हरियाणा आईटीआई 2020 की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद छात्रों की शैक्षिक योग्यता के आधार पर हरियाणा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केंद्र की ओर से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। हरियाणा आईटीआई मेरिट लिस्ट 2020 ऑनलाइन माध्यम से विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट itiharyana.gov.in पर जारी की जाएगी जहां से आप रिजल्ट चेक कर सकेंगे। ऑफिसियल वेबसाइट के साथ-साथ आप इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी मेरिट लिस्ट प्राप्त कर सकेंगे। जो छात्र Haryana ITI Merit List 2020 की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
हरियाणा आईटीआई रिजल्ट 2020
हरियाणा आईटीआई मेरिट लिस्ट 2020 जारी होने के बाद जिन छात्रों को मेरिट लिस्ट में जगह मिलेगी उनको कॉउंसलिंग के लिए आवंटित किये गए संस्थान में तय तिथि के अंदर रिपोर्ट करना होगा। छात्रों को बता दें कि कॉउंसलिंग चार चरणों में आयोजित की जाएगी। छात्र Haryana ITI Result 2020 की महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
आयोजन | तिथियां |
पहली मेरिट लिस्ट | जुलाई, 2020 |
रिपोर्टिंग कॉलेज और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन | जुलाई, 2020 |
खाली सीट घोषित दूसरे राउंड के लिए | जुलाई, 2020 |
मेरिट कम सीट अलॉटमेंट दूसरे राउंड के लिए | जुलाई, 2020 |
रिपोर्टिंग कॉलेज और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन | जुलाई, 2020 |
खाली सीट घोषित तीसरे राउंड के लिए | अगस्त, 2020 |
मेरिट कम सीट अलॉटमेंट तीसरे राउंड के लिए | अगस्त, 2020 |
कॉलेज रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन | अगस्त, 2020 |
रिजल्ट- हरियाणा आईटीआई एडमिशन 2020 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट- itiharyana.gov.in पर जारी किया जाएगा।
ऐसे प्राप्त करें हरियाणा आईटीआई 2020 का रिजल्ट / मेरिट लिस्ट
हरियाणा आईटीआई एडमिशन 2020 की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट लिस्ट यानि कि छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाएगा। छात्र दो तरीके से अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। हम यहां छात्रों की सुविधा के लिए मेरिट लिस्ट प्राप्त करने के कुछ आसान से स्टेप्स बता रहे हैं। जिसकी मदद से छात्र आसानी से अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। हरियाणा आईटीआई रिजल्ट 2020 प्राप्त करने के लिए छात्र हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार चल सकते हैं-
- रिजल्ट यानि कि मेरिट लिस्ट प्राप्त करने के लिए छात्रों को सबसे पहले हरियाणा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज खुलने के बाद आपको Haryana ITI Merit List 2020 की लिंक प्राप्त हो जाएगी, उस लिंक पर क्लिक कर दें।
- परिणाम पेज पर आपको मांगी गई जानकारी भरनी पड़ सकती है।
- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट का बटन क्लिक कर दें।
- क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
- अब छात्र अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लें।
- साथ ही भविष्य की सुरक्षा के लिए उसका एक प्रिंट जरूर निकाल लें।
- जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में जारी किया जाएगा केवल उन्हें कॉउंसलिंग में भाग लेना होगा।
हरियाणा आईटीआई एडमिशन 2020 काउंसलिंग प्रक्रिया
हरियाणा आईटीआई काउंसलिंग 2020 का आयोजन रिजल्ट जारी होने के बाद किया जाता है। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज़ होगा उनको कॉउंसलिंग में भाग लेना होगा। छात्रों को आवंटित किये गए संसथान में ही रिपोर्ट करना होगा। छात्रों को कॉउंसलिंग में तय तिथि एवं समय पर उपस्थित होना होगा। कॉउंसलिंग के समय छात्रों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा, इसलिए छात्र सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएँ। प्रवेश के समय अगर छात्र मांगे गए डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं करवा पाएंगे उनका प्रवेश रद्द किया जा सकता है।
जरूरी दस्तावेज
- 10वीं की मार्कशीट / सर्टिफिकेट
- 12वीं की मार्कशीट / सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो आदि होना जरुरी है ।
काउंसलिंग में चुन्ने हुए उम्मीदवार अपने अनुसार बेसिक कॉस्मेटोलॉजी, लिथो ऑफसेट मशीन माइंडर, सेकेट्रियल प्रैक्टिस (अंग्रेजी) ,स्टेनोग्राफर सेकेट्रियल असिस्टेंट (अंग्रेजी), स्टेनोग्राफर सेकेट्रियल असिस्टेंट (हिंदी), ऑफिस असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्रेस मेकिंग में एडमिशन ले सकेंगे ।
आधिकारिक वेबसाइट- itiharyana.gov.in
Discussion about this post