हरियाणा आईटीआई 2022 में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद संस्थानों के चयन हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाती है। मेरिट लिस्ट में नाम पाने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट itiharyana.gov.in पर जाकर कर सकेंगे। काउंसलिंग के बाद छात्रों को जो संस्थान आवंटित किया जायेगा उनको उसी में तय समय एवं तिथि पर रिपोर्ट करना होगा। जो छात्र कॉउंसलिंग के लिए संस्थान में रिपोर्ट नहीं करेंगे उनका प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा। छात्र Haryana ITI Counselling 2022 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
हरियाणा आईटीआई काउंसलिंग 2022 | Haryana ITI Counselling 2022
छात्रों को बता दें कि हरियाणा आईटीआई कॉउंसलिंग 2022 के समय डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा इसलिए जब छात्र आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करने जाएँ तो सभी आवश्यक दस्तावेजों को साथ लेकर जाएँ। जो छात्र मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाएंगे उनका प्रवेश रद्द किया जा सकता हैं। छात्र Haryana ITI Counselling 2022 से जुड़ी कुछ महत्वूपर्ण तिथिओं की जानकारी के लिए नीचे टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
आयोजन | तिथियां |
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
कॉउंसलिंग प्रथम चरण | – |
मेरिट लिस्ट कम सीट अलॉटमेंट जारी होने की तिथि (प्रथम राउंड) | घोषित की जाएगी |
आवंटित संस्थान में फिजिकल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि | घोषित की जाएगी |
फीस जमा करने की तिथि (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के बाद)/सीट अलॉटमेंट | घोषित की जाएगी |
कॉउंसलिंग द्वितीय चरण | – |
2nd राउंड के लिए रिक्त सीटों का प्रदर्शन | घोषित की जाएगी |
उम्मीदवारों द्वारा विकल्पों/वरीयताओं में संशोधन के लिए पोर्टल खोलना | घोषित की जाएगी |
मेरिट लिस्ट कम सीट अलॉटमेंट जारी होने की तिथि (द्वितीय राउंड) | घोषित की जाएगी |
आवंटित संस्थान में फिजिकल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि | घोषित की जाएगी |
फीस जमा करने की तिथि (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के बाद)/सीट अलॉटमेंट | घोषित की जाएगी |
कॉउंसलिंग तृतीय चरण | – |
3rd राउंड के लिए रिक्त सीटों का प्रदर्शन | घोषित की जाएगी |
उम्मीदवारों द्वारा विकल्पों/वरीयताओं में संशोधन के लिए पोर्टल खोलना | घोषित की जाएगी |
मेरिट लिस्ट कम सीट अलॉटमेंट जारी होने की तिथि (तृतीय राउंड) | घोषित की जाएगी |
आवंटित संस्थान में फिजिकल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि | घोषित की जाएगी |
फीस जमा करने की तिथि (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के बाद)/सीट अलॉटमेंट | घोषित की जाएगी |
कॉउंसलिंग चतुर्थ चरण | – |
4th राउंड के लिए रिक्त सीटों का प्रदर्शन | घोषित की जाएगी |
उम्मीदवारों द्वारा विकल्पों/वरीयताओं में संशोधन के लिए पोर्टल खोलना | घोषित की जाएगी |
मेरिट लिस्ट कम सीट अलॉटमेंट जारी होने की तिथि (चतुर्थ राउंड) | घोषित की जाएगी |
आवंटित संस्थान में फिजिकल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि | घोषित की जाएगी |
फीस जमा करने की तिथि (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के बाद)/सीट अलॉटमेंट (सरकारी एवं प्राइवेट संस्थान) | घोषित की जाएगी |
सीट आवंटन की पुष्टि | घोषित की जाएगी |
काउंसलिंग- हरियाणा आईटीआई एडमिशन 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन /लॉगिन एवं कॉउंसलिंग शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट itiharyanaadmissions.nic.in पर होगा जारी।
हरियाणा आईटीआई काउंसलिंग 202२ प्रक्रिया
हरियाणा आईटीआई एडमिशन 2022 के लिए छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। जिसके लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। छात्र दो तरीकों से काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। हम आपको यहां काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के कुछ आसान से स्टेप्स बता रहे हैं। ताकि छात्र आसानी से बिना किसी परेशानी के काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकें। हरियाणा आईटीआई काउंसलिंग 2022 की प्रक्रिया जानने के लिए छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को देख सकते हैं-
- काउंसलिंग के लिए छात्रों को सबसे पहले कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज खुलने के बाद छात्रों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- मांगी गई जानकारी भरें और अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको रोल नंबर और पासवर्ड आदि की जानकारी भरकर लॉगिन करना होगा।
- जिसके बाद छात्रों को काउंसलिंग शुल्क का भुगतान भी करना होगा।
- मांगी गई जानकारी को भरने के बाद पाठ्यक्रम से संबधित सभी महाविद्यालयों की लिस्ट प्राप्त होगी।
- महाविद्यालय का चयन करके “एड टू कॉलेज” पर क्लिक करें।
- जानकारी भरने के बाद उम्मीदवारों को “लॉक बटन” पर क्लिक करना होगा, फिर चॉइस फिलिंग प्रक्रिया स्वीकार की जाएगी।
कॉउंसलिंग प्रक्रिया
हरियाणा आईटीआई 2022 कॉउंसलिंग चार चरणों में पूर्ण की जाएगी जिसकी जानकारी निम्नलिखित है-
प्रथम चरण कॉउंसलिंग : पहले चरण की कॉउंसलिंग में विभिन्न संस्थानों में उपलब्ध सीटों में उन छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा जिनका पहले चरण की मेरिट लिस्ट में नाम दर्ज़ होगा।
द्वितीय चरण कॉउंसलिंग : पहले चरण की कॉउंसलिंग समाप्त होने के बाद विभिन्न ट्रेड में रिक्त स्थानों के लिए द्वितीय चरण की कॉउंसलिंग का आयोजन किया जायेगा। छात्रों को इसमें शामिल होने के लिए दोबारा संस्थान एवं ट्रेड चॉइस को भरना होगा।
तृतीय चरण कॉउंसलिंग : द्वितीय कॉउंसलिंग के बाद सभी सह-शिक्षण संस्थानो में महिलाओं के लिए आरक्षण समाप्त कर दिया जायेगा। इसके साथ यदि किसी उम्मीदवारों को पहले या दूसरे चरण की कॉउंसलिंग में सीट आवंटित हो चुकी है वह भी दोबारा तृतीय कॉउंसलिंग में भाग ले सकता है लेकिन इस स्थिति में उसे पूर्व में आवंटित की गई सीट रद्द कर दी जाएगी एवं अभ्यर्थी द्वारा संस्थान में दाखिले के लिए जमा करवाया गया शुल्क वापिस किया जायेगा।
चतुर्थ चरण कॉउंसलिंग : इस कॉउंसलिंग चरण में सभी छात्रों को सामान्य वर्ग के अंतर्गत प्रवेश दिया जायेगा। चौथे चरण की कॉउंसलिंग के लिए सभी प्रक्रिया अन्य चरणों की कॉउंसलिंग के तरह ही पूर्ण की जाएगी।
महत्वपूर्ण जानकारी : हरियाणा आईटीआई 2022 की पहले तीन चरणों के लिए सीटों को केवल हरियाणा राज्य के मूल अभ्यर्थियों के द्वारा भरा जायेगा। तीसरे चरण की कॉउंसलिंग के बाद अन्य राज्यों के छात्र भी इसमें भाग ले सकेंगे।
हरियाणा आईटीआई ट्रेड
- आर्किटेक्चरल असिस्टेंट
- बेसिक कॉस्मेटोलॉजी
- कारपेंटर
- कैटरिंग एंड हॉस्पिटैलिटी असिस्टेंट
- डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर
- ड्राफ्ट्स मैन (सिविल)
- ड्राफ्ट्स मैन (मैकेनिकल)
- ड्रेस मेकिंग
- कंप्यूटर एडिड एम्ब्रायडरी एंड डिजाइनिंग
- कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेंटेनेंस
- कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
- क्राफ्ट्समैन फ़ूड प्रोडक्शन (जेनेरल) और फ़ूड प्रोडक्शन (जेनेरल)
- डेंटल लेबोरेटरी टेक्निशन
- सॉइल टेस्टिंग एंड क्रॉप टेक्निशन आदि।
आधिकारिक वेबसाइट- itiharyana.gov.in
sir 8th welder me admisstion ho sakta ha ya nhi plz information