हरियाणा बीई / बीटेक एडमिशन 2021- जो भी छात्र हरियाणा में बीई या बीटेक कोर्स करना चाहते हैं उन्हें तकनीकी शिक्षा विभाग, हरियाणा द्वारा जारी आवेदन पत्र भरने होते हैं। हरियाणा सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2021 के लिए बीई या बीटेक कोर्सेस में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो भी छात्र इन कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हैं आवेदन पत्र तय तिथियों में एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। जिसके लिए छात्रो को काउंसलिंग शुल्क का भुगतान भी करना होगा। Haryana BE / B.TECH Admission 2021 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
हरियाणा बीई / बीटेक एडमिशन 2021
हरियाणा बीई/ बीटेक एडमिशन 2021 की आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको कॉउंसलिंग में भाग लेना होगा। कॉउंसलिंग में संपन्न छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा। उम्मीदवार नीचे से हरियाणा बीटेक एडमिशन 2021 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
ब्रोशर जारी होने की तिथि | 02 अगस्त 2021 |
आवेदन शुरू होने की तिथि (मेरिट रैंक ऑफ़ जेईई मेन) | 03 सितम्बर 2021 |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 15 सितम्बर 2021 |
ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि | 03 से 15 सितम्बर 2021 |
योग्यता की पुष्टि के लिए नामित केंद्र द्वारा उम्मीदवार के अंकों/विवरणों का ऑनलाइन सत्यापन | 03 से 16 सितम्बर 2021 |
आवेदन शुरू होने की तिथि (इंटर से मेरिट ऑफ़ क्वालीफाइंग एग्जाम) | 04 अगस्त 2021 |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 01 सितम्बर 2021 |
ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि | 04 अगस्त से 01 सितम्बर 2021 |
योग्यता की पुष्टि के लिए नामित केंद्र द्वारा उम्मीदवार के अंकों/विवरणों का ऑनलाइन सत्यापन | 04 अगस्त से 02 सितम्बर 2021 |
रिजल्ट जारी होने की तिथि ( इंटर से मेरिट के अनुसार) | 06 सितम्बर 2021 |
ऑनलाइन माध्यम से कॉउंसलिंग फीस जमा करने की तिथि | 06 सितम्बर 2021 से |
कॉउंसलिंग शेड्यूल

हरियाणा बीई / बीटेक एडमिशन 202१ योग्यता मापदंड
जो भी छात्र हरियाणा बीई बीटेक एडमिशन 202१ के लिए आवेदन पत्र भरेंगे, उन्हें योग्यता मापदंड को पूरा करना अनिवार्य होगा। तकनीकी शिक्षा विभाग, हरियाणा द्वारा तय किए गए योग्यता मापदंडो को पूरा करने वाले छात्र ही केवल आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे।
बीई / बीटेक के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही निम्नलिखित विषयों में से एक के साथ अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी और गणित के साथ पास होना चाहिए-
- रसायन विज्ञान
- जैव प्रौद्योगिकी
- जीव विज्ञान या तकनीकी व्यावसायिक विषय
नोट- यदि किसी उम्मीदवार के पास उसके डिप्लोमा कोर्स में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित है, तो उसका डिप्लोमा 12वीं के बराबर है।
हरियाणा बीई / बीटेक एडमिशन 2021 आवेदन पत्र
हरियाणा बीटेक आवेदन पत्र 2021 ऑनलाइन माध्यम से शुरू कर दी गयी है। छात्र हरियाणा स्टेट टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी (एचएसटीईएस) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। जो छात्र आवेदन पत्र सभी नियमों और शर्तों को ध्यान में रखते हुए भरेंगे केवल उन्हीं छात्रों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन जारी किये जायेंगे जिसे छात्रों द्वारा ऑनलाइन ही भरा जायेगा। किसी भी स्थिति में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन पत्र में एक भी गलत जानकारी भरे जाने से छात्र का आवेदन रद्द किया जा सकता है। छात्र आवेदन पत्र भरने में सावधानी बरतें और आवेदन पत्र में सभी जानकारी सही और ठीक से भरें। आवेदन पत्र भरने के बाद छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा।
आवेदन शुल्क
जो भी छात्र Haryana BE / B.TECH Admission 2021 के लिए आवेदन करेंगे उन्हें आवेदन शुल्क भी भरना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन भरा जा सकता है। जो भी छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे केवल उन्हीं छात्रों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा माना जाएगा।
आवेदन पत्र : हरियाणा बीई/ बीटेक एडमिशन 2021 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन शुल्क
- ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस – 200 रूपए
- कॉउंसलिंग फीस – 500 रूपए
हरियाणा बीई / बीटेक एडमिशन 2021 एडमिशन प्रक्रिया
बीई और बीटेक के लिए एडमिशन का आधार
बीई और बीटेक में पहली और दूसरी ऑनलाइन-ऑफ-कैंपस काउंसलिंग प्रवेश के दौरान एनटीए द्वारा आयोजित जेईई मेन 2020 की संयुक्त मेरिट के इंटर से मेरिट के आधार पर किया जाएगा। तीसरी और चौथी काउंसलिंग के दौरान, एडमिशन किसी भी आरक्षण के बिना क्वालिपाइंग परीक्षा के प्रतिशत के आधार पर एचएसटीईएस द्वारा तैयार किए जाने वाेल रैंक के आधार पर किया जाएगा।
हरियाणा बीई / बीटेक एडमिशन 2021 मेरिट लिस्ट
हरियाणा बीई, बीटेक एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कि जायेगी, छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी मेरिट लिस्ट प्राप्त कर सकेंगे इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दी गई लिंक से मेरिट लिस्ट प्राप्त कर सकेंगे। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद छात्रों को रैंक के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा, जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होगा उनको काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा, काउंसलिंग प्रकिया में छात्रों को अपने साथ जरुरी दस्तावेज लेकर जानें होंगे, जिनका वेरिफिकेशन किया जायेगा।
हरियाणा बीई / बीटेक एडमिशन 2021 काउंसलिंग
हरियाणा बीटेक आवेदन पत्र 2021 भरने के बाद मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा, उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग की प्रक्रिया दो तीन दौर में पूरी की जाएगी। काउसंलिंग प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य होगा। अगर छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग नहीं लेते हैं तो ऐसी स्थिति में छात्र को एडमिशन नहीं दिया जाएगा। जो भी छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेेंगे उन्हें काउंसलिंग शुल्क का भुगतान भी करना होगा। उम्मीदवार काउंसलिंग शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान के माध्यम से कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर भुगतान स्थिति लिंक के तहत भुगतान की स्थिति की जांच भी कर सकते हैं।
काउंसलिंग शुल्क– 500 रूपये (पिछले वर्ष के अनुसार)
हरियाणा स्टेट टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी
हरियाणा सरकार ने विभिन्न राज्य के विभिन्न विषयों में स्नातकोत्तर, स्नातक और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पारदर्शी और एक समान प्रक्रिया के कार्यान्वयन के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग में हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी- HSTES (पहले हरियाणा राज्य परामर्श समिति-HSCS के रूप में जाना जाता है) का गठन किया है। राज्य में इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला और योजना, फार्मेसी, प्रबंधन आदि। डिप्लोमा (इंजी।) और डिप्लोमा (फार्मेसी) कोर्स के लिए प्रवेश अर्हक परीक्षा के इंटर-से-मेरिट के आधार पर किए जाते हैं। सोसाइटी बीई / बी.टेक पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा (इंजीनियरिंग) लेटरल एंट्री और लेटरल एंट्री में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय ऑन-लाइन प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करती है। बीई / बी के लिए प्रवेश। टेक कोर्स सीबीएसई द्वारा आयोजित जेईई (मेन) रैंक के इंटर-से-मेरिट के आधार पर किए जाते हैं। बी। आर्क में प्रवेश। सीबीएसई द्वारा आयोजित COA और JEE (MAIN) पेपर पार्ट II द्वारा आयोजित NATA में प्राप्त रैंक के आधार पर पाठ्यक्रम बनाया जाता है।
ब्रोशर : हरियाणा बीई/बीटेक एडमिशन 2021 ब्रोशर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आधिकारिक वेबसाइट – hstes.org.in