पेज से भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी सही से भरनी है क्योंकि इसी के आधार पर उम्मीदवारों को बीएड कोर्स करने के लिए कॉलेज निर्धारित किए जाएंगे।
एप्लीकेशन फीस
हरियाणा बीएड काउंलिंग 2020 के लिए जो उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करेंगे उन उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भी भुगतान करना है। आपको बता दें कि फीस का भुगतान करने के बाद ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा माना जाएगा।
चॉइस फिलिंग
चॉइस फीलिंग काउंसलिंग में सबसे महत्तवपूर्ण चरण होता है। इसमें उम्मीदवारों को अपनी पसंद और पात्रता के हिसाब से विषयों और कॉलेज का चयन करना है। उम्मीदवार ध्यानपूर्वक चॉइस फीलिंग को भरें। उम्मीदवारों के लिए ध्यान रखने वाली बात यह है कि उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार ही कॉलेज और विषयों का चयन करें। ताकि उम्मीदवारों को उसके आधार पर कॉलेज नियुक्त किए जाएं।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
हरियाणा बीएड काउंसलिंग 2020 के समय उम्मीदवारों के पास अपनी सभी जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए। उम्मीदवारों से किसी भी चरण के दौरान उनके डॉक्यूमेंट मांगे जा सकते है। उम्मीदवारों काे बता दें कि कॉलेज नियुक्त होने के बाद भी निर्धारित कॉलेज के द्वारा डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे। इसलिए उम्मीदवार सभी चरणों के दौरान अपने सारे दस्तावेज अपने साथ ही रखें। उम्मीदवार नीचे दिए गए दस्तावेज अपने साथ अवश्य रखें।
जरुरी डॉक्यूमेंट
- आवेदन पत्र
- 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- सामान्य निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- कैरेक्टर सर्टिफिकेट
सीट आवंटन
हरियाणा बीएड काउंसलिंग 2020 के बाद सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित कॉलेज में जाना है। वहां जाकर उम्मीदवारों को सभी नियमों के साथ प्रक्रिया में भाग लेना है। अगर कोई उम्मीदवार निर्धारित कॉलेज में सीट आवंटन प्रक्रिया के लिए नहीं गया तो उसका एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा। और उस उम्मीदावर की सीट किसी और उम्मीदवार को दी जा सकती है।
चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी
24 जुलाई 2014 को राज्य विधानमंडल अधिनियम के द्वारा स्थापित की गई है। सीएसआरयू का गोहाना बायपास, जींद से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एकड़ में फैला हुआ परिसर है। विश्वविद्यालय को नवीन सोच, वैज्ञानिक जांच, उदात्त मानवीय मूल्यों, स्थायी पारिस्थितिकी और लोकतांत्रिक लोकाचार द्वारा निर्देशित ज्ञान के उत्पादन और प्रसार के लिए सबसे अनुकूल माहौल बनाने के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दृष्टि से स्थापित किया गया था। विश्वविद्यालय का उद्देश्य नागरिकों की खेती है जो हमारी विरासत के बारे में जागरूकता के साथ मानवीय गतिविधियों के हर क्षेत्र में नेतृत्व और सेवा करने के लिए एक समृद्ध जागरूकता है।
Discussion about this post