हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को एचएनएलयू के नाम से भी जाना जाता है। ये यूनिवर्सिटी लॉ से जुड़े विभिन्न कोर्सेस करवाती है। छत्तीसगढ़ में स्थित हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बहुत मशहूर और बड़ी यूनिवर्सिटी है। अगर छात्र लॉ के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो वो इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं। हर वर्ष बहुत से छात्र इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर लॉ के क्षेत्र में अपना करियर बनाते हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि एचएनएलयू एडमिशन 2020 के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद छात्र लॉ से जुड़े यूजी, पीजी, पीएचडी आदि के कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होंगे। एचएनएलयू एडमिशन 2020 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
आवेदन पत्र वही छात्र भर सकेंगे जो यूनिवर्सिटी द्वारा तय की गई योग्यता मापदंडो को पूरा करते हों। हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए चयन का आधार अलग अलग कोर्सेस के लिए भिन्न रखी गई है। बता दें कि यूजी और पीजी कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को क्लैट (CLAT) की परीक्षा देनी होगी। वहीं पीएचडी कोर्सेस के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा देनी होगी। एचएनएलयू एडमिशन 2020 की हम आपको सभी जानकारी इस आर्टिकल द्वारा देंगे ताकि छात्रों को एडमिशन के समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
कोर्स का नाम | चयन प्रक्रिया |
बीएएलएलबी (ऑनर्स) / एलएलएम प्रोग्राम | सीएलएटी ( CLAT ) |
पीएचडी प्रोग्राम | यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा |
हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए सभी छात्रों को आवेदन पत्र भरने होंगे। आवेदन पत्र भरने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा योग्यता मापदंड रखा गया है। इन योग्यता मापदंडो को पूरा करने वाले छात्र ही इस यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं। योग्यता मापदंड निम्न प्रकार से है-
एचएनएलयू एडमिशन 2020 के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होंगे। छात्र एचएनएलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दी गई लिंक से भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने के बाद ही छात्र को एडमिशन दिया जाएगा। आवेदन पत्र भरना अनिवार्य होता है। जो भी छात्र हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन पत्र भरना चाहते हैं वो एक बार अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर लें। योग्यता मापदंडो को पूरा करने वाले छात्रों का ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
आवेदन पत्र में दी गई सारी जानकारी एकदम ठीक और सही होनी चाहिए। एक भी गलत जानकारी भरने से छात्रों का आवेदन रद्द किया जा सकता है। आवेदन पत्र भरने के साथ छात्रों को मांगे गए दस्तावेज और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो भी स्कैन करके अपलोड करनी होगी। आवेदन पत्र भरने के बाद छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। इस पूरी प्रक्रिया के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी।
एचएनएलयू में एडमिशन लेने के लिए पीएचडी कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होंगे। जिन छात्रों के आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे उन छात्रों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। छात्र अपना एडमिट कार्ड हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। एडमिट कार्ड ना लाने की स्थिति में छात्रों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड पर परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी दी होगी। जल्द ही एडमिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर दे दी जाएगी।
हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए चयन का आधार अलग अलग कोर्सेस के लिए भिन्न रखी गई है। एडमिशन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है-
इन कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को क्लैट यानि कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) की परीक्षा देनी होगी। छात्रों का एडमिशन क्लैट स्कोट के बेस्ड पर दिया जाएगा। क्लैट की परीक्षा होने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिसके बाद छात्र अपनी रैंक के हिसाब से एडमिशन ले सकेंगे।
पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी। ये प्रवेश परीक्षा यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाएगी। छात्रों का एडमिशन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर दिया जाएगा।
वर्ष 2019 के पीएचडी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का सिलेबस यहाँ देख सकते हैं।
हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए पीएचडी कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा होने के बाद उसका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट एचएनएलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा उनके लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद छात्र अपनी रैंक के हिसाब से एडमिशन ले सकेंगे।
कोर्स का नाम | एडमिशन फीस | कोर्स फीस |
| 5,000/- रूपये | 1,70000/- रूपये |
| 5,000/- रूपये | 90,000/- रूपये |
| 1,000/- रूपये | 50,000/- रूपये |
वर्ग | बीएएलएलबी | एलएलएम | |
सामान्य वर्ग | 62 | 35 | |
एससी वर्ग | 22 | 7 | |
एसटी वर्ग | 32 | 3 | |
ओबीसी वर्ग | 11 | 2 (सुपरन्यूमेरी कोटा के तहत कश्मीरी प्रवासियों के वार्ड) | |
कुल | 160 | 47 |
HNLU एक आवासीय विश्वविद्यालय है और भारत में नेशनल लॉ स्कूलों की श्रृंखला में छठे स्थान पर है। यूजीसी अधिनियम, 1956 की धारा 2 (एफ) के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा बनाए गए विश्वविद्यालयों की सूची में एचएनएलयू को शामिल किया गया है और धारा 12 (बी) के तहत बनाए गए नियमों के संदर्भ में केंद्रीय सहायता प्राप्त करने के लिए फिट घोषित किया गया है। यूजीसी अधिनियम 1956, विश्वविद्यालय को बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा एडवोकेट्स अधिनियम की धारा 7 के तहत मान्यता प्राप्त है। माननीय श्री न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, न्यायाधीश, भारत के सर्वोच्च न्यायालय के आगंतुक हैं, माननीय श्री न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी, मुख्य न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ के उच्च न्यायालय के कुलपति हैं और श्री न्यायमूर्ति चंद्र भूषण बाजपेयी, पूर्व न्यायाधीश हैं। छत्तीसगढ़ का उच्च न्यायालय विश्वविद्यालय का कुलपति है।
आधिकारिक वेबसाइट – www.hnlu.ac.in
मध्य प्रदेश बोर्ड प्रति वर्ष 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करता है। बोर्ड परीक्षा से पहले बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री…
मध्य प्रदेश बोर्ड प्रति वर्ष 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करता है। बोर्ड परीक्षा से पहले बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री…
छात्र इस पेज से पूरा टाइम टेबल प्राप्त कर सकते हैं। जिन छात्रों ने मध्य प्रदेश से रेगुलर या ओपन…
देश में हर रोज रेलवे, बैंक, पुलिस, आर्मी आदि विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी नौकरियां निकलती रहती हैं। जिसके लिए लाखों…
यूपी टीईटी 2019 - उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यूपी…
यूपी टीईटी 2019 की परीक्षा 22 दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएगी जिसके लिए UPBEB यानि (उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन…