हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2020 की मेरिट लिस्ट जारी होने पर छात्रों को कॉउंसलिंग के लिए संस्थान आवंटित किये जायेंगे, छात्रों को आवंटित संस्थान में तय तिथि पर रिपोर्ट करना होगा। एचपी आईटीआई कॉउंसलिंग 2020 की तिथियों की घोषणा हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.hptechboard.com पर जारी की जाएगी जहां से आप तिथियों की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे एवं इसके साथ तिथि जारी होने पर आप इस पेज से भी पूर्ण जानकरी प्राप्त कर सकेंगे। HP ITI Counselling 2020 से जुड़ी पूर्ण जानकारी के लिए इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2020 कॉउंसलिंग
हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2020 कॉउंसलिंग विभिन्न चरणों में पूर्ण की जाएगी। जिन छात्रों को पहले एवं दूसरे चरण में प्रवेश नहीं मिल पायेगा वे छात्र एवं नए छात्र तीसरे चरण की कॉउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। अंत में अगर संस्थान में रिक्त सीटें रहती हैं तो स्पॉट कॉउंसलिंग राउंड आयोजित किया जायेगा। एचपी आईटीआई कॉउंसलिंग 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए आप नीचे टेबल देखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
आयोजन | तिथियां |
आवेदन शुरू होने तारीख | जून 2020 |
आवेदन समाप्त होने की तारीख | जुलाई 2020 |
आखिरी तारीख बैंक द्वारा चालान भरने की | जुलाई 2020 |
ऑनलाइन शुल्क भरने की तारीख | जुलाई 2020 |
स्पोर्ट सर्टिफिकेट का वारीफिकेशन | जुलाई 2020 |
काउंसलिंग द्वारा एमजीआरएम को स्पोर्ट्स क्रेडिट का संचार निदेशालय स्तर पर समिति | जुलाई 2020 |
सीटों का आवंटन (पहला राउंड) | जुलाई 2020 |
मूल प्रमाण पत्र के साथ उम्मीदवारों द्वारा रिपोर्टिंग संबंधित आई.टी.आई. | जुलाई से अगस्त 2020 |
1 राउंड की काउंसलिंग के बाद रिक्त सीटों का प्रदर्शन | जुलाई से अगस्त 2020 |
खाली / उपलब्ध सीटों के आधार पर विकल्पों का संशोधन, यदि आवेदक द्वारा वांछित (दूसरा राउंड) | जुलाई से अगस्त 2020 |
सीटों का आवंटन (दूसरा राउंड) | अगस्त 2020 |
मूल प्रमाण पत्र के साथ उम्मीदवारों द्वारा रिपोर्टिंग संबंधित आई.टी.आई. | अगस्त 2020 |
दूसरी राउंड की काउंसलिंग के बाद रिक्त सीटों का प्रदर्शन | अगस्त 2020 |
नए / अन्य राज्य आवेदक भी रिक्त पद के लिए आवेदन कर सकते हैं (सीटों के लिए) | अगस्त 2020 |
तीसरे राउंड के लिए शुल्क भरने की तारीख | अगस्त 2020 |
सीटों का आवंटन (तीसरा राउंड) | अगस्त 2020 |
मूल प्रमाण पत्र के साथ उम्मीदवारों द्वारा रिपोर्टिंग संबंधित आई.टी.आई. | अगस्त 2020 |
तीसरी राउंड की काउंसलिंग के बाद रिक्त सीटों का प्रदर्शन | अगस्त 2020 |
स्पॉट राउंड एडमिशन तारीख | |
संस्थान स्तर पर स्पॉट एडमिशन (सहमति का प्रस्तुतिकरण) जिसमें नए उम्मीदवार भी शामिल हैं। | सितम्बर 2020 |
70% से ऊपर मैट्रिकुलेशन मार्क्स वाले आवेदक | सितम्बर 2020 |
55% से 70% से ऊपर मैट्रिक के अंक वाले आवेदक | सितम्बर 2020 |
55 % से पास मैट्रिकुलेशन मार्क्स वाले आवेदक | सितम्बर 2020 |
मैट्रिकुलेशन मार्क्स पास प्रतिशत से ऊपर वाले आवेदक | सितम्बर 2020 |
मैट्रिकुलेशन मार्क्स पास प्रतिशत से ऊपर वाले आवेदक | सितम्बर 2020 |
एमआईएस एनसीवीटी पोर्टल पर प्रवेश डेटा अपलोड करना | जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार DGT, नई दिल्ली द्वारा |
हिमाचल प्रदेश आईटीआई कॉउंसलिंग 2020
हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2020 की कॉउंसलिंग निम्न चरणों में पूर्ण की जाएगी –
प्रथम चरण : जो अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2020 के विभिन्न शासकीय एवं गैर शासकीय संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते हैं उनको कॉउंसलिंग के प्रथम चरण के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार कौसंलिंग के लिए बुलाया जायेगा।
द्वितीय चरण : पहले चरण की कॉउंसलिंग पूर्ण होने के बाद जिन छात्रों को पहले चरण में सीट नहीं मिल पायेगी वे छात्र दूसरे चरण की कॉउंसलिंग में भाग ले सकेंगे। इसमें भाग लेने के लिए छात्रों को दोबारा चॉइस फिलिंग करना होगा। जिसके बाद उनकी योग्यता के अनुसार सीट आवंटन किया जायेगा।
तृतीय चरण : दो चरणों की कॉउंसलिंग के पूर्ण होने के बाद तृतीय चरण की कॉउंसलिंग आयोजित की जाएगी। इस राउंड में पुराने छात्र, नए छात्र एवं अन्य राज्यों के छात्र भी भाग ले सकते हैं। इसमें भाग लेने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करना होगा जिसके बाद उनको सीट आवंटन करके कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा।
अंतिम चरण : तृतीय चरण की कॉउंसलिंग के संपन्न होने के बाद अगर संस्थानों में सीटें रिक्त रहती हैं तो उनको स्पॉट कॉउंसलिंग के जरिये प्रवेश दिया जायेगा।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
जिन छात्रों को हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2020 कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा उनको आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। जब छात्र कॉउंसलिंग के लिए सम्बंधित संस्थान में जाएँ तो संस्थान की ओर से मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएँ। अगर छात्र मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाएंगे उनका प्रवेश रद्द किया जा सकता है।
आरक्षण
- सामान्य वर्ग के लिए 45% है।
- अनुसूचित जाति के लिए 22% है।
- अनुसूचित जनजाति के लिए 5% है।
- अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 18% है।
- सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10% है।
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड का मिशन
सभी पात्र व्यक्तियों के लिए समानता के आठ तकनीकी, औद्योगिक एवं व्यावसायिक शिक्षा तक पहुंच के अधिक से से अधिक अवसर प्रदान करवाना।
- राजकीय एवं निजी प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण की नवीनतम प्रद्धति को विकसित करनाम अनुसंधान को बढ़ावा एवं इसका निरंतर विस्तार करने हेतु प्रोत्साहित करना।
- मौजूदा संस्थानों का समर्थन, नए संस्थानों की स्थापना एवं इनके बुनियादी ढांचे को अच्छा करना, मानकों में सुधार एवं विस्तार के साथ साथ संकाय की गुणवत्ता में वृद्धि करना।
- कौशल विकास, व्यावसायिक शिक्षा एवं सेमिनार / संगोष्टी / कार्यशाला के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना और उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए तकनीकी जनशक्ति के प्रमुख सूत्रों में से एक होना।
Discussion about this post